शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

कचहरी में वादी को बायोमैट्रिक स्लिप देकर अन्दर भेजा जाएगा


मुजफ्फरनगर। कचहरी में बायोमैट्रिक मशीन लगायी जाएगी। कचहरी में गवाह व साक्ष्य के लिए आने वाले वादी को स्लिप देकर अन्दर भेजा जाएगा।
कचहरी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए जिला प्रशासन ने प्रस्ताव शासन को भेजा है। कचहरी में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता के इंतजाम किए हैं। एसपी सिटी सतपाल ऑतिल ने बताया कि कचहरी परिसर 63 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है। एक सिपाही सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रुम से कचहरी व कोर्ट परिसर की मॉनीटरिंग करता है। वह कोर्ट के बाहर भीड़ या संदिग्ध व्यक्ति को देखकर इसकी सूचना कचहरी सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी को देगा। इंस्पेक्टर डीके त्यागी को एसएसपी ने कचहरी सुरक्षा का इंजार्ज बनाया है। फिलहाल कचहरी सुरक्षा में 35 पुलिसकर्मी, एक क्यूआरटी व डेढ सैक्सन पीएसी को तैनात किया गया है। सभी को हैंड सेट उपलब्ध कराए गए है ताकि कोई अनहोनी होने पर तुरंत सूचना फ्लैश की जा सके। सभी कोर्ट के बाहर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। मुख्यत: पोक्सो कोर्ट, गैंगस्टर व जिला जज की कोर्ट के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। कोर्ट परिसर में जाने के लिए दो गेट बने हुए है। स्केनर से गुजारकर प्रत्येक व्यक्ति को कोर्ट परिसर में भेजा जाता है। एसपी सिटी ने बताया कि प्रत्येक दिन कचहरी परिसर में एलआईयू टीम डॉग स्क्वायड व एएसचेक से कचहरी में चैकिंग करेगी। वादी के लिए स्लिप की होगी जल्द सुविधाएडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि जल्द ही कचहरी में आने वाले वादी को कोर्ट परिसर के गेट पर स्लिप बनाकर देने का कार्य शुरु हो जाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कोर्ट परिसर के गेट पर वादी का नाम, पता पूछकर उसकी स्लिप बनायी जाएगी। स्लिप पर यह भी अंकित किया जाएगा कि उसे कौन से कोर्ट में गवाही के लिए जाना है। स्लिप पर कोर्ट संख्या भी लिखी जाएगी। चैकिंग के दौरान कचहरी में वह अपनी स्लिप पुलिस को दिखा सके। एडीएम प्रशासन ने बताया कि स्लिप बनाने के लिए कांउटर बनाए जाएगे। शासन से कम्प्यूटर व कैमरों की मांग की गयी है। ताकि स्लिप बनाने के लिए वादी का फोटो भी स्केन किया जा सके।हीनियस क्राइम के अपराधी की पेशी के लिए अतिरिक्ति सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। बाहर की जेल से आने वाले अपराधी को पुलिस जनपद बार्डर से साथ लेकर आयेगी। पेशी के दौरान कचहरी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पेशी होने के पश्चात उसे पुलिस बार्डर तक वापस छोडने जाएगी। इसके अलावा बडे मामलों में गवाही को आने वाले गवाह को थाना पुलिस या क्राइम ब्रांच सुरक्षा में साथ लेकर आएगी। सुरक्षित उसे उसके घर तक पहुंचाया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...