शनिवार, 27 जून 2020

मेरठ में एक परिवार के 20 समेत 45 कोरोना पॉजिटिव मिले

 


मेरठ । जनपद में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 45 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक दिन में अब तक जिले में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। इससे पहले कोरोना के सबसे अधिक जिले में 40 मरीज मिले थे। 


 बताया गया कि शुक्रवार को जो मरीज मिले हैं, उनमें एक ही परिवार से जुड़े हुए 20 सदस्य हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को भी एक ही परिवार से दस सदस्य संक्रमित मिले थे। वहीं इससे पहले बृहस्पतिवार को कोरोना के 39 नए मरीज मिले थे। मुंडाली के बढ़ला गांव निवासी 85 वषीय व्यक्ति की मेडिकल में बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी। सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया था कि 39 नए संक्रमितों में सिवाया गांव के एक ही परिवार के 10 सदस्य हैं। इनके अलावा आरजी डिग्री कॉलेज की महिला प्रोफेसर, एक मेडिकल स्टोर संचालक, जानी थाने का होमगार्ड और भैसाली बस अड्डे के पास रहने वाले बिजनेसमैन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।


टिक टॉक पर दोस्त बनाया और किया दुष्कर्म

 


बुलंदशहर। बुलंदशहर में कोतवाली नगर की एक महिला से टिकटॉक पर बने दोस्त ने रेप किया। महिला ने एसएसपी के कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश से पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


शिकारपुर नगर की एक महिला ने एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में टिकटॉक पर दोस्त बने युवक पर तमंचा के बल पर रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसको टिकटॉक बनाने का शौक है। टिकटॉक के द्वारा ही मुजफ्फनगर के खतौली नगर के शराफत कालौनी निवासी फैसल सिददीकी पुत्र नफीस से दोस्ती हुई थी। फैसल एक बार 15 हजार और एक बार 5500 रुपये भी उधार ले गया था। 25 नवंबर 2019 को फैसल आया और उसने तमंचे दिखाकर जबरन रेप किया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। उससे पूर्व फैसल के भाई ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाली उपनिरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि महिला को टिकटॉक बनाने के दौरान दोस्ती हुई थी। फैसल का घर तक आना जाना हो गया था।


कोतवाल उमेश पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला को डॉक्टरी के लिए भेज दिया है। जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।


खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के बाद हत्या की कोशिश और जबरन वसूली की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। 
स्पेशल सेल ने एक गुप्त सूचना के बाद दिल्ली में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी मोहिंदर पाल सिंह (29), पंजाब निवासी गुरतेज सिंह (41) और हरियाणा के रहने वाले लवप्रीत (21) के रूप में हुई है।


रेल कोच से चोरी हुई 17 बैट्री बरामद


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर एवं बामणहेरी स्टेशन के मध्य किलोमीटर नंबर 26/7 पर खड़े रेल कोच से चोरी हुई 19 अदद बैटरी में से 17 बैट्री बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध पोस्ट मुजफ्फरनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 02/2020, अंतर्गत धारा 3RP(UP)Act दर्ज किया गया है
 गिरफ्तार अभियुक्त
1. (रिसीवर) - सुहेल पुत्र जाकिर उम्र- 20 वर्ष, निवासी-म.न.371 केवल पुरी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
2.इबरान पुत्र इस्लाम उम्र-42 वर्ष निवासी मकान नंबर 15 केवल पुरी थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
3. हमाद पुत्र जरीफ अहमद उम्र 32 वर्ष ग्राम बहेड़ी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
चोरी शुदा रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत-38000/-रु.
बरामदा रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत 34000/-रु.
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 


आर्य एकेडमी शाहपुर का देव कुमार जिले का हाई स्कूल टापर

मुजफ्फरनगर । यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के परिणाम घोषित होने के बाद जहां छात्र छात्राओं में काफी उत्साह रहा वहीं अभिभावकों और गुरुजनों में भी यह उत्साह देखने को मिला। मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बे में कपड़े की फेरी लगाने वाले व्यक्ति के बेटे ने हाई स्कूल में मुजफ्फरनगर टॉप किया है जो एक पिता के लिए गौरव की बात है वही यह विद्यार्थी देव कुमार शाहपुर के प्रतिष्ठित आर्य अकैडमी स्कूल का छात्र है जहां इनके गुरुजनों ने आशीर्वाद देकर छात्र की उज्जवल भविष्य की कामना की छात्र देव कुमार ने 92.17% अंकों के साथ मुजफ्फरनगर को टॉप किया है। 


इस अवसर पर छात्र देव कुमार को उर्मिला आर्य (प्रधानाचार्य आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज शाहपुर) और डॉ सत्यवीर (आर्य प्रबंध निदेशक आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज शाहपुर) ने आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।


