शुक्रवार, 29 मई 2020

जिले में 2 और कोरोंना पॉजिटिव हुए ठीक

मुजफ्फरनगर l जिले में बढ़ते कोरोंना ग्राफ के साथ एक बड़ी खुशखबरी आई है l दो कोरोंना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए l जिसके बाद जिले में संख्या 45 हो गई है l जिसकी जानकारी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ट्वीट करके दी जान होगी


छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

टीआर ब्यूरों l


रायपुरl  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया हैl  74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्तपाल में भर्ती कराया गया था. बीते 9 मई से वे अस्पताल में भर्ती थे. अजीत जोगी को वेंटिलेटर की मदद से सांस दी जा रही थी. तब से उनकी मस्तिष्क की गतिविधियां बहुत कम थी. काफी दिनों से अजीत जोगी की हालत नाजुक बनी हुई थी. तकरीबन 20 दिनों से जोगी कोमा में ही थे. बुधवार देर रात उनका फिर कार्डियक अरेस्ट हुआ था. फिर शुक्रवार को दोबारा उनकी हालत बिगड़ी थी.


दरअसल, 9 मई की सुबह कार्डियक अरेस्ट के बाद रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में अजीत जोगी को भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों का कहना था कि कार्डियक अरेस्ट के बाद अजीत जोगी की धड़कन लगभग रुक गई थी. इसके बाद वे कोमा में चल गए थे. जोगी के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था.


दिल्ली उप राज्यपाल के चार स्टाफ मेंबर कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l दिल्ली में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को उपराज्यपाल के दफ्तर में भी चार स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैंl


देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैंl इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में शुक्रवार को चार कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं. यहां दफ्तर में काम करने वाले चार स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैंl


जो चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से तीन क्लर्क से जुड़ा काम करते हैं और एक व्यक्ति सफाईकर्मी हैl इसके बाद अब LG दफ्तर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगाl


बता दें कि उपराज्यपाल का दफ्तर दिल्ली सचिवालय का हिस्सा नहीं है, लेकिन सचिवालय से जुड़े एक बंगले का हिस्सा है. इसके अलावा दिल्ली मेयर हाउस में सिक्योरिटी गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद नार्थ एमसीडी मेयर अवतार सिंह समेत 21 कर्मचारी होम क्वारनटीन किए गए हैंl सभी की रिपोर्ट कलतक आने का आसार हैंl


चार धाम यात्रा भी शुरू करने पर विचार

देहरादून. उत्तराखंड सरकार द्वारा लॉकडाउन 5.0 को लेकर दिशा-निर्देश तय करे, इससे पहले लॉकडाउन 4.0 की उपलब्धियों की समीक्षा की जा रही है. अब तक सामने आए आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि उत्तराखंड में लॉकडाउन 4.0 के दौरान कोरोना संक्रि‍मत मरीजों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ है. उत्‍तराखंड सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 22 मार्च को प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या महज 153 थी, जबकि 28 मार्च तय संक्रमण का शिकार हुए मरीजों की संख्‍या 500 के पार पहुंच गई है. मौजूदा हालात को देखते हुए उत्‍तराखंड सरकार ने लॉकडाउन 5.0 में कुछ कड़े फैसले लेने के संकेत दिए हैं. उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि लॉकडाउन फेज 3 और 4 में प्रवासियों के जरिए कोरोना संक्रमण में तेजी से बढ़ोत्‍तरी पर उन्‍होंने कहा है कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए सरकार हर तरह के फैसले लेने के लिए तैयार है. यदि जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन 5.0 में सरकार कुछ नए और कड़े फैसले भी ले सकती है.


कर्नाटक सरकार ने मंदिरों को खोलने की इजाज़त दे दी है और इसके साथ दूसरे राज्यों में भी मंदिरों को खोलने की मांग उठने लगी है. तो क्या सरकार चारधाम यात्रा में दर्शन की इजाजत दे सकती है? इस सवाल के जवाब में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य को भारत सरकार की गाइडलाइंस माननी होंगी. लेकिन, अगर ये फैसला राज्य पर छोड़ दिया जाए, तो वह मानते हैं कि सीमित संख्या में यात्रियों के लिए दर्शन शुरू किए जा सकते हैं.


