शनिवार, 30 मई 2020

सवा सौ किमी गति के तूफान ने आगरा में तबाही मचाई, 3 मरे : ताज को भी नुकसान


आगरा । बीती रात करीब 124 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आए तूफान के साथ बारिश और ओले भी गिरे। हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों पेड़, बिजली के पोल, होर्डिंग्स जमीन पर आ गिरे। कई कारें भी पूरी तरह नष्ट हो गईं। आगरा के अलावा ब्रज के सभी जिलों की बिजली गुल हो गई। आगरा-कोटा रेल लाइन के पथौली फाटक पर पेड़ गिरने से स्पेशल ट्रेन खड़ी रही। तूफ़ान से ताज महल को भी नुकसान हुआ है l वहां यमुना की तरफ की रेलिंग गिर गई हैl इसे फिर से तैयार कराया जाएगा. इसमें पत्थर इस्तेमाल होगl इसको मुगलकालीन लुक दिया जाएगाl


शुक्रवार को अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि ने ब्रज में तबाही मचा दी। शाम करीब सात बजे मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया। 124 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आए तूफान के बाद ओलों की तेज बारिश हुई। इस दौरान कई मकान ढह गए। अलग-अलग हादसों में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। 25 से अधिक लोग घायल हो गए। हजारों पेड़ धराशायी हुए हैं। तमाम जगहों पर बिजली के खंभे गिरने और तार टूटने आपूर्ति बंद कर दी गई। करीब 35 मिनट तक तूफान ने जमकर तबाही मचाई। इस दौरान एक दर्जन मकानों की छतें और दीवारें भी धराशायी हो गईं। हादसों में आधा दर्जन लोग दब भी गए, जिनको निकाला जा रहा था। 


आगरा-जयपुर, आगरा-दिल्ली और अलीगढ़ मार्ग पर पेड़ गिरने से रास्ता बंद होने की जानकारी मिली है। तूफान ने तमाम जगहों पर पेड़ों और बिजली के खंभों को तहस नहस कर डाला था। दो दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ों के नीचे गाड़ियां दबकर क्षतिग्रस्त होने की भी जानकारी मिली है। ताजमहल मुख्य गुम्बद के प्लेटफार्म की जालियां गिर गईं। जाली के कई टुकड़े यमुना की ओर गिर गए। इसके अलावा पूर्वी गेट और पश्चिमी गेट की ओर टर्न स्टाइल गेट के ऊपर लगे शेड भी गिर गये। 


अमरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन छोड़ा

वाशिंग्टन l अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ अमेरिका के सारे संबंधों को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस को आरंभिक स्तर पर रोकने में नाकाम साबित हुआ है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी पर वैश्विक महामारी का केंद्र रहे चीन की 'कठपुतली' का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने इसकी फंडिंग पहले ही बंद कर दी थी।


ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, "क्योंकि वे अनुरोध और बहुत अहम सुधार करने में नाकाम रहे हैं, हम आज विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ अपने संबंधों को समाप्त करने जा रहे हैं।" रिपब्लिकन नेता ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को दिए जाने वाले फंड को दूसरे देशों और आपात स्थिति में वैश्विक जन स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किया जाएगा।


इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर भी निशाना साधा। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में चीन से कहा कि उसे कोरोना वायरस के मामले में दुनिया के सवालों के जवाब देने होंगे। दरअसल, ट्रंप ने दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है और उस पर अक्षमता का आरोप भी लगाया है। कोरोना वायरस पिछले साल दिसंबर में सबसे पहले चीन के वुहान में सामने आया था। यह वायरस 3 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है और करीब 58 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है।


शुक्रवार, 29 मई 2020

सरदार बलजीत सिंह ने कहा, मैं निर्दोष हूँ...

टीआर ब्यूरों l


मुज़फ्फरनगर  l जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह जी द्वारा दो दिन पूर्व लवि त्यागी ठेकेदार द्वारा 2018 वर्ष मेँ 7 करोड़ का ठेका दिलवाने के नाम पर 7 लाख रूपये अकाउंट मेँ ट्रांसफर कि बात को झूठ बताते हुए मीडिया को बताया कि उन्होने किसी प्रकार का कोई पैसा इस एवज मेँ किसी से नहीं लिया हे. जिस के अकाउंट में लवी त्यागी ने पैसा दिया है वह कह रहा है कि मैंने पैसा लिया है... अगर भ्रष्टाचार करना होता तो कोई अकाउंट में पैसे नहीं लेगा.. सरदार बलजीत सिंह ने बताया की


मुझे इन पेसो कि कोई जानकारी नहीं है यह दो लोगों का आपसी मामला है...


