मुजफ्फरनगर। यातायात पुलिस शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात सुश्री ऋषिका सिंह एवं यातायात प्रभारी श्री राकेश कुमार के नेतृत्व में लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में दिनांक 23.09.2025 को यातायात पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से हड़कंप मच गया। कचहरी परिसर में दुपहिया वाहनों पर झपट्टा लगा और 210 वाहनों का गलत पार्किंग में चालान काटा गया।
यातायात पुलिस द्वारा मदन स्वीट्स चौराहे से रेलवे रोड रोडवेज बस अड्डा ,एस डी तिराहा, प्रकाश चौक ,अंबेडकर तिराहा, दवा मंडी बाजार सदर झांसी रानी चौक से हनुमान धाम, सिंधी मेडिकल स्टोर चौराहा मालवीय चौक तक थाना सिविल लाइन के सहयोग से मार्गो पर जो अतिक्रमण किया गया था, उसे हटवाया गया है तथा सभी को निर्देशित किया गया कि अपने प्रतिष्ठानों के सामने किसी प्रकार का अतिक्रमण कर यातायात व सार्वजनिक मार्ग को बाधित न करें, भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
हाईवे पर निर्धारित स्पीड से अधिक पर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।ओवर स्पीड से चलने वाले 36 वाहनों के चालान स्पीड राडार के माध्यम से किए गए। यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर सभी वाहन चालकों से यह अपील करती है कि कृपया गति सीमा जो निर्धारित की गई है उसी में ही वाहन चलाएं, ओवर स्पीड से होने वाली दुर्घटनाओं से बचें।
मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस के द्वारा नगर मजिस्ट्रेट महोदय के आदेशानुसार कचहरी परिसर में गलत तरीके से वाहन चालकों के द्वारा दो पहिया वाहन खड़े कर दिए जाते थे और वह मार्ग बाधित करते थे। ऐसे सभी वाहनों के विरुद्ध बार एसोसिएशन के सहयोग से चालान की कार्रवाई यातायात पुलिस के द्वारा की गई है। इस अभियान में आज कुल 210 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर के द्वारा की गई है। यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर सभी कचहरी में आने वाले वाहन चालकों से अपील करती है कि कृपया अपने वाहन पार्किंग में ही पार्क करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें