रविवार, 23 फ़रवरी 2020

पी ओ के बिना कश्मीर अधूरा

मुजफ्फरनगर । एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के द्वारा विचार गोष्ठी एवं संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर ईश्वर चंद्र जी ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एसएन चौहान तथा मुख्य वक्ता डॉक्टर कुलदीप चंद अग्निहोत्री जी कुलपति हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय रहे कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया डॉक्टर कीर्ति वर्धन जी पवन एडवोकेट नितिन जी मुकुल जी के द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया श्री सुशील जी क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख ने कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा किशन 2009 में जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र का गठन किया गया इस केंद्र का लक्ष्य एवं विषय मीडिया समाज राजनीतिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचे इसके लिए समय-समय पर गोष्ठी आयोजित की गई है इसी क्रम में यह गोष्टी आयोजित की गई है श्री सुशील जी ने बताया कि किस प्रकार मानव अधिकारों का हनन 1947 से जम्मू कश्मीर में होता रहा है मुख्य अतिथि डॉ एसएन चौहान जी ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ कुलदीप चंद जी अभिनेत्री जी का अपने पूर्व में जो व्यवस्था भारत में थी उसके ऊपर प्रकाश डाला उन्होंने बताया की सन 1994 में भारतीय संसद द्वारा संकल्प लिया गया की पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर मैं ले लद्दाख का का क्षेत्र पाकिस्तान में चीन के अधिकृत में है उसको मुक्त कराकर भारत में वापिस विलय किया जाना ही इस संकल्प को सार्थकता में बदलेगा इसीलिए 22 फरवरी को जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र संकल्प दिवस के रूप में मनाता है इसी के निमित्त हम यहां आज इस गोष्ठी में सम्मिलित हुए हैं उन्होंने विस्तार से जम्मू कश्मीर के इतिहास पर प्रकाश डाला।


नर सेवा ही नारायण सेवा है: भीम कंसल

मुजफ्फरनगर। प्रत्येेक माह की भांति वात्सल्य संस्था की ओर से आज जानसठ रोड पुल के पास अमावस्या पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रमुख उद्यमी भीम कंसल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।
वात्सल्य संस्था की ओर से अमावस्या के मौके पर आज जानसठ रोड पुल के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे और उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक प्रमुख उद्यमी भीम कंसल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सेवा को सबसे बड़ा तप कहा गया है। नर सेवा ही नारायण की सेवा मानी गई है। आयोजन में विनोद राठी, रजत राठी, योगेश गोयल, कैलाश चंद ज्ञानी,  कन्नू, हरिओम, नवीन कंसल व अंकुर कंसल आदि मौजूद रहे।


ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरनगर । कांग्रेस सेवादल ने नगरपालिका परिषद परिसर में ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में उपस्थिति पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने देश और पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया है। महीने के आखिरी रविवार को कांग्रेस सेवादल प्रत्येक माह राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन करता है। सेवा दल के अध्यक्ष सतीश शर्मा की अध्यक्षता में इस बार ध्वजारोहण कार्यक्रम नगरपालिका परिषद् के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफर हसन चेयरमैन जिला शिक्षक प्रकोष्ठ ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवादल सतीश शर्मा व संचालन शहर युवा अध्यक्ष रजत सिंघल ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से देश और पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान जनसमस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में हापुड़ से निकाली गयी यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी।