सरदार बलजीत सिंह द्वारा लोक डाउन के 60 दिनों मेँ समाजसेवी संस्थाओ के साथ मिलकर किसी जरूरत मंद को भूखा नहीं सोने दिया. उनकी इस कार्य कि तारीफ़ सोशल मीडिया पर जबरदस्त हुई हे..


बलजीत सिंह पर लवी त्यागी ने डी एम को दिए पत्र मेँ दिए गए खाने के ठेके पर भी सवाल उठाये थे. लेकिन खाने के संबंध में कोई ठेका नहीं हुआ और पूरे शहर में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया जिसकी रिपोर्ट नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन जिलाधिकारी को भेजी जा रही है और जिलाधिकारी कार्यालय से प्रतिदिन निशुल्क खाना देने वालों की लिस्ट प्रतिदिन तैयार की जा रही है... कुछ लोग मिलकर इस करोना में शहर में सेवा देने वाले योद्धा सरदार बलजीत सिंह पर आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं...


स. बलजीत सिंह प्रकरण: केंद्रीय राज्यमंत्री ने लिया संज्ञान, नगर विकास मंत्री को भेजा पत्र

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l स्वच्छता मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह पर लगातार लग रहे आरोपों को देखते हुए आज शिकायत के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने संज्ञान लेते हुए स. बलजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को पत्र भेजा है और स. बलजीत को पद से हटाने का अनुरोध किया है।


टिकटोक बना नवयुवकों की जान का दुश्मन

टीआर ब्यूरों l


दौसा ( राजस्थान) l शहर में टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुक्रवार को एक नाबालिग की जान पर भारी पड़ गया। एक दुर्घटना के चलते उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। यह पूरा मामला दौसा शहर के दरवाजा पाड़ा मोहल्ले का है। यहां रहने वाला विक्रम महावर नामक किशोर टिकटॉक पर वीडियो बनाने का शौकीन था और टिकटॉक वीडियो के लिए तरह-तरह के स्टंट किया करता था। परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात को भी वह अपने कमरे में पंखे से कपड़ा बांध कर फंदा लगाने का टिकटॉक पर वीडियो बनाने जा रहा था। इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और उसका गला फंदे में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।


11 संख्या का होगा मोबाइल नंबर

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली। अब आपका मोबाइल नंबर 11 अंकों का हो सकता है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव में ट्राई ने देश में 11 अंकों के मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। ट्राई के मुताबिक 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को 11 अंकों वाले मोबाइल नंबर से बदलने पर देश में ज्यादा नंबर उपलब्ध हो पाएंगे।  


ट्राई में अपने प्रस्ताव में कहा कि मोबाइल नंबर के पहला अंक अगर 9 रखा जाए तो 10 से 11 अंकों के मोबाइल नंबर पर स्विच होने से देश में कुल 10 बिलियन (1000 करोड़) नंबर्स की क्षमता हो जाएगी। ट्राई ने आगे कहा कि 70 प्रतिशत यूटिलाइजेशन और मौजूदा पॉलिसी के साथ 700 करोड़ कनेक्शन होने तक के लिए काफी है।


समाजवादी पार्टी ने एडीएम वित्त को किसानों को जल्द भुगतान को लेकर सोंपा ज्ञापन

 


टीआर ब्यूरों l 


मुज़फ्फरनगर l जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में आज समाजवादी नेताओं ने एडीएम आलोक कुमार को ज्ञापन दिया जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि ज्यादातर शुगर मिलों पर किसानों का भुगतान अभी बकाया है किसानों का भुगतान जल्द कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी ध्यान दे जिससे जल्द से जल्द किसानों का गन्ना भुगतान हो सके और अभी तक ज्यादातर गन्ना खेतो में खड़ा है इसलिए किसानों का पूरा गन्ना मिलो में ना पहुचे इतने कोई भी मील बन्द नही होनी चाहिए तथा शुगर मिलो से किसानों के बकाया भुगतान कराया जाना चाहिए क्योंकि किसान खेती पर ही निर्भर रहता है इस लिए हमारा अनुरोध है प्रशासन से की जल्द से जल्द किसानों का भुगतान कराया जाए पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष जी के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी के साथ नगर अध्यक्ष अलीम सिद्क्की ,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पटाका ,पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, राजीव बालियान,फिरोज पप्पू, राहुल वर्मा, हारून कुरेशी, टीटू पाल आदि मौजूद रहे


