गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

पुरकाजी और भोपा में ओलावृष्टि के बाद किसानों की मुश्किल बढ़ी।


टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर।हॉट स्पॉट की जद में आए पुरकाजी कस्बे व नजदीकी गांवों और भोपा में देर सायं जोरदार ओला वृष्टि से लोग परेशान दिखाई पडे। सायं में 6 बजे बाद अचानक आसमान से वर्षा के साथ ही जोरदार ओले पडने प्रारंभ हो गए। लखनौती गांव प्रधान अर्जुन सिंह समेत ग्रामीणों ने इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की बात कही। वही पुरकाजी कस्बे में भी जोरदार ओला वृष्टि से लोग सकपका गए।


दूल्हे के साथ आई दूसरी गाड़ी का  चालान कर बारातियों को वापिस भेजा


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर।मीरापुर के हॉट स्पॉट जोन में शामिल मोहल्ला मुश्तर्क निवासी एक व्यक्ति की पुत्री का बुधवार को बुढ़ाना निवासी युवक के साथ निकाह होना था। जिसके चलते केवल दूल्हे समेत चार लोगों को बारात में आना था। किन्तु बुधवार को रात्रि में करीब 12 बजे उक्त दूल्हे की गाड़ी के मीरापुर आने के कुछ समय बाद एक अन्य स्विफ्ट कार मीरापुर बारात में शामिल होने के लिए पहुँची। जैसे ही उक्त कार हॉट स्पॉट गली के सामने पहुँचे तो यहाँ तैनात पुलिसकर्मियों ने शक के आधार पर कार को रोक लिए तथा कार में सवार लोगों से वाहन पास माँगते हुए पूछताछ की तो कार में सवार लोग कार में मरीज होने की बात कहते हुए पुलिस को भ्रमित करने लगे। जिस पर पुलिस ने डॉक्टर के पर्चे मांगें तो उक्त लोग कोई जवाब नही दे सके। जिसके बाद पुलिस ने मामूली सख्ती की तो पता चला कि उक्त कार बारात में आई है जिसके बाद परमिशन नही होने के चलते पुलिस ने कार का चालान कर दिया और कार में सवार बारातियों को बिना निकाह में शामिल हुए वापिस बुढ़ाना भेज दिया।


पान के शौकीनों के लिए बड़ी खबर  यूपी के 21 जिलों में पान मण्डी खोलने के आदेश जारी


टीआर ब्यूरो।


लखनऊ।लॉकडाउन के कारण पान उत्पादकों एवं विक्रेताओं को हो रही भारी आर्थिक क्षति को देखते हुए यूपी सरकार ने कुछ शर्तों के साथ प्रदेश के पान उत्पादक 21 जिलों में पान मण्डी एवं पान दरीबों को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। इस संबंध में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डा. एसबी शर्मा ने संबंधित जिलों के जिला उद्यान अधिकारियों के नाम आदेश जारी कर दिए हैं। 
आदेश में यह भी कहा गया है कि केंद्र सरकार एवं कृषि उत्पादन आयुक्त की ओर से जारी एडवाइजरी जिसमें औद्यानिक फसलों के उत्पादन एवं आपूर्ति जारी रखने के निर्देश हैं। इसके तहत सभी जिला उद्यान अधिकारी अपने जिला प्रशासन एवं मंडी समिति के सहयोग से पान मंडी एवं पान दरीबों को खुलवाने की कार्यवाही करें। शर्त यह भी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन कराया जाए। 
प्रदेश में प्रमुख रूप से उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़,  जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, ललितपुर, बांदा, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, कानपुर नगर, अमेठी, प्रयागराज, सीतापुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं महोबा पान के प्रमुख उत्पादक जिले हैं। महोबा के जिलाधिकारी की ओर से पहले ही पान मण्डी एवं पान दरीबा खोलने की अनुमति प्रदान की जा चुकी है।


11 लाख के मैडिकल के सामान समेत दो दबोचे



टीआर ब्यूरो








मुज़फ्फरनगर।मुम्बई से मैडिकल का सामान लेकर चला ट्रक रास्ते में गायब हो गया। ट्रक को जीपीएस व ड्राईवर का मोबाइल नम्बर बंद होने पर मामले की सूचना गुडगांव में दर्ज करायी गयी। गुरुवार को थाना सिविल पुलिस ने माल सहित ट्रक को बरामद कर लिया है। ड्राईवर समेत दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए है।


