शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

खालपार में दो सडको का लोकार्पण

मुजफ्फरनगर । आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा खालापार वार्ड संख्या 22 में दो सड़कों का उद्घाटन किया एक सड़क गुल्लर वाली और एक पड़ाव वाली पिछले काफी समय से जनता की मांग चल रही थी की इन सड़कों को बनवाया जाए कुछ समय पहले पालिका अध्यक्ष ने इन सड़कों का खुद निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान सड़कें खस्ता हालत में मिली थी तो तुरंत पालिका अध्यक्ष ने उन सड़कों को 14वें वित्त से बनवाने का आदेश दीया था आज उन्ही सड़को का उद्घाटन था पालिका अध्यक्ष के पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों द्वारा नौशाद पहलवान के नेतृत्व में पालिका अध्यक्ष का फूलों की बरसात कर स्वागत किया और पालिका अध्यक्ष के नाम के नारे लगाए इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा की 50 के 50 वार्ड मेरे अपने हैं जिस वार्ड में भी मुझे बुलाया जाएगा और समस्या बताई जाएगी मैं उसका तुरंत निराकरण करूंगी आगे पालिका अध्यक्ष ने कहा मैं अपने आप को चेयरमैन नहीं मानती हूं मैं अपने आपको केयरटेकर मानती हूं उन्होंने कहा मुझे शहर के हर वार्ड हर मोहल्ले हर गली से वोट मिला है मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं आप लोगों की सेवा करो पालिका अध्यक्ष के सादगी देखकर वहां भारी संख्या में मौजूद लोगों ने ताली बजाकर और पालिका अध्यक्ष के नाम के नारे लगाएं इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल श्रीमती पुष्पा गर्ग सभासद नौशाद कुरेशी वार्ड नंबर 22 कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नौशाद पहलवान एसके बिट्टू  सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

मुजफ्फरनगर। गांव काकड़ा के यश स्पोर्ट्स एकेडमी में दोपहर 11 बजे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत एक ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुईहै।इस कार्यक्रम में आप मुख्य अतिथि एडीएम श्री आलोक कुमार व ज़िला कबड्डी चेयरमेन अशोक बालियान थे। शिवांगी बालियान, महिला कल्याण अधिकारी    व रेणु सिंह कोऑर्डिनेटर ज़िला प्रोबेशन कार्यालय मुज़फ़्फ़रनगर व यश स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक नवीन बालियान ने सभी का स्वागत किया। संचालन ज़िला कबड्डी एसों. के सचिव रामपल ने किया।इस प्रतियोगिता में ज़िला खेल अधिकारी राजकुमार सिंह, संदीप बालियान, विपिन  बालियान, सुशील मिश्रा अधिशासी अधिकारी शाहपुर मुख्य रूप से शामिल थे।


सड़ रहा शहर और पुरस्कार नंबर एक का

मुजफ्फरनगर। शहर भले ही गंदगी से सड़ रहा हो, लेकिन स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर अधिकारी मलाई काट रहे हैं। अभियान के अंतर्गत भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी बलजीत सिंह उस टीम का हिस्सा थे, जिसे उक्त आयोजन में पहला पुरस्कार मिला।
शहरी एवं आवास मंत्रालय भारत सरकार,नगर विकास विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन नगरीय निदेशालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के द्वारा भोपाल मध्य प्रदेश में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया कार्यशाला में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016, प्लास्टिक वेस्ट, सीएनडी वेस्ट, हजार्ड वेस्ट, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी, गार्बेज क्लीनिक आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया व फील्ड विजिट कराया गया। अंतिम दिन उपरोक्त विषयों पर प्रस्तुति हेतु  9 टीमों का चयन किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार जिस टीम का दिया गया, उसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह के अलावा इस  टीम म आदित्य कुमार जनपद रामपुर, हरीश गंगवार जनपद बिजनौर, नदीम अख्तर जनपद अमरोहा तथा अमरनाथ जनपद मेरठ शामिल हैं।  
 भोपाल एसबीएम ;शहरीद्ध कार्यशाला में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रस्तुति के लिए आवास और शहरी मंत्रालय के तहत  एनआईयूए और टीईआरआई द्वारा कार्यशाला की पूर्ण व्यवस्था की गई। स्वच्छ भारत मिशन निदेशालय के इस आयोजन में उक्त टीम को प्रशिक्षण भी दिया गया। स्थिति यह है कि पुरस्कार किस आधार पर मिला यह तो नहीं पूछा जा सकता, लेकिन सच यह है कि मुजफ्फरनगर खस्ता हाल सीवर ट्रीटमेंट व्यवसथा और गंदगी के मामले में सबसे अव्वल स्थान पर होगा। शहर के तमाम प्रवेश मार्गों पर गंदगी के ढेर लोगांे का स्वागत कर रहे हैं। सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लंबे समय से बंद पड़ा है।


शार्ट सर्किट के चलते जलकर राख हुआ ट्रक


 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर शाॅर्ट सर्किट से 22 टायरा ट्रक  आग का गोला बन गया। चलते ट्रक में आग लगने के बाद उसके चालक व परिचालक ने कूदकर जैसे तैसे जान बचाई।
बताया गया है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के शामली बाईपास रोड पर आज 22 टायर ट्रक व लाखो का बांगर सीमेंट का केमिकल जलकर राख हो गया। उक्त ट्रक राजस्थान से हरिद्वार जा रहा था। इसमें बांगर सीमेंट फैक्ट्री  से कैमिकल ले जाया जा रहा था। अचानक बाईपास रोड पर चलते ट्रक में आग लगने से हड़कंप मच गया। उसके चालक और क्लीनर ने जैसे तैसे कूद कर जान बचाई। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस व फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर पाया काबू पाया। तब तक उसमें रखा तमाम सामान जल चुका था।