महात्मा गांधी के विचारों पर ‘‘सरोकार’’ विचार गोष्ठी का आयोजन

मुजफ्फरनगर । श्री राम गल्र्स काॅलेज में महात्मा गांधी के विचारों पर ‘‘सरोकार’’ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध गांधीवादी चिन्तक और पर्यावरणविद् सोपान जोषी, तथा श्री राम ग्रुॅप आॅफ काॅलेजेज् के चैयरमेंन डाॅ0 एससी0 कुलश्रेष्ठ के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. आर.एम. तिवारी, परमेन्द्र सिंह, डाॅ0 बी.के. मिश्र, प्रो.जे.पी. सविता, हरपाल सिंह अरुष, डाॅ. वीना गर्ग, सविता वर्मा, नेमपाल प्रजापति समेत अनेक बुद्धिजीवी उपस्थिति रहे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के संयोजक रोहित कौशिक ने ‘सरोकार’ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सोपान जोशी का परिचय प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सोपान जोशी ने इस अवसर पर कहा कि हमें स्वयं से बाहर निकल कर जीवन के पास जाना होगा। बड़ा कलाकार वही है जो जोखिम उठाता है। कुछ नया करना है तो जोखिम उठाना ही होगा। अपने जीवन से जोखिम उठाकर ही हम आगे बढ़ पाएंगे। गांधी की आत्मकथा ‘सत्य के प्रयोग’ हमें जीवन जीने का तरीका सिखाती है। गांधी अंधेरे समय में हमें एक नई राह दिखाते है। ‘हिंसक समय में गांधी’ विषय पर बोलते हुए सोपान जोषी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में बड़ी संख्या में साधारण महिलाओं ने हिस्सा लिया। साधारण लोगों की वीरता हमें दिखाई नहीं देती लेकिन साधारण लोगों की वीरता के माध्यम से ही बदलाव सम्भव है। उन्होंने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि गांधी जीवन कला के साथ एक अद्भुत प्रयोग है। हमें यह सोचना होगा कि संकोची गांधी इतने निडर कैसे हो गए। अगर हमने यह सोच लिया तो हमें एक नया ज्ञान प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि हम नया करना चाहते हैं लेकिन नए से हमें डर लगता है। दरअसल हम नकलची बंदर हैं। कुछ नया करने का सबसे ज्यादा रोमांच हमें गांधी में मिलेगा। गांधी की आलोचना करना बहुत आसान है लेकिन हमें यह समझना पड़ेगा कि गांधी जीवन एक बड़ा जोखिम हैं। 
श्री राम गल्र्स काॅलेज के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान ने गांधी की प्रासंगिकता पर बोलते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से हम युवा पीढ़ी को नए तरीके से गांधी दर्शन पढ़ा सकते हैं। सोपान जोशी की पुस्तक ‘बापू की पाती’ पर केन्द्रित पोस्टर बनाने के लिए ललित कला विभाग के विद्यार्थी मोहम्मद खालिद, अनमोल त्यागी, श्रीकांत राही, छाया, कीर्ति, शिखा, सिद्धार्थ, अविनाश, गौरव और मेघा को सम्मानित किया गया। अन्त में मुजफ्फरनगर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार गिरिराज किशोर तथा राजबल त्यागी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा रूपल मलिक, रजनीकान्त, डाॅ आषीश गर्ग, डाॅ0 रविन्द्र धीमान, बिन्नू पुण्ड़ीर, अनु, रीना त्यागी, मीनाक्षी कानरान, नीशूदीप आदि प्रवक्तागण का योगदान रहा। 


56 लाख से खूबसूरत बनेगा कम्पनी बाग

मुजफ्फरनगर।  कमला नेहरू वाटिका में एमडीए द्वारा करीब 56 लाख से निर्माण कार्य कराकर इसे चकाचक बनाने की तैयारी की जा रहीे है।  रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कम्पनी बाग पहुंचकर निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया है। इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे., एमडीए सचिव महेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। 
कमला नेहरू वाटिका जल्द ही नए रूप में नजर आएगी।  एमडीए वहां करीब 56 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य कराएगा। एमडीए द्वारा कम्पनी बाग में कराए जाने वाले निर्माण कार्यों का केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शिलान्यास किया है। एमडीए सचिव महेन्द्र सिंह प्रताप ने बताया कि कम्पनी बाग में 56 लाख रुपए से निर्माण कार्य कराए जाएंगे। वाटिका में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, करीब 14 स्थानों पर बेंच, 655 मीटर वाकिंग ट्रैक का निर्माण होगा। शिलान्यास विधि विधान के साथ हवन पूजन के साथ किया गया। 


