शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

विकास वर्मा किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य बने


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा किशोर न्याय बोर्ड मुजफ्फरनगर के सदस्य पद पर विकास वर्मा एडवोकेट की नियुक्ति की गई है और वह न्यायिक सदस्य के रूप में किशोर न्यायालय मुजफ्फरनगर में कार्य करेंगे।

मुजफ्फरनगर में जाम हुए वंदे भारत ट्रेन के ब्रेक


मुजफ्फरनगर।  देहरादून के लिए रवाना होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक जाम हो गए। जिसके चलते सरवट फाटक के समीप ट्रेन आधा घंटा से अधिक देर तक रुकी रही। तकनीकी खराबी दूर होने के बाद करीब 8:10 पर ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हुई। इस दौरान सभी कंपार्टमेंट के गेट भी लोक रहे। जिसके चलते ट्रेन में सवार यात्रियों में परेशानी देखी गई।

मई माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जिसके उपरांत केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के हस्तक्षेप पर रेल मंत्रालय ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मुजफ्फरनगर में भी स्टॉप दे दिया था। शुक्रवार को दिल्ली से देहरादून के लिए निकली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर सात बचकर 25 मिनट पर पहुंची। 2 मिनट के स्टाप के बाद 7 बजकर 27 मिनट पर ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हो गई। लेकिन मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन क्रॉस करने के कुछ दूरी बाद ही गांधी कॉलोनी और सरवट फाटक के बीच ट्रेन को रोक दिया गया। 

बीच ट्रैक पर ट्रेन रुकी रही। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब आधा घंटा तक ट्रैक पर खड़ी रही। स्टेशन सुपरिंटेंडेंट अशोक कुमार यादव ने बताया कि रेलवे स्टेशन से निकलते ही ट्रेन के ब्रेक जाम हो गए थे। आधा घंटा से अधिक समय तक ट्रेन ट्रैक पर रुकी रही। तकनीकी खराबी दूर करने के बाद करीब 8:10 पर ट्रेन को देहरादून के लिए रवाना किया गया।

आईआईए कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन होटल नए लोगो को मिली जिम्मेदारी




मुजफ्फरनगर । आईआईए कार्यकारिणी की एक बैठक का आयोजन होटल गोल्डन एरा, नई मंडी मुजफ्फरनगर पर किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम *निवर्तमान चेयरमैन विपुल भटनागर* ने आईआईए चैयरमेन की पट्टी वर्तमान चैयरमेन पवन कुमार गोयल को सौंपी ।

*निवर्तमान सचिव मनीष भाटिया* ने वर्तमान सचिव अमित जैन व कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल को आईआईए पट्टी सौंपी।

 *निवर्तमान चेयरमैन विपुल भटनागर* ने पूर्व वर्ष की बैलेंस शीट ध्वनि मत से पास कराई।

तत्पश्चात *चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल* ने इस वर्ष का बजट पास कराते हुए कहा कि उद्योगों की समस्याओं के निराकरण हेतु समय-समय पर विभिन्न विभागों से निरंतर बैठक की जाएगी । उन्होंने कहा कि कुछ ज्वलंत समस्याएं उद्योगों के सामने है जिसमें की एनजीटी द्वारा डीजल जेनसेट बंद किया जाना व पॉल्यूशन विभाग द्वारा निस्तारण के लिए सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। हालांकि उसमें एमएसएमई को बाहर रखा गया है। एमडीए, फायर एनओसी, विद्युत से संबंधित कुछ समस्याएं विशेष है जिसके कारण उद्योग लगाना और चलाना मुश्किल हो गया है इन विषयों पर संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी । प्रथम साधारण बैठक का आयोजन भी जुलाई में किया जा रहा है जिसमें आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने सदस्यों से भी कहा कि आईआईए से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं व किन विषयों पर आप बैठक चाहते हैं। उस विषय में भी अपनी राय रखें।

आईआईए सचिव अमित जैन ने बताया कि आईआईए केंद्रीय कार्यालय द्वारा उद्योगों के सहयोग के लिए एक हेल्पलाइन खोली गई है जिस पर किसी भी कार्य दिवस व कार्य समय में आप अपनी समस्याओं से केंद्रीय कार्यालय को अवगत करा सकते हैं व 2:00 बजे से 3:00 बजे तक वीडियो कनेक्टिंग के माध्यम से भी केंद्रीय कार्यालय से जुड़ा जा सकता है।