कोरोना संक्रमितों के सैंपल बंदर ने तोड़े, प्रियंका ने उठाए सवाल

टीआर ब्यूरों l 


मेरठ l कोरोना संक्रमितों के सैंपल बंदर ने तोड़े, प्रियंका ने उठाए सवाल


लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ में एक बंदर कोरोना संक्रमित मरीजों के चार ब्लड सैंपल लेकर भाग गया। उसने पेड़ पर चढ़कर सैंपल नष्ट कर दिए। तीन दिन पुराना बताया जा रहा यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में सामने आया तो हलचल मच गई। लैब टैक्नीशियन को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सैंपल की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।


मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग के अनुसार वायरल वीडियो करीब तीन दिन पुराना है। लैब टैक्नीशियन कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के चार ब्लड सैंपल लैब में जांच के लिए लेकर जा रहा था। ये सैंपल उसके हाथ में मौजूद थे। रास्ते में बंदर ने खाने की वस्तु समझकर सैंपल छीन लिए और एक पेड़ पर चढ़कर उन्हें मुंह से चबाकर नष्ट कर दिए। प्राचार्य ने कहा कि टैक्नीशियन ने हमें सूचना नहीं दी और खुद बंदर की मोबाइल से वीडियो बनाता रहा। लापरवाही में उसे नोटिस दिया है। प्राचार्य ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये सैंपल कोरोना (मुंह की लार) के नहीं, बल्कि ब्लड के थे।


उधर, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आशंका फैल गई कि कहीं इन सैंपलों से बंदर संक्रमित न हो जाएं। इस पर मेरठ के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एमएम कंसल ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई स्टडी नहीं हुई है, जिससे यह साबित हो कि बंदरों में संक्रमण फैल सकता है। वहीं इस मामले के बाद मेडिकल प्रशासन ने नगरायुक्त को पत्र लिखकर बंदर पकड़वाने के लिए कहा है।


आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी की मौत

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर। बारिश के दौरान आज दोपहर एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर जाने से एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। 


आज दोपहर में आई बारिश के साथ बिजली गिरने से भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में एक किशोरी की मौत हो गई। बताया गया है कि तेज धमाके के साथ डॉ. मुंतजिर के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गयी। इससे दूसरी मंजिल पर मौजूद किशोरी सना उसकी चपेट में आ गयी तथा तीसरी मंजिल के जीने के पास गिरकर बेहोश हो गयी। यह देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बेहोशी की अवस्था में उसे गांव के चिकित्सक को दिखा तो उसने को मृत घोषित कर दिया गया। बिजली गिरने से मौत क सूचना पर पहुंचे भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने घटना की जानकारी ली। बताया गया है कि सना 9वीं कक्षा की छात्रा थी। आकाशीय बिजली की धमक से पूरा इलाका हिल गया। ज्ञात रहे कि बीते 18 अप्रैल को शुकतीर्थ के गंगा खादर जीशान व नाजिम नामक दो बच्चों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी थी। बार बार बिजली गिरने की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में है।


भूकंप के झटकों से दहली दिल्ली

टीआर ब्यूरों l 


 


दिल्ली l दिल्ली एनसीआर में आये भूकंप के झटके महसूस किये गये है |


इसका केंद्र हरियाणा के रोहतक में है |


इसका असर इतना ज्यादा रहा कि लोग घरो से बाहर निकल आये |


इसकी तीव्रता 4.3 रही | इसका असर बहुत दूर तक रहा,दिल्ली-एन.सी.आर समेत पंजाब और हरियाणा में भी इसका असर रहा ,लोग घरों से बाहर निकल आये |