राज्यमंत्री कपिलदेव ने नपा कन्या इंटर काॅलेज का नाम बदलने को लिखा पत्र

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका कन्या इंटर काॅलेज का नाम परिवर्तित कराये जाने के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अध्यक्षा, नगर पालिका को पत्र लिखा है।
मुजफ्फरनगर शहर में स्थित नगर पालिका कन्या इंटर काॅलेज का नाम परिवर्तित कर, महाराजा अग्रसैन नगर पालिका कन्या इंटर काॅलेज कराये जाने को लेकर स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद् की अध्यक्षा को पत्र लिखा है। अध्यक्षा को संबोधित अपने पत्र में मंत्री कपिल देव ने कहा कि यदि इस काॅलेज का नाम महाराजा अग्रसैन नगर पालिका कन्या इंटर काॅलेज करा दिया जाये तो समाज के सहयोग से इसमें विज्ञान आदि विषयों को पढाने के लिए अतिरिक्त कक्ष, कमरें, हाॅल आदि का निर्माण कराकर काॅलेज का जीर्णो(ार किया जा सकेगा और इसमें अन्य पाठ्यक्रमों जैसे विज्ञान, काॅमर्स आदि की भी स्वीकृति कराई जा सकेगी। इस काॅलेज में अधिकांशतः आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग की बालिकाएँ पढती हैं।
मंत्री ने अपेक्षा की है कि काॅलेज का नाम परिवर्तित कराये जाने के लिए बोर्ड से प्राप्त स्वीकृति शासन को भेजी जाये ताकि इस संबंध में आगे की कार्यवाही कराई जा सके।


आज का पंचाग 28 फरवरी 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 28 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - शुक्रवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - पंचमी पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *नक्षत्र - अश्विनी 29 फरवरी प्रातः 04:03 तक तत्पश्चात भरणी*
⛅ *योग - शुक्ल सुबह 11:20 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
⛅ *राहुकाल - सुबह 11:13 से दोपहर 12:40 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 07:01*
⛅ *सूर्यास्त - 18:41* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - पंचमी वृद्धि तिथि, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस*
 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर में सुख-शांति के लिए* 🌷
🏡 *घर के मुख्य दरवाजा की जो दहलिज होती है | उस दहलिज को रोज सुबह-शाम साफ़ पानी से धो दिया जाय तो उस घर में अंदर आने वाले व बाहर जाने वाले को सुख-शांति और सफलता की प्राप्ति होती है |*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~*
🌷 *गर्मी या सिरदर्द हो तो* 🌷
🌞 *गर्मी है तो एक लीटर पानी उबालो, उबालकर आधा लीटर हो जाये तो उसे  पीने  से गर्मी का प्रभाव शांत हो जायेगा | फिर भी आँखे जलती हैं और गर्मी है तो एक कटोरी में पानी लो मुह में कुल्ला घुमाओ और दोनो आँख  पानी में  डुबो दीजिए आँखो के द्वारा गर्मी खिंच जायेगी, सिरदर्द की बहुत सारी बीमारियाँ इसी से भी भाग जाती है |*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन, समृद्धि, सुख और शांति के लिए* 🌷
🙏🏻 *हिंदू धर्म में कुछ चीजें ऐसी मानी गई हैं जिन्हें घर में जरूर रखना चाहिए। कहा जाता है जहां भी ये मंगल प्रतीक रखें जाते हैं। उस घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।  साथ ही धन, समृद्धि और सुख की गंगा बहने लगती है। यही कारण है कि इन चीजों को पूजा की जगह रखने का अधिक महत्व  है आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें...*
➡ *इन 5 चीजों को घर में रखने से होगी धन, समृद्धि,सुख और शांति*
1⃣ *कलश*
*कलश सुख और समृद्धि का प्रतीक होता है  पूजन के स्थान पर रोली,  कुम -कुम से अष्टदल कमल की आकृति बनाकर उस पर यह मंगल कलश रखा जाता है । इससे घर में समृद्धि रहती है ।*
2⃣ *स्वस्तिक* 
*स्वस्तिक को शक्ति, सौभाग्य, समृद्धि और मंगल का प्रतीक माना जाता है ।हर काम में इसको बनाया जाता है ।इसलिए घर के पूजन स्थल पर धातु का बना स्वस्तिक जरूर रखना चाहिए ।*
3⃣ *शंख* 
*शंख समुद्र  मंथन के समय प्राप्त चौदह अनमोल रत्नों में से एक है । लक्ष्मी साथ उत्पन्न होने के कारण यह उनको प्रिय है ।इसलिए घर के पूजन स्थल पर इसे जरूर रखना चाहिए ।*
4⃣ *दीपक और धूपदान*
*पारंपरिक दीपक मिट्टी का ही होता है ।धूप देने का पात्र भी मिट्टी का होता है ।इस पर उपला रखकर गुड़ और घी की धूप भी दी जाती है । ऐसा करने से घर में हमेशा समृद्धि रहती है ।*
5⃣ *घंटी*
*जिन स्थानों पर घंटी बजने की आवाज नियमित आती है वहां का वातावरण हमेशा शुद्ध और पवित्र बना रहता है ।इससे नकारात्मक शक्ति हटती है और समृद्धि के दरवाजे खुलते हैं ।*


