रविवार, 23 फ़रवरी 2020

आज का पंचाग 23 फरवरी 2020

 


 🕉~ *आज का पन्चांग* ~ 🕉🌞
                   *।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 23 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - रविवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - रात्रि 09:01 तक अमावस्या*
⛅ *नक्षत्र - दोपहर 01:43 तक धनिष्ठा*
⛅ *योग - सुबह 07:35 से शिव*
⛅ *राहुकाल - शाम 04:57 से 06:23* 
⛅ *सूर्योदय - 07:05*
⛅ *सूर्यास्त - 18:39* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, द्वापर युगादि तिथि*
 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


🌷 *युगादि तिथियाँ* 🌷
➡ *23 फरवरी 2020 रविवार को द्वापर युगादि तिथि है ।*
🙏🏻 *जैसे कि हम जानते हैं कि चार युग होते है:-*
🙏🏻 *सतयुग, त्रेता युग, द्वापर युग, कलियुग ये सभी युग भिन्न भिन्न तिथियों को प्रारम्भ हुए थे l*
🙏🏻 *युग+आदि अर्थात युग के आरम्भ होने की तिथि, इसे ही युगादि तिथि कहते हैं अर्थात जिस तिथि को अतीत या भविष्य में एक नया युग आरम्भ हुआ या होगा, वही युगादि तिथि कहलाती है ।*
➡ *1. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि सतयुग की आदि तिथि बताई गयी है ।*
➡ *2. वैशाख शुक्ल पक्ष की जो तृतीया है, वह त्रेतायुग की आदि तिथि कही जाती है, जिसे हम अक्षय तृतीया के नाम से भी जानते हैं, इस दिन भगवान नारायण ने दुष्टों के संहार हेतु भृगुवंशी भगवान श्री परशुराम जी के रूप में पृथ्वी पर अवतार लिया ।*
➡ *3. माघ कृष्ण पक्ष की अमावस्या को द्वापर की आदि तिथि माना जाता है ।*
➡ *4. भाद्र कृष्ण त्रयोदशी कलियुग की प्रारंभ तिथि कही गयी है ।*
👉🏻 *ये चार युगादि तिथियाँ है, इनमें किया हुआ दान और होम अक्षय जानना चाहिए युगादि तिथियाँ बहुत ही शुभ होती हैं, इस दिन किया गया जप, तप, ध्यान, स्नान, दान, यज्ञ, हवन आदि अक्षय (जिसका नाश/क्षय न हो) फल होता है l*
🙏🏻 *प्रत्येक युग में सौ वर्षों तक दान करने से जो फल होता है, वह युगादि-काल में एक दिन के दान से प्राप्त हो जाता है ।*
🙏🏻 *भारत में धार्मिक व्रतों का सर्वव्यापी प्रचार रहा है। यह हिन्दू धर्म ग्रंथों में उल्लिखित हिन्दू धर्म का एक व्रत संस्कार है।*
🙏🏻 *नारद पुराण, हेमाद्रि, तिथितत्व, निर्णयसिन्धु, पुरुषचिन्तामणि, विष्णु पुराण और भुजबल निबन्ध में इसका उल्लेख प्राप्त है।*


🌷 *स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार* 
*"अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते"*
🍲 *जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।*


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷
🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*
🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें  , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*


🌷 *खेती के काम में ये सावधानी रहे* 🌷
🚜 *ज़मीन है अपनी... खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें .... न मजदूर से करवाएं  जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें ...और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें ... सूर्य को अर्घ्य दें... और प्रार्थना करें " आज जो मैंने पाठ किया ...अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं ...उनको उसका पुण्य मिल जाये " तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी ।*
🙏🏻 🌺🙏पंचक
       26जनवरी 5.40pm से 31 जनवरी 6.10pm तक
23फरबरी 12.29am से 28फरबरी 1.08am तक
एकादशी
            5फरबरी बुधवार 
             19फरबरी बुधवार
प्रदोष 
          6फरबरी शुक्रवार
          20 फरबरी बृहस्पतिवार
पूर्णमासी
            9फरबरी रविवार
अमावस्या
            23फरबरी रविवार
महाशिवरात्रि
                  21फरबरी शुक्रवार
कारोबार महूर्त
                     1 ;21;26;28 फरबरी
नया वाहन महूर्त
                      1;21;28फरबरी
ग्रह प्रवेश महूर्त
                      14;24;26फरबरी
नींव पूजन महूर्त
                     1;14;24;26;28फरबरी


तुलसी किस दिन नही तोड़नी चाइये?


रव‍िवार को भगवान विष्णु को सर्वाधिक प्रिय माना जाता है। वहीं तुलसी भी विष्णु प्र‍िया मानी जाती हैं। इसलिए रव‍िवार के द‍िन तुलसी के पत्‍ते नहीं तोड़े जाते हैं। 
वहीं सप्‍ताह के सातों द‍िनों में रवि और मंगल को क्रूर तो शनि को अशुभ वार माना जाता है। इसलिए मंगल और शन‍िवार को भी तुलसी के पत्‍ते तोड़ना न‍िषेध है। साथ ही एकादशी भी तुलसी को प्र‍िय है। देवउठनी एकादशी के द‍िन ही तुलसी व‍िवाह संपन्‍न कराया जाता है। इसलिए एकादशी पर तुलसी के पत्‍ते नहीं तोड़ने चाह‍िए।  


यदि आपके व्ययसाय में कोई न कोई मशीन बहुत जल्दी खराब हो जाती हैं तो यह उपाय जरूर करे।
किसी भी माह के प्रथम गुरुवार को हल्दी कुमकुम और केसर की स्याही बना नौ इंच सफेद धागे को रंग ले।और उस मे नौ गांठे लगा ले।उसी स्याही से मशीन पे स्वास्तिक बना धागे को बांध दी।
न मशीन खराब होगी और कर्मचारी भी मन लगा के कार्य करेंगे।


मेष
पॉजिटिव - सभी के बीच प्रेम देखने को मिलेगा और परिवार में कोई फंक्शन आदि हो सकता है जिसमें सभी लोग शामिल होंगे और परिवार में प्रेम की भावना को बल मिलेगा। परिवार में किसी कन्या का विवाह होने के योग भी बन रहे हैं, ऐसे में यदि कोई अच्छा रिश्ता आता है तो, उस पर अवश्य विचार करें।
नेगेटिव - आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों से भी कुछ समय के लिए दूर हो सकते हैं। इसकी शिकायत आपके परिवार वालों को आप से होगी। ऐसे में आपको ही मध्यस्थता करनी होगी और हर काम में आगे बढ़ कर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए हर काम करना होगा, तभी आप अपने परिवार में सुख और शांति की कामना कर पाएंगे।
लव - आपका मन खिला खिला रहेगा और आप काफी हद तक अपने प्रियतम से अपने मन की साझा करेंगे। इससे आपके प्रेम जीवन में और भी मजबूती आएगी।
व्यवसाय - यदि आप व्यवसाय के उद्देश्य से यात्रा कर सकते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा पुरस्कार ला सकता है। आपको अपने दोस्तों और परिवार के रूप में समर्थन मिल सकता है जो आपके विचारों में पैसा लगा सकते हैं|
स्वास्थ्य - नियमित कसरत आपकी जीवनशैली का एक अभिन्न अंग होना चाहिए और आपको इसका ईमानदारी से पालन करना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: सांवला, भाग्यशाली अंक: सात
वृष
पॉजिटिव - यदि आप करियर की ओर उन्मुख हैं तो आपको खूब सारे अवसर मिल सकते हैं| पर्यवेक्षक विकास पथ को आगे बढ़ाने के लिए आपको मदद की पेशकश करेंगे और आपको उसे दोनों हाथों से पकड़ना चाहिए। आपके परिवार की आमदनी भी बढ़ेगी और समाज में रुतबा भी बढ़ेगा।
नेगेटिव - सहकर्मी थोड़े पेचीदा हो सकते हैं और आपको कुछ चातुर्य के साथ उनसे निपटना होगा। कार्यस्थल पर सभी के साथ कुछ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने में कोई बुराई नहीं है। बड़े भाई बहनों को सामान्य रूप से कुछ कष्ट हो सकते हैं। उनसे आपके संबंधों पर भी असर पड़ेगा।
लव - आपको अपने प्रियतम को आवश्यक होने पर कुछ आर्थिक अथवा मानसिक सहायता भी देनी पड़ सकती है, क्योंकि संभवतः वे मानसिक तौर पर कुछ कमजोर महसूस करेंगे या उन्हें धन की आवश्यकता होगी।
व्यवसाय - अपनी योजनाओं पर काम करते समय बहुत विवरण पर ध्यान दें एवं सूक्ष्मता रखें|
स्वास्थ्य - यह सलाह दी जाती है कि पूरी तरह से स्वास्थ्य जांच के लिए अपने चिकित्सक से मिलें ताकि आप खराब स्तर पर बढ़ने से पहले संभावित खतरों को पकड़ सकें।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: पांच


मिथुन
पॉजिटिव - यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा क्योंकि दूसरे भाव में बुध और शुक्र की स्थिति जहां परिवार में कोई अच्छा शुभ मांगलिक कार्य संपन्न करवा सकती है, जिसमें आपके रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहेगा और परिवार में उल्लास का वातावरण रहेगा।
नेगेटिव - आपको अपने निजी और पेशेवर जीवन में अच्छे बुरे अनुभवों का सामना करना पड़ेगा लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात जिस बात को आप को ध्यान रखना है वह यह है कि आपके सामने अवसर आने वाले हैं, लेकिन यदि आपने समय रहते उन्हें अपने हाथ से पकड़ लिया तो आप फायदे में रहेंगे अन्यथा आप को हाथ मलते ही रहना पड़ेगा।
लव - प्रेमीजन को आपके द्वारा की गई सहायता निस्वार्थ होगी, लेकिन प्रेमीजन आपके एहसान को मानेंगे और आप के इस व्यवहार की काफी प्रशंसा करेंगे। इसी वजह से वे आपके मुरीद भी बन जाएंगे।
व्यवसाय - यदि आप अच्छा पैसा बनाने में सक्षम हो जाते हैं तो सुनिश्चित करें कि आप उनकी मदद करें जिन्हें पैसों की सहायता चाहिए| अच्छे कर्म आपके लिए सौभाग्य लाएंगे।
स्वास्थ्य - शरीर की गन्दगी को साफ़ करने वाली आहार प्रणाली की पालना करने के लिए और चर्बी जलाने के लिए यह एक बढ़िया समय है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: दो


कर्क
पॉजिटिव - छोटे भाई बहन आपके खर्चों को बढ़ाएंगे, लेकिन कुछ समय बाद वही आपकी हर काम में सहायता भी करेंगे, जिससे आपको संबल मिलेगा। आपकी संतान की प्रगति आपको मानसिक सुकून देगी। परिजनों के सहयोग से आप भी अपने जीवन को आगे बढ़ाएंगे और जीवन मूल्यों के प्रति आपकी समझ बढ़ेगी।
नेगेटिव - यदि आप यात्रा करते हैं तो आपको अपने कीमती धन और समय को बर्बाद करने के नुकसान और पीड़ा का सामना करना पड़ सकता है। वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए कुछ कठोर प्रयास करने होंगे। आपका आपकी माताजी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है।
लव - आपको अपने प्रेम जीवन को और भी अधिक मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में अभी कुछ समय चुनौतियाँ और रहने वाली हैं, इसलिए उन्हें धैर्य का परिचय देना चाहिए।
व्यवसाय - आप इस समय यात्रा करते हैं तो लाभ कमाने का अच्छा मौका है। व्यवसायी विशेष रूप से संभावित ग्राहकों के साथ कुछ अच्छे सौदों को पक्का कर सकते हैं और वे यात्रा का आनंद भी ले सकते हैं।
स्वास्थ्य - आपका स्वास्थ्य स्तर अच्छा होना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: आठ
सिंह
पॉजिटिव - आप जो चाहें प्राप्त कर सकते हैं और केवल अपनी आंतरिक प्रवृत्ति का पालन करें और दूसरों का अनुसरण करने की आवश्यकता नहीं है। आपको ग्रह स्थिति से समर्थन और सहायता मिल सकती है और लगातार प्रयासों के माध्यम से आप कुछ ही समय में अपने लक्ष्यों तक पहुंच सकते हैं।
नेगेटिव - बड़ों के साथ टकराव से बचना चाहिए। स्वस्थ वातावरण बनाए रखने की कोशिश करें ताकि परिवार में हर कोई खुश महसूस करे। आप धैर्य रखें और परिपक्वता दिखाएं जब आप अपने लक्ष्यों को पाने की कोशिश करते हैं। थोडा धीमे रहिये अन्यथा आप पीछे गिर सकते हैं।
लव - राहु का प्रभाव दांपत्य जीवन में किसी ग़लतफहमी को उत्पन्न कर सकता है, जिससे आपके रिश्ते में परेशानियां आ सकती हैं।
व्यवसाय - यदि आप का व्यवसायिक साझेदार कोई महिला है तो इस दौरान आपको अप्रत्याशित रूप से लाभ हो सकता है क्योंकि उनका भाग्य अभी आपके व्यापार में वृद्धि का कारण बनेगा। 
स्वास्थ्य - खेलते समय बच्चे खुद को चोट पहुँचा सकते हैं, इसलिए ध्यान रखें कि वे सुरक्षित रहें और कुछ हानिकारक खेलों में लिप्त न हों।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: एक


कन्या
पॉजिटिव - आपका अपने पेशेवर प्रयासों के अलावा सामाजिक गतिविधियों और कुछ परोपकारी गतिविधियों की ओर झुकाव होगा। ग्रहो की स्थिति आपके खर्चों में भी वृद्धि बनाए रखेगी लेकिन इस सबके बावजूद भी आपकी आमदनी इतनी अच्छी होगी कि आप उन ख़र्चों से घबराएंगे नहीं।
नेगेटिव - आपका व्यवहार और आपके बातचीत करने का तरीका थोड़ा बदल सकता है। लेकिन, सुनिश्चित करें कि आप अन्य लोगों को नाराज न करें। आपको परिवार के मोर्चे पर कुछ कठिन समय का सामना करना पड़ सकता है। कुछ बुरी घटनाएं हो सकती हैं और आपको उनके साथ धैर्य से पेश आना होगा।
लव - मंगल का गोचर प्रथम भाव में होने से आपके व्यवहार में परिवर्तन आएँगे और आपका व्यवहार कुछ कटु हो सकता है, जिसका असर सीधा सीधा आपके दांपत्य जीवन पर पड़ेगा और आपके जीवन साथी को आपसे शिकायतें बढ़ जाएंगी।
व्यवसाय - आप को व्यापार में काफी अच्छे परिणामों की प्राप्ति होने वाली है और आप अपने व्यापार को विस्तार देने की योजना को भी अमल में ला सकते हैं।
स्वास्थ्य - आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इसलिए अपने खाने को लेकर थोड़ा सावधान रहें और नियमित रूप से व्यायाम करना न भूलें।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: तीन


