गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

स्कूलों का वर्षिकोत्सव मनाया

मुजफ्फरनगर । कूकडा ग्राम में चारों सरकारी स्कूलों का सामूहिक वार्षिक समारोह का आयोजन पूर्व माध्यमिक ग्राम कुकड़ा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती सपना जी एन पी आर सी डॉक्टर संजीव नारायण जी,  मुकुल दुआ प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता गुप्ता, श्रीमती मुक्ता शर्मा, राजकुमारी, आरती शर्मा  सभी प्रधानाचार्य के सहयोग से इस वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सरस्वती वंदना स्वागत गान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति से देश भक्ति से वातावरण सराबोर हो गया. प्रेमचंद जी की कहानी पर आधारित बच्चों द्वारा एक सुंदर नाटिका बूढ़ी काकी प्रस्तुत की गई. जिसे सभी ने सराहा. बच्चों द्वारा मैथिलीशरण गुप्त पर आधारित एक मां कहे एक कहानी मित्र का टीका प्रस्तुत की गई. साथ ही  स्कूल चलो अभियान इस सुंदर प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई. इसमें प्रेरणा दी गई कि पैरंट्स सभी बच्चों को स्कूल में भेजें.  कार्यक्रम का सुंदर संचालन श्रीमती पूनम गोयल जी अध्यापिका द्वारा किया गया.  वार्षिकोत्सव प्रस्तुति में बच्चों श्रद्धा प्रेरणा जूली इसरा सादिया लक्ष्मी सद्दाम अल्ताफ अनुषा इकरा इरम आशा रानी परी अकीरा सबिया बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। वार्षिक उत्सव के आयोजन में श्रीमती राजकुमारी श्रीमती राजुल कर्णवाल पारुल रानी अर्चना नीतू अज्जू तोमर सुभी बालियान रेशमा डिंपल शालिनी सरिता मोनिका आरती शर्मा मंजू संगीता सीमा प्रीति मलिक शिल्पी जैन पूनम गोयल अलका शर्मा सरोज कुमारी पूनम देवी आकाश विजेंद्र जी तोमर सोनिया उपस्थित रहे.  सभी बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...