हरियाणा के रिवाडी निवासी ट्रांसपोर्टर कृष्ण कुमार ने कुछ समय पूर्व एक ट्रक को मुम्बई मैडिकल का सामान लेने के लिए भेजा था। मुम्बई से सामान लेकर मैडिकल का सामान गुडगंाव में उतरना था। समय पर ट्रक के न पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर ने मुम्बई से जानकारी की। उन्होंने बताया कि ट्रक समय से मुम्बई से चला गया था। ट्रक का जीपीएस व ड्राईवर को मोबाइल बंद होने पर गुडगांव में घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। मामले दर्ज करने के पश्चात ट्रक ड्राईवर आमिर निवासी विश्वकर्मा कालोनी जैतपुर एक्सटेंशन-2 महरौली साउथ दिल्ली के मोबाइल का सीडीआर पुलिस ने खंगाला। उसके बाद मुजफ्फरनगर पुलिस से सम्पर्क किया।


थाना प्रभारी सिविल लाइन डीके त्यागी का कहना कि सर्विलांस के माध्यम से आरोपी ट्रक ड्राईवर व उसके साथी साजिद हसन निवासी रशीद विहार थाना मण्डी जनपद सहारनपुर, हालपता मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर सामान व ट्रक बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने मैडिकल का सामान व ट्रक को बेचने की योजना बनायी थी। इसी कारण उन्होंने ट्रक का जीपीएस हटा दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों से फर्जी कागजात, तमंचा व चाकू भी बरामद हुआ है। मैडिकल के सामान की कीमत लगभग 11 लाख रुपये है।






साम्प्रदायिक दंगे की झूठी सूचना पर पुलिस में मचा हड़कंप, किया फ्लैग मार्च


टीआर ब्यूरो
शामली।शहर के मोहल्ला पंसारियान स्थित नई बस्ती में मोबाईल के पैसों को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुई मारपीट की घटना को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा देर रात्रि में सांप्रदायिक रूप देने के बाद गुरुवार को सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार व कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर गली मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होने कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
गत बुधवार को शहर के मोहल्ला पंसारियान स्थित नई बस्ती के पास बनी एक ट्यूबवेल के पास मोबाईल के पैसों के लेनदेन को लेकर नाधो व सन्नी में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया था। जिसमें नाधो की ओर से आये युवकों ने सन्नी को लाठी डंडों से जमकर पीटा। वहीं नाधो का पक्ष में आये वसीम नाम युवक भी सिर में डंडा लगने से लहूलुहान हो गया था। आरोप है कि सन्नी को कुछ युवकों ने घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा था। घटना की सूचना पर सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार व कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने मौके पर पहुंचकर करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की थी। लेकिन देर रात्रि में कुछ असामाजिक लोगों द्वारा पैसों के लेन देन के मामले को सांप्रदायिक रूप दे दिया। जिसकी अफवाह रामसागर, पंसारियान सहित माजरा रोड पर फैल गई।


गुरुवार को अफवाह फैलने की सूचना जैसे ही पुलिस को हुई तो सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर उक्त स्थानों पर फ्लेग मार्च किया। पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की। इस दौरान पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति जनपद में अफवाह फैलाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान पुलिस ने कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बात