तुला
पॉजिटिव - ग्रह सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहे हैं और इसलिए आपको नए उद्यम या कार्य शुरू करने चाहिए। यदि आप सामाजिक रूप से सक्रिय हैं तो यह काफी मदद कर सकता है। धैर्य रखें कि अच्छी चीजें समय लेती हैं, उन्हें अपना रास्ता खुद तय करने दें।
नेगेटिव - यह समय एक ऐसी घटना ला सकता है जो आपके जीवन को तथा आपकी प्राथमिकताएँ को भी काफी बदल सकती हैं। आप अपने नियमित जीवन में परेशान हो सकते हैं, लेकिन यदि आप परिश्रम करने को तैयार हैं, तो आपको लंबे समय में महान पुरस्कार मिल सकते हैं।
लव - शनि और सूर्य की स्थिति दांपत्य जीवन में मुख्य रूप से परेशानी पैदा कर सकती है और विशेष रूप से आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
व्यवसाय - अचानक से धन प्राप्ति का कोई जरिया आपके सामने आ सकता है, उसे हाथ से जाने ना दें। यदि आप अपना मकान बनाने का विचार किए हुए हैं तो, उस दिशा में थोड़ा अधिक प्रयास करें, आपको सफलता मिल सकती है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य स्तर में सुधार हो सकता है इसलिए अपनी अच्छी देखभाल करें।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: नौ
वृश्चिक
पॉजिटिव - आपकी आमदनी में जबरदस्त इज़ाफा होगा तथा आप अपने ख़र्चों पर अंकुश लगा पाने में भी कामयाब हो जाएंगे। यदि आपने कहीं से बैंक लोन अथवा कर्ज लिया हुआ है तो इस समय आप उसे चुका पाने में सफल हो सकते हैं, इसलिए इस दिशा में पूर्ण रूप से विचार करें। 
नेगेटिव - आप बड़े पुरस्कार नहीं प्राप्त नहीं कर पाएंगे| यहां तक कि अगर आपको यात्रा करनी है, तो सावधानीपूर्वक रहें और उचित योजना के बिना यात्रा न करें। सुनिश्चित करें कि आप अपने कीमती सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित और महफूज़ रखें।
लव - आप के जीवनसाथी किसी एक स्थान पर टिक कर रहना नहीं चाहते, बल्कि जीवन में उत्तरोत्तर वृद्धि करने के लिए खुला घूमना चाहते हैं। वे अक्सर बंधनों में बँधना पसंद नहीं करते और अपनी स्वतंत्र सोच रखते हैं और उसे सभी के समक्ष रखने में भी गौरव का अनुभव करते हैं।
व्यवसाय - पारिवारिक बिज़नेस आप लोगों को एक दूसरे के और करीब लेकर आएगा। आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे और उसकी वजह से परिवार के लोगों की प्रशंसा के पात्र बनेंगे। 
स्वास्थ्य - आपको एक नई चुस्ती फुर्ती का एहसास होगा और जीवन में नयापन आ जाएगा।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: छ


धनु
पॉजिटिव - किसी वृद्ध व्यक्ति अथवा गुरु से मिलने का मौका मिलेगा जो आपके जीवन में मार्गदर्शन की भूमिका निभाएंगे और उनकी बातों पर चल कर आप जीवन में सफलता के पथ पर आगे बढ़ेंगे। आपकी संतान इस दौरान वह कुछ धार्मिक कार्य कर सकते हैं।
नेगेटिव - परिवार के सदस्यों के भीतर अक्सर और नियमित टकराव और विवाद हो सकते हैं। परिवार के बुजुर्ग आपके कुछ तरीकों को पसंद नहीं कर सकते हैं और नियमित रूप से झगड़े आपके मन में दर्द बन सकते हैं। अधिकांश समय, आप बेकार की चर्चाओं में तल्लीन हो सकते हैं और इस महीने परिवार के मुद्दों को सुलझा सकते हैं।  
लव - प्यार के मामले में आप इस समय काफी लकी रहने वाले हैं और सही मायनों में आपके लिए बेहतरीन दिन के रूप में सामने आएगा। आपके जीवन में जैसे बहार ही आ जाएगी।
व्यवसाय - आपके कार्यस्थल पर आपकी स्थिति यूं तो काफी बेहतर रहेगी, लेकिन सूर्य के साथ शनि की उपस्थिति आपको किसी झूठे इल्जाम में फंसा भी सकती है।
स्वास्थ्य - आप कभी-कभी स्वास्थ्य के प्रति नज़रअंदाज़ भी हो सकते हैं, जिसका आपको समय-समय पर खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: पांच


मकर
पॉजिटिव - आप अपने परिवार के प्रति समर्पित रहेंगे और अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे। आप गुप्त तरीकों से खर्च करेंगे जो आपकी निजी सुख सुविधाओं से संबंधित होंगे। इस दौरान विदेश यात्रा करने का मौका मिल सकता है। आपको आमदनी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा तथा आपकी दैनिक जीवन की जरूरतें पूरी होती रहेंगी।
नेगेटिव - गणेश जी आपको इस समय फालतू खर्च करने के बारे में चेतावनी देते है। आय थोड़ी कम हो सकती है और इसलिए आपको बजट की पालना को सख्ती से पूरा करना चाहिए और परिचालन खर्चों को पूरा करने के लिए बचत का सहारा लेना पड़ सकता है|
लव - आप दोनों साथ में किसी कम दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे आपके रिश्ते का तनाव कुछ कम होगा और आपके बीच प्रेम की वृद्धि होगी। धैर्य के साथ आप इस समय को गुज़र जाने दें, धीरे धीरे स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी।
व्यवसाय - यह समय आपके लिए आर्थिक तौर पर काफी अनुकूल साबित होगा और इस दौरान कई माध्यमों से आपको धन प्राप्ति के अवसर सुलभ होंगे।
स्वास्थ्य - आपको सलाह दी जाती है कि आप शरीर आरोग्य को आसानी से लें और केवल कुछ हल्के व्यायाम में व्यस्त रहें।
भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: चार
कुंभ
पॉजिटिव - यह समय काफी हद तक आपके लिए अनुकूल रहने वाला है और इस दौरान और साथ ही साथ आपको अपने भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आपके पारिवारिक जीवन की बात की जाये तो तो ये मानकर चलिए कि यह समय थोड़ा सुकून देने वाला समय साबित होगा।
नेगेटिव - कौशल जोड़ने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रमाणन का पालन करना हमेशा अच्छा होता है और इसके बाद आपको अच्छा वेतन मिल सकता है। परिवार का वातावरण थोड़ा बहुत चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद भी आप को सुकून देने वाला साबित होगा।
लव - प्रेम संबंधों में थोड़ी परेशानी आ सकती है क्योंकि जहां एक और बृहस्पति आपके प्रेम जीवन को संभाल रहा है वहीं केतु और राहु की स्थिति आपकी रिलेशनशिप में ग़लतफ़हमियाँ पैदा कर सकते हैं। 
व्यवसाय - यदि आप व्यवसाय के लिए यात्रा करते हैं, तो आप कुछ महत्वपूर्ण लाभ कमा सकते हैं।
स्वास्थ्य - ध्यान पर्याप्त आराम पर होना चाहिए और शारीरिक रूप से ज़ोरदार गतिविधियों से बचना चाहिए क्योंकि गृह एक प्रतिकूल स्थिति में हो सकते हैं|
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: दो


मीन
पॉजिटिव - यह समय शैक्षिक लक्ष्यों की खोज के लिए अच्छा लगता है और आपकी बुद्धि का स्तर नई ऊंचाइयों को छू सकता है। आपके शिक्षक आपको सर्वोत्तम संभव तरीके से मदद करेंगे। अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक प्रयास की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन अपनी पढ़ाई को हलके में न लें|
नेगेटिव - कुछ असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने लक्ष्यों तक पहुँचने में काफी बाधाएं मिल सकती है और आपकी मुसीबतों को जोड़ने के लिए  आपके पर्यवेक्षक कुछ अतिरिक्त काम दे सकते हैं। धैर्य रखें और आपको जल्द या बाद में अच्छे परिणाम मिलेंगे।
लव - आपको प्रेमीजन के साथ नम्रता से पेश आना चाहिए और उनकी बातों को पूरे ध्यान से सुन कर उनकी परेशानियों को समझना चाहिए तथा जितना हो सके, अपनी ओर से उन्हें सहयोग करना चाहिए।
व्यवसाय - निवेश की कुछ लुभावनी योजनाओं से सावधान रहें क्योंकि उनसे बड़ा नुकसान हो सकता है। इस समय अटकलों और जुए से बचना चाहिए।
स्वास्थ्य - गणेश जी यात्रा से परहेज करने की सलाह देते है, अकस्मात योग है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: तीन


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं।


कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 


 
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
 
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   
 
शुभ वर्ष : 2022, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   
 
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   
 
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।
 


शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

भागवत कथा के साथ खेली फूलों की होली

मुजफ्फरनगर।  श्री केशव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा के सातवें दिन श्रीकृष्ण भक्त एवं बाल सखा सुदामा के चरित्र का वर्णन किया गया। कथा वाचक डॉ सत्यकृष्ण शास्त्री जी महाराज (वृंदावन वाले) महाराज ने कथा के दौरान श्रीकृष्ण एवं सुदामा के मित्रता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुदामा के आने की खबर पाकर किस प्रकार श्रीकृष्ण दौड़ते हुए दरवाजे तक गए थे। "पानी परात को हाथ छूवो नाही,नैनन के जल से पग धोये। "योगेश्वर श्री कृष्ण अपने बाल सखा सुदामा जी की आवभगत में इतने विभोर हो गए के द्वारका के नाथ हाथ जोड़कर और अंग लिपटाकर जल भरे नेत्रो से सुदामा जी का हाल चाल पूछने लगे। उन्होंने बताया कि इस प्रसंग से हमें यह शिक्षा मिलती है कि मित्रता में धन दौलत आड़े नहीं आती।आचार्य ने सुदामा चरित्र की कथा का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया 'स्व दामा यस्य स: सुदामा' अर्थात अपनी इंद्रियों का दमन कर ले वही सुदामा है। मौके पर श्रद्धालुओं ने ध्यान पूर्वक कथा का श्रवण किया।भागवत ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन कथा का वाचन हुआ तो मौजूद श्रद्धालुओं के आखों से अश्रु बहने लगे।उन्होंने कहा श्री कृष्ण भक्त वत्सल हैं सभी के दिलों में विहार करते हैं जरूरत है तो सिर्फ शुद्ध ह्रदय से उन्हें पहचानने की कथा के दौरान बीच बीच में मण्डली द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई।श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन सुदामा चरित्र की कथा सुनकर एवं कृष्ण एवं सुदामा के मिलन की झांकी का दृष्य देख पण्डाल में मौजूद समस्त भक्तगण भाव विभोर हो गये। अद्भुत झांकी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और एक स्वर में राधे- कृष्ण के जयकारों से पण्डाल गुंजायमान हो उठा।महाराज जी ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि मनुष्य स्वंय को भगवान बनाने के बजाय प्रभु का दास बनने का प्रयास करे 
क्योंकि भक्ति भाव देख कर जब प्रभु में वात्सल्य जागता है तो वे सब कुछ छोड कर अपने भक्तरूपी संतान के पास दौडे चले आते हैं। गृहस्थ जीवन में मनुष्य तनाव में जीता है जब कि संत सद्भाव में जीता है। यदि संत नहीं बन सकते तो संतोशी बन जाओ। संतोश सबसे बडा धन है। सुदामा की मित्रता भगवान के साथ नि:स्वार्थ थी उन्होने कभी उनसे सुख साधन या आर्थिक लाभ प्राप्त करने की कामना नहीं की लेकिन सुदामा की पत्नी द्वारा पोटली में भेजे गये चावलों में भगवान श्री कृष्ण से सारी हकीकत कह दी और प्रभु ने बिन मांगे ही सुदामा को सबकुछ प्रदान कर दिया। जैसे ही कथा पंण्डाल में भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा के मिलन का सजीव चित्रण करती हुर्इ झांकी प्रस्तुत की गयी तो पूरा पण्डाल भाव विभोर हो गया और लोग भगवान श्री कृष्ण की जय-जय कार करने लगे।श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे धार्मिक उदघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। कथा जैसे जैसे समापन की ओर बढ़ रही थी आयोजकों का उत्साह बढ़ता उतना ही जा रहा था।उन्होंने श्रोताओं से कहा की नियमित सात दिन तक कथा सुनने से जन्म जन्म के पापों से मुक्ति मिलती है। सप्ताह भर की कथा का सारांश में प्रवचन करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग बाकी दिन की कथा नहीं सुन पाए हैं उन्हें इस कथा का श्रवण करने से पूरी कथा सुनने का पुण्य लाभ प्राप्त हो सकता है। भागवत कथा के समापन पर गद्दी सेवकों ने बुराइयों का त्याग करने का संकल्प लिया। अंतिम दिन आचार्य डॉ सत्यकृष्ण शास्त्री जी ने गुरु भक्ति की कथा बताई। उन्होंने कहा कि पापों का नाश करने के लिए भगवान धरती पर अवतार लेते हैं। धरती पर आने के बाद भगवान भी गुरु की भक्ति करते हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे गुरु के आशीर्वाद से जीवन धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि कलयुग में माता-पिता और गुरु भक्ति करने से पापों का नाश होता है,  जब सत्संग में जाएं तो सिर्फ कान न खोलें बल्कि आंख भी खोल कर रखें। मनुष्य को आत्मचिंतन और आत्म साक्षात्कार की आवश्यकता है। कथा केवल सुनने के लिए नहीं है बल्कि इसे अपने जीवन में उतारें इसका अनुसरण करें। भगवत भजन करने से स्वयं तो आत्मविश्वासी होता ही है, दूसरों में भी विश्वास जगता है। आत्मविश्वास में कमी आने पर हम हर प्रकार से संपन्न होते हुए भी हमें कार्य की सफलता पर संशय रहता है।समापन के अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि प्रतिदिन माता-पिता का आदर करें, सूर्य को अर्घ्य अर्पण करें, भगवान को भोग लगाएं, गाय को रोटी दें और अपने आत्मविश्वास को हमेशा कायम रखें। अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा अच्छे कार्यों के लिए अवश्य निकालें। उन्होंने भगवत गीता के प्रथम और अंतिम श्लोक के साथ इस कथा का समापन किया। भजन मंडली ने कथा के दौरान सुमधुर भजनों और चौपाइयों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भक्ति रस में सरोबार कर दिया। कथा के अंत में फूलो की होली व शुकदेव विदाई का आयोजन किया गया | गद्दी सेवकों ने फूलो की होली में बहुत आनंद के साथ नृत्य के साथ होली खेली | गद्दी सेवकों की खुशहाली और शांति के लिए हर साल भागवत कथा का आयोजन होता हैं।इस के साथ ही सप्ताह भर चले श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हुआ।
श्रीमद् भागवत कथा केशव सेवा समिति व समिति के सदस्यों के परिवार के पावन सानिंध्य मे बड़े भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ।  केशव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अमावस्या के दिन कल सुबह 9 बजे हवन पूजन तथा 12 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आज की कथा के यजमान *श्री अमित मित्तल जी थे तथा आज का प्रसाद वितरण श्री सुनील गोयल (ऐ वी स्टील) जी के सौजन्य से वितरित किया गया।* बड़ी संख्या में भक्तों ने भावपूर्ण कथा का आनंद लिया। आयोजक समिति के उपस्थित लोगों में सतीश अग्रवाल(जानसठ वाले),संदीप सिंघल, अंकुर गोयल (आशिर्वाद वाले) ओ0पी0 चौहान, अध्यक्ष इंडीपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर, अशोक गोयल(आशीर्वाद) सुभाष मित्तल, अरुण गर्ग(स्वास्तिक उद्योग), नरेश गुप्ता, डॉ कैलाश अरोरा, सुरेश वाष्र्णेय, शिशुकान्त गर्ग (एडवोकेट), श्री राकेश ठेकेदार व डॉ अशोक मित्तल, संदीप मलिक, सार्थक मित्तल, विनय मित्तल, जिलाध्यक्ष अपना दल, मोहनलाल जी,श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति के सभी पदाधिकारीगण व सैकड़ो के संख्या में मातृशक्ति सहित सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित रहे।


