गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

यातायात जागरुकता अभियान चलाया

मुज़फ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर योगा इंस्टिट्यूट में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज वीर अभिमन्यु राष्ट्र सेवक सोमनाथ भाटिया इंटरनेशनल खिलाड़ी नेहा तोमर की माताजी श्रीमती रेनू तोमर,  मुकुल दुआ,  प्राचार्य डॉक्टर केजी अरोरा जी उपस्थित रहे । सभी वक्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं को जीवन में यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सोमनाथ भाटिया जी ने जीवन में छात्र-छात्राओं को हमेशा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरणा दी। साथ ही अपने अंदर देशभक्ति का जज्बा हमेशा जगाए रखने के लिए आह्वान किया. श्री सोमनाथ भाटिया जी ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी. वीर अभिमन्यु ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा छात्र-छात्राओं को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट में लगाने के लिए जागरूक किया. मुकुल दुआ द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति के साथ छात्र छात्राओं को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरणा दी. साथ ही कहा कि हेलमेट हमारी ही रक्षा करता इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और अपनी स्पीड कम रखें. श्रीमती रेनू तोमर जी ने ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं बेटों और बेटियों को जीवन में जरूर कुछ बनने के लिए मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज उनकी बेटी देश के लिए खेल रही है मैं चाहती हूं मुजफ्फरनगर की सभी बेटियां आगे बढ़े.  कॉलेज प्राचार्य के जी अरोड़ा जी ने यातायात आयोजित गोष्ठी के लिए चाइल्ड क्यू फॅमिली संस्था का भी आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर निवारण भी किया गया. ट्रेफिक विभाग से  गुलशन कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...