📖💐🙏🏻मेष - पॉजिटिव - आर्थिक मामलों में आप एक अच्छी स्थिति का आनंद ले सकते हैं। गुरू की कृपा दृष्टि आप पर बनी रहेगी, जिसके कारण आपके प्रयासों को सफलता मिलेगी। धर्म के प्रति रूचि बहुत बढ़ी रहेगी अतः धर्म और समाज से सम्बंधित कार्य सम्पादित होंगे।
नेगेटिव - जीवनसाथी के आपके माता-पिता के साथ संबंध ठीक नहीं हैं तो दोनों पक्षों के साथ बात करके सामंजस्य बिठाने की कोशिश करें। आप अपने शांत और समझदारी पूर्ण व्यवहार से हर काम परेशानी को दूर कर सकते हैं। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से सतर्क रहें।
लव -आप अपने प्रियतम से एक पल के लिए भी दूर रहना पसंद नहीं करेंगे और अधिक से अधिक समय उनके साथ बिताएंगे। साथ में घूमने करने के अनेक मौके आएँगे और रोमांटिक पल बिताएंगे साथ में लंच डिनर होगा एक दूसरे को तोहफे देंगे।
व्यवसाय - व्यवसाय एवं उन्नति के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। हालांकि, आपकी आमदनी में थोड़ी-सी गिरावट देखने को मिल सकती है।
स्वास्थ्य - केतु की उपस्थिति से, गुदा रोग, तथा चोट अथवा दुर्घटना आदि की संभावनाएं अधिक इसलिए सचेत और सावधान रहे तथा वाहन भी सावधानी पूर्वक चलाएँ।
भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: दो


वृषभ - पॉजिटिव - पिता और राज्य पक्ष से लाभ का प्रबल योग है, खोई हुई प्रतिष्ठा और पद पुनः प्राप्त होगा। लिए हुए निर्णय सही होंगे। जमीन-जायदाद के मामलों में सफलता मिलेगी। नए वाहन तथा घर की इच्छा भी पूरी होगी। पराक्रम में खूब वृद्धि होगी। घर में कोई शुभ कार्य होगा।
नेगेटिव - केतु की स्थिति से बुद्धि, दांपत्य जीवन, कार्य व्यापार, साझेदार, आय सबकुछ प्रभावित रहेगा। तर्कशक्ति नकारात्मक स्तर तक जा सकती है। गर्भवती महिलाओं को विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। कई बार अकेलेपन का एहसास होगा।
लव - कोई मूवी देखेंगे। आज से अनेक बातें होंगी जो आपके प्यार को बढ़ाएंगे। आपका प्रिया भी आपके इस रोमांटिक अंदाज़ से खुश हो जाएगा और वह भी आप पर जी भर कर प्यार लुटायेगा।
व्यवसाय - जो जातक मीडिया, मनोरंजन, ओटोमोबाइल के क्षेत्र में हैं, उनको जोरदार सफलता मिलने की संभावना है।
स्वास्थ्य - आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना होगा, क्योंकि रोग स्थान में सूर्य शनि युति में होंगे।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: छ



मिथुन - पॉजिटिव - करियर एवं शिक्षा के लिए यह समय काफी अनुकूल नजर आ रहा है क्योंकि गुरु आपके प्रयासों को समर्थन प्रदान करेगा। हालांकि उनके लिए कठिन समय है, जो जातक मास्टर डिग्री या उच्चस्तरीय शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। आपका पूरा प्रयास परिजनों को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करने में रहेगा।
नेगेटिव - कोई बड़ा निवेश करने के लिए यह समय अनुकूल नहीं है। आपको नौकरी या अन्य कारणों के चलते मानसिक तनाव रह सकता है। उच्च अधिकारी या पिता के साथ वैचारिक मतभेद होने की संभावना है। इस कारण आपको मानसिक तनाव रह सकता है। केवल गुरु का थोड़ा सहयोग रहेगा और वो भी सिर्फ आय के मामले में।
लव - प्यार में मान कर चलिए कि आप की पांच अंगुलियाँ घी में होंगी। तो यह तो हुई प्यार की बात लेकिन यदि आप शादीशुदा हैं तो दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ाने का कार्य कर सकता है।
व्यवसाय - व्यापार में और वाहन चलाते समय अत्यंत सावधानी बरतें। आर्थिक जोखिम उठाने के लिए या कार्य क्षेत्र में नए प्रयोग ना करें।
स्वास्थ्य - आपको हड्डी या पसली से संबंधी रोग होने की संभावना बहुत अधिक है।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: चार


कर्क - पॉजिटिव - पद - प्रतिष्ठा, मान - सम्मान, पदोन्नति, नए कारोबार, शत्रुओं पर सफलता अर्थात लगभग हर जगह कामयाबी कदम चूमेगी। अविवाहित जातक जो विवाह करने के लिए उत्सुक हैं, उनके लिए यह समय काफी अनुकूल है। उनको अपने प्रयास जारी रखने चाहिए।
नेगेटिव - परिवार के कुछ सदस्यों का बर्ताव विशेष कर छोटे भाई का बर्ताव आपको अच्छा नहीं लगेगा। इसके पीछे शनि की तीसरे भाव में दृष्टि का प्रभाव रहेगा। कुछ परेशानियां रहने के बावजूद यह समय पारिवारिक मामलों के लिए अच्छा कहा जाएगा।
लव - अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और यदि आपको उनका व्यवहार रूखा भी लग रहा है तो इसे अन्यथा ना लें थोड़ा समय बीत जाने दें।
व्यवसाय - आर्थिक तथा व्यवसाय के मोर्चे पर स्थितियां सामान्य रहने की संभावना है। इस समय व्यवासाय विस्तार के लिए आपको नए उत्पाद बाजार में उतारने चाहिए एवं नए कार्यालय खोलने चाहिए।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य के मामले में आपको किसी भी प्रकार की बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: नौ