जिला सहकारी बैंक की सालाना बैठक संपन्न

मुज़फ्फरनगर। जिला सहकारी बैंक की वार्षिक निकाय की बैठक में आज केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान उपस्थित रहे। इस बैंक की वार्षिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बैंक की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर उत्तर-प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र चौधरी,राज्य मंत्री श्री कपिल देव,राज्य मंत्री श्री विजय कश्यप,विधायक श्री उमेश मलिक जी व श्री तेजेन्द्र निर्वाल जी, सहकारी बैंक चैयरमेन  सतपाल सिंह भी  मौजूद रहे।


बैठक में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, राज्य मंत्री विजय कुमार कश्यप, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल आदि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बैंक सचिव अजयवर्धन पाठक द्वारा बैंक की वित्तीय स्थिति की विस्तार से जानकारी दी। तथा 2020-21 का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया। इस दौरान बैंक सभा पति सत्यपाल सिंह पाल ने बैंक की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए बैंक की उपल्ध्यियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2019 तक की समाप्ति पर 1393.03 करोड़ की अमानतें तथा 703.22 लाख रूपए का लाभ रहा। इस दौरान किसानों के बकाया भुगतान के लिए मंसूरपुर, टिकौला, मोरना एवं स्योहारा आदि मिलों की भी ऋण सीमाएं स्वीकृत की गई। इस दौरान सभापति जिला सहकारी बैंक सहारनपुर, चौधरी राजपाल सिंह, सभापती जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद, हरिराज सिंह, डायरेक्टर यूपीसीबी लखनऊ, सतीश प्रधान ने भाग लिया।


इस मौके पर कैलाश मलिक, सोमवीर सिंह, दिनेश बालियान, संदीप मलिक, उर्मी सिंह, सुशीला, सुभाष चंद, प्रकाशवीर, नीरज मलिक, पूर्व चेयरमैन कुंज बिहारी अग्रवाल, रतनलाल जैन, दल सिंह वर्मा आदि ने अपने विचार रखे। इस दौरान सुभाष चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया और अतिथियों का आभार व्याक्त किया।


प्रैस क्लब जानसठ का गठन

मुजफ्फरनगर । प्रेस क्लब जानसठ की एक बैठक नगर पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के गठन के लिए आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों नें अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र को विस्तृत बनाने तथा पत्रकारों को संगठित होकर कार्य करने एंव क्षेत्र में आपसी सहयोग को लेकर चर्चा भी हुई। और सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।


बैठक में सभी पत्रकारों द्वारा सर्वसम्मति से एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक एम. आरिफ शीशमहली, संरक्षक आशोक काकरान, संरक्षक मा. अय्यूब अंसारी, संरक्षक डॉ. शाह आलम, संरक्षक वीरेश गुप्ता, संरक्षक जावेद हुमायूं , संरक्षक अजादार जैदी।
अध्यक्ष नवनीत काम्बोज , सचिव अनुज सैनी एड. , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार , उपाध्यक्ष मौ.अहसान, उपाध्यक्ष मौ. साजिद, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंघल, कोषाध्यक्ष निशांत काम्बोज, सह कोषाध्यक्ष तहसीन गौर, सहसचिव इमान अली, राजकुमार सैनी, संगठन मंत्री जितेंद्र त्यागी , अश्वनी चौधरी , शशिकांत राजवंशी , मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी , अजय खत्री सदस्य मंगल सिंह गुर्जर, मेराजुदीन, भुवन प्रजापति, जगदीश , बलराज प्रजापति, सोनू वर्मा , सुभाष उपाध्याय, ब्रहम प्रकाश शर्मा, राजू धीमान, सुशील कुमार शर्मा, अमित कुमार शर्मा, डॉक्टर मौ. साजिद, अशोक राणा को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।*
इस दौरान प्रेस क्लब जानसठ की नई कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए संरक्षक मंडल नें कहा कि प्रेस क्लब के गठन का उद्देश्य पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहे सक्रिय पत्रकार भाइयों के हितों की रक्षा करना तथा आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। प्रेस क्लब जानसठ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवनीत काम्बोज सचिव अनुज सैनी नें संयुक्त रूप से कहा कि प्रेस क्लब का गठन जनता की भलाई के लिए है जनता से जुड़े हुए मुद्दों को सरकार तक पहुंचाना सामाजिक बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य से कार्य करना इसकी प्राथमिकता होगी और उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सम्मान के विरुद्ध किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा यदि किसी भी व्यक्ति या जनप्रतिनिधि या अधिकारी द्वारा पत्रकारों के अधिकारों का हनन किया जाता है तो उसको प्रेस क्लब द्वारा मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित मौ. अहसान नें कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों की संरक्षा के लिए संकल्पित है और पत्रकारिता जगत में कार्य कर रहे प्रेस क्लब के प्रत्येक सदस्य द्वारा निष्पक्षता के साथ खबरों के प्रकाशन में यदि कोई बाधा उत्पन्न होती है तो उसको दूर करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर अधिकारियों व्यापारियों जनप्रतिनिधियों राजनीतिक दलों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा प्रेस क्लब जानसठ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी गयीं।


अवैध शराब का जखीरा पकडा

मुज़फ्फरनगर। आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुऐ एक गोदाम से अल्कोहल से भरे 28 बड़े ड्रम किये बरामद। 200 खाली ड्रम के साथ किया एक युवक को गिरफ्तार। यह गोदाम थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव धंधेड़ा में बना था। डर्मो में भरे अल्कोहल से होती थी अवैध शराब तैयार की जाती थी । ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फैला रखा है माफियाओं ने अवैध शराब का धंधा। अल्कोहल मिलाकर बनाई जाती है मिलावटी शराब। क्षेत्र में पूरे जोर शोर से फैल रहा है अवैध शराब का कारोबार। पूर्व में भी थाना रामराज में मिलावटी शराब के सेवन से जा चुकी है कई जाने।


आंखो और दांतों का किया रोटरी शिविर में परिक्षण

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा रोटरी क्लब कैलेगरी सेन्टेनियल के सहयोग से आँखों व दाँतो का चेकअप केंप जिला अस्पताल में लगाया गया । जिसमें कनाडा से आयी पंदह डॉक्टरों की टीम द्वारा रोटेरियन परिवारी साथ साथ आमजन की आँखों व दाँतों की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा की गयी । इस कैम्प में 125 गरीजों की जांच की गयी । कार्यक्रम में डा0 प्रवीण कुमार चोपड़ा ( सीएमओ मुजफ्फरनगर ) ने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि रोटरी मिडटाउन के सहयोग से कनाडा से आये बहुत ही अनुभवी डॉक्टर्स की सेवा का लाभ मुजफ्फरनगर की जनता को मिल रहा है । जिला अस्पताल से जो भी सहयोग अपेक्षित है उसके लिए हम सदैव तैयार है । कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी भीमसेन कैंसल ने कहा कि आँख और दाँत शरीर का अभिन्न अंग है । इनकी जांच के लिए कैंप का आयोजन करके रोटरी ने बहुत ही नेक कार्य किया है । उन्होंने कहा कि रोटरी मिडटाउन अनेकों समाजसेवा के कार्य करता रहा है चाहे वो बच्चों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था हो या टॉयलेट ब्लॉक हो या अन्य आवश्यकता के कार्य हों । मैं उनके पदाधिकारियों व सदस्यों हो बधाई देता हूँ । रोटेरियन सुनील अग्रवाल ने कहा कि कनाडा के क्लब के सहयोग से हम विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में 21 टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण भी करा रहें है । क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विपुल भटनागर ने उपस्थित अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया व कनाडा से आयी टीम की मलपफरनगर आने पर धन्यवाद किया व बताया कि रोटरी मिडटाउन कनाडा के सहयोग से सरूरपुरकलां में एक अस्पताल भी चला रहा है जिसमें गरीब मरीजों की लगभग निशुल्क सेवा की जाती है । अभी वहां एक फिजियोथेरेपी लैब की स्थापना भी की गयी है । कैप में डॉ विकास गर्ग डा0 कमल कुमार गुप्ता , डा0 विजय कुमार और डा० सुरभि अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन सचिव रोटेरियन अंकुर गर्ग व कोषाध्यक्ष सीए रोटेरियन अंकित मित्तल ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में रोटेरियन शैलेष कुच्छल , रोटेरियन विनय सिंघल , रोटेरिन सचिन कुच्छल , रोटेरियन कौशल अग्रवाल , रोटेरियन भवनेश गुप्ता , रोटेरियन प्रशांत कुमार और रोटेरियन कुलदीप भारद्वाज आदि अनेकों रोटेरियन उपस्थित रहे ।


बुलेटिन संपादक उत्तमचंद्र शर्मा की धर्मपत्नी पंच तत्व में विलीन


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर बुुलेटिन के संपादक उत्तम चंद्र शर्मा की धर्म पत्नी श्रीमती लाजवंती देवी का आज शहर  श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।उनका गत शाम देहावसान हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग उनके निवास पर पहुंचे और संवेदना व्यक्त की। 
मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक  उत्तमचंद्र शर्मा की धर्म पत्नी लाजवंती देवी का  आज काली नदी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 82 वर्षीय लाजवंती देवी का कल शाम निधन हो गया था। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं। वे धर्म परायण महिला थीं और बुलेटिन की प्रेरणास्रोत थीं। आज शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। आज सुबह उनके आवास से अंतिम यात्रा शुरू हुई। बडी संख्या में लोगों ने वहां पहुंच कर दुख जताया और दिवंगत आत्मा को श्र(ांजलि अर्पित की।  उनके निधन पर शोक जताने के लिए पहुंचने वालों में केंद्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख उद्यमी सतीश गोयल,  भीम कंसल, नीलकमल पुरी, आयुष चेयरमैन डाॅ सुभाष शर्मा, डाॅ.एमके बंसल, कुंज बिहारी अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, एनके अरोरा एड., रेवती नंदन सिंघल, सुखदर्शन सिंह बेदी, राजेंद्र काटी, कुश पुरी, सचिन सिंघल, अशोक बाठला, राजकुमार नरुला, अरविंदराज शर्मा, संजय अग्रवाल, निधिश राज गर्ग,  मास्टर विजय सिंह, अचिंत मित्तल, अनिल रायल, अशोक सरीन, यशपाल पंवार, शरद गोयल, सलेकपाल, अमरजीत सिंह सिडाना, ज्ञानी गुरबचन सिंह, राहुल गोयल, रविंद्र चैधरी, सुनील जैन, मुकेश सिंधी, प्रवीण खेड़ा, विनोद छाबड़ा, विश्वदीप गोयल, नरेंद्र पंवार, मनीष चैधरी, अरविंद भारद्वाज, पंकज जैन गांधी टैंट, अशोक अग्रवाल, गौहर सिद्दीकी, राजकुमार कालरा,आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


जानसठ रोड के पैच वर्क की जर जर हालात पर कड़ी नाराजगी

मुज़फ्फरनगर,। मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव ने  मुख्यमंत्री जी के आगमन पर  मुजफ्फरनगर जानसठ रोड के पैच वर्क की एक वर्षा में ही जर जर हालात पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए  पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से तुरंत कार्य शुरू करने के लिये कहा है।
 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने डायरेक्ट एस के मिश्रा को पत्र लिखकर व फ़ोन पर  बेहद नाराजगी प्रकट कर कहा कि वे माननीय मुख्यमंत्री जी गड्डा मुक्त सड़क के संकल्प को पलीता लगा रहे हैं। हाल ही में 27 जनवरी को गंगा यात्रा के अवसर पर बिजनोर व रामराज में मुख्यमंत्री जी के आगमन पर इस मार्ग पर पैच वर्क कराया गया था जो एक वर्षा में ही बह गया और  सड़क का अधिकांश हिस्सा गड्डों में तब्दील हो गया। भारी यातायात होने के कारण प्रतिदिन वाहन पलटना, दुर्घटना होना सामान्य बात हो गयी है।
कपिल देव ने कहा कि प्रोजेक्ट को शुरू होने में अभी समय लगेगा इसलिए तत्काल मार्ग पर कार्य कराकर ठीक कराया जाने की  कार्यवाही तुरन्त कराएं। शहर से लगे गांव शेरनगर के बीच स्तिथि बेहद खराब होने के कारण रोजाना ट्रक, ट्रेक्टर पलटे रहते हैं जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है।


सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाए काॅमन सेंटरःआलोक

मुजफ्फरनगर। जनपद के समस्त जन सेवा केन्द्र एवं काॅमन सर्विस सेन्टर संचालको का बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें महिलापरक कानूनो, महिला शिक्षा, महिला सुरक्षा एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं ग्रामीण समस्याओं व उत्कृष्टता पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में 300 से अधिक व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी महोदय श्री आलोक कुमार द्वारा की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी महोदय  आलोक कुमार, उप कृकृषि निदेशक, क्षेत्राधिकारी  हरीश भदौरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी  अर्चना, जिला प्रोबेशन अधिकारी  मौहम्मद मुशफेकीन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी   के0के0 मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग से डा0 आकाश त्यागी, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरीय श्रीमती सविता डबराल, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी बालियान, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर  प्रिंस जैन, सी0एस0सी0 प्रबंधक श्री सनी तौमर, श्री सौरभ शर्मा एवं श्री संदीप सिंह, जिला समन्वयक श्रीमती रेनू सिंह एवं समाज सेवी डा0 राजीव कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 
 दीप प्रज्जवलन के उपरांत अपर जिलाधिकारी महोदय श्री आलोक कुमार ने अपने सम्बोधन में शासन की प्राथमिकता वाली विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया तथा जन सेवा केन्द्र एवं काॅमन सर्विस सेन्टर संचालको को सरकार की योजनाओ का ग्रामध्मौहल्ला स्तर पर सभी को लाभ दिलाये जाने हेतु निर्देश दिये गये।  महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी बालियान द्वारा विभिन्न महिला संबंधी कानूनो एवं मुद्दो पर पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रजेन्टेशन प्रस्तुत की गयी। समाज में विद्यमान घरेलू हिंसा को समाप्त करने तथा महिलाओ को पुरूषो के समान अधिकार के बारे में अवगत कराया गया।  उप कृषि निदेशक द्वारा कृकृषि विभाग द्वारा संचालित, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं पेंशन योजना के संबंध में जानकारी उपलब्घ करायी गयी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती अर्चना द्वारा अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री के0के0 मिश्रा एवं स्वास्थ्य विभाग से डा0 आकाश त्यागी द्वारा भी अपने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी। 
 कायक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनो द्वारा बालिका सुरक्षा एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ ली गयी तथा हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत हस्ताक्षर किये गये। अंत में जिला प्रोबेशन अधिाकरी श्री मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 22 जनवरी, 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हरियाणा के पानीपत से शुरू की गयी थी। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना वर्तमान मंें भारत के 405 जिलो में संचालित है। योजना का मुख्य उद्देशय महिला-पुरुष लिंगानुपात में असमानता को दूर करना है। वर्ष 2015 में योजना के प्रारम्भ होने के बाद से जन्म पर लिंगानुपात की दर में नियमित रूप से वृद्धि हो रही है। जनपद मुजफ्फरनगर में वर्ष 2014-15 में जन्म पर लिंगानुपात की दर (ब्ैत्) 884 थी जो वर्ष 2018-19 में बढकर 934 हो गयी है। योजना के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में विभिन्न प्रकार के जनजागरुकता कार्यक्रम नियमित रूप से कराये जा रहे है, जिनका सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहा है।