चैयरमेन प्रमेश सैनी बने सहारा

 


 


टीआर ब्यूरों l


 


मुजफ्फरनगर lकस्बा शाहपुर में आई आँधी ने गरीबों की बागड़ियों  गर झोपड़ियां जब रात को उझाड दी तो सुबह चैयरमेन उनके बीच सहारा बनकर पहुंच गए। कुदरत अगर दर्द देती है तो मरहम लगाने वाले को भी भेजती जरूर है,कभी देर से तो कभी जल्दी। कस्बे में आई आँधी ने गरीबों की बागड़ियों झोपड़ियां जब रात को उझाड दी तो सुबह चैयरमेन उनके बीच सहारा बनकर पहुंच गए।


28 मई की रात को आई तेज आंधी ने मुज़फ्फरनगर के कस्बा शाहपुर में रह रहे दो दर्जन गरीब बागड़ियां परिवारों की झोपड़ियों को हवा में उड़ा दिया। तेज आंधी के बाद आई बारिश ने इन बागड़ियों के सामने और बड़ी समस्या खड़ी कर दी ऐसे में पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति शोरम गांव से आकर कस्बे में रहने वाले गुलफाम चौधरी ने बागड़ियों की परेशानी को देखते हुए उन्हें अपने घर में रात भर रोककर मानवता की मिसाल पेश की तो सुबह कस्बे के चैयरमेन प्रमेश सैनी को यह खबर पता चली तो वह तुरंत नगर पंचायत में बुढाना विधायक उमेश मलिक के प्रतिनिधि सचिन संगल को लेकर बागड़ियों की बस्ती में पहुंच गए। चैयरमेन प्रमेश सैनी ने बागड़ियों की उजड़ चुकी बस्ती को देखा तो वो गरीबों पर कुदरत के कहर को देखकर भावुक हो गए।


पहले भी उनके मददगार बन चुके कस्बे के चैयरमेन प्रमेश सैनी को देखकर गरीब बागड़ियों ने लॉक डाउन के चलते आर्थिक तंगी से चैयरमेन को अवगत कराया तो प्रमेश सैनी ने उनको भरोसा दिलाया कि आप चिंता मत करें, आपकी झोपड़ियों को मैं अपने पैसे से तैयार कराऊंगा। चैयरमेन प्रमेश सैनी के भरोसे के बाद बागड़ियों को तसल्ली जगी।


बागड़ियों की झोपड़ियां अपने खर्च पर ठीक कराने के आश्वासन के बाद चैयरमेन ने एसडीएम बुढाना कुमार भूपेंद्र से बात कर इनकी मदद करने की रिक्वेस्ट की। चैयरमेन प्रमेश सैनी का कहना है कि इन बागड़ियों ने अपने प्लाट खरीद लिए है लेकिन इनके पास मकान बनाने के लिए धन नही है। मैं अब इनके मकान पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनवाऊंगा।


विकास भवन का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर। शहर मंे जो 11 पाॅजिटिव मामले मिले हैं वे सभी उस 83 वर्षीय मृतक कोरोना पाॅजिटिव के कांटेक्ट में हैं, जिनके सैंपिल जांच के लिए भेजे गए थे। विकास भवन में भी आज हडकंप की स्थिति रही जहां मृतक महिला का पुत्र कार्य करता है। यह कर्मचारी भी पाॅजिटिव पाया गया है।


एक दिन की खामोशी के बाद शहर के लिए आज फिर से एक बडी चिंताजनक खबर आई है। आज आई रिपोर्ट में जो 12 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं, उनमें 11 शहर से हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ट्वीट करते हुए बताया कि आज 134 सैम्पल की रिपोर्ट आई है जिनमे 12 पाॅजिटिव मिले है। आज जो 12 मिले है,उनमे से 11 उस महिला से सम्बंधित है जिस महिला की तीन दिन पहले मृत्यु हो गयी थी। ज्ञात रहे कि तीन दिन पहले मुजफ्फरनगर शहर में नई आबादी निवासी एक महिला की मौत हो गयी थी। उक्त महिला का पुत्र विकास भवन में नौकरी करता है,जो लगातार विकास भवन भी आ रहा था। उक्त महिला के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उससे जुड़े लोगो के सेम्पल लिए गए थे, जिनमे ये 11 पाॅजिटिव मिले है। महिला को डायलिसिस के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। वहां उसका संैपिल जांच के लिए भेजा गया तो रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। गुर्दे की गंभीर बीमारी के साथ कोरोना के चलते उसके मेरठ भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। 