सिंह - पॉजिटिव - सोच बहुत ही सकारात्मक रहेगी, लिए गए निर्णय सही साबित होंगे। शत्रु टिक नहीं पाएंगे। विदेशों से लाभ या विदेश यात्रा का प्रबल योग है। धार्मिक यात्रा या आपके माध्यम से कोई धार्मिक कार्य पूर्ण होगा। जमीन - जायदाद के मामलों में सफलता मिलेगी।
नेगेटिव - अगर आप छात्र हैं तो आपको मेहनत करने के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि शनि आपके अभ्यास स्थान में हैं। भाई-बहनों का सहयोग तो मिलेगा परन्तु विवाद भी संभव है, विशेषकर बड़े भाई से। संतान और गर्भवती महिलाओं के लिए समय थोड़ा प्रतिकूल रहेगा।
लव - आपके जीवन साथी से आपके संबंध काफी बेहतर होंगे लेकिन आपके ससुराल पक्ष और आपके परिवार के बीच में कुछ कहासुनी हो सकती है। ऐसे में आपको स्थिति को संभालना आवश्यक होगा।
व्यवसाय - यदि कारोबार विस्तार गति पकड़ने लगे तो आपको दुःसाहस एवं किसी को धन उधार लेने से बचना चाहिए, अन्यथा आप लाभ से वंचित रह सकते हैं।
स्वास्थ्य - आपको स्वास्थ्य के मोर्चे पर किसी भी बड़ी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: पांच



कन्या - पॉजिटिव - बृहस्पति के प्रभाव के कारण न केवल पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा, बल्कि घर परिवार में किसी शुभ कृत्य का आयोजन हो सकता है। आपने थोड़ी विनम्रता और थोड़ी समझदारी से काम लिया तो पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। दांपत्य जीवन आपका अच्छा रहने वाला है।
नेगेटिव - उतावलेपन और अहंकार से दूर रहें। केतु और शनि कई मामलों में परेशानियाँ पैदा करेंगे। आपको अपने भाइयों और मित्रों से अच्छे सम्बंध बनाने होंगे। यदि आपके थोड़ा सा विनम्र होने से संबंध बेहतर होते हैं तो विनम्र बनें। संतान के साथ भी कुछ मनमुटाव हो सकता है।
लव - इस दौरान आपका जीवन साथी काफी आध्यात्मिक हो जाएगा और उनका पूजा पाठ में खूब मन लगेगा। धीरे-धीरे आपकी नज़दीकियां बढ़ेंगे और आपका दांपत्य जीवन अच्छा हो जाएगा।
व्यवसाय - विदेशी कारोबार से जुड़े लोंगो को अच्छा लाभ का योग है। पिता और उच्च अधिकारीयों का सहयोग मिलेगा। कुछ गुप्त शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं अतः सतर्क रहें।
स्वास्थ्य - समय रहते आप सभी उपचार करेंगे और अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहेंगे तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: छ


तुला - पॉजिटिव - धार्मिक यात्रा के योग बने हुए हैं। यदि आप चाहें तो अपने परिजनों को भी साथ ले जा सकते हैं। घर परिवार में शुभ कृत्य का आयोजन होगा। वैवाहिक जीवन के लिए आने वाला समय काफी शुभ है। गणेश जी कहते हैं कि जिन विवाहित जातकों की रिश्ते संबंधी बात आगे न बढ़ती हो, उनको चिंतित होने की जरूरत नहीं।
नेगेटिव - राहु अचानक और अकल्पनीय धन दे सकता है परन्तु उसका अंत अच्छा नहीं होगा। अनावश्यक वाद-विवाद से दुरी बनायें रखें। वाणी बहुत ही दूषित हो सकती है अतः क्रोध में कुछ भी बोलने से पहले अत्यंत सोच-विचार लें। वाहन चलाते समय और यात्रा के दौरान अत्यंत सावधानी बरतें।
लव - आपका दायित्व है कि जीवन में अपने प्रेमी के महत्व को समझें और यदि उनके मन में कोई बात खटक रही है तो समय रहते उनसे खुल कर बात करें ताकि उनके मन पर कोई बोझ ना रहे और वह मन से खुश रहे, क्योंकि यदि वह मन से खुश रहेंगे तभी वह आपको खुश रख पाएंगे।
व्यवसाय - व्यापार क्षेत्र में बहुत करीबी लोगो से बहुत ही सतर्क रहें अन्यथा बड़ा धोखा मिल सकता है। लम्बी दूरी की यात्रायें और बड़ा निवेश - दोनों से ही बचें।
स्वास्थ्य - गंभिर बिमारी से बचने के लिए आप छोटी से छोटी स्वास्थ्य समस्या को भी नज़रअंदाज़ ना करें और समय रहते डॉक्टर से परामर्श करें और दवाई खाएं।
भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: दो
वृश्चिक - पॉजिटिव - परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने के भी योग बनेंगे। परिवार के विरोध दूर होंगे और परिवार के लोगों का व्यवहार आपके प्रति बहुत अच्छा हो जाएगा। मित्रों और हितैषियों से मदद मिलेगी। आर्थिक लाभ प्राप्ति के लिए भी आपको अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है।
नेगेटिव - सावधान रहने की विशेष जरूरत है, क्योंकि इस समय सूर्य कमजोर पड़ेगा। उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक जातकों के लिए चिंता का कारण बनेगा। पारिवारिक मामलों के लिए यह समय कम अनुकूल है। शनि आपको घरेलू जीवन में कुछ चिंताएं दे सकता है।
लव - यदि आप चाहें तो जीवनसाथी को को खुश रखने के लिए कुछ ऐसा करें कि आपके दांपत्य जीवन में ख़ुशियाँ लौट आएं। चाहे उनकी मनपसंद कोई डिश बनाएं या फिर उनकी पसंद की ड्रेस पहनें।
व्यवसाय - गणेशजी आपको थोड़ी विशेष सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। यदि आप मनचाही सफलता प्राप्त करने की सोच रहे हैं, तो आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी।
स्वास्थ्य - मानसिक तनाव रहने की संभावना है। इसके अलावा, मौसमी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: चार