आज का पंचांग 22 फरवरी

 


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 22 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - शनिवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - चतुर्दशी शाम 07:02 तक तत्पश्चात अमावस्या*
⛅ *नक्षत्र - श्रवण सुबह 11:20 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*
⛅ *योग - वरीयान् सुबह 07:14 तक तत्पश्चात परिघ*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:50 से सुबह 11:15 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 07:06*
⛅ *सूर्यास्त - 18:38* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 
🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷
➡ *23 फरवरी 2020 रविवार को अमावस्या है ।*
🏡  *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 
🌷 *अमावस्या* 🌷
🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है  (विष्णु पुराण)*
🙏🏻 *शनि और पितृदोष से छुटकारा पाने के लिए उड़द या उड़द की छिलकेवाली दाल, काला कपड़ा, तला हुआ पदार्थ एवं दूध गरीबों में दान करें ।*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷
🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*
🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*
🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*
🔥 *आहुति मंत्र* 🔥
🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*
🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*
🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*
🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*
🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


📖 *💐🙏🏻
पंचक
       26जनवरी 5.40pm से 31 जनवरी 6.10pm तक
23फरबरी 12.29am से 28फरबरी 1.08am तक
एकादशी
            5फरबरी बुधवार 
             19फरबरी बुधवार
प्रदोष 
          6फरबरी शुक्रवार
          20 फरबरी बृहस्पतिवार
पूर्णमासी
            9फरबरी रविवार
अमावस्या
            23फरबरी रविवार
महाशिवरात्रि
                  21फरबरी शुक्रवार
कारोबार महूर्त
                     1 ;21;26;28 फरबरी
नया वाहन महूर्त
                      1;21;28फरबरी
ग्रह प्रवेश महूर्त
                      14;24;26फरबरी
नींव पूजन महूर्त
                     1;14;24;26;28फरबरी



सुबह सूर्योदय से पहले उठना चाहिए। इससे व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है अौर उसका पूरा दिन अच्छे से बीतता है। शास्त्रों में ऐसे कार्य के बारे में बताया गया है जिसको सुबह उठते ही करने से व्यक्ति के सारे काम अच्छे से पूर्ण होते हैं। व्यक्ति को सुबह उठते ही अपनी हथेलियों को देखना चाहिए। इसके साथ ही इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति का पूरा दिन अच्छे से गुजरता है अौर सभी कार्य पूर्ण होते है।


कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती
कर मूले तू गोविंदा, प्रभाते कर दर्शनम्


अर्थात:हाथ के अग्र भाग में देवी लक्ष्मी, मध्य भाग में मां सरस्वती तथा मूल भाग में परमब्रह्म गोविंद का निवास होता है। सुबह उठकर हथेलियों के दर्शन करने से इन सभी के दर्शन होते हैं। 


मंत्र उच्चारण के समय आपका ध्यान केवल हथेली की अौर ही होना चाहिए। मंत्र खत्म होने के बाद हथेलियों को अपने चेहरे पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को सभी देवी-देवताअों का आशीर्वाद मिलता है। इसके साथ ही सकारात्मक ऊर्जा की भी प्राप्ति होती है। 
 


मेष
पॉजिटिव - आप बिना अधिक मेहनत के प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं| हालाँकि, अपने नियमित अध्ययन को आगे बढ़ाते हुए सुस्त न रहें क्योंकि आपकी संभावनाओं के लिए यह महत्वपूर्ण होगा। रचनात्मक या कलात्मक गतिविधियों में लगे छात्रों को अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए खूब सारे अवसर मिलने चाहिए|
नेगेटिव - मूल निवासियों को महत्वपूर्ण योजनाओं और उनके कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। आपको आध्यात्मिक प्रयासों और बाहरी उद्देश्यों के बीच समय को विभाजित करना होगा। मुख्य बात यह होगी कि प्राथमिकताएँ सही निर्धारित करें और अपने पेशे और काम के बारे में महत्वाकांक्षी हो जाइये।
लव - मंगल की दृष्टि आग की तरह काम करेगी और आप का झगड़ा भी करवा सकती है जिससे आपका प्रियतम आपसे नाराज हो सकता है। इसी बात को लेकर आपके बीच काफी बहस भी हो सकती है लेकिन उसे आगे न बढ़ने दें।
व्यवसाय - यह एक आशाजनक समय है। आप आनंद भी लेंगे और कुछ अच्छे व्यापारिक सौदों को पक्का भी कर सकेंगे| आपको विदेश यात्रा का भी मौका मिल सकता है।
स्वास्थ्य - आपके पिता जी का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है, इसलिए उनका ध्यान रखें। 
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: दो
वृष
पॉजिटिव - आपका वित्त काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि आप आप संपर्क बनाने में कितने अच्छे हैं? बेहतर होगा कि आप अपने व्यवसाय / कार्य में अपने करीबी लोगों और जीवनसाथी को शामिल कर सकें, ताकि आपको कुछ भरोसेमंद समर्थन मिले।
नेगेटिव - अपनी मेहनत से कमाए गए धन को शानदार सामानों को खरीदने पर खर्चा करने से बचें अन्यथा आपकी जेब काफी खाली हो सकती है| प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास करने पड़ सकते हैं। इस दौरान घर परिवार में थोड़ा तनाव बढ़ सकता है।
लव - प्यार की कोमल भावनाएं और मजबूत होंगी तथा आप अपने प्रियतम की भावनाओं को समझते हुए उन्हें पूरा प्रेम और सम्मान देंगे तथा जीवन में उनके महत्व को स्वीकारेंगे।
व्यवसाय - कुछ जोखिम भरे उपक्रमों में निवेश करने के लिए यह अच्छा समय नहीं है, इसलिए उस से बचना चाहिए।
स्वास्थ्य - आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा क्योंकि इस दौरान सबसे ज्यादा आवश्यकता आपको इसी की होगी। 
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: चार


मिथुन
पॉजिटिव - ग्रहों की सकारात्मक ऊर्जा आपके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। चीजों को अपनी दिशा तय करने दीजिये और सब कुछ आपके लिए अच्छा हो सकता है। सामाजिक संपर्क क्षेत्र प्रक्रिया प्रमुख होगी और परिवार के करीबी सदस्यों के साथ कुछ समय बिताने के लिए यह एक अच्छा समय है।
नेगेटिव - कृपया इस समय अपने संपर्क क्षेत्र पर भरोसा न करें क्योंकि हो सकता है कि आपको उनमें से लाभ न मिले। कम प्रोफ़ाइल बनाए रखें और सही पल आने का इंतज़ार करें। आपको दूसरों की जरूरतों और भावनाओं के प्रति संवेदनशील होने की सलाह दी जाती है।
लव - आपके रिश्ते पर पड़ी धूल छँट जाएगी और आपका प्रेम जीवन खिल उठेगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपके लिए काफी अनुकूलता इस समय आने वाली है।
व्यवसाय - आपको प्रॉपर्टी और वाहन से लाभ होगा तथा परिवार में सुख शांति वापस लौट आएगी। निवेश करने से आपको बचना चाहिए।
स्वास्थ्य - बास्केटबॉल या टेनिस जैसे कुछ सक्रिय खेलों में भाग लें।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: एक


कर्क
पॉजिटिव - यदि आप काम के लिए यात्रा कर सकते हैं, तो यह आपके लिए अच्छे पुरस्कारों को प्राप्त कर सकता है। आपके अंदर परोपकार की भावना जन्म लेगी और आप दूसरों की भलाई में काफी हद तक लग जाएंगे, ऐसा भी हो सकता है कि आपके अपने लोगों को कई बार इससे समस्या हो।
नेगेटिव - आपको करियर के मोर्चे पर कुछ असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। अपने पर्यवेक्षकों पर अच्छा प्रभाव छोड़ने के लिए आपको अपने काम में सावधानी बरतनी होगी और अपने सहयोगियों के प्रति कूटनीतिक व्यवहार करना होगा। आप परिवार के मोर्चे पर मुद्दों का सामना कर सकते हैं।
लव - आपकी राशि में उपस्थित शुक्र और बुध जहां आपको काफी रोमांटिक और खुशमिजाज बनाएँगे, वहीं सप्तम भाव पर पड़ रही इन दोनों ग्रहों की दृष्टि भी अपना असर दिखाएगी और आपका जीवन साथी भी खुश रहेगा तथा रोमांटिक मूड में रहेगा।
व्यवसाय- आपकी तरक्की हर तरह से मजबूत रहेगी और आपको कोई हिलाने का सामर्थ्य नहीं रख सकता। 
स्वास्थ्य - अपने स्वास्थ्य के स्तर को बनाए रखने के लिए, कृपया अपने भोजन की आदतों के साथ नियमित रहें और गलत खाना खाने से परहेज़ करें|
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: छ
सिंह
पॉजिटिव - आप में से कई लोगों की विदेश जाने की तमन्ना पूरी हो सकती है क्योंकि शनिदेव इस मामले में आपको पूरा आशीर्वाद देंगे और आपके संबंध विदेशों से जुड़ने की संभावना है। आपकी सोच में अध्यात्म की वृद्धि होगी और आप अपने साथ-साथ दूसरों के बारे में भी सोचेंगे।
नेगेटिव - गणेश जी पारिवारिक मोर्चे पर कठिन समय की भविष्यवाणी करता है। परिवार के सदस्यों के बीच अक्सर झगड़े, बहस और समस्याएं हो सकती हैं। सामंजस्य का तत्व गायब हो सकता है और बढ़ता हुआ खर्चा ऊंचाइयों को छू सकता है।
लव - आपके दांपत्य जीवन की नीरसता दूर होगी और आप दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षण महसूस करेंगे, जिससे आपके बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। इस प्रकार आप अपने दांपत्य जीवन के सभी सुखों का आनंद लेंगे और जीवन साथी का प्रेम भी प्राप्त करेंगे।
व्यवसाय - आपको अनेक प्रकार की सौगातें मिल सकती हैं। काम से लेकर आर्थिक स्थिति तक आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे और इस प्रकार आपके लिए समय काफी अनुकूल रहेगा।
स्वास्थ्य - यदि आप कुछ छोटी बीमारियों से पीड़ित हैं तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: दो


कन्या
पॉजिटिव - मंगल किसी अचल संपत्ति को खरीदने की संभावना को बढ़ाएगा। आपको परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का मौका मिलेगा और इसमें आपके परिजन आपका भरपूर सहयोग करेंगे। स्थिति में बदलाव आएगा और परिवार में ख़ुशियों के दिन लौट आएँगे।
नेगेटिव - ज्वलंत मसलों को शांत करने और राजनयिक रूप से मुद्दों से निपटने का प्रयास करें क्योंकि कोई दूसरा रास्ता नहीं है। घर के बच्चों को ज्वलंत मुद्दों के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है और उनके लिए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना कठिन हो सकता है।
लव - जीवन साथी को स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है। सूर्य की गर्मी रिश्ते में भी गर्मी बढ़ा सकती हैं और संभव है कि आपके बीच थोड़ी अहम की लड़ाई हो। इससे आपको बचना चाहिए ताकि आपका दांपत्य जीवन और भी बेहतर और खुशनुमा बना रहे।
व्यवसाय - व्यवसाय में बहुत सारे फायदे के मोके मिलेंगे, लेकिन यह आप पर निर्भर है कि उस मौके का आप कितना फायदा उठा सकते है।
स्वास्थ्य - सभी गतिविधियों का आनंद लेंगे। सामान्य व्यायाम और अपने शरीर को लचीला बनाने की गतिविधियों में सलंग्न हों तथा जिम में भारी वजन उठाने से बचें।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: एक


तुला
पॉजिटिव - छात्रों के लिए बहुत अच्छा समय है। विशेष रूप से तकनीकी अध्ययन के छात्रों को अच्छे अवसर मिलने चाहिए। साथ ही, ललित कला के छात्र भी अच्छे कौशल प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप तुच्छ मुद्दों पर ध्यान नहीं देते हैं और महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आप बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
नेगेटिव - आपको बजट में एक प्रभावी संतुलन खोजने और खर्चों को सीमित करने के लिए कुंजी खोजनी होगी| अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास देने और उनके समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करें। आपका ध्यान प्राथमिकताओं को सही तरह से स्थित करने में होना चाहिए|
लव -: प्रेमी युगल के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि पंचम भाव पर सूर्य और शनि की स्थिति विच्छेदनकारी साबित हो सकती है और ऐसे में संभव है कि आप में से कुछ लोगों का रिश्ता टूट जाए।
व्यवसाय - पेशेवर रूप से, आप इस समय थोड़े सुस्त रहेंगे। आप अन्य लोगों के साथ सहयोग करने में अच्छे होंगे और वही आपको सहज तरीके से काम पूरा करने में मदद करेगा।
स्वास्थ्य - आपके स्वास्थ्य का स्तर शानदार होना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: पांच
वृश्चिक
पॉजिटिव - हर तरफ मौज-मस्ती होने की सम्भावना है। बच्चे पढ़ाई और उनकी अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों में अच्छी तरह से शामिल होंगे और आप उन्हें अच्छा सहयोग देंगे। घर के बड़ों को आपके आचरण और गतिविधियों से प्रसन्नता होगी। वित्तीय स्थिति सुदृढ़ होनी चाहिए और खर्च नियंत्रण में रहेगा।
नेगेटिव - आप बाहर के कामों में इतना व्यस्त रहेगे कि आपको घर पर समय बिताने का मौका नहीं मिलेगा और आप घर के सुख को काफी हद तक मिस करेंगे। चाहे काम के सिलसिले में जाना हो अथवा दोस्तों से मिलना, आप अधिक समय घर से बाहर बिताएंगे, जिसकी वजह से परिवार में आपकी उपस्थिति काफी कम रहेगी। 
लव - प्रेम संबंधों में कड़वाहट घुल सकती है और आपके प्रियतम का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है। ऐसे में उनका व्यवहार थोड़ा चिड़चिड़ा हो सकता है और उसकी वजह से आपके बीच के संबंध प्रभावित होंगे।
व्यवसाय - सोने पर सुहागा यह है कि साथ ही साथ आप अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के अपनी व्यावसायिक गतिविधियों में विविधता लाने के लिए समर्थन प्राप्त करेंगे।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य का स्तर सामान्यतः अच्छा रहेगा, कुछ छोटी बीमारियों को छोड़ कर।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: तीन