आज मिला एक अन्य मामला कर्नाटक से आए प्रवासी श्रमिक का है, जिसे पहले से ही क्वारंटाइन करके रखा गया है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना पाॅजिटिव की तादाद कुल 47 हो गई है। पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जहां सभी ऐसे लोगों को कोविड 19 अस्पताल भेजा जा रहा है, वहीं उनके अन्य संपर्कों की तलाश जारी है। इसके चलते विकास भवन में भी आज हडकंप की स्थिति रही जहां मृतक महिला का पुत्र कार्य करता है।


जिले में मिले 12 कोरोंना पॉजिटिव प्रशासन में मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगरl जिले में आज बड़ा कोरोंना बम फूटा जिसमें जिले में आज 12 कोरोना पॉजिटिव पाए गए बताया जा रहा है कि 11 पॉजिटिव 83 वर्षीय मृतक कोरोना पॉजिटिव के कांटेक्ट में से जबकि एक प्रवासी मजदूर makhiyali में kuwarntine है जिसकी जानकारी जिला सूचना विभाग द्वारा दी गई। आज जो 12 मिले है,उनमे से 11 उस महिला से सम्बंधित है जिस महिला की दो दिन पहले मृत्यु हो गयी थी। दो दिन पहले मुजफ्फरनगर शहर में रामपुरम के पास एक महिला की मौत हो गयी  थी। महिला का पुत्र विकास भवन में नौकरी करता है,जो लगातार विकास भवन भी आ रहा था,महिला के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उससे जुड़े लोगो के सेम्पल लिए गए जिनमे ये 11 पाॅजिटिव मिले है। 


आज मिला एक अन्य मामला कर्नाटक से आए प्रवासी श्रमिक का है, जिसे पहले से ही क्वारंटाइन करके रखा गया है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना पाॅजिटिव की तादाद कुल 47 हो गई है। पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जहां सभी ऐसे लोगों को कोविड 19 अस्पताल भेजा जा रहा है, वहीं उनके अन्य संपर्कों की तलाश जारी है। इसके चलते विकास भवन में भी आज हडकंप की स्थिति रही जहां मृतक महिला का पुत्र कार्य करता है।


 डीएम व एसएसपी ने किया कानून तोडने वालों को आगाह


मुजफ्फरनगर।  डीएम सेल्वा कुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव  द्वारा जनपदीय भ्रमण  किया गया तथा कोरोना वायरस ;कोविड-19द्ध से बचाव  हेतु प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण  किया गया। उन्होंने पुलिस बल को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बिना मास्क लगाए व्यक्तियों, दो पहिया वाहनों पर एक से अधिक बैठे व्यक्तियों तथा अनावश्यक घूमने वालो पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी अभिषेक यादव  के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर ने आज जिला एवं सत्र न्यायालय, एडवोकेट चैंबर, जज कंपाउंड, जिला जज आवास, जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, कंट्रोल रूम, कचहरी परिसर मुजफ्फरनगर  एवं अन्य सरकारी व गैर सरकारी भवनांे को सेनेटराइज किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य शहर क्षेत्र ,समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास में कार्यरत है। 


हरियाणा और दिल्ली की पूर्ण रूप से सील

 


टीआर ब्यूरों l 


नई दिल्ली l दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के चलते पड़ोसी राज्यों ने एक बार फिर अपनी सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी है। इसका असर शुक्रवार सुबह दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भी देखा गया।


हरियाणा सरकार द्वारा गुरुवार को COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के साथ लगी सीमाओं को सील करने के बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर इकट्ठा हो गए। इसके चलते यहां जाम जैसे हालात उत्पन्न हो गए। बॉर्डर सील होने के कारण पुलिस किसी को भी गुरुग्राम जिले की सीमा में दाखिल नहीं होने दे रही है।   


दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर हरियाणा सरकार बॉर्डर पर सख्ती कर रही है। गुरुवार को गुरुग्राम-फरीदाबाद, सोनीपत और इज्जर में स्थिति बिगड़ने के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने इस संदर्भ में गृह सचिव को निर्देशित किया था। इसमें कहा गया है कि बेरोक-टोक आवाजाही से प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। अब सिर्फ उन्हीं लोगों को आने की छूट होगी। जिनकी अनुमति दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रदान की है।


दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर सख्त चौकसी के चलते लगा ट्रैफिक जाम


वहीं, दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भी शुक्रवार को वाहनों की भारी आवाजाही देखी गई। जिले में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने सोमवार को दिल्ली से लगी इसकी सीमा को सील कर दिया था, जिसके चलते यहां वाहनों की भीड़ बड़ी संख्या में जमा हो गई।


यहां पुलिसकर्मी आवाजाही कर रहे लोगों के ई-पास की सख्ती से जांच कर रहे थे, इसलिए शुक्रवार सुबह गाजीपुर के पास ट्रैफिक जाम होते देखा गया। सड़क पर लगे बैरिकेडिंग से भी यह समस्या उत्पन्न हुई।


सीमा पार करने की अनुमति केवल उन लोगों को ही दी जा रही है, जिनके पास वाकई में कोई आवश्यक काम हो। डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ और मीडिया कर्मियों को भी अपने पहचान पत्र के साथ सीमा पार जाने की अनुमति दी जा रही है।


 


इससे पहले, 19 मई को दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-नोएडा सीमा पर भी यही स्थिति देखने को मिली थी क्योंकि लॉकडाउन 4.0 के दूसरे दिन लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर निकल आए थे। यहां वाहनों की कतार लगभग एक किलोमीटर से अधिक लंबी थी क्योंकि सीमा पर तैनात पुलिस लोगों के पास और पहचान पत्र की जांच कर रहे थे।


300 चमगादड़ों की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया सच

टीआर ब्यूरों l 


गोरखपुर। 300 से ज्यादा चमगादड़ों की मौत की वजह भीषण गर्मी रही। आईवीआरआई के वैज्ञानिकों ने चमगादड़ाें के तीन शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला। गोरखपुर के खजनी रेंज के बेलघाट स्थित एक बाग में तीन सौ से अधिक चमगादड़ मृत पाए गए थे। 


 इसके बाद गोरखपुर से बुधवार को टीम तीन चमगादड़ों के शव लेकर आईवीआरआई पहुंची थी। यहां शाम को पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन तब वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। गुरुवार को वैज्ञानिकों ने कुछ और जांचें कीं, तब मौत की वजह साफ हुई। आईवीआरआई के डायरेक्टर डॉ. आरके सिंह ने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे साफ हो रहा है कि चमगादड़ों की मौत गर्मी से हुई है। दरअसल, मौत के जो लक्षण सामने आए हैं, उनमें दो वजह दिख रही हैं।  एक तो भीषण गर्मी का होना, दूसरे करंट लगना। जहां चमगादड़ों की मौत हुई है, वहां बिजली की लाइनें ही नहीं हैं। लिहाजा यह साफ है कि चमगादड़ों की मौत गर्मी से ही हुई है।


भाजपा सांसद गौतम गंभीर के पिता की कार घर के बाहर से चोरी

टीआर ब्यूरों l 


नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी कार राजधानी के राजिंदर नगर इलाके में उनके घर के बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकार दी।


पुलिस ने कहा कि घटना शुक्रवार तड़के हुई, जब दीपक गंभीर के नाम पर रजिस्टर्ड सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चोरी हो गई। चोरों का सुराग लगाने के लिए के लिए पुलिस घर के आसपास और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। गुरुवार लगभग 3.30 बजे उक्त कार घर के सामने खड़ी थी और सुबह वह चोरी हो गई। इस संबंध में शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और साथ ही चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।


टिकटॉक वीडियो बनाते पांच किशोरों की गंगा में डूबने से मौत 

टीआर ब्यूरों l 


वाराणसी। शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। गंगा उस पार रेती पर टिकटॉक वीडियो बनाते समय एक एक कर पांच किशोर गंगा में डूब गए। आसपास के लोग उन्हें बचाने दौड़े लेकिन सफल नहीं हो सके। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पांचों का शव निकाल लिया गया है। शवों को रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया। एक साथ एक ही मुहल्ले के पांच किशोरों की मौत से कोहराम मचा है। एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट समेत तमाम अधिकारी मौके पर और अस्पताल पहुंचे हैं। 