*पूर्व चेयरमैन कुश पुरी* ने सुझाव दिया कि विभिन्न समस्याओं पर विभाग वार मेमोरेंडम बना लें व संबंधित विभागों को उसे भेजें।

*पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अश्वनी खंडेलवाल* ने कहा कि बेहतर होगा कि सप्ताह में एक दिन सभी समस्याओं का संकलित कर आईआईए कार्यालय पर एक बैठक रखें व उसे अपने केंद्रीय कार्यालय को भी अवगत कराये।

*सी.ए अतुल अग्रवाल व प्रगति कुमार* ने कहा कि सदस्यों को यदि ऑडिट ट्रेल आदि विषयों पर कोई समस्या है तो वो कभी भी हमारे से पूछ सकते है।

*अमन गुप्ता* ने कहा कि हमारी कंपनी सॉफ्टवेयर व आई.टी. से संबंधित कार्य करती है उससे संबंधित किसी भी समस्या के लिए हमारे से संपर्क किया जा सकता है।

*आईआईए सहसचिव उमेश कुमार गोयल एडवोकेट* ने कहा कि लेबर व पी.एफ. से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं। कपिल मित्तल ने डिजिटल के उपर कार्यशाला कराने की बात कही। संजीव मित्तल ने एमडीए से एक मीटिंग करने को कहा।

कार्यक्रम के अंत में आईआईए कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी व उद्यमियों का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में सर्वश्री अरविंद मित्तल, आकाश बंसल, अमित गर्ग, पंकज जैन, मनोज कुमार अरोरा, मुकुल गोयल, डॉक्टर यशपाल सिंह, अरविंद गुप्ता, नरेंद्र गोयल, शमित अग्रवाल, राहुल मित्तल, समर्थ जैन, मनीष जैन, कपिल मित्तल, अश्वनी मित्तल, प्राचीर अरोरा, राज शाह, पंकज मोहन गर्ग, संदीप जैन संजीव मित्तल, नईम चांद, तुषार जैन, अनुज कुछल, विनोद जलोत्रा, जगमोहन गोयल आदि अनेको उद्यमी मौजूद रहे

मुजफ्फरनगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियों की कमान जिलाधिकारी मिली अपने हाथ

 



 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे पुलिस बल को शुक्रताल स्थित कार्यक्रम स्थल पर ब्रीफिंग कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।

  मुजफ्फरनगर । तहसील जानसठ क्षेत्रान्तर्गत स्थित शुक्रताल में दिनांक 22.07.2023 को प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ आज दिनांक 21.07.2023 को शुक्रताल स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियो को अंतिम रूप दिया गया।

     माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन की तैयारियां जोरो से चल रही है‚ जिसकी कमान जिलाधिकारी महोदय ने अपने हाथो मे ली है। जिलाधिकारी महोदय वायरल होने के बाद भी लगातार अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे है और लगातार शुक्रतीर्थ में कैम्प किये हुए।

   निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपर जिलाधिकारी वि० ⁄ रा० श्री गजेन्द्र कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप के साथ सभी कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की ओर उन जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया जिससे कोई खामियां माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रमो में न रह जाये वही एसडीएम जानसठ व तहसीलदार जानसठ संजय सिंह को व्यवस्थाओं को दुरस्त करने व खामियों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए और गंगा घाट का गंगा समिति के पदाधिकारियों के साथ व प्रसासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया ओर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसी क्रम मे अधीनस्थ कर्मचारियो को निर्देश दिया गया कि लगाये गये टैन्ट कुछ इस प्रकार हो कि जिस पर बदलते मौसम वर्षा आदि का प्रभाव कम पडे तथा गर्मी आदि से बचने के लिये उचित प्रबन्ध रखे जाये।

    निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा थानाक्षेत्र भोपा स्थित शुक्रताल में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। महोदय द्वारा ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने तथा पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने, सभी अधिकारीगण के फोन नम्बर अपने पास रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने, ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने, अपना पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने हेतु निर्देशित किया गया। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

     निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जानसठ श्री अभिषेक कुमार‚ तहसीलदार जानसठ श्री संजय सिंह व अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार के शुक्रताल आगमन से पूर्व समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश।