धनु
पॉजिटिव - आपको अपने जीवनसाथी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों का आनंद लेना चाहिए और कोई बड़ी बहस नहीं होने की सम्भावना है| एक तरह से, अपने साथी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखना अच्छा होगा और आप कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं जैसे कि अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करना|
नेगेटिव - आपको अच्छा धन लाभ होता रहेगा, लेकिन आपके खर्चे काफी बढ़ सकते हैं। ऐसे में उन पर नियंत्रण पाना आप की सबसे बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि यदि आप अपने खर्चे पर अंकुश नहीं लगा पाए तो, आपकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो सकती है।
लव - यदि आप अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो, कदम कदम पर संभल कर चलें और कुछ भी ऐसा ना करें जिससे आपके प्रियतम को मानसिक रूप से तनाव मिले।
व्यवसाय - वित्तीय स्थिति अच्छी होनी चाहिए। नकदी का प्रवाह अच्छा होगा और कारोबार फल-फूलेंगे। आपके द्वारा अर्जित अधिशेष धन के साथ लंबित ऋण का भुगतान करने के लिए समय अच्छा है।
स्वास्थ्य - अपनी गतिविधियों को ध्यान से चुनें और आपको कड़े शारीरिक अभ्यास से बचना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: दो


मकर
पॉजिटिव - समान रूप से महत्वपूर्ण आपकी पारिवारिक जिम्मेदारियां हैं और पेशेवर रूप से विकसित होने के लिए अपने समय का अच्छी तरह से उपयोग करें। आपके गृह एक अनुकूल स्थिति में हो सकते हैं और आपको आंतरिक शांति बनाए रखने और अपनी बुद्धि को बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए।
नेगेटिव - आप मानसिक तौर पर अधिक चिंतित रह सकते हैं क्योंकि आप हर समय कुछ ना कुछ सोचने की आदत रख सकते हैं और इस वजह से आप स्वयं को काफी हद तक व्यस्त रख सकते हैं। एक बजट बनाकर अपने खर्चों को देखें और धन संबंधित समस्याओं से बच कर रहें।
लव - यदि प्रेमीजन गुस्से में आकर कुछ आपसे कह दें तो, बुरा समय समझ कर इस समय को निकल जाने दें। आशा की डोर ना छोड़ें, आने वाला समय अच्छा होगा।
व्यवसाय - कार्यालय में काम का माहौल सौहार्दपूर्ण होना चाहिए और काम से संबंधित यात्रा से बड़े पुरस्कार मिल सकते हैं। यह समय अतिरिक्त जिम्मेदारियों के लिए पूछने के लिए उपयुक्त है जो एक समृद्ध कैरियर का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।
स्वास्थ्य - तैलीय भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए जो आपकी तंदुरुस्ती की दिनचर्या को खराब कर सकता है।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: छ
कुंभ
पॉजिटिव - यदि आप रचनात्मक कार्यों में लगे हुए हैं तो आप एक छोटी यात्रा कर सकते हैं। आप कुछ सामाजिक कारणों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और अपने पेशेवर प्रयासों के लिए भी कुछ समय दे सकते हैं। समाज में आपका कद काफी बढ़ना चाहिए और आप कुछ आध्यात्मिक सीखने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।
नेगेटिव - यात्रा से पहले आपको सावधानीपूर्वक योजना बनाने की सलाह दी जाती है। शनि की स्थिति आपको जहां अधिक धन खर्च करने पर मजबूर करेगी। आप काफी भावुक हो सकते हैं और कई बार दिमाग की जगह दिल का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी वजह से बाद में परेशानी उठा सकते हैं।
लव - यह समय आपके दांपत्य जीवन के लिए पहले के मुकाबले काफी अच्छा रहने वाला है। विशेष रुप से आपके रिश्ते में प्यार बढ़ेगा और आप दोनों के बीच की नजदीकियां भी बढ़ेंगी, जिससे आपका रिश्ता पहले के मुकाबले और भी मजबूत हो जाएगा।
व्यवसाय - पेशेवरों को कार्यस्थल पर फलने-फूलने के कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आपके पर्यवेक्षकों और सहकर्मियों की मदद से लक्ष्य और कार्य को निर्बाध रूप से पूरा किया जा सकता है।
स्वास्थ्य - किसी भी संभावित खतरे को पहचानने के लिए अपने चिकित्सक के पास जाकर खुद की जांच कराना एक अच्छा विचार है। बीमारी के पुराने होने की संभावना बहुत कम है।
भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: दो
 


मीन
पॉजिटिव - अपनी पढ़ाई करने का आनंद मिलेगा। आपकी मानसिक योग्यता अच्छी होगी और वही आपको अपनी शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करेगा। यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं तो नियमित अध्ययन के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। यह आपको दबाव से दूर रखेगा और अच्छे अंक हासिल करने में मदद करेगा।
नेगेटिव - पारिवारिक जीवन के लिए यह समय अधिक अनुकूल नहीं है। परिवार में तनातनी का माहौल रह सकता है और संभवत माता-पिता का स्वास्थ्य भी अधिक अनुकूल ना रहे क्योंकि मंगल का प्रभाव रहेगा जो घर में कलेश करा सकता है।
लव - आप दोनों के बीच संबंध सुधरेंगे। यदि पहले से किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच कोई ग़लतफहमी है अथवा समस्या चल रही है, तो इस दौरान वह समस्या दूर हो सकती है।
व्यवसाय - आपके गृह एक अनुकूल स्थिति में हैं और आपको उपलब्ध अवसरों का सबसे अच्छा उपयोग करना चाहिए। आपका आत्मविश्वास एक नए उच्च स्तर पर होगा और वही आपको नए व्यापारिक सौदों को पक्का करने में मदद करेगा।
स्वास्थ्य - आपका स्वास्थ्य स्तर बेहतर हो जाएगा।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: नौ


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 
 
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31 
 
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57
शुभ वर्ष : 2020, 2021, 2031, 2040, 2060   
 
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 
 
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं


शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

देशी गाय के दूध का सेवन अमृत तुल्य: सुरेन्द्रपाल सिंह


मुजफ्फरनगर। चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन के द्वितीय सत्र में सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह ने स्वयंसेवक सेविकाओं को योग के बारे में जानकारी दी। बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को सुबह नित्य प्रति कम से कम 1 लीटर जल का सेवन करना चाहिए। क्योंकि बहुत सारी बीमारियां शरीर में पेट के द्वारा होती हैं।
सुबह जल के सेवन करने से सभी विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और मनुष्य स्वस्थ रहता है। मेडिटेशन से एकाग्रता बढ़ती है। अनुलोम-विलोम, भ्रामरी एवं प्राणायाम के द्वारा बहुत सारी बीमारियों को दूर किया जा सकता है। विद्यार्थी जीवन में देशी गाय के दूध का सेवन करना चाहिए, वह अमृत तुल्य है। महाविद्यालय के रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉक्टर आईजी सिंह ने भी शिविर में लुइस पाश्चर के प्रयोग के बारे में बताया कि कुत्ता एवं बंदर के काटने वाली वैक्सीन का निर्माण कैसे किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के चौथे दिन अभिषेक सिंह, कृष्ण कुमार, सुधीर कुमार, अजीत सिंह एवं पिंटू मौजूद रहे। कार्यक्रम अधिकारी गिरराज किशोर, डॉक्टर एस के सिंह एवं डॉक्टर आई डी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।


बारिश के बीच शिव भक्तों ने शिवालयों में किया जलाभिषेक


मुजफ्फरनगर। महाशिवरात्रि पर्व पर बारिश के बीच शहर और देहात के सभी शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर मंगलकामना की।शाम के समय शिवमूर्ति पर विशेष आरती में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी, एसएसपी अभिषेक यादव, प्रमुख उद्यमी भीमसेन कंसल समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।
शहर के शिव चौक पर कड़ी सुरक्षा के बीच कावड़ियों और नगरवासियों ने पूजा अर्चना के बाद जलाभिषेक किया।  
शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व जनपद में धूमधाम से मनाया गया। सभी शिवालय, देवालय और शिवमंदिरों को भव्य रोशनी से सजाया गया है। मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर और सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बले तैनात रहा। शिव चौक पर तो बृहस्पतिवार देर रात को ही श्रृद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। नगर में शिव मूर्ति पर श्रृद्धालु सबसे अधिक संख्या में जलाभिषेक करते है। महाशिवरात्रि पर्व पर शिव चौक को भव्य रूप से सजाया गया है। रंगीन रोशनी में नहाया शिव चौक श्रृद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। भगवान शिव की प्रतिमा का भी भव्य रूप से श्रृंगार किया गया । इसके अलावा बोहरा वाला मंदिर, गांधी कालोनी मंदिर, सुभाषनगर स्थित शिवमंदिर आदि पर शिव भक्तों और श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ रही।


कचहरी में वादी को बायोमैट्रिक स्लिप देकर अन्दर भेजा जाएगा


मुजफ्फरनगर। कचहरी में बायोमैट्रिक मशीन लगायी जाएगी। कचहरी में गवाह व साक्ष्य के लिए आने वाले वादी को स्लिप देकर अन्दर भेजा जाएगा।
कचहरी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए जिला प्रशासन ने प्रस्ताव शासन को भेजा है। कचहरी में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता के इंतजाम किए हैं। एसपी सिटी सतपाल ऑतिल ने बताया कि कचहरी परिसर 63 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है। एक सिपाही सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रुम से कचहरी व कोर्ट परिसर की मॉनीटरिंग करता है। वह कोर्ट के बाहर भीड़ या संदिग्ध व्यक्ति को देखकर इसकी सूचना कचहरी सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी को देगा। इंस्पेक्टर डीके त्यागी को एसएसपी ने कचहरी सुरक्षा का इंजार्ज बनाया है। फिलहाल कचहरी सुरक्षा में 35 पुलिसकर्मी, एक क्यूआरटी व डेढ सैक्सन पीएसी को तैनात किया गया है। सभी को हैंड सेट उपलब्ध कराए गए है ताकि कोई अनहोनी होने पर तुरंत सूचना फ्लैश की जा सके। सभी कोर्ट के बाहर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। मुख्यत: पोक्सो कोर्ट, गैंगस्टर व जिला जज की कोर्ट के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। कोर्ट परिसर में जाने के लिए दो गेट बने हुए है। स्केनर से गुजारकर प्रत्येक व्यक्ति को कोर्ट परिसर में भेजा जाता है। एसपी सिटी ने बताया कि प्रत्येक दिन कचहरी परिसर में एलआईयू टीम डॉग स्क्वायड व एएसचेक से कचहरी में चैकिंग करेगी। वादी के लिए स्लिप की होगी जल्द सुविधाएडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि जल्द ही कचहरी में आने वाले वादी को कोर्ट परिसर के गेट पर स्लिप बनाकर देने का कार्य शुरु हो जाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कोर्ट परिसर के गेट पर वादी का नाम, पता पूछकर उसकी स्लिप बनायी जाएगी। स्लिप पर यह भी अंकित किया जाएगा कि उसे कौन से कोर्ट में गवाही के लिए जाना है। स्लिप पर कोर्ट संख्या भी लिखी जाएगी। चैकिंग के दौरान कचहरी में वह अपनी स्लिप पुलिस को दिखा सके। एडीएम प्रशासन ने बताया कि स्लिप बनाने के लिए कांउटर बनाए जाएगे। शासन से कम्प्यूटर व कैमरों की मांग की गयी है। ताकि स्लिप बनाने के लिए वादी का फोटो भी स्केन किया जा सके।हीनियस क्राइम के अपराधी की पेशी के लिए अतिरिक्ति सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। बाहर की जेल से आने वाले अपराधी को पुलिस जनपद बार्डर से साथ लेकर आयेगी। पेशी के दौरान कचहरी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पेशी होने के पश्चात उसे पुलिस बार्डर तक वापस छोडने जाएगी। इसके अलावा बडे मामलों में गवाही को आने वाले गवाह को थाना पुलिस या क्राइम ब्रांच सुरक्षा में साथ लेकर आएगी। सुरक्षित उसे उसके घर तक पहुंचाया जाएगा।


बारिश और सर्द हवा चलने से ठंड ओर बढ़ गई

मुजफ्फरनगर।  तेज बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी दिनभर जारी रहा। मौसम खराब होने से जनजीवन पुरी तरह अस्त-व्यस्त रहा। आसमान में बादल होने से दिनभर कभी तेज तो कभी हल्की बूंदा बांदी होती रही। लगातार बारिश और सर्द हवा चलने से ठंड ओर बढ़ गई है।
अचानक गुरुवार की रात में आई तेज बारिश के बाद ठंड बढ़ने से लोग दिन भर ठिठुरते रहे। शादी का सीजन होने से शुक्रवार को दिन के समय होने वाले विवाह समारोह में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही लगातार हो रही बूंदाबांदी और तेज हवा चलने से गेहूं और सरसों की अगैती फसल को नुकसान पहुंचा है। वही गेहूं की पछेती फसल के लिए बारिश से काफी फायदा हुआ है। इसके अलावा गन्ने की फसल की छिलाई प्रभावित हुई है। जिसके गन्ना केंद्रों पर गन्ने की आवक न के बराबर रही। वही बारिश के चलते किसानों के सामने पशुओं के लिए चारे की समस्या खड़ी हो गई है।
गुरुवार रात 12 बजे के बाद से शुरू हुई बूंदाबांदी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। वही बर्फीली हवाओं के चलते जनपद का तापमान कभी नीचे तो कभी ऊपर हो रहा है। वही जनपद का अधिकतम तापमान15.4 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री. और 100 प्रतिशत आर्द्रता और 20.8 एमएम बारिश मापी गई। शुक्रवार को दिनभार बूंदाबांदी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश के चलते लोग घरों में कैद होकर रह गए। 


बुलेटिन संपादक उत्तमचंद्र शर्मा की धर्मपत्नी लाजवंती देवी का निधन

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर बुुलेटिन की प्रेरणस्रोत तथा संपादक श्री उत्तम चंद्र शर्मा की धर्म पत्नी श्रीमती लाजवंती देवी का देहावसान आज शाम हो गया। उनके निधन की सूचना फैलते ही समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग उनके निवास पर पहुंचे और संवेदना व्यक्त की। उनका अंतिम संस्कार कल (आज) शहर श्मशान घाट पर किया जाएगा। अंतिम यात्रा 11 बजे उनके निवास स्थान बुलेटिन कार्यालय भवन से प्रारंभ होगी।
मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक श्री उत्तमचंद्र शर्मा की धर्म पत्नी लाजवंती देवी का आज शाम निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं। वे धर्म परायण महिला थीं और बुलेटिन की प्रेरणास्रोत थीं। आज शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचने वालों का तांता लग गया। तमाम लोगों ने बुलेटिन कार्यालय भवन स्थित उनके आवास पर पहुंच कर दुख जताया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी अंतिम यात्रा बुलेटिन कार्यालय भवन से कल (आज) शनिवार को सुबह 11 बजे शहर श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी।


एसएसपी ने महाशिवरात्रि पर्व पर किए ड्यूटी प्वाइंट चैक

मुजफ्फरनगर। महाशिवरात्रि पर्व पर एसएसपी ने शहर में लगायी गए ड्यूटी प्वाइंट चैक किए। सुरक्षा के मद्देनजर शहर में शिवचौक समेत कई स्थानों पर पुलिस को तैनात किया गया था। एसएसपी ने सभी ड्यूटी प्वाइंट चैक करते हुए पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए।
जनपद में महाशिवरात्रि पर्व के लिए सभी शिवालयों पर पुलिस को तैनात किया गया था। रात्रि से भी स्थानों पर ड्यूटी प्वाइंट बनाकर पुलिस को तैनात कर दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर शहर में शिवचौक पर अधिक सतर्कता बरती गयी है। देहात क्षेत्रों में कई शिवालयों पर पुलिस को तैनात किय गया था। एसएसपी अभिषेक यादव ने शहर में पुलिस के ड्यूटी प्वाइंट चैक किया। एसएसपी के गश्त होने की जानकारी मिलते ही सभी पुलिसकर्मी अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे।