बताया जाता है कि गंगा उस पार स्थित रामनगर वारीगढ़ही के पांच किशोर 19 ‌वर्षीय तौसीफ पुत्र रफीक, 14 वर्षीय फरदीन पुत्र मुमताज, 15 वर्षीय शैफ पुत्र इकबाल, 15 वर्षीय रिजवान पुत्र शहीद और 14 वर्षीय सकी पुत्र गुड्डू समेत सात किशोर शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे टिकटॉक का वीडियो बनाने गंगा किनारे पहुंचे थे।


रविदास पार्क और रामनगर के सिपहिया घाट के बीच इन दिनों बीच गंगा में काफी रेती उभरी हुई है। दो किशोर किनारे बैठे रहे और पांच तौसीफ, फरदीन, शैफ, रिजवान और सकी टिकटॉक का वीडियो बनाने के लिए बीच गंगा में उभरी रेती तक पहुंच गए। वीडियो बनाने के दौरान एक किशोर डूबने लगा तो दूसरा उसे बचाने के लिए कूदा। देखते ही देखते एक दूसरे को बचाने के प्रयास में पांचों किशोर डूबने लगे।किनारे बैठे दोनों किशोरों का शोर सुनकर कुछ मल्लाह अपनी नावों को लेकर किशोरों को बचाने के लिए भागे। लेकिन उभरी हुई रेती के बीच से जब तक वहां पहुंच पाते पांचों पानी में विलीन हो चुके थे।


मंदिर में मिले पुजारी और उसके बेटे के शव 


संभल । संभल जिले में पुजारी और उसके बेटे के शव  मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना संभल जिले के नखासा थाना इलाके के रसूलपुर सराय गांव की है। पुजारी पिता-पुत्र के शव शिव मंदिर में शुक्रवार को सुबह मिले। दोनों के गले पर निशान मिले हैं। घटना को पुलिस आत्महत्या मानकर चल रही है। इसके साथ ही घटना से जुड़े पहलुओं पर छानबीन चल रही है। पुजारी का नाम अमर सिंह उम्र 60 वर्ष है। बेटे का नाम जयवीर उम्र 21 वर्ष है। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
इससे पहले 27 अप्रैल की देर रात बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली में दो साधुओं की हत्या कर दी गई थी। मंदिर परिसर में सो रहे दोनों साधुओं पर धारदार हथियार से वार कर घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। दोनों साधु शिव मंदिर की देखरेख और पुरोहित का काम करते थे। देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की हत्या कर दी गई थी। मंदिर में साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले थे। पुलिस मामले में एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया था।  


सरचार्ज की छूट हो पूर्णतः माफ़ - संजय मित्तल

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l बिजली बिल पर लगने वाला सरचार्ज छूट शुल्क को पूर्ण रूप से खत्म किया जाए l बताया जा रहा है कि इस समय जो बिजली के बिल जमा हो रहे हैं उनमें 2 किलो वाट के कनेक्शन व 1 किलो वाट के कनेक्शन पर जो फिक्स चार्ज में छूट दी गई है हमें नोटिफिकेशन की कॉपी प्राप्त हो गई है उसमें उन्होंने लिखा है कि यह छूट जून और जुलाई के महीने में उपभोक्ताओं से वसूल की जाएगी l उस पर कोई सर चार्ज दे नहीं होगा मगर हमारी सरकार से मांग है कि इस छूट को पूर्णतया माफ किया जाए l


संजय मित्तल प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने ने कहा है कि जून-जुलाई में भी सर चार्ज की छूट को पूर्ण रूप से माफ किया जाए


ममता सरकार का मंत्री कोरोना संक्रमित 


कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत राज्य मंत्रिमंडल में इस तरह का यह पहला मामला है। सरकार में महत्वपूर्ण पद पर मौजूद एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 
सूत्र ने बताया कि राज्य अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस के संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें घर में ही क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। मंत्री के आवास पर एक घरेलू सहायक के इस बीमारी से संक्रमित पाए जाने के बाद बोस और उनके परिवार के सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। सूत्रों ने बताया कि जांच रिपोर्ट गुरुवार रात में आई जिसमें बोस और उनके परिवार का एक सदस्य इस वायरस से संक्रमित मिला।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...