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ नीरज वोरा जी विधायक लखनऊ ने जूम ऐप पर कॉन्फ्रेंस की जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री भी उपस्थित रहे हैं वह मनोज कुमार अग्रवाल विभाग अध्यक्ष अर्थशास्त्र लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस क्रोना वायरस पर विशेष चर्चा की और अपना मार्गदर्शन मे बताया कि देश आजाद होने के बाद व्यापार परिवर्तन होने में 40 से 25 वर्ष लग जाते थे अब एक-दो वर्ष में ही में बदलाव आ जाता है आप जो भी व्यापार कर रहे है अच्छा है परन्तु और भी व्यापार को स्थापित करने के लिए आगे आए इस महामारी मे बैंकों का बड़ा योगदान रहना चाहिए पर बैंकों की मानसिकता रही है बड़े उद्योगों को लाभ दें और छोटे व्यापारियों को बैंक संबंधित सुविधाएं ना देने के बराबर रहती है जैसे पहले जमीदार लोगों की रहती थी कपिलदेव अग्रवाल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि कल 29 अप्रैल 2020 को हमने आदरणीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से भेट कि मैं उनको उद्योगों में व्यापारी दुकानदारों के बारे में मैं अवगत कराया जल्द सभी को व्यापार करने की छूट मिलेगी जो कोरोना वायरस मुक्त स्थान रहेंगे किसी भी उद्योगपति के ऊपर किसी प्रकार का चालान नहीं होगा उद्योग चलाने पर इस कॉन्फ्रेंस में राहुल गोयल जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर भी रहे,  नंद गोपाल नंदी गुप्ता मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा इस महामारी में अभी समय लगेगा यह खांसी जुकाम नहीं है जो  जल्दी सही हो जाए हमारे प्रदेश के डॉक्टर,पुलिस व स्वस्थ कर्मचारी आदि कोरोना वायरस के खिलाफ जी तोड़ मेहनत कर रहे है इस कांफ्रेंस की अध्यक्षता कर रहे डॉ नीरज बोरा विधायक लखनऊ व प्रदेश अध्यक्ष ivf ने  सभी पदाधिकारीए को अपनी बात रखने का मौका दिया और  माननीय मंत्रीयो से आग्रह किया जल्द वैश्य समाज के व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करें मैं और उनकी मदद करें इस कॉन्फ्रेंस में संस्था के आदरणीय पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष रहे मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष राहुल गोयल न अपने साथी श्रवण गुप्ता,जोगेंद्र गोयल एड•,शिशुकान्त गर्ग महासचिव,अशोक गर्ग,सुरेश संगल,शलभ गुप्ता,पवन बंसल,प्रवीण गुप्ता आदि को आज की कॉन्फ्रेंस की चर्चा से अवगत कराया।


गोकशी करने वाली महिला को किया गिरफ्तार,पति फरार

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
शहर कोतवाली क्षेत्र के लद्दावाला में रामलीला चौकी इंचार्ज राजेन्द्र वशिष्ठ व उनकी टीम ने पकड़ी गौकशी
गौकशी करते हुए एक महिला को रंगे हाथ किया पुलिस ने गिरफ्तार तो वही महिला का पति हुआ पुलिस को देखकर फ़रार
शहर कोतवाली पुलिस ने मौके से गौकशी करती महिला से उपकरण सहित  70 किलो मास भी किया बरामद
शहर कोतवाली पुलिस की पैनी नजर से नही बच पा रहे गोकश ओर लगातार जेल की हवा खिला रही ऐसे लोगो को
शहर कोतवाली क्षेत्र में गौकशी करने वालो के खिलाफ़ चल रहा जबरदस्त अभियान  लेकिन फिर भी गौकश बाज नही आ रहें ।


पालिका अध्यक्ष ने की कार्यों की समीक्षा।

 
टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर नगरीय नालो, सैनिटाइजर, फागिंग व पथ प्रकाश व्यवस्था, लीकेज मरम्मत, पथ प्रकाश व्यवस्था आदि का कार्य नगर में युद्ध स्तर पर चला l मेरठ रोड पर निरीक्षण भवन से शारदेंन स्कूल तक तथा झांसी की रानी से प्रकाश चौक और रोडवेज तक नालों से निकली हुई सिल्ट का डंपर के द्वारा डंपिंग ग्राउंड पर निस्तारण कराया गया l इसके अतिरिक्त मेरठ रोड पर सुजड़ू चुंगी तक के नाले जेसीबी  एवं  रोबोट मशीन  के माध्यम से तली झाड़ साफ कराए गए l साथ ही वार्ड संख्या 29 ,31 ,42 एवं 43 की खराब लाइट ठीक कराई गई l वार्ड संख्या 15 मोहल्ला रामपुरी में  कैलाशो देवी   सभासद  के वार्ड में पावर स्प्रे से सैनिटाइजर का कार्य कराया गयाl कई मोहल्लों में पानी की पाइप लाइन में हो रहे लीकेज को ठीक कराया गयाl छोटी गलियों में मशीन से मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l इसके अलावा शाम के समय वार्ड संख्या 26 ओम सिंह एवं वार्ड संख्या 30  सलेक चंद  माननीय सभासद गण के वार्ड  में मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग कार्य कराया गया lअभियान में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रविंद्र सिंह राठी, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर  राजीव कुमार,शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता संजय पुंडीर एवं उमाकांत शर्मा सेनेटरी इंस्पेक्टर गण, गोपीचंद वर्मा पथ प्रकाश लिपिक के अलावा समस्त कार्यों की टीम सम्मिलित रही lपालिका अध्यक्ष से पूरन चंद प्रभारी कार्यालय अधीक्षक द्वारा समस्त होम क्वॉरेंटाइन से लंबित चली आ रही विभागीय जनहित की पत्रावलियो पर निर्णय पारित कराए गए l