धनु - पॉजिटिव - बाहर की यात्रा इत्यादि का योग बन रहा है, इसलिए यदि विदेश जाने का मन बना रहे हैं या किसी तरह के कामकाज को लेकर यात्रा इत्यादि पर जाना चाहते हैं तो उसके लिए आप प्रयास कर सकते हैं। इस समय में प्रयत्न करने से अचानक धन लाभ प्राप्त होने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
नेगेटिव - करियर एवं शिक्षा के मामले में जातकों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत रहेगी। वैवाहिक जीवन से संबंधित मामलों में गणेशजी आपको थोड़ी सी विशेष सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत रहेगी, यदि आप मनचाही सफलता प्राप्त करने की सोच रहे हैं।
लव -कभी-कभी कोई गिफ्ट देना भी प्यार को बढ़ाता है। आप चाहे तो साथ में खाना खा सकते हैं या फिर उन्हें कहीं बाहर खाना खिलाने ले जाएं। यह ऐसे छोटे-छोटे मौके होते हैं उनसे अपनी खुशी दे सकते हैं और उनके मन में छुपी हुई बातों को भी बाहर निकाल सकते हैं।
व्यवसाय - नौकरी परिवर्तन की संभावना है। इस समय आप आर्थिक उन्नति की उम्मीद कर सकते हैं। जो जातक व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, उनको मिश्रित परिणाम मिलने की उम्मीद है। हालांकि, बहुत बड़ा फेरबदल होने की संभावना नहीं है।
स्वास्थ्य - शनि की अष्टम भाव में स्थिति किसी गंभीर बीमारी की शुरुआत का कारण बन सकती है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: दो


मकर - पॉजिटिव - परिवार में सुख और शान्ति बनी रहेगी। इन सबके पीछे आपका भी बड़ा श्रेय रहेगा। क्योंकि आप भी बहुत से ऐसे कामों को अंजाम देने वाले हैं जो पारिवारिक जीवन के लिए हितकर हों। घर परिवार में शुभ कृत्य का आयोजन होगा। आप परिवारजनों के साथ आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं।
नेगेटिव - गणेश जी आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देने के लिए आग्रह कर रहे हैं, जैसे कि धन, परिवार एवं चल-अचल संपत्ति। गणेश जी आपको आर्थिक मामलों में सतर्क रहने की सलाह देते हैं। आपको धन मिलने में देरी हो सकती है या धन की आमद धीमी रह सकती है।
लव - आपके रिश्ते में किसी प्रकार का कोई बोझ ना रहे और खुलकर एक दूसरे के प्रति प्यार का एहसास कर सकेंगे। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप पाएंगे कि आपका जीवनसाथी से बेहतर पहले कभी नहीं रहा जितना अब है। आप को भी इससे अधिक और क्या चाहिए।
व्यवसाय - यदि आप हिस्सेदारी में कारोबार करते हैं, तो परेशानी का सामना करने के लिए तैयार रहें।
स्वास्थ्य - आपकी सेहत के लिहाज से अधिक अनुकूल नहीं कही जा सकती। लिहाजा आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: एक
कुंभ - पॉजिटिव - माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होने की संभावना हैं इसलिए संतान पक्ष से संतुष्टि अच्छी मिलेगी। संतान से सुख सहयोग इत्यादि प्राप्त होने की संभावना बन रही है। भूमि वाहन इत्यादि का योग अच्छा बन रहा है। राजनीतिक लाभ प्राप्त होने के योग भी अच्छे बन रहे हैं।
नेगेटिव - परिवार के किसी सदस्य को लेकर मन में चिंता रह सकती है। आपको चाहिए कि छोटी छोटी बातों पर झगड़ें और विवाद करने से बचें। अपनी नौकरी में बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि, इससे इस चुनौतीपूर्ण समय से बचने के लिए विशेष सावध रहिए।
लव - आपके ससुराल पक्ष में किसी की तबियत बिगड़ जाने से आपको अचानक उनके पास जाना पड़ सकता है। आपको अपने ऊपर संयम रखना चाहिए और धैर्य का परिचय देते हुए समय को शांति पूर्वक गुजार देना चाहिए।
व्यवसाय - आर्थिक तौर पर किसी प्रकार का फायदा हो, ऐसा कहना मुश्किल है। शनि के प्रभाव के कारण व्यवसाय में प्रगति की चाल धीमी होने की संभावना है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य और कमजोर हो सकता है, इसलिए समय रहते स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क हो जाएं और नियमित दिनचर्या का पालन करें।
भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: पांच



मीन - पॉजिटिव - यदि आप राजनीति में रुचि रखते हैं तो आप उसके लिए प्रयास कर सकते हैं। माता-पिता से संबंध अच्छे होंगे तथा उनका सहयोग भी प्राप्त होने की संभावना बन रही है। सामाजिक मान सम्मान प्राप्त होने की संभावना बन रही है। इसलिए समाज में अच्छी पकड़ बनाए रखने का प्रयत्न करें।
नेगेटिव - विषम परिस्थितियों में भी साहस बनाये रखना होगा। किसी करीबी से धोखा मिल सकता है अतः आँख बंद करके किसी विश्वास ना करें। उत्तेजना और क्रोध में कोई भी निर्णय ना लें। आर्थिक मामलों के लिए यह समय काफी दुविधाजनक है क्योंकि आर्थिक मामलों से संबंधित घर के अंदर से केतु गुजर रहा है, जो आपके रास्ते में अड़चन पैदा करेगा।
लव - किसी काम में व्यस्तता के चलते आप अपने प्रियतम को इतना समय नहीं दे पाएंगे, जितना वह आपसे उम्मीद करेंगे और जितना आप भी जाएंगे।
व्यवसाय - कामकाज से संबंधित आर्थिक लाभ प्राप्ति का योग अच्छा बन रहा है। आपके कार्य व्यवसाय से संबंधित अच्छी सफलता का भी योग बन रहा है। इसलिए आप अपने अच्छी दिशा देने का प्रयत्न करें।
स्वास्थ्य - आपको फोड़े, फुंसी, रक्त संबंधी अनियमितताएँ परेशान कर सकती हैं।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: दो