दुकाने बंद रख व्यापारी देंगे पालिकाध्यक्ष के घर धरना

मुजफ्फरनगर। किराया और प्रीमियम वृद्धि को लेकर चले आ रहे विवाद का कोई समाधान न होने पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल से खफा व्यापारियों ने उनके खिलाफ 27 फरवरी से 509 दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं पालिकाध्यक्ष के आवास पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी भी दी है।
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में किराया और प्रीमियम वृद्धि को लेकर प्रस्ताव संख्या 164 पास हुआ था। कमिश्नर ने व्यापारियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बोर्ड बैठक में पास हुए प्रस्ताव संख्या 164 को प्रतिषेधित कर दिया और प्रस्ताव संख्या 133 के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उधर पालिकाध्यक्ष ने कमिश्नर के आदेश को दर किनार रखते हुए दुकानदारों के प्रकरण में ईओ की अध्यक्षता में सात सदस्य समिति बनाई। समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट को पालिकाध्यक्ष द्वारा तथ्यहीन बताया गया है।
रिपोर्ट पर तीन राजस्व निरीक्षक के हस्ताक्षर नहीं होना पालिकाध्यक्ष ने बताया। समस्त नगर पालिका मार्किट एसोसिएशन सम्बद्ध उ.प्र. उद्योग व्यापार संगठन के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल ने बैठक करते हुए कहा कि पालिकाध्यक्ष द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को तथ्यहीन बताना हास्यास्पद व प्रकरण को टालने वाला है। कमिश्नर के आदेश का पालन न करना कानून का अपमान करना है। अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि 27 फरवरी से 509 दुकानें बंद कर पालिकाध्यक्ष के आवास पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। वहीं 51 व्यापारियों का पहला दस्ता अपनी गिरफ्तारी भी देगा। बैठक में भानू प्रताप, राम प्रकाश साहनी, वीरेन्द्र अरोरा, राजेन्द्र अरोरा, पवन वर्मा, प्रबोध जैन, किशन लाल, विजय मदान, शिशुकांत गर्ग आदि मौजूद रहे।


आज का पंचांग

 


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 21 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - शुक्रवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - त्रयोदशी शाम 05:20 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा सुबह 09:14 तक तत्पश्चात श्रवण*
⛅ *योग - व्यतिपात सुबह 07:09 तक तत्पश्चात वरीयान्*
⛅ *राहुकाल -सुबह 11:15 से दोपहर 12:41 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 07:06*
⛅ *सूर्यास्त - 18:38* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - महाशिवरात्रि व्रत, रात्रि-जागरण, शिव-पूजा  (निशीथकाल रात्रि 12:27 से 01:17 तक), (प्रहर - प्रथम शाम 06:39 से, द्वितीय रात्रि 09:46 से, तृतीय मध्यरात्रि 12:52 से, चतुर्थ 22 फरवरी प्रातः 03:59 से)*
 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शिवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *वैसे तो भगवान शिव का अभिषेक हमेशा करना चाहिए,लेकिन शिवरात्रि(21 फरवरी, शुक्रवार)का दिन कुछ खास है। यह दिन भगवान शिवजी  का विशेष रूप से प्रिय माना जाता है। कई ग्रंथों में भी इस बात का वर्णन मिलता है। भगवान शिव का अभिषेक करने पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है मनोकामना पूरी होती है। धर्मसिन्धू के दूसरे परिच्छेद के अनुसार,अगर किसी खास फल की इच्छा हो तो भगवान के विशेष शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। यहां जानिए किस धातु के बने शिवलिंग की पूजा करने से कौन-सा फल मिलता है।*
1⃣ *सोने के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सत्यलोक (स्वर्ग) की प्राप्ति होती है ।*
2⃣ *मोती के शिवलिंग पर अभिषेक करने से रोगों का नाश होता है।*
3⃣ *हीरे से निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करने से दीर्घायु की प्राप्ति होती है ।*
4⃣ *पुखराज के शिवलिंग पर अभिषेक करने से धन-लक्ष्मी की प्राप्ति होती है ।*
5⃣ *स्फटिक के शिवलिंग पर अभिषेक करने से मनुष्य की सारी कामनाएं पूरी हो जाती हैं ।*
6⃣ *नीलम के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सम्मान की प्राप्ति होती है ।*
7⃣ *चांदी से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से पितरों की मुक्ति होती है ।*
8⃣ *ताम्बे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से लम्बी आयु की प्राप्ति होती है ।*
9⃣ *लोहे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से शत्रुओं का नाश होता है ।*
🔟 *आटे से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से रोगों से मुक्ति मिलती है ।*
1⃣1⃣ *मक्खन से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने पर सभी सुख  प्राप्त होते हैं ।*
1⃣2⃣ *गुड़ के शिवलिंग पर अभिषेक करने से अन्न की प्राप्ति होती है ।*
        🌞 *~   हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कालसर्प दोष* 🌷
🙏🏻 *फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 21 फरवरी शुक्रवार को है। ज्योतिष के अनुसार,जिन लोगों को कालसर्प दोष है,वे यदि इस दिन कुछ विशेष उपाए करें तो इस दोष से होने वाली परेशानियों से राहत मिल सकती है।*
➡ *कालसर्प दोष मुख्य रूप से 12 प्रकार का होता है,इसका निर्धारण जन्म कुंडली देखकर ही किनया जा सकता है। प्रत्येक कालसर्प दोष के निवारण के लिए अलग-अलग उपाए हैं। यदि आप जानते हैं कि आपकी कुंडली में कौन का कालसर्प दोष है तो उसके अनुसार आप महाशिवरात्रि पर उपाए कर सकते हैं। कालसर्प दोष के प्रकार व उनके उपाए इस प्रकार हैं-*
 🐍 *1.अनन्त कालसर्प दोष* 
 *-अनन्त कालसर्प दोष होने पर नागपंचमी पर एकमुखी,आठमुखी अथवा नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।*
 *-यदि इस दोष के कारण स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है,तो महाशिवरात्रि पर रांगे(एक धातु)से बना सिक्का नदी में प्रवाहित करें।*
🐍 *2.कुलिक कालसर्प दोष* 
*-कुलिक नामक कालसर्प दोष होने पर दो रंग वाला कंबल अथवा गर्म वस्त्र दान करें।*
*-चांदी की ठोस गोली बनवाकर उसकी पूजा करें और उसे अपने पास रखें।*
🐍 *3. वासुकि कालसर्प दोष* 
*- वासुकि कालसर्प दोष होने पर रात को सोते समय सिरहाने पर थोड़ा बाजरा रखें और सुबह उठकर उसे पक्षियों को खिला दें।*
*- महाशिवरात्रि पर लाल धागे में तीन, आठ या नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।*
🐍 *4. शंखपाल कालसर्प दोष*
*- शंखपाल कालसर्प दोष के निवारण के लिए 400 ग्राम साबुत  बादाम बहते जल में प्रवाहित करें।*
*- महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।*
🐍 *5. पद्म कालसर्प दोष*
*- पद्म कालसर्प दोष होने पर महाशिवरात्रि से प्रारंभ करते हुए 40 दिनों तक रोज सरस्वती चालीसा का पाठ करें।*
*- जरूरतमंदों को पीले वस्त्र का दान करें और तुलसी का पौधा लगाएं।*
🐍 *6. महापद्म कालसर्प दोष*
*- महापद्म कालसर्प दोष के निदान के लिए हनुमान मंदिर में जाकर सुंदरकांड का पाठ करें।*
*- महाशिवरात्रि पर गरीब, असहायों को भोजन करवाकर दान-दक्षिणा दें।*
🐍 *7. तक्षक कालसर्प दोष*
*- तक्षक कालसर्प योग के निवारण के लिए 11 नारियल बहते हुए जल में प्रवाहित करें।*
*- सफेद कपड़े और चावल का दान करें।*
🐍 *8. कर्कोटक कालसर्प दोष*
*- कर्कोटक कालसर्प योग होने पर बटुकभैरव के मंदिर में जाकर उन्हें दही-गुड़ का भोग लगाएं और पूजा करें।*
*- महाशिवरात्रि पर शीशे के आठ टुकड़े नदी में प्रवाहित करें।*
🐍 *9. शंखचूड़ कालसर्प दोष*
*- शंखचूड़ नामक कालसर्प दोष की शांति के लिए महाशिवरात्रि की रात सोने से पहले सिरहाने के पास जौ रखें और उसे अगले दिन पक्षियों को खिला दें।*
*- पांचमुखी, आठमुखी या नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।*
 🐍 *10. घातक कालसर्प दोष*
*- घातक कालसर्प के निवारण के लिए पीतल के बर्तन में गंगाजल भरकर अपने पूजा स्थल पर रखें।*
*- चार मुखी, आठमुखी और नौ मुखी रुद्राक्ष हरे रंग के धागे में धारण करें।*
🐍 *11. विषधर कालसर्प दोष*
*- विषधर कालसर्प के निदान के लिए परिवार के सदस्यों की संख्या के बराबर नारियल लेकर एक-एक नारियल पर उनका हाथ लगवाकर बहते हुए जल में प्रवाहित करें।*
*- महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के मंदिर में जाकर यथाशक्ति दान-दक्षिणा दें।*
 🐍 *12. शेषनाग कालसर्प दोष*
*- शेषनाग कालसर्प दोष होने पर महाशिवरात्रि की पूर्व रात्रि को लाल कपड़े में थोड़े से बताशे व सफेद फूल बांधकर सिरहाने रखें और उसे अगले दिन सुबह उन्हें नदी में प्रवाहित कर दें।*
*- महाशिवरात्रि पर गरीबों को दूध व अन्य सफेद वस्तुओं का दान करें।*
        🌞 *~   हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *महाशिवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *अर्ध रात्रि की पूजा के लिये स्कन्दपुराण में लिखा है कि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को 'निशिभ्रमन्ति भूतानि शक्तयः शूलभृद यतः । अतस्तस्यां चतुर्दश्यां सत्यां तत्पूजनं भवेत् ॥'  अर्थात् रात्रिके समय भूत, प्रेत, पिशाच, शक्तियाँ और स्वयं शिवजी भ्रमण करते हैं; अतः उस समय इनका पूजन करने से मनुष्य के पाप दूर हो जाते हैं । शिवपुराण में आया है “कालो निशीथो वै प्रोक्तोमध्ययामद्वयं निशि ॥ शिवपूजा विशेषेण तत्काले ऽभीष्टसिद्धिदा ॥ एवं ज्ञात्वा नरः कुर्वन्यथोक्तफलभाग्भवेत्” अर्थात रात के चार प्रहरों में से जो बीच के दो प्रहर हैं, उन्हें निशीधकाल कहा गया हैं | विशेषत: उसी कालमें की हुई भगवान शिव की पूजा अभीष्ट फल को देनेवाली होती है – ऐसा जानकर कर्म करनेवाला मनुष्य यथोक्त फलका भागी होता है |*
🙏🏻 *चतुर्दशी तिथि के स्वामी शिव हैं। अत: ज्योतिष शास्त्रों में इसे परम कल्याणकारी कहा गया है। वैसे तो शिवरात्रि हर महीने में आती है। परंतु फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि कहा गया है। शिवरहस्य में कहा गया है ।*
🌷 *“चतुर्दश्यां तु कृष्णायां फाल्गुने शिवपूजनम्। तामुपोष्य प्रयत्नेन विषयान् परिवर्जयेत।। शिवरात्रि व्रतं नाम सर्वपापप्रणाशनम्।”*
🙏🏻 *शिवपुराण में ईशान संहिता के अनुसार “फाल्गुनकृष्णचतुर्दश्यामादिदेवो महानिशि। शिवलिंगतयोद्भूत: कोटिसूर्यसमप्रभ:॥” अर्थात फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी की रात्रि में आदिदेव भगवान शिव करोडों सूर्यों के समान प्रभाव वाले लिंग रूप में प्रकट हुए इसलिए इसे महाशिवरात्रि मानते हैं।*
🙏🏻 *शिवपुराण में विद्येश्वर संहिता के अनुसार शिवरात्रि के दिन ब्रह्मा जी तथा विष्णु जी ने अन्यान्य दिव्य उपहारों द्वारा सबसे पहले शिव पूजन किया था जिससे प्रसन्न होकर महेश्वर ने कहा था की “आजका दिन एक महान दिन है | इसमें तुम्हारे द्वारा जो आज मेरी पूजा हुई है, इससे मैं तुम लोगोंपर बहुत प्रसन्न हूँ | इसीकारण यह दिन परम पवित्र और महान – से – महान होगा | आज की यह तिथि ‘महाशिवरात्रि’ के नामसे विख्यात होकर मेरे लिये परम प्रिय होगी | इसके समय में जो मेरे लिंग (निष्कल – अंग – आकृति से रहित निराकार स्वरूप के प्रतीक ) वेर (सकल – साकाररूप के प्रतीक विग्रह) की पूजा करेगा, वह पुरुष जगत की सृष्टि और पालन आदि कार्य भी कर सकता हैं | जो महाशिवरात्रि को दिन-रात निराहार एवं जितेन्द्रिय रहकर अपनी शक्ति के अनुसार निश्चलभाव से मेरी यथोचित पूजा करेगा, उसको मिलनेवाले फल का वर्णन सुनो | एक वर्षतक निरंतर मेरी पूजा करनेपर जो फल मिलता हैं, वह सारा केवल महाशिवरात्रि को मेरा पूजन करने से मनुष्य तत्काल प्राप्त कर लेता हैं | जैसे पूर्ण चंद्रमा का उदय समुद्र की वृद्धि का अवसर हैं, उसी प्रकार यह महाशिवरात्रि तिथि मेरे धर्म की वृद्धि का समय हैं | इस तिथिमे मेरी स्थापना आदि का मंगलमय उत्सव होना चाहिये |*
🙏🏻 *तिथितत्त्व के अनुसार शिव को प्रसन्न करने के लिए महाशिवरात्रि पर उपवास की प्रधानता तथा प्रमुखता है क्योंकि भगवान् शंकर ने खुद कहा है - “न स्नानेन न वस्त्रेण न धूपेन न चार्चया। तुष्यामि न तथा पुष्पैर्यथा तत्रोपवासतः।।” 'मैं उस तिथि पर न तो स्नान, न वस्त्रों, न धूप, न पूजा, न पुष्पों से उतना प्रसन्न होता हूँ, जितना उपवास से।'*
🙏🏻 *स्कंदपुराण में लिखा है “सागरो यदि शुष्येत क्षीयेत हिमवानपि। मेरुमन्दरशैलाश्च रीशैलो विन्ध्य एव च॥ चलन्त्येते कदाचिद्वै निश्चलं हि शिवव्रतम्।” अर्थात् ‘चाहे सागर सूख जाये, हिमालय भी क्षय को प्राप्त हो जाये, मन्दर, विन्ध्यादि पर्वत भी विचलित हो जाये, पर शिव-व्रत कभी निष्फल नहीं हो सकता।’ इसका फल अवश्य मिलता है।*
🙏🏻 *‘स्कंदपुराण’ में आता है “परात्परं नास्ति शिवरात्रि परात्परम् | न पूजयति भक्तयेशं रूद्रं त्रिभुवनेश्वरम् | जन्तुर्जन्मसहस्रेषु भ्रमते नात्र संशयः||” ‘शिवरात्रि व्रत परात्पर (सर्वश्रेष्ठ) है, इससे बढ़कर श्रेष्ठ कुछ नहीं है | जो जीव इस रात्रि में त्रिभुवनपति भगवान महादेव की भक्तिपूर्वक पूजा नहीं करता, वह अवश्य सहस्रों वर्षों तक जन्म-चक्रों में घूमता रहता है |’*
🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार एकादशी को अन्न खाने से पाप लगता है और शिवरात्रि, रामनवमी तथा जन्माष्टमी के दिन अन्न खाने से दुगना पाप लगता है। अतः महाशिवरात्रि का व्रत अनिवार्य है।*


