शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

सड़ रहा शहर और पुरस्कार नंबर एक का

मुजफ्फरनगर। शहर भले ही गंदगी से सड़ रहा हो, लेकिन स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर अधिकारी मलाई काट रहे हैं। अभियान के अंतर्गत भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी बलजीत सिंह उस टीम का हिस्सा थे, जिसे उक्त आयोजन में पहला पुरस्कार मिला।
शहरी एवं आवास मंत्रालय भारत सरकार,नगर विकास विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन नगरीय निदेशालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के द्वारा भोपाल मध्य प्रदेश में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया कार्यशाला में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016, प्लास्टिक वेस्ट, सीएनडी वेस्ट, हजार्ड वेस्ट, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी, गार्बेज क्लीनिक आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया व फील्ड विजिट कराया गया। अंतिम दिन उपरोक्त विषयों पर प्रस्तुति हेतु  9 टीमों का चयन किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार जिस टीम का दिया गया, उसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह के अलावा इस  टीम म आदित्य कुमार जनपद रामपुर, हरीश गंगवार जनपद बिजनौर, नदीम अख्तर जनपद अमरोहा तथा अमरनाथ जनपद मेरठ शामिल हैं।  
 भोपाल एसबीएम ;शहरीद्ध कार्यशाला में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रस्तुति के लिए आवास और शहरी मंत्रालय के तहत  एनआईयूए और टीईआरआई द्वारा कार्यशाला की पूर्ण व्यवस्था की गई। स्वच्छ भारत मिशन निदेशालय के इस आयोजन में उक्त टीम को प्रशिक्षण भी दिया गया। स्थिति यह है कि पुरस्कार किस आधार पर मिला यह तो नहीं पूछा जा सकता, लेकिन सच यह है कि मुजफ्फरनगर खस्ता हाल सीवर ट्रीटमेंट व्यवसथा और गंदगी के मामले में सबसे अव्वल स्थान पर होगा। शहर के तमाम प्रवेश मार्गों पर गंदगी के ढेर लोगांे का स्वागत कर रहे हैं। सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लंबे समय से बंद पड़ा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...