33 परिवारों को एडीएम प्रशासन व जिलाध्यक्ष ने किया राशन वितरण


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। लॉक डाउन को लेकर गरीब और जरूरतमंदों के बीच राशन  सामग्री मिलने से करीब 33 लोगो के चहरे पर खुशी देखने को मिली तथा राशन मिलने पर एडीएम प्रशासन व मुजफ्फरनगर से भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला को मिली गरीबो को दुआएँ
आज एडीएम प्रशासन अमित सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने आज रेलवे स्टेशन के पास साईं धाम पर पहुंचकर झुग्गि झोपड़ी में रह रहे लोगो को राशन वितरण किया तथा
गरीब और जरूरतमंदों ने राहत महसूस की तथा चहेरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी 
तथा एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा, उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के संबंध में जानकारीया देते हुए कहा कि लोग घरों में रहे।घर से बाहर ना निकले तभी सुरक्षित रह सकते हैं। ओर आप लोगो के खाने का पूरा इंतेजाम सरकार व प्रशासन के द्वारा किया जा रहा हैं।इस अवसर पर तहसील स्टाफ भी मौजूद रहा हैं।


क्वारंटाईन सैन्टर, मण्डी स्थल व हाॅटस्पाॅट क्षेत्र का किया भ्रमण एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने आज राजकीय इण्टर कालिज निकट कवाल जानसठ में बनाये गये क्वारंटाईन सैन्टर पर की गई व्यवस्थाआंे का निरीक्षण किया। उन्होने वहां पर रूके हुए नागरिकों के खाने पीने की व्यवस्था, साफ सफाई, रहने के स्थान आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियेां को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होने वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मियों व प्रशासन के कर्मियांे को सोशल डिस्टैंसिग के साथ माॅस्क, सैनेटाईजर आदि का लगाने के निर्देश दिये। 
इसके पश्चात जिलाधिकारी व एसएसपी ने मीरापुर मण्डी समिति का भी निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिये कि मण्डी की साफ सफाई नियमित रूप से की जाये। मण्डी में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराया जाये। तत्पश्चात जिलाधिकारी व एसएसपी ने मीरापुर के हाॅटस्पाॅट क्षेत्र का भ्रमण व वहां की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होने हाॅटस्पाॅट क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लाॅकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाये। कोई भी अनावश्यक घर से बाहर न निकले। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम जानसठ कुलदीप मीणा, सीओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।


शराब के आदी ने पिया सैनेटाइजर , हालत गंभीर।

 


टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने शराब न मिलने पर सैनेटाइजर ही पी लिया। जिससे युवक की हालत बिगड गई। आंखों की रोशनी जाने के बाद अस्पताल लेकर गए युवक को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।गांव पिपलहेडा निवासी रविन्द्र मेरठ स्थित एक फैक्ट्री में इलैक्ट्रीषियन का काम करता है।
लॉकडाउन होने के बाद रविन्द्र करीब एक महीने से घर पर ही रह रहा है। जब तकशराब का जुगाड होता रहा वो पीता रहा। लेकिन जब शराब नहीं मिली तो उसने सैनेटाइजर ही पी लिया। कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि दो दिन पूर्व रविन्द्र ने घर में रखे सैनेटाइजर को पी लिया। कुछ देर बाद हालत बिगडने लगी। परिजनों ने रविन्द्र को उसके हालात पर छोड दिया। लेकिन जब कुछ देर बाद रविन्द्र ने बताया कि उसको आंखो से कुछ नहीं दिख रहा है तो परिजनों के होश उड गए। परिजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को रेफर कर दिया। युवक की हालत नाजुक बताई गई है।


