गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

भाकियू ने डा. ओमपाल सिंह को बनाया चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष 


मुजफ्फरनगर।  भाकियू के चिकित्सा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। डा. ओमपाल सिंह को चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चिकित्सक ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित करेंगे।
सरकूलर रोड स्थित चौ. राकेश टिकैत के आवास पर गुरुवार को भाकियू का चिकित्सक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में लगभग 200 चिकित्सक उपस्थित रहे। चौधरी राकेश टिकैत ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि सर्वसम्मति से भारतीय किसान यूनियन के चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष डा. ओमपाल सिंह को बनाया गया है। अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संरक्षक चौ. राकेश टिकैत ने की। सम्मेलन में बनारस से डा. केपी उपाध्याय, प्रयागराज से डा. श्रीधर द्विवेदी, आगरा से वाईपी सिंह, बागपत से डा. यशवीर तोमर, सहारनपुर से डा. सुरेश चन्द शर्मा, डा. विनोद, डा. राजेश कुमार, अलीगढ़ से डा. पहल सिंह, हाथरस से डा. राजेश त्रिवेदी, बदायूं से डा. दिनेश शर्मा आदि ने भाग लिया। सम्मेलन को डा. सतेन्द्र सिंह, डा. जीत सिंह तोमर, डा. बिजेन्द्र सिंह बेनीवाल, डा. केपी उपाध्याय, डा. श्रीधर द्विवेदी, डा. सोकी अहमद ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता चौ. राकेश टिकैत व संचालन डा. सहदेव सिंह आर्य ने किया।
भाकियू चिकित्सा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कीनवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डा.ओमपाल सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए डा. केपी उपाध्याय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीधर द्विवेदी उपाध्यक्ष, सहदेव आर्य उपाघ्यक्ष, सतेन्द्र सिंह महासचिव आदि मनोनीत किए गए। मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी में सहदेव सिंह आर्य अध्यक्ष भाकियू चिकित्सा प्रकोष्ठ की मुजफ्फरनगर जिला कार्यकारिणी में सहदेव सिंह आर्य अध्यक्ष, शोकी अहमद उपाघ्यक्ष, जावेद अहमद महासचिव आदि मनोनीत किए गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...