महाशिवरात्रि के दिन
 यदि किसी जातक के विवाह में अड़चन आ रही है तो उसे  शिवलिंग पर केसर मिला हुआ मीठा दूध चढ़ाना चाहिए। इससे विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती है उत्तम विवाह के योग बनने लगते है ।


महाशिवरात्रि के दिन


 धन लाभ के लिए  नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाना चाहिए। इससे जीवन में हर्ष उल्लास, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है ।


महाशिवरात्रि के दिन


 शिवलिंग पर एक आँवला अथवा आँवले के मुरब्बे का पीस चढ़ाकर उसके ऊपर शहद चढ़ाएं , इससे भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते है । ऐसा करने से भगवान आशुतोष की कृपा से जीवन में प्रेम, पारिवारिक सहयोग, यश और प्रचुर मात्रा में स्थाई धन सम्पति के योग प्रबल होते है । इस उपाय को प्रत्येक सोमवार को भी अवश्य ही करना चाहिए ।


महाशिवरात्रि के दिन


  शिवलिंग पर अनार के फूल चढ़ाकर उसपर शहद चढ़ाएं , इसको करने से उस जातक के जीवन में , घर कारोबार में कभी भी किसी भी प्रकार का आर्थिक संकट नहीं आता है ।


महाशिवरात्रि के दिन


 अगर कोई व्यक्ति किसी रोग से पीड़ित है तो उसे  शिवलिंग पर काले तिल अवश्य ही चढ़ाने चाहिए । इससे रोग दूर होते है और जातक को दीर्घायु की प्राप्ति होती है । इस उपाय को शिवरात्रि  से शुरू करते हुए प्रत्येक सोमवार को अवश्य ही करना चाहिए ।


महाशिवरात्रि के दिन


 शिव पुराण कथा के अनुसार शिव ही ऐसे भगवान हैं, जो शीघ्र प्रसन्न होकर अपने सभी भक्तों को मनचाहा वर दे देते हैं। कहते है जो व्यक्ति महाशिवरात्रि  का ब्रत रखकर रात्रि में जागरण करता है उसके जीवन में कोई भी संकट नहीं आता है, उसको सभी इच्छित फलो की प्राप्ति होती है ।


महाशिवरात्रि के दिन


 यदि आप आर्थिक समस्या से परेशान है तो  दिन में किसी भी शिव मंदिर में रात भर के लिए घी का दीपक अवश्य ही जलाएं । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लोग शिवरात्रि में किसी भी शिवलिंग के पास रात भर के लिए दीपक जलाते हैं, उन्हें शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती हैं और आर्थिक तंगी कभी नही हो सकती।


मेष
पॉजिटिव - परिवार में ख़ुशियाँ लौट आएँगी और परिवार में कोई ऐसा कार्यक्रम भी हो सकता है, जिसमें काफी लोगों को निमंत्रण दिया जाए और इससे परिवार का माहौल भी खुशनुमा हो जाएगा तथा आपकी माता जी की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की भी काफी हद तक रोकथाम हो जाएगी।
नेगेटिव - विद्यार्थियों के लिए समय बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आपकी परीक्षाएं भी होंगी और आपको बहुत ध्यान देना होगा। व्यर्थ ही किसी दूसरे के वाद-विवाद में ना पड़ें अन्यथा लेने के देने भी पड़ सकते हैं। बेहतर होगा परिवार में रस्साकशी होने से रोकें। 
लव - आप दोनों को आपसी बातचीत से मामले को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। आपको इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि काम अपनी जगह है और परिवार अपनी जगह।
व्यवसाय - यदि आप व्यापार करते हैं तो सूर्य आपके काम अर्थात करियर के लिए मिश्रित परिणाम देगा। आपका अत्यधिक भावुक होना आप की सबसे बड़ी कमज़ोरी हो सकती है और इसी वजह से आप बड़े निर्णय लेने में भी परेशानी का अनुभव कर सकते हैं।
स्वास्थ्य - थोड़ा संयम अवश्य रखें क्योंकि थोड़ा मानसिक तनाव बड़ा रह सकता है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: पांच
वृष
पॉजिटिव - पिता के लिए अनुकूल स्थितियों का निर्माण होगा और उन्हें अपने करियर में भी अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही सूर्य की है स्थिति आपको और आपके परिवार को समाज में मान सम्मान दिलाने वाली साबित होगी। यह समय आपके बहन भाइयों के लिए अनुकूल रहेगा।
नेगेटिव - बृहस्पति मजबूत स्थिति में है और आपको कार्यक्षेत्र में सिरमौर बनाने के लिए तैयार है, लेकिन इसके साथ साथ राहु केतु का असर बीच-बीच में स्थितियां आपको परेशान करती रहेंगी। सलाह दी जाती है कि आप इस स्थिति से बच कर रहें, क्योंकि ऐसा करना आप की छवि को नुकसान पहुँचाएगा।
लव - काम के बीच से समय निकाल कर कुछ समय अपने जीवन साथी को भी दें, ताकि उन्हें अकेलापन महसूस ना हो और इस रिश्ते में वह खुश रह सकें।
व्यवसाय - शनि आपको अनेक माध्यमों से धन लाभ धीरे-धीरे कराता रहेगा। धन के निवेश के लिए समय अनुकूल रहेगा।
स्वास्थ्य - किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण धन का खर्च हो सकता है।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: एक
 


मिथुन
पॉजिटिव - आपके बड़े भाई बहन आप को यथासंभव मदद करेंगे और आपके सुख को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे। यदि आप कोई चल अथवा चल संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो, इसमें आपके बड़े भाई बहन का सहयोग आपको मिल सकता है। अपनी मेहनत के बल पर ही आप सब कुछ अर्जित कर सकते हैं।
नेगेटिव - परिवार में कलहपूर्ण स्थितियां बन सकती हैं और आपकी माता जी का स्वास्थ्य भी पीड़ित हो सकता है। आप कई बार आलसी हो सकते हैं, जिसकी वजह से आपके जीवन में आने वाली कई संभावनाओं को आप ऐसे ही हाथ से निकल जाने देते हैं और बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है।
लव - पूरा दिन प्रेममयी होने की सम्भावना है और आप बहुत अधिक भावुक प्यार में लिप्त हो सकते हैं। जब आप अपने साथी के साथ हों तो आप जैसे हैं वैसे ही रहें तथा बिना किसी चिंता के खुद को अभिव्यक्त करें।
व्यवसाय - आप जुए सट्टेबाजी लॉटरी आदि से धन कमाने का प्रयास करेंगे और कुछ लाभ भी अर्जित करेंगे लेकिन यह लंबे समय तक नहीं चलेगा और बाद में आपको परेशान होना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान अवश्य दें। पेट कि समस्या हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: दो
कर्क
पॉजिटिव - परिवार में वातावरण सौहार्दपूर्ण रहेगा। बड़ों का मूड अच्छा रहेगा और आप पर कृपा बरसेगी। परिवार के सदस्यों के बीच समझ अच्छी होगी और बच्चे खूब सारा आनंद लेंगे| सबसे अच्छी बात यह है कि आप वित्तीय स्थिति को कुशलता से प्रबंधित करने में सक्षम होंगे।
नेगेटिव - करियर की संभावनाएँ कमज़ोर नज़र आ रही हैं। इच्छित परिणाम पाने के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास करने पड़ सकते हैं। यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आपको भविष्य में अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। उद्देश्य आपके संगठन के लिए एक भरोसेमंद संसाधन बनना चाहिए।
लव - एक साथ कुछ गुणवत्ता का समय बिताने के लिए सैर करने के लिए एक शानदार समय है। एकल लोगों के पास घूमने-फिरने के बहुत सारे मौके होंगे और इसके कारण कुछ छोटी अवधि के रिश्ते भी बन सकते हैं|
व्यवसाय - आप महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ कमा सकते हैं यदि आप आप अपनी चालें सही तरीके से चलते हैं और इस समय कुछ गणना करके जोखिम लेते हैं तो।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य का स्तर इस समय ठीक रहेगा।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: छ
सिंह
पॉजिटिव - आपके कई नए दोस्त बनेंगे और ये नए दोस्त आपके जीवन में धीरे धीरे महत्वपूर्ण स्थान बना लेंगे। आप इस दौरान आध्यात्मिक यात्राओं पर जा सकते हैं अथवा धर्म और राजनीति में विशेष रूचि लेंगे। धार्मिक क्रियाकलापों पर आप दिल खोलकर खर्च भी करेंगे।
नेगेटिव - यात्रा करने से बचना चाहिए क्योंकि आपको वांछित परिणाम नहीं मिल सकते हैं। आपको काफी अधिक खर्चों का सामना करना पड़ेगा जो आपकी आर्थिक स्थिति पर काफी अधिक प्रभाव डालने वाले होंगे। राहु आपको तिकड़मी बनाएगा और आप धन कमाने के लिए शॉर्टकट अपनाने का प्रयास करेंगे।
लव - जब आप किसी विशेष व्यक्ति से मिलते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप खुद को प्रतिबद्ध करें।
व्यवसाय - यदि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं, तो विनम्र बनें और लोग आपका समर्थन करेंगे। आपकी ऊर्जा का स्तर उच्च होगा और इसलिए उच्च शारीरिक अभ्यास वाले खेलों में सलंग्न होकर इस ऊर्जा को मोड़ने का प्रयास करें|
स्वास्थ्य - ज़ोरदार कसरत सत्र के बाद आराम करना और कायाकल्प करना मत भूलियेगा क्योंकि यह आपको अपनी आहार एवं व्यायाम प्रणाली को जारी रखने में मदद करेगा।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: पांच


कन्या
पॉजिटिव - पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी और परिवार के लोग एक दूसरे का भरपूर सहयोग करेंगे। इससे आपके मन को भी शांति मिलेगी और आप अपने कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन कर पाने में सफल रहेंगे। आपके भाई बहनों को काफी अच्छे परिणाम मिलने शुरू होंगे और इसकी वजह से आप भी काफी प्रसन्न दिखेंगे। 
नेगेटिव - आपको धन प्राप्ति के एक से अधिक माध्यम उपलब्ध होंगे लेकिन केतु की उपस्थिति आपको उन मौक़ों को भुनाने में अड़चनें पैदा करेगी। ऐसे में आपको सजग रहना होगा और जीवन में आने वाले अवसरों को हाथ से जाने से रोकना होगा। तभी आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना पाएंगे।
लव - समग्र संबंध परिवर्तन के चरण से गुज़र सकते हैं और नए लोग आपके जीवन में आ सकते हैं जबकि पुराने लोग दूर हो सकते हैं।
व्यवसाय - ग्रह इस महीने आपका पक्ष नहीं ले सकते इसलिए कम प्रोफ़ाइल बनाए रखें और सही समय आने का इंतज़ार करें। अपने भावनात्मक संतुलन को बनाए रखें और तुच्छ मुद्दों पर आक्रामक न हों।
स्वास्थ्य - तनाव को अपने से दूर रखें और खोयी हुई ऊर्जा को फिर से पाने के लिए एक पौष्टिक आहार प्रणाली को बनाए रखें।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: तीन
तुला
पॉजिटिव - कुटुंब में पैतृक संपत्ति को लेकर कोई बड़ा निर्णय हो सकता है। आपके अंदर ज्ञान की प्रतिभा आप को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी। आप अपनी बात के पक्के रहेंगे और एक अनुशासित व्यक्ति बन सकते हैं जिसकी वजह से अपने विचारों को आसानी से नहीं बदलेंगे।
नेगेटिव - बड़े भाई बहनों को लेकर कोई समस्या सामने आ सकती है, लेकिन आपसी बातचीत से उसका हल भी निकल सकता है। हालांकि आपकी इस खुशी को किसी की नजर लग सकती है, क्योंकि किसी अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप परिवार में समस्या पैदा करने की कोशिश कर सकता है, इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहें।
लव - राशिफल भविष्यवाणी करता है कि जोड़ों के बीच संगतता अच्छी होनी चाहिए और इस समय ढेर सारा प्यार होने की सम्भावना है| एकल लोगों को कई सहयोगियों के साथ मिलने जुलने की कोशिश करनी चाहिए और फिर उन्हें कोई विशेष व्यक्ति मिल सकता है।
व्यवसाय - आप कुछ घरेलू मामलों में तल्लीन हो सकते हैं और उसी के कारण, आप अपने पेशेवर काम पर ठीक से ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे|
स्वास्थ्य - आपको शराब और जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: सात
वृश्चिक
पॉजिटिव - घर का वातावरण बहुत ही सुखमय और शांतिपूर्ण रखेगी तथा मित्रों और रिश्तेदारों से मेल मुलाकात भी संभव है जिससे परिवार में खुशी भी रहेगी। परिवार के लोग एक दूसरे के प्रति समर्पित देखेंगे और एक दूसरे की भावनाओं का आदर करेंगे जिससे परिवार में समरसता बनी रहेगी।
नेगेटिव - आपके व्यवहार में परिवर्तन आ सकता है। ऐसी संभावना है कि आप परिवार में स्वयं को सबसे ऊपर देखना पसंद करेंगे और इसलिए इन बातों से लोगों को अपने पक्ष में करना चाहेंगे और उसका कुछ लोग विरोध ही करेंगे जिसकी वजह से आपकी कहासुनी हो सकती है।
लव - अगर आप अपने साथी पर थोड़ा दबाव डालते हैं तो इससे आपके रिश्ते को नुकसान पहुंच सकता है। एकल लोगों को सही साथी के साथ मेल जोल बढ़ाना मुश्किल हो सकता है इसलिए अब किसी भी नए रिश्ते में नहीं आने की सलाह दी जाती है।
व्यवसाय - साझेदारी में प्रवेश करते समय सावधान रहें क्योंकि आपके साथ धोखा हो सकता है और आपकी गाढ़ी कमाई खत्म हो सकती है। 
स्वास्थ्य - राहु की स्थिति आपको अचानक से किसी बीमारी में डाल सकती है, जिसका असर आपके काम पर भी पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: नौ
 