तेज़ बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि


मुजफ्फरनगर। तेज़ बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है बार बार हो रही बारिश के कारण भट्ठा व्यवसाय सहित अन्य व्यसाय प्रभावित हुए हैं।
कस्बा भोकरहेड़ी व मोरना में रविवार की शाम तेज हवाओं ने तूफान का रूप धारण कर लिया बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली की तेज आवाज से ग्रामीण सहम गए और मोटरसाइकिल सवारों ने खुद को बचाने को इधर उधर टिन शेड आदि का सहारा लिया व ठेला आदि लगाकर फल बेंचने वाले विक्रेता भी ओलावृष्टि से बचने को आस पास दुबक गये वहीं भारी ओलावृष्टि के कारण गन्ना गेहूं व सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है देर शाम तक बारिश जारी थी क्षेत्र के किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है व नाशपाती पर फूल आया हुआ था जो ओलावृष्टि से टूट गया है तथा गन्ने की पत्तियां टूट गयी बरसीम जैसी मुलायम चारे वाली फसलों के नुकसान से पशुओं के चारे की समस्या उतपन्न होगी दूसरी ओर भारी बारिश के कारण गुड़ कोल्हू पुनः बन्द हो गये हैं। कस्बा भोकरहेड़ी छछरोली मोरना में गुड़ कोल्हू बन्द हो जाने से हज़ारों कुन्तल गुड़ का उत्पादन बन्द हो गया जिससे ग्रामीणों का रोजगार प्रभावित हो गया ।


150 बडे बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे


मुजफ्फरनगर।  बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पावर कारपोरेशन की टीम ने करीब 150 बडे बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे हैं। वहीं इन बकाएदारों को चेतावनी भी दी गई है कि यदि बिना अनुमति से बिजली कनेक्शन जोड़ा गया तो फिर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। पावर कारपोरेशन ने बड़े बकाएदारों की सूची  में 5 हजार से ऊपर वाले बड़े बकाएदारों को लिया गया है। इन बड़े बकाएदारों के खिलाफ विभाग ने बडी सख्ती के साथ अभियान को शुरू किया है। शहरी क्षेत्र में मोहल्ला खालापार, किदवईनगर, खादरवाला, रामपुरी, जनकपुरी, मिमलाना रोड आदि मोहल्लों में कार्रवाई करते हुए करीब 50 बड़े बकाएदारों की बिजली काटी है। वहीं देहात क्षेत्र में जानसठ, चरथावल, रोहाना, बघरा, छपार आदि क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए बडे बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं।