निहंगों के हमले घायल एस आई अस्पताल से हुए डिस्चार्ज। डीजीपी पहुँचे लेने


 
टीआर ब्यूरो।


पंजाब।निहंगों के हमले में घायल बहादुर एसआई हरजीत सिंह अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, डीजीपी खुद लेने पहुंचे अस्पताल, घर तक छोड़ कर आये डीजीपी, बहादुर एस आई हरजीत सिंह का क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया।


चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।


टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर।जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर की प्राचार्या डॉ सीमा जैन के निर्देश में डॉक्टर निशा गुप्ता अध्यक्षा व डॉक्टर वंदना वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर चित्रकला विभाग द्वारा एक बुकमार्क प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया ।
लॉक डाउन के समय में छात्राओं ने कोरोना जागरूकता संबंध में स्लोगन और संदेश लिखकर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है 
कार्यक्रम से सभी छात्राओं के परिवार करोना को लेकर  बहुत जागरूक हुए हैं ।
विजयी छात्राओं को लॉक डाउन के उपरांत पुरस्कार भी दिए जाएंगे 
विजयी छात्राओं का चयन डॉ रजनीश गौतम डीएवी कॉलेज चित्रकला विभाग द्वारा किया गया है
 पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राएं निम्न है 
एम ए सेकंड सेमेस्टर की छात्राओं में वैशाली व सृष्टि पंवार प्रथम
सबा और सबिया द्वितीय
ज्योति और शबीना तृतीय रही
एम ए चतुर्थ सेमेस्टर में 
मोनिका और शाजिया प्रथम ईशा और इरम द्वितीय
आरुषि और शगुफ्ता
व फरहा और निधि तृतीय रही
प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं को विभाग द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा
 सभी छात्राएं विभिन्न तरीके से कोरोना जागरूकता के लिए संदेश दे रही है प्रतिभागी छात्राओं को कॉलेज की प्राचार्या डॉ सीमा जैन ने भी शुभकामनाएं दी


एक ही घर में 5 लोगो की हत्या से इलाके में हड़कम्प,

टीआर ब्यूरो


लखनऊ । बंथरा थाना क्षेत्र में अजय नामक युवक ने अपनी मां और सगे भाई समेत परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।


जिसके बाद सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी विक्षिप्त हालत में  थाने पहुँच गया।


एक ही घर में 5लोगो की हत्या से इलाके में हड़कम्प मच गया।
आलाधिकारी मौके पर पहुँचे।पुलिस टीम पड़ताल में जुटी।


उद्योग व्यापार मंडल ने की भोजन की व्यवस्था।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह को बुलाकर जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट सौपे गए प्रदेश मंत्री संजय मित्तल वह जिला महामंत्री राजेंद्र काटी ने कहा की हम सभी को सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों व कानूनों का पूर्णतया पालन करना चाहिए वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग वे फेस मास्क अवश्य लगाएं साबुन से बार बार हाथ धोएं सैनिटाइजर का प्रयोग करें तभी हम सब अपने आपको अपने परिवार को अपने नगर को अपने देश के लिए सुरक्षा कवच बन सकते हैं उन्हें बताया की इस वैश्विक महामारी के चलते हुए जनपद की अनेकों संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ गई है इस जनपद की हमेशा से ही यह विशेषता रही है कि जब भी देश में किसी भी प्रकार की आपदा आई है हमारे जनपद वासियों ने हमेशा मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और हम उन सभी संस्थाओं का हृदय से आभार और धन्यवाद करते हैं जो रात दिन जरूरतमंदों की सेवा में लगी हैं इस अवसर पर प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला महामंत्री राजेंद्र काठी महेश चौहान कमल कांत नीरज बंसल नील कमल मित्तल चंद्र मोहन जैन दिव्यांश जैन उपस्थित थे


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...