नॉएडा,गाज़ियाबाद में भी लोग घरों से बाहर निकल आये |


भूकंप 9.08 पर ये भूकंप आया |


उत्तर प्रदेश में रोजगार के लिए चार औद्योगिक संगठनों के साथ करार

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ l विभिन्न राज्यों से प्रदेश में लौटे कामगारों को विभिन्न उद्योगों में रोजगार दिलाने के लिए बड़ी मुहिम शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 11 लाख लोगों को रोजगार दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को चार औद्योगिक संगठनों के साथ करार किया।


मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में बाहर से वापस आ रहे श्रमिकों और कामगारों को उनकी दक्षता के अनुसार स्थानीय स्तर पर रोजगार देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस संबंध में स्किल डेवलपमेंट व राजस्व विभाग द्वारा हर आने वाले श्रमिक की स्किल मैपिंग हो रही है। कामगारों को प्रदेश में रोजगार देने के लिए लघु उद्योग सबसे बड़ा साधन है। सरकार सबको उनकी दक्षता के अनुसार रोजगार देने को प्रतिबद्ध है। अब तक करीब 18 लाख श्रमिकों की स्किल मैपिंग हो चुकी है। बाकी श्रमिकों की सुरक्षित और ससम्मान वापसी भी हमारी प्रतिबद्धता है। 


सीएम ने कहा कि इंडियन इंड्रस्टीज एसोसिएशन, फिक्की, लघु उद्योग भारती, नरडेको और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच हुए इस करार से 11 लाख कामगारों और श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिस मजबूती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आप सभी ने कार्य किया, उसके लिए वह हृदय से धन्यवाद देते हैं। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रहने वाले या बाहर से आने वाले हमारे जितने भी श्रमिक हैं उनको रोजगार देने का हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। जितने भी कामगार व श्रमिक आ रहे हैं, वे हमारी ताकत और पूंजी हैं। अब हम इनका इस्तेमाल, नए उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए करेंगे। यह शुरू भी हो चुका है। सीएम ने कहा कि 94 प्रतिशत औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन भले ही न हुआ लेकिन मानदेय देने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि 75 हजार इकाइयों ने वेतन मानदेय के रूप में 1700 करोड रुपये दिए हैं।


खालापार में हॉट स्पॉट सील करने की तैयारी

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l दक्षिण खालापार से मिले 11  कोरोना पॉजिटिव के बाद खालापार के हॉट स्पॉट को सील करने की तैयारी की जा रही है l खालापार में हॉट स्पॉट सील करने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है बताया जा रहा है कि खालापार से रहमत नगर वाले रास्तों को पूर्ण रूप से सील कर दिया जाएगा l


नहीं रहे बेज़ान दारूवाला, कोरोंना से थे पीड़ित

टीआर ब्यूरों l


अहमदाबाद l जाने-माने एस्ट्रोलॉजर (ज्योतिषी) बेजान दारूवाला का शुक्रवार (29 मई) को कोविड-19 संक्रमण की वजह से अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 वर्षीय दारूवाला बीते 22 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।


बेजान दारूवाला के निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुख और संवेदना जाहिर की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री बेजन दारुवाला के निधन से दुखी हूं। मैं दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदना। ओम् शांति..".


डीएम के तबादले की वायरल सूचना का सच

मुजफ्फरनगर l डीएम सहित दर्जनों डीएम के ट्रांसफर की फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने से आज चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया l


आज सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा दी गई तबादलों की खबर फर्जी है l यह लिस्ट 27 अप्रैल 2017 की है जब 84 आईएएस के तबादले हुए थे और 38 जनपदों के डीएम बदले थे। कुछ ग्रुप वायरल कर रहे हैं। इस पर ध्यान मत दें


राजभवन के छह लोग मिले कोरोंना पॉजिटिव

भोपाल l मध्यप्रदेश में राजभवन परिसर में रहने वाले छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित दूसरे विस्तार के अटकने के आसार नजर आने लगे हैं।


राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को शपथ ली थी और उसके बाद पहले मंत्रिमंडल गठन में एक माह का वक्त लग गया था। सियासी खींचतान के चलते सिर्फ पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। इन पांच मंत्रियों में दो, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं।


गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली थी और उसके बाद 22 तत्कालीन विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे। इस बदले राजनीतिक घटनाक्रम के चलते तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा था और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता के तौर पर शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...