27 फरवरी को बाजार बंद नहीं होगा

मुजफ्फरनगर। समस्त नगर पालिका मार्किट एसोसिएशन ने  27 फरवरी को बाजार बंद के निर्णय को वापस ले लिया गया है। अब 27 फरवरी को बाजार बंद नहीं होगा और पालिकाध्यक्ष के आवास पर कोई धरना प्रदर्शन भी नहीं किया जाएगा।
किराया और प्रीमियम वृद्धि को लेकर चली आ रही खींचतान को लेकर पालिकाध्यक्ष के आवास पर व्यापारियों और पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के बीच घंटो चली वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला है। इस बीच पालिकाध्यक्ष के आवास पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। आधी अधूरी तैयारी के साथ पालिकाध्यक्ष और व्यापारियों के बीच वार्ता हुई। जिस कारण कोई हल नहीं निकल पाया है। अब आगामी रविवार को इस मामले को  वार्ता होगी।
शहर में नगर पालिका की 17 मार्किट और करीब 509 दुकानें हैं। इन दुकानों पर किराया और प्रीमियम वृद्धि को लेकर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या 164 पास हुआ था। इस प्रस्ताव के खिलाफ व्यापारियों ने कमिश्नर से अपील कर दी थी। कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए प्रस्ताव संख्या 164 को प्रतिषेधित कर दिया था। इस मामले को लेकर व्यापारियों और पालिकाध्यक्ष के बीच खीचतान चली आ रही थी। रविवार को पालिकाध्यक्ष के आवास पर व्यपारियों के साथ पहली समझौता वार्ता हुई। नई मण्डी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी की मध्यस्थता में एसोसिएशन के महामंत्री भानु प्रताप, रामप्रकाश साहनी, शिशुकान्त गर्ग, वीरेन्द्र अरोरा और सुशील कुमार ने दुकानदारों का प्रतिनिधत्वि किया। वहीं वार्ता में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, स्टेनो गोपाल त्यागी और कार्यालय अधीक्षक पूरण चंद भी मौजूद रहे। व्यापारियों ने पालिका प्रशासन के किराया वृद्धि के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की। उन्होंने वारिसान 15 साल के एग्रीमेंट, 1977 के प्रकरण वाली दुकानों के साथ ही शिकमी किरायेदारों के प्रकरण भी आपसी सहमति से निपटाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि जिन दुकानदारों के एग्रीमेंट हो चुके हैं, या प्रीमियम का पैसा जमा कराया जा चुका है, उनके प्रकरण निपटाये जायें। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि नया किराया निर्धारण करने की प्रक्रिया के चलते ही किराया जमा नहीं किया जा रहा है। घंटों की बहस के बाद यह वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। दुकानदारों का प्रतिनिधत्वि करने गये पांच पदाधिकारी कोई भी आंकड़ा पालिकाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाये, वहीं पालिका के ओएस पूरण चंद भी कोई डाटा नहीं दे पाये। जिस कारण वार्ता में कोई समाधान नहीं हुआ है। अब पूरी तैयारी के साथ वार्ता अगामी रविवार को होगी।  पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा, लेकिन नगर पालिका के राजस्व के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पहली समझौता वार्ता में कोई निर्णय नहीं हो पाया है। जिस कारण व्यापारियों के साथ अगले रविवार को वार्ता होगी।
पालिकाध्यक्ष ने व्यापारियों के प्रति कडी नाराजगी जताई है। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि 19 अक्तूबर की बैठक में व्यापारियों द्वारा हंगामा किया गया। वहीं 25 जनवरी को टाउन हाल मैदान में उनका पुतला दहन किया गया। इस बात को लेकर पालिकाध्यक्ष ने कडी नाराजगी जताई है। वार्ता के लिए गये शिशुकांत गर्ग, भानुप्रताप आदि ने पालिकाध्यक्ष के समक्ष बोर्ड बैठक में हंगामा करने, पुतला दहन करने को बड़ी भूल बताते हुए उनसे खेद जताया। शिशुकांत ने कहा कि वह लिखित में माफीनामा देने को भी तैयार हैं।


केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने किया 13 करोड़ की स्वच्छ पेयजल योजना कार्यो का शिलान्यास

मुजफ्फरनगर। हिंडन व काली नदी किनारे बसे 44 गांवों में पीने के पानी के दूषित होने पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी)के निर्देश पर चल रही 88.86 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने क्षेत्र के छह गांवों में 13.12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली छह पानी की टंकियों का शिलान्यास किया। इन टंकियों का निर्माण पूरा होने पर ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो पाएगा।
बुढ़ाना क्षेत्र में कई गांव हिंडन नदी के नजदीक होने के कारण वहां पर शुद्ध पेयजल लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। भूमिगत जल के नमूने खतरनाक आने पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने काली नदी और हिंडन नदी किनारे बसे जिले के 44 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर ओवरहैड टैंक (पानी की टंकियां) बनाकर पाइप लाइन से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। सरकार ने इसके लिए 88.86 करोड़ रुपए का बजट पारित कर दिया है। इस पर तेजी से काम चल रहा है। टेंडर आदि की प्रक्रिया चल रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने इसी योजना के अंतर्गत पहले चरण में हिंडन किनारे बसे गांव इंचौड़ा, वैल्ली, उकावली, अटाली, भैसाना, उमरपुर में पानी की टंकियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ कराया। इन पानी की टंकियों का बोरिंग लगभग 500 फुट गहरा होगा। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि पूरे गांव में पाइप लाइन डालकरके घर के अंदर कनेक्शन दिया जाएगा।
वैल्ली गांव में करीब पौने तीन करोड़ की लागत से तैयार होने वाली टंकी से वैल्ली के साथ ही लगने हुए गांव बसी गांव में भी पानी की सप्लाई होगी। मंत्री संजीव बालियान ने लोकसभा चुनाव में मिले समर्थन को लेकर क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया। वैल्ली के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से मंत्री व क्षेत्रीय विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामनाथ सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, अवनीश चौधरी, वैल्ली प्रधान कृष्णपाल, संजीव पंवार, रणधीर सिंह, वीरसिंह, साहब सिंह, जगबीर सिंह, नीटू, राजेन्द्र व भाजपा नेता हिमांशु संगल, मोनू मलिक, मुकेश शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। फोटो 113 व 114-केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक वैल्ली में पानी टंकी का शिलान्यास करते हुए।