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10  होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  
 
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2022, 2026, 2044, 2053, 2062  
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

शहीद अंकित को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर । बुढाना विधानसभा के ग्राम इटावा में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, केन्द्रीय मँत्री व साँसद सँजीव बालियान,आई जी लक्ष्मी सिँह, डीएम सेल्वा कुमारी,एस एस पी अभिषेक यादव ने दी नम आँखों से शहीद अँकित शर्मा को श्रद्धाँजलि दी। शहीद अँकित शर्मा का पार्थिक शरीर पँचतत्व मेँ हुआ विलीन ,शहीद अँकित शर्मा अमर रहे भीड ने लगाऐ नारे,माहौल हुआ गमगीन,जिलामहामँत्री रोहिल बाल्मीकि, जिलाउपाध्यक्ष सँजय गर्ग,जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा,अविनाश चौधरी,रामनाथ जिला पँचायत सदस्य बुढाना मण्डल अध्यक्ष मुकेश शर्मा उपस्थित रहे। इस मौके पर ग्रामीणों ने अंकित को शहीद का दर्जा देने, एक सड़क और गांव में प्रवेश द्वार अंकित के नाम पर बनाने  और परिवार को भी सभी सुविधाएं देने की मांग की। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि इन मांगों को पूरा करने के लिए वे पूरी कोशिश करेंगे तथा वरिष्ठ मंत्रियों से और विभाग से बात करेंगे।


कोई भी परीक्षार्थी नकल करता हुआ नहीं पकड़ा


मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर कालेज की परीक्षा सभी 60 केंद्रों पर पहली पारी में हाईस्कूल परीक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में 31689 परीक्षार्थियों में से कुल 30081 ने दी परीक्षा जबकि 1608 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही प्रथम पाली में इंटरमीडिएट के विभिन्न विषय के पेपर में कुल 593 परीक्षार्थी में कुल 566 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 27 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।
यूपी बोर्ड परीक्षा की दूसरी पाली में हाई स्कूल कृषि विषय की परीक्षा में कुल 559 परीक्षार्थियों में 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तो 542 ने परीक्षा दी। इस दौरान अधिकारियों की टीमों ने यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। तथा परीक्षा केंद्रों पर गहनता से छानबीन की। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को दोनों पालियों में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा का आयोजन करया गया। उन्होंने बताया कि दूसरी पाली में हाई स्कूल कृषि विषय की परीक्षा में कुल 559 परीक्षार्थियों में 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तो 542 ने परीक्षा दी। तो इंटरमीडिएट के अधिकोष तत्व पेपर में 2384 छात्रों में 2230 उपस्थित रहे तो 154 अनुपस्थित रहे। वहीं कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान में कुल 361 परीक्षार्थियों में 343 उपस्थित तो 18 अनुपस्थित रहे। कृषि जन्तु विज्ञान परीक्षा में 233 परीक्षार्थियों में 230 उपस्थित तो 3 अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि गुरुवार को आयोजित परीक्षा शांति पूर्ण आयोजित कराई गई है। इस दौरान कोई भी परीक्षार्थी नकल करता हुआ नहीं पकड़ा गया।


स्कूलों का वर्षिकोत्सव मनाया

मुजफ्फरनगर । कूकडा ग्राम में चारों सरकारी स्कूलों का सामूहिक वार्षिक समारोह का आयोजन पूर्व माध्यमिक ग्राम कुकड़ा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती सपना जी एन पी आर सी डॉक्टर संजीव नारायण जी,  मुकुल दुआ प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता गुप्ता, श्रीमती मुक्ता शर्मा, राजकुमारी, आरती शर्मा  सभी प्रधानाचार्य के सहयोग से इस वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सरस्वती वंदना स्वागत गान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति से देश भक्ति से वातावरण सराबोर हो गया. प्रेमचंद जी की कहानी पर आधारित बच्चों द्वारा एक सुंदर नाटिका बूढ़ी काकी प्रस्तुत की गई. जिसे सभी ने सराहा. बच्चों द्वारा मैथिलीशरण गुप्त पर आधारित एक मां कहे एक कहानी मित्र का टीका प्रस्तुत की गई. साथ ही  स्कूल चलो अभियान इस सुंदर प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई. इसमें प्रेरणा दी गई कि पैरंट्स सभी बच्चों को स्कूल में भेजें.  कार्यक्रम का सुंदर संचालन श्रीमती पूनम गोयल जी अध्यापिका द्वारा किया गया.  वार्षिकोत्सव प्रस्तुति में बच्चों श्रद्धा प्रेरणा जूली इसरा सादिया लक्ष्मी सद्दाम अल्ताफ अनुषा इकरा इरम आशा रानी परी अकीरा सबिया बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। वार्षिक उत्सव के आयोजन में श्रीमती राजकुमारी श्रीमती राजुल कर्णवाल पारुल रानी अर्चना नीतू अज्जू तोमर सुभी बालियान रेशमा डिंपल शालिनी सरिता मोनिका आरती शर्मा मंजू संगीता सीमा प्रीति मलिक शिल्पी जैन पूनम गोयल अलका शर्मा सरोज कुमारी पूनम देवी आकाश विजेंद्र जी तोमर सोनिया उपस्थित रहे.  सभी बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।