धनु
   पॉजिटिव - आपके लिए अनेक अच्छे समाचार प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसमें विशेष रूप से नए वाहन की प्राप्ति शामिल है। इसलिए यदि आपने अभी तक प्लान कर लिया है तो, बहुत अच्छा है, नहीं तो जल्द से जल्द प्लान करें और अपनी पसंदीदा गाड़ी अपने साथ लेकर आएं।
नेगेटिव - पारिवारिक जीवन के हर मोर्चे पर आपको संभलना होगा और ना केवल संभलना होगा, बल्कि अपने परिवार के लोगों को हिम्मत देते हुए उन्हें संभालना भी होगा। इसी की वजह से आपका परिवार एकजुट रहेगा और परिवार में सुख शांति का निवास होगा।
लव - आप अपने रोमांटिक अंदाज़ में सबसे अच्छे होंगे और आपका प्रेम जीवन जुनून और सद्भाव से भरा होगा। आपके जीवनसाथी के साथ आनंदित संबंध की कुंजी आपका संचार कौशल होगा और इसलिए उसकी रुचि के यादृच्छिक विषयों पर बात करिये।
व्यवसाय - बाजार में नए रुझानों और नए अवसरों / उपक्रमों के बारे में शोध करें और फिर सबसे अच्छे विकल्प के साथ आगे बढ़ें।
स्वास्थ्य - भाई बहनों का स्वास्थ्य भी चिंता का विषय बन सकता है और आपको उनका स्वास्थ्य पर भी नजर रखनी होगी।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: एक
मकर
पॉजिटिव - काफी समय आप अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ बिताएंगे, जिसमें खूब मौज मस्ती होगी और पुराने दिनों की यादें ताजा हो जाएंगी। इससे आप हर काम को और भी बेहतर तरीके से कर पाएंगे। आप अपने करियर में ऊँचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं और वहां पर काफी लंबे समय तक टिके रह सकते हैं। 
नेगेटिव - परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना भी होगा। बेशक आपको किसी भी वजह से घर से दूर जाना पड़े, लेकिन इसके बावजूद भी परिवार के लोगों को समय निकालकर फोन करें उनसे बातचीत करें और उन्हें यह भरोसा दिलायें कि आप उनके साथ ही हैं।
लव - प्रेम संबंधों में कुछ अड़चनें आ सकती हैं। शादीशुदा जोड़े एक साथ होने के क्षणों का आनंद ले सकते हैं लेकिन कभी-कभी उग्र बहस कुछ अशांति का कारण बन सकती है।
व्यवसाय - व्यावसायिक रूप से, आप भाग्यशाली नहीं हो सकते हैं और यात्रा पर किया गया निवेश बर्बाद हो सकता है|
स्वास्थ्य - अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की कंट्रोवर्सी से बच कर रहें।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: दो
कुंभ
पॉजिटिव - जातक अपने घर से दूर रह रहे हैं, उन्हें अपने घर वापस लौटने का मौका मिल सकता है और अपने परिजनों से और परिवार के लोगों के बीच समय बिताने का अवसर मिल सकता है। किसी वाद विवाद के माध्यम से धन प्राप्ति होने के अवसर मिलेंगे।
नेगेटिव -आपके पारिवारिक जीवन में कलह रह सकती है, जिसका असर आपके जीवन पर इस कदर पड़ेगा, कि उससे आपका कार्य क्षेत्र भी प्रभावित होगा और आप का प्रदर्शन भी। ऐसे में आपको अपने निजी और पेशेवर जीवन के बीच सामंजस्य बिठाए रखने का प्रयास करना होगा।
लव - कुंजी एक दूसरे को सुनना और एक दूसरे के साथ थोड़ा धैर्य रखना है। समझौता करना और एक-दूसरे की छोटी-मोटी खामियों को स्वीकार करना ठीक है और आप देखेंगे कि चीजें समय के साथ बेहतर होती जाएंगी।
व्यवसाय - अच्छा समय वापस आएगा लेकिन आपको इंतजार करना होगा। तब तक एक रूढ़िवादी दृष्टिकोण का पालन करें और अपने बजट पर एक सख्त जांच रखें।
स्वास्थ्य - सूर्य की स्थिति परिवार में माता-पिता के स्वास्थ्य की समस्याओं के वजह से भी और किन्ही अन्य कारणों से भी मानसिक अशांति को बढ़ाने वाली साबित होगी।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: चार
 


मीन
पॉजिटिव - समाज में आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आपकी वाणी में मिठास रहेगी, जिससे काफी लोग आपको पसंद करेंगे और आपकी वाणी के कायल हो जाएंगे। यदि आप कोई गायक हैं तो, आपके लिए समय काफी अनुकूल रहेगा।
नेगेटिव - घर की किसी महिला के कारण आपको खर्च करना पड़ेगा। यह खर्च अधिक मात्रा में होने से आर्थिक स्थिति पर इसका असर पड़ सकता है। आपके पारिवारिक जीवन के लिए उथल पुथल इस समय रहने वाला है। शनि आपको अपने परिवार से दूर कर सकता है।
लव - एकल लोगों को समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ घुलने-मिलने के कई अवसर मिल सकते हैं।
व्यवसाय - सट्टा, जुआ और अत्यधिक जोखिम भरी गतिविधियों से बचने का गणेश जी आपको सुझाव देता है। आपकी तरक्की लंबे समय तक बनी रहती है और आपके जीवन में स्थायित्व आ सकता है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के ऊपर खर्च हो सकता है।
भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: एक


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 
 
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष :  2021, 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 
 
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

मुगलकाल की यादें संजोए हुए है पंचमुखी महादेव मंदिर

मुजफ्फरनगर। जानसठ मार्ग पर गांव संभलहेड़ा में बना पंचमुखी महादेव मंदिर मुगलकाल की यादें संजोए हुए है। संवत 1514 में बने मंदिर में विश्व का तीसरा पंचमुखी शिवलिग स्थापित है। मंदिर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं को मन की शांति का अहसास होता है। परिसर में लगे फव्वारे और हरियाली श्रद्धालुओं को आकर्षित कर पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। मुगलकाल से लेकर ब्रिटिश काल तक की अनोखी कहानी मंदिर की बनावट खुद बयां करती है।
पंचमुखी मंदिर कमेटी के पदाधिकारी बताते हैं कि मंदिर का निर्माण करीब 550 साल पहले मुगलकाल में मोनी बाबा के सानिध्य में लाला हुकुमत राय ने कराया था। निर्माण में गांव के ही एक गोयल परिवार ने लगभग 20 बीघे जमीन दान में दी थी। मंदिर में स्थापित पंचमुखी शिवलिग विश्व में तीन स्थानों पर ही स्थापित है, जिसमें से एक नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर व एक मेवाड़ में एक शिव मंदिर में है। इस कारण दूर-दूर से श्रद्धालु संभलहेड़ा मंदिर में पहुंचते हैं। मंदिर की ख्याति के कारण ही भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेता भी वहां दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। मंदिर में लगा घंटा भी संवत 1425 ई. का है। मंदिर निर्माण में प्रयोग की गई कला श्रद्धालुओं के मन में आस्था के साथ पर्यटन का भाव जागृत करती है। मंदिर में पौराणिक श्री लक्ष्मी नारायण, श्री राधा कृष्ण, श्रीराम, हनुमान, व दुर्गा, शनि के अलावा गरुण भगवान की पौराणिक मूर्ति भी स्थापित है। 
मंदिर के चारों तरफ करीब 40 बीघे का बाग है। बाग के बीचोंबीच स्थित मंदिर में अलौकिक छवि देखते को मिलती है। दिव्य औषधीय पौधों में रुद्राक्ष, आंवला, समी, मौलश्री के पौधे लगे हैं। वहीं आम, अमरूद के छायादार वृक्ष श्रद्धालुओं को बाग में बैठने को मजबूर करते हैं। मंदिर परिसर में लगा फव्वारा शाम के समय श्रद्धालुओं को अधिक लुभाता है।


खुले आसमान के नीचे विराजते हैं भोलेनाथ

मुजफ्फरनगर। रामराज के सैफपुर फिरोजपुर में स्थित सिद्धपीठ शिव भगवान का मंदिर। इस मंदिर के साथ विडम्बना यह है कि मंदिर पर जब भी छत डालने की कोशिश की गई तो वह टिक न सकी। इस मंदिर का श्रावण मास में ऐतिहासिक महत्व है। यहां श्रावण मास में दूर-दराज से पूजा करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
कहा जाता है कि मंदिर पर जब भी छत डालने की कोशिश की गई वह हर बार गिर गई। इस चमत्कार के पीछे कहा जाता है कि भगवान शंकर यहां खुले आसमान में ही रहना पसंद करते हैं। बगैर छत का यह शिवमंदिर और शिवलिंग पौराणिक महत्व के साथ बहुत प्रसिद्ध है। श्रावण मास शिवलिंग की पूजा व आराधना करने के लिए बहुत श्रेष्ठ माना जाता है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि महाभारत कालीन मुनि दुर्वासा ऋषि ने क्रोध शांत करने के लिए यहां कठोर तपस्या की थी। इसी स्थान पर मुनि दुर्वासा ऋषि की तपस्या के दौरान जब कौरवों और पांडवों का महाभारत का युद्ध चल रहा था तो अपने पुत्रों को विजयीभव का आशीर्वाद मांगने के लिए कौरवों की माता गांधारी व पांडवों की माता कुंती दुर्वासा ऋषि के पास पहुंची थीं।
उसी समय आकाश से आकाशवाणी हुई थी कि जिस किसी की ओर से यहां पर भगवान शिव के शिवलिंग पर पहले फूल चढ़ेंगे वही विजय प्राप्त करेगा। पांडवों की ओर से भगवान इंद्र ने आकाश से शिवलिंग पर फूलों की वर्षा कर पांडवों को विजयश्री का आशीर्वाद दिलाया था। इस मंदिर के पास महाभारत कालीन सुरंग भी बनी हुई है जो हस्तिनापुर तक जाती थी। सुरक्षा की दृष्टि से यह सुरंग फिलहाल बंद है। मुगलकाल में भी यहां एक गाय आकर खड़ी होती थी, जिसके थनों से दूध स्वयं निकलता था। मुगलों ने इस गाय का वध कर दिया था। बाद में वहां पर खुदाई की गई तो इस स्थान पर एक शिवलिंग मिला जिस पर गाय व त्रिशूल की आकृति बनी हुई थी और एक पीपल का पेड़ निकला। मान्यता है कि जब भी शिवलिंग के बराबर में खुदाई की जाती है तो शिवलिंग का आकार बड़ा हो जाता है।


श्रीराम काॅलेज के वार्षिक खेल-कूद समारोह का रंगारंग समापन

मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज में चल रहे खेल सप्ताह 2020 का आज रंगारंग समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेें डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चेयरमेन श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जापान से आये शिजियो हायाकावा, प्रोफेशनल इंजीनियर, स्टूअर्ट काॅनरली, कन्सलटेन्ट व मयंक नोटियाल, प्रबन्धक तारा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस अवसर पर खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं उनके टीम कोच और मैनेजर्स को पुरस्कृत भी किया गया।
श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे खेल सप्ताह 2020 के अंतिम दिन क्रिकेट व वालीबाॅल के फाइनल मैच खेले गये। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और वाणिज्य विभाग की टीमो के बीच खेला गया। इस मैच में वाणिज्य विभाग की टीम ने शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम को 3 विकेट से हराकर क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने विपक्षी टीम को 143 रनों का अब तक का सबसे विशाल लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में वाणिज्य विभाग की टीम ने 7 विकेट पर 144 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। वाणिज्य विभाग की टीम के बल्लेबाज रितिक अरोरा को “मैन आॅफ दि मैच“ और “मैन आॅफ दि सीरिज़“ घोषित किया गया। चैतन्य कौशल को बेस्ट बल्लेबाज व मानव त्यागी को बेस्ट बाॅलर का पुरूस्कार दिया गया।
वालीबाॅल के पुरूष वर्ग का फाइनल मुकाबला बीपीएड और बीपीईएस की टीमो के बीच खेला गया। वालीबाॅल प्रतियोगिता में बी0पी0एड0 ने प्रथम, बीपीईएस ने द्वितीय तथा बी0टैक की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इसके पश्चात श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के विभिन्न विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गयी। सप्ताह भर मैदान पर अलग-अलग खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा और जज्बे की छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
बेस्ट एथिलीट 2020 पुरूष वर्ग की चैम्पियनशिप का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र अर्जुन सिंह को दिया गया। महिला वर्ग की एथलेटिक चैम्पियनशिप के खिताब पर शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्रा उड़नपरी नाम से मशहूर अर्पिता सैनी ने कब्जा किया। वाॅलीबाल प्रतियोगिता 2020 के पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग ने प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग में भी प्रथम स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग के नाम रहा। पुरूष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ वाॅलीबाल खिलाड़ी के खिताब पर शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र विवेक अहलावत ने कब्जा किया। वहीं महिला वर्ग में यह खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग की ही साक्षी चैधरी के नाम रहा। खो-खो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का खिताब गृह विज्ञान की अनस एवं विशाखा को दिया गया। वंही ओवर आॅल ऐथलेटिक पुरूष-महिला वर्ग की चैम्पियनशीप का खिताब शारीरिक शिक्षा संकाय के नाम रहा। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ कोच का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग के संदीप कुमार व कम्प्यूटर एप्लीकेशन के प्रोफेसर मौहम्मद युसुफ को दिया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ टीम मैनेजर पोलिटैक्निक के प्रो0 गौरव व अभिषेक रहे। बेस्ट अम्पायर का खिताब गजेन्द्र व हिना को दिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी विजेता खिलाड़ियों की प्रशसा करते हुए कहा कि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा न सिर्फ जिले का नाम रोशन कर रहे हैं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि काॅलेज के खिलाड़ी एशियाड़ और ओलंपिक में भी देश का नेतृत्व कर अपने परिवार एवं जनपद का नाम रोशन करेंगे। उन्होने आगे कहा कि हमारे महाविद्यालय के खिलाडी चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध लगभग 1000 काॅलिजो के खिलाडियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है। उन्होने कहा कि यह श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के लिए गौरव की बात है कि काॅलेज के कम्प्यूटर एप्लीकेशन के भूतपूर्व छात्र विनीत कुमार को आगामी ओलम्पिक प्रतियोगिता के लिए भारतीय वालीबाॅल टीम के कप्तान के रूप में तथा बीपीईएस के छात्र विवेक अहलावत का चयन सदस्य के रूप में हुआ है।
श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम ने कहा कि पूरे वर्ष में यह एक सप्ताह महाविद्यालय में खेल सप्ताह के रूप में आयोजित किया जाता है। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की खेल प्रतिभाए इस वार्षिक खेल कार्यक्रम में पूरे जोश के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करती है। उन्होने आगे कहा कि खेलो के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास तो होता ही है साथ ही साथ खेल प्रतिभाओं को भी निखार मिलता है। अंत में श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही सात दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार एंव अन्य प्रवक्ताओं को भी बधाई दी। इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डाॅ0 गिरेन्द्र कुमार गौतम, श्रीराम पाॅलिटैक्निक के प्राचार्य डाॅ0 अश्वनी, श्रीराम गल्र्स काॅलेज के निदेशक डाॅ0 मनोज धीमान, डीन साक्षी श्रीवास्तव, श्रीराम काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट के डीन पंकज कुमार, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के डीन निशान्त राठी सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं प्रवक्तागण डाॅ0 अब्दुल अजी़ज खान, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अनुज आर्या, अमरदीप आदि का विशेष योगदान रहा।   


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...