भीम आर्मी का बंद पूरी तरह बेअसर रहा

मुजफ्फरनगर। सीएए व एनआरसी के विरोध में भारत बंद शहर में बेअसर दिखा। प्रत्येक दिन की तरह बाजार सामान्य तौर खुले दिखाए दिए। सतर्कता की दृष्टि से शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स एसपी सिटी के नेतृत्व में दिखायी दिया। कलक्ट्रेट की ओर आ रहे भीमआर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। वहीं पर उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर  द्वारा भारत बंद का आह्वान किया था। हालांकि नईमंडी में रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है लेकिन होली का त्योहार नजदीक आने के कारण यहां भी सुबह से रोजाना की भांति बाजार खुलना शुरु हो गया। भीम आर्मी के बंद का आह्वान का बाजार पर कोई असर हीं नहीं दिखायी दिया। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र खालापार व ईदगाह के निकट भी दुकानें पूरी तरह से खुली। जबकि न्यू एसडी कॉलेज मार्किट, रुड़की रोड, मेरठ रोड, दाल मंडी, लोहिया बाजार, भगत सिंह रोड, श्री तेगबहादुर मार्किट, मोलाहेडी मार्किट, टाउन हाल रोड पर दुकाने पूरी तरह से खुली दिखाई दी। रविवार का अवकाश होने के कारण बैंक और कचहरी समेत सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश होने के कारण देहात क्षेत्रों से शहर में आवाजाही कुछ कम दिखायी दिया। सतर्कता बरतते हुए एसपी सिटी सतपाल ऑतिल के नेतृत्व में शहर में प्रमुख चौराहे पर फोर्स को तैनात कर दिया गया। जिला अस्पताल तिराहा व मिनाक्षी चौक पर काफी फोर्स को तैनात किया गया था। सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार भी अपने काफिले साथ शहर में भ्रमणशील रहे। शहर कोतवाली व थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सबसे अधिक चौकसी बरती गयी। देहात क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को लेकर पुलिस काफी सतर्क दृष्टि बनाए रही।
पुरकाजी क्षेत्र से आने वाले वाहनों को रामपुर तिराहे पर चैकिंग के बाद शहर में दाखिल होने दिया गया। रात्रि में भीमआर्मी के कार्यकर्ता पुलिस दबिश के डर से अपने घरों पर नहीं रुके। दोपहर के समय भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट जाकर ज्ञापन देने की घोषणा की तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व सीओ सिटी हरीश भदौरिया वहां पहुंचे और उनका ज्ञापन लिया। ज्ञापन देने के पश्चात भीम आर्मी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक तरीके से चले गए। एसएसपी के आदेश पर सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। शहर व देहात क्षेत्र में कही भी बंद का असर नही दिखायी दिया। शहर में प्रकाश चौक पर बेरिकेडिंग पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। रविवार को पुलिस हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिखायी दी।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...