यातायात जागरुकता अभियान चलाया

मुज़फ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर योगा इंस्टिट्यूट में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज वीर अभिमन्यु राष्ट्र सेवक सोमनाथ भाटिया इंटरनेशनल खिलाड़ी नेहा तोमर की माताजी श्रीमती रेनू तोमर,  मुकुल दुआ,  प्राचार्य डॉक्टर केजी अरोरा जी उपस्थित रहे । सभी वक्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं को जीवन में यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सोमनाथ भाटिया जी ने जीवन में छात्र-छात्राओं को हमेशा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरणा दी। साथ ही अपने अंदर देशभक्ति का जज्बा हमेशा जगाए रखने के लिए आह्वान किया. श्री सोमनाथ भाटिया जी ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी. वीर अभिमन्यु ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा छात्र-छात्राओं को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट में लगाने के लिए जागरूक किया. मुकुल दुआ द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति के साथ छात्र छात्राओं को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरणा दी. साथ ही कहा कि हेलमेट हमारी ही रक्षा करता इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और अपनी स्पीड कम रखें. श्रीमती रेनू तोमर जी ने ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं बेटों और बेटियों को जीवन में जरूर कुछ बनने के लिए मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज उनकी बेटी देश के लिए खेल रही है मैं चाहती हूं मुजफ्फरनगर की सभी बेटियां आगे बढ़े.  कॉलेज प्राचार्य के जी अरोड़ा जी ने यातायात आयोजित गोष्ठी के लिए चाइल्ड क्यू फॅमिली संस्था का भी आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर निवारण भी किया गया. ट्रेफिक विभाग से  गुलशन कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।


पुल की दीवारतोड़कर मिनी ट्रक गंगनहर में समाया


 मुजफ्फर नगर।  जानसठ रोड पर नगला मंदौड के पास जर्जर गंग नजर पुल की दीवार सरियों से भरा मिनी ट्रक नहर में गिर गया। चालक ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई।
इस पुल का निर्माण करीब 160 साल पहले गंगनहर के निर्माण के समय हुआ था। इस पुल पर आधी रात के समय एक भूसे से भरा वाहन निकल रहा था तो सामने की ओर से सरियो से लदा मिनी ट्रक आ रहा था। सामने भूसे का भरा ट्रक आता देखकर मिनी ट्रक चालक ने हेल्पर को नीचे उतार दिया और ट्रक को पुल की दीवार से लगभग सटाते निकालने का प्रयास किया। हेल्पर पैदल चलकर उसकी सहायता कर रहा था। सरियो से भरा मिनी ट्रक पुल के बीच में पहुंचा तो अचानक पुल की दीवार भरभराकर टूट गई और गंगनहर में समा गई। इसके चलते सरियो के भरा मिनी ट्रक भी गंगनहर में जा गिरा। हेल्पर ने शोर मचाया, हालांकि कुछ देर में ही चालक खुद तैरकर बाहर आ गया लेकिन मिनी ट्रक पानी में समा गया। घटना के बाद पुल पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात वन वे कर वाहन निकाले। पूरी तरह से जर्जर हो चुके इस गंगनहर पुल को देखते हुए शासन ने पहले से ही बराबर में नए पुल का निर्माण शुरू करा दिया था। यह पुल लगभग बनकर तैयार हो गया है लेकिन संपर्क मार्ग तैयार होने के कारण यह चालू नहीं हो सका है।


भाकियू ने डा. ओमपाल सिंह को बनाया चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष 


मुजफ्फरनगर।  भाकियू के चिकित्सा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। डा. ओमपाल सिंह को चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चिकित्सक ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित करेंगे।
सरकूलर रोड स्थित चौ. राकेश टिकैत के आवास पर गुरुवार को भाकियू का चिकित्सक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में लगभग 200 चिकित्सक उपस्थित रहे। चौधरी राकेश टिकैत ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि सर्वसम्मति से भारतीय किसान यूनियन के चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष डा. ओमपाल सिंह को बनाया गया है। अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संरक्षक चौ. राकेश टिकैत ने की। सम्मेलन में बनारस से डा. केपी उपाध्याय, प्रयागराज से डा. श्रीधर द्विवेदी, आगरा से वाईपी सिंह, बागपत से डा. यशवीर तोमर, सहारनपुर से डा. सुरेश चन्द शर्मा, डा. विनोद, डा. राजेश कुमार, अलीगढ़ से डा. पहल सिंह, हाथरस से डा. राजेश त्रिवेदी, बदायूं से डा. दिनेश शर्मा आदि ने भाग लिया। सम्मेलन को डा. सतेन्द्र सिंह, डा. जीत सिंह तोमर, डा. बिजेन्द्र सिंह बेनीवाल, डा. केपी उपाध्याय, डा. श्रीधर द्विवेदी, डा. सोकी अहमद ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता चौ. राकेश टिकैत व संचालन डा. सहदेव सिंह आर्य ने किया।
भाकियू चिकित्सा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कीनवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डा.ओमपाल सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए डा. केपी उपाध्याय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीधर द्विवेदी उपाध्यक्ष, सहदेव आर्य उपाघ्यक्ष, सतेन्द्र सिंह महासचिव आदि मनोनीत किए गए। मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी में सहदेव सिंह आर्य अध्यक्ष भाकियू चिकित्सा प्रकोष्ठ की मुजफ्फरनगर जिला कार्यकारिणी में सहदेव सिंह आर्य अध्यक्ष, शोकी अहमद उपाघ्यक्ष, जावेद अहमद महासचिव आदि मनोनीत किए गए।


