शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

दुकाने बंद रख व्यापारी देंगे पालिकाध्यक्ष के घर धरना

मुजफ्फरनगर। किराया और प्रीमियम वृद्धि को लेकर चले आ रहे विवाद का कोई समाधान न होने पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल से खफा व्यापारियों ने उनके खिलाफ 27 फरवरी से 509 दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं पालिकाध्यक्ष के आवास पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी भी दी है।
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में किराया और प्रीमियम वृद्धि को लेकर प्रस्ताव संख्या 164 पास हुआ था। कमिश्नर ने व्यापारियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बोर्ड बैठक में पास हुए प्रस्ताव संख्या 164 को प्रतिषेधित कर दिया और प्रस्ताव संख्या 133 के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उधर पालिकाध्यक्ष ने कमिश्नर के आदेश को दर किनार रखते हुए दुकानदारों के प्रकरण में ईओ की अध्यक्षता में सात सदस्य समिति बनाई। समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट को पालिकाध्यक्ष द्वारा तथ्यहीन बताया गया है।
रिपोर्ट पर तीन राजस्व निरीक्षक के हस्ताक्षर नहीं होना पालिकाध्यक्ष ने बताया। समस्त नगर पालिका मार्किट एसोसिएशन सम्बद्ध उ.प्र. उद्योग व्यापार संगठन के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल ने बैठक करते हुए कहा कि पालिकाध्यक्ष द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को तथ्यहीन बताना हास्यास्पद व प्रकरण को टालने वाला है। कमिश्नर के आदेश का पालन न करना कानून का अपमान करना है। अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि 27 फरवरी से 509 दुकानें बंद कर पालिकाध्यक्ष के आवास पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। वहीं 51 व्यापारियों का पहला दस्ता अपनी गिरफ्तारी भी देगा। बैठक में भानू प्रताप, राम प्रकाश साहनी, वीरेन्द्र अरोरा, राजेन्द्र अरोरा, पवन वर्मा, प्रबोध जैन, किशन लाल, विजय मदान, शिशुकांत गर्ग आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...