कस्बा निवासी कपड़ा फेरी करने वाले राजू नामदेव के पुत्र देवकुमार नामदेव ने हाईस्कूल परीक्षा में 92.17 अंक प्राप्त कर जिला टॉप कर कस्बे व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजू नामदेव की पुत्री भी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में ब्लाक टॉप कर चुकी है। देवकुमार नामदेव की सफलता पर उसके घर व आर्य एकेडमी इंटर कालेज में जश्न का माहौल है। आर्य एकेडमी के एमडी डा. सत्यवीर आर्य व प्रधानाचार्या उर्मिला आर्य ने देव नामदेव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिया है। देवकुमार नामदेव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता , गुरुजनों व बड़ी बहन नेहा को दिया जिसने समय समय पर उसे पढाई के दौरान मार्गदर्शन किया। वह आईआईटी कर इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहता है। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान व बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने देव कुमार के पिता को फोन पर देव कुमार की कामयाबी के लिए  बधाई दी।
 इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले की टॉपर शुभांजलि शर्मा का सपना आईएएस की परीक्षा पास कर देश सेवा करने की है। नगर के भागवंती शिशु मंदिर इंटर कालेज की कक्षा बारह की परीक्षा में जनपद में टॉपर सूचि में अपना नाम दर्ज कराने वाली गांधी नगर निवासी शुभांजलि शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मॉ को दिया है। शनिवार को इंटर का परीक्षा परिणाम आते ही शुभांजलि के परिजन खुशी से झूम उठे। मीडिया से बातचीत में शुभांजलि शर्मा ने कहा कि उनकी तमन्ना आईएएस की परीक्षा पास कर देश सेवा करने की है। उन्होने कहा कि पिता की मौत के बाद ही मॉ ने उसे सहारा दिया और इस मुकाम तक पहुंचाया।टीआर न्यूज परिवार छात्र देव कुमार और उनके माता-पिता व उनकी शिक्षण संस्था आर्य अकेडमी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता है। 


पेपर मिलो से परेशान ग्रामीण धरने पर बैठे

टीआर ब्यूरो


 


मुजफ्फरनगर l सिखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भगवानपुर सिखरेडा में आज हज़ारों की तादाद में लोगों एकत्र होकर दिशा पेपर मिल के द्वारा किए जा रहे अवशिष्ट पदार्थों के निस्तारण पर रोष जताया लोगों ने पेपर मिल के गेट पर नारेबाजी करते हुए बताया की हम 3 सालों से परेशान हैं और कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं परंतु हमें हर बार आश्वासन दे दिया जाता है कि आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा परंतु फिर से फैक्ट्री प्रबंधन इसी तरीके से पेपर मिल की राक्खी उड़ाने लगता है जिससे कई लोगों की आंखें तक खराब हो चुकी है और खाना पकाना और खाना तक दूभर चुका है अधिकारियों से कई बार प्रार्थना पत्र लगाकर शिकायत कर चुके हैं परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो पाई लोगों ने कहा अगर फैक्ट्री मालिक या फैक्ट्री प्रबंधन कल तक हमारी समस्या का समाधान नहीं करता है तो हम मिल के गेट पर लगातार धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे 


महिलाओं से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में संघर्ष, कई घायल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में चाक भात के दौरान महिलाओं से हुई छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों के लोगों के बीच पथराव हुआ। जिसमें दूल्हा समेत कई लोग घायल हो गए। घटना के दौरान भगदड़ मच गई। महिलाओं से छेड़छाड़ के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सिकंदरपुर कला गांव निवासी लोकेंद्र बाल्मीकि के लड़के की शादी को लेकर शनिवार को महिलाए चौथ पूजन के लिए गली से निकल रही थी।दूसरे पक्ष के मोहल्ले में पहुंची तो कुछ युवकों ने महिलाओं पर छींटाकशी करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी ।जिसको लेकर महिलाओं की युवकों से कहासुनी हो गई। सूचना पर महिला पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद पथराव शुरू हो गया। जिसमें दूल्हा और महिला समेत कई लोग घायल हो गए। पथराव के दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। गांव में तनाव की स्थिति बन गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना देने के घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।


मेरठ आनंद हॉस्पिटल के मालिक ने खाया जहर, मौत

 मेरठ l प्रमुख आनंद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद ने जहर खा लिय। इइससे उनकी मौत हो गई। हॉस्पिटल पर था 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्जा था। हॉस्पिटल के ज्यादातर शेयर डॉक्टर, दवा कारोबारियों ने खरीद लिए थे।


आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद की शनिवार को मौत हो गई है। आनंद अस्पताल के मैनेजर मनीष पंडित ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने आत्महत्या से इनकार किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा।बताया गया कि वह 1:30 बजे से आनंद हॉस्पिटल में भर्ती थे। जैसे ही उनकी मौत होने की जानकारी अस्पताल के स्टाफ को पता चली तो हड़कंप मच गया।


हरिओम आनंद की मृत्यु सल्फास खाने से बताई जा रही है। अहम बात यह है कि हरिओम आनंद के सबसे खास व्यक्ति ऋषिपाल अब गायब हैं। इस पूरे मामले के पीछे कर्ज में डूबना बताया जा रहा है। चर्चा है कि हरिओम पर करीब 400 करोड़ रुपए का कर्ज था। उधर, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस जांच में जुट गई है।


पैसे के विवाद में भिड़े एक ही समुदाय के 2 पक्ष

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l  कोतवाली क्षेत्र के खालापार में एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुआ झगड़ा। पैसे को लेकर कुछ समय से चल रहा था विवाद। झगड़े के चलते एक व्यक्ति हुआ लहूलुहान, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को कराया शांत किया मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद


 


2 जिला जेल सहित जिले में मिले 4 कोरोंना पॉजिटिव

 मुज़फ्फरनगर l जिला जेल में कोरोना का संक्रमण और बढ़ गया है। आज दो और कैदी संक्रमित मिले है, जिसके साथ नगर में दो अन्य भी कोरोना संक्रमित मिले है। आज जिला जेल में दो कैदी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। जिनमे एक सांहवली एक साकेत में मिला है। 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...