मातृ सम्मेलन का आयोजन किया

मुजफ्फरनगर।  बृहस्पतिवार को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज, जडौदा, के सभागार में एक मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। 
 कार्यक्रम का शुभारम्भ सोनिया लूथरा कोर्डिनेटर आर्ट आॅफ लिविंग, पुष्पा, जीनत चैधरी, अल्का सिंह, रीटा दहिया व प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने द्वारा विद्या दायिनी, हंसा वाहिनी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मंच का संचालन रजनी शर्मा ने किया। सर्वप्रथम सोनिया लूथरा ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि बच्चे का उज्जवल भविष्य बनाने में माँ का सबसे अहम रोल होता है। माँ को चाहिए कि बच्चे के दिन की शुरूआत उसकी प्रशंसा से करें, क्योंकि प्रशंसा सुनना सबको अच्छा लगता है, प्रशंसा सुनकर सभी फूलों की तरह खिल उठते है। प्रशंसा हमेंशा आगे बढने को प्रेरित करती है। जबकि शिकायते उसको भ्रमित करती है। यदि बच्चे की शिकायत भी हो तो उसे प्रशंसा के साथ जोडकर ही उसका सुधार करें। इससे बच्चे में सुधार होने की क्षमता बढ जाती है। 
 पुष्पा चैधरी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि सभी को अपना बच्चा खास लगता है किन्तु हमें बच्चे की कमजोरियों को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि लगातार सुधार करते रहना चाहिए। हमें बच्चों में सहभागिता की भावना का विकास करना चाहिए। समय के साथ-साथ हमें बच्चों के साथ अपने व्यवहार में भी परिवर्तन करते रहना चाहिए जैसे कि जब बच्चा कक्षा-9, 10 में पहुँचता है तब उसके साथ दोस्ताना व्यवहार बिना झिझक, बिना संकोच के करना चाहिए, उसे वो सभी बातें विस्तार से बतानी चाहिए। जो हार्मोन्स की वजह से बच्चों में शारीरिक, मानसिक परिवर्तन होता है, जिससे वह इस दौरान हो रहे शारीरिक परिवर्तन को सही प्रकार से समझ सकें। 
 उसके बाद एक नई पहल करते हुए मातृ दिवस के उपलक्ष पर जो माताएं अपने बच्चे के भविष्य के प्रति संजग व जागरूक है तथा विद्यालय में जो सबसे पहले उपस्थित हुई 20 माताओं सुषमा, आरती, बबीता, लक्ष्मी, रसिदा, रीटा, शायरा, कविता, पिंकी, समा प्रवीन, इसरत प्रवीन, नसरीन, मुलकिसा, समीना, रजिया, गुलिस्ता, शशि, इंदु, पायल तथा सोनू को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
 उसके बाद अलका सिंह जिला मलेरिया अधिकारी, मुजफ्फरनगर ने मातृ दिवस के उपलक्ष में अपने विचार रखते हुए बताया कि हमें बच्चों में संयुक्त परिवार के महत्ता को समझाना चाहिए तथा बच्चों को संस्कारित बनाते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, साथ ही साथ माताओं को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि हम बच्चों में बांटने की भावना अंजाने में ही डाल देते है, परिवार से ही समुदाय बनता है यदि हम बच्चे को परिवार में ही अच्छे से रहना नहीं सिखा नहीं पायेगे तो वह समुदाय में भी नहीं रह पायेगा। उन्होंने एकता पर जोर देते हुए मनाडे के एक गाने की लाईन ‘तू हिन्दू बनेगा न मुसलमान बनेगा तू इंसान की औलाद है इंसान बनेगा’ प्रस्तुत की। बच्चे ज्यादातर देखकर सीखते है। अत हमें बच्चों के सम्मुख उत्कर्ष व्यवहार ही करना चाहिए। जिससे बच्चा आपके उत्तम व्यवहार को देखकर एक जिम्मेदार नागरिक बन सके। 
 कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने मातृ सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाली सभी मातृशक्तियों का आभार तथा धन्यवाद किया तथा लक्की ड्रा द्वारा प्रतिभाग करने वाली मातृ शक्तियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुरेखा, रजनी शर्मा, मंजूला, इंदु, बबीता, सिखा, जोली, पूजा, रूबी, सोनिया, भावना, साईन प्रवीन, हुमा, प्रीति, चीनू शर्मा, ललित, जितेन्द्र, विजय, अजीत मलिक आदि समस्त स्टाफ भरपूर सहयोग रहा।


कनेक्शन काटने के विरोध में किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर।चरथावल में किसानों की ट्यूबवैलों से बिना जानकारी किए विद्युत कनेक्शन  काटने पर किसानों ने बिजलीघर पर  जमकर हंगामा किया। 
 भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में बिजलीघर पर ही धरने पर बैठे। किसानो का आरोप है कि किसी किसान पर हजार बकाया या 10 हजार, सबके बिना बताए कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने समस्या के समाधान न होने तक आन्दोलन जारी रखने की चेतावनी दी  औरन कहा कि  ट्रांसफार्मर से बिना बताए केबिल काटे जा रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


आईजी लक्ष्मी सिंह ने की शांति व्यवस्था के लिए बैठक


मुजफ्फरनगर। जनपद में शांति एवं सौहार्द बनाये रखने के मद्देनजर शासन से विशेष सतर्कता के लिये भेजी गयी आईजी लक्ष्मी सिंह ने आज दूसरे दिन भी डीएम सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव , एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार के साथ रिजर्व पुलिस लाइन में हिन्दू समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक बैठक ली और सभी से समाज के हित में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।  बैठक में काफी लोग  उपस्थित रहे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...