                                                 दिनांक 21-07-2023 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री योगी आदित्यानाथ जी द्वारा शुक्रतीर्थ स्थल पर पावन गंगा की जलधारा शुक्रतीर्थ मे लाने का महत्वपूर्ण कार्य का शुभारम्भ किया जाना प्रस्तावित है जिसके दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार के साथ निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने तथा पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने, सभी अधिकारीगण के फोन नम्बर अपने पास रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने, ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने, अपना पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड साथ रखने के निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये।

                    निरीक्षण के दौरान उनके साथ दूंगा समिति से जुड़े अरुण गर्ग अंशुल गर्ग एवं कई गणमान्य लोग के साथ साथ तहसीलदार जानसठ‚ नायाब तहसीलदार जानसठ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

हिंदू देवी देवताओं के नाम पर चलाए जा रहे मुस्लिम होटल फिर खोलने के विरोध में अनशन पर बैठे यशवीर आश्रम महाराज

 


मुजफ्फरनगर । कांवड के दौरान चेतावनी पर बंद किए गए हिंदू देवी देवताओं के नाम पर चलाए जा रहे मुस्लिम संचालकों के ढाबे फिर खोलने के विरोध में यशवीर आश्रम महाराज ने अपने काफिले के साथ कचहरी पहुंचकर बेमियादी धरना व अनशन शुरू कर दिया। 

कचहरी में डीएम आंफिस के सामने स्वामी यशवीर महाराज ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में मुसलमानों के होटल ढाबे से हिन्दू देवी देवताओं के नाम जब तक नहीं हटेंगे तब तक आमरण अनशन चलेगा।

सुजुकी शोरूम का गार्ड ही निकला चोर, 1.35 लाख से अधिक व माल बरामद


मुजफ्फरनगर। नई मण्डी पुलिस द्वारा सुजूकी शोरूम में सामान व नकदी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर चोर अभियुक्त को सिलाजुड्डी कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया सामान व नकदी को बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना को लेकर 9 जुलाई को वादी अमित कुमार गोयल पुत्र मंगतराम गोयल निवासी आत्मदुज कालोनी जानसठ रोड थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी की राज सुजुकी प्रा0लि0 बिल्डिगं में घुसकर दरवाजे के ताले तोडकर चोरी करने की घटना कारित की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था ।  अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह पहले राज मोटर्स सुजुकी शोरूम में गार्ड की नौकरी करता था तथा शोरूम व राज डिलेक्स कम्पनी के सामान व कैश की पूरी जानकारी थी । अभियुक्त द्वारा दिनांक 08/09.07.2023 की रात्रि में राज मोटर्स सुजुकी शोरूम के दरवाजे का ताला तोडकर सामान व कैश चौरी किया गया था। अभियुक्त शातिर किस्म का चोर प्रवृत्ति की अपराधी हैं। 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*

*1.* सुमित पुत्र राजपाल निवासी मौहल्ला हरिपुरम कुकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगीः-*

*1.* 01 लाख 35 हजार 770 रुपये नकद ।(चोरी किये हुए)

*2.* *चोरी किया सामान-* 01 JBL Party Box (स्पीकर),  01 मोबाईल फोन (रेडमी कम्पनी का),01 दूरबीन, 03 चाँदी के सिक्के सफेद धातु, 01 टैबलेट (एप्पल कम्पनी का), 02 प्लास, 02 पेंचकस आदि ।

8.23 लाख के नकली नोटों सहित छह गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने जाली नोटों पर शिकंजा कसते हुए जाली नोटों के धंधे में लगे छह लोगों को  गिरफ्तार कर 8, 29, 300 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। 

एसपी सिटी सत्यनारायण ने प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी 2 व बुढ़ाना पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की। आरोपियों के खिलाफ 489A, 489B, 489C व 489D के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ गए आआरोपियों में 4 मुज़फ्फरनगर,1 बागपत व 1 आरोपी दिल्ली निवासी है। उन्हें एसओजी व पुलिस ने बुढ़ाना के मेरठ करनाल हाइवे से गिरफ्तार किया। सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव सहित बुढ़ाना थाना इंचार्ज व एसओजी क्राईम ब्रांच इंचार्ज आंनद देव मिश्रा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि एसओजी टीम व थाना बुढाना पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तो को नकली नोट की छपाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 829300/- रुपये के नकली नोट, 11 पेज छपे नोट, नकली नोट छापने के उपकरण  व 01 डस्टर कार को बरामद  किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग नकली नोटों की छपाई बहुत ही बारिकी से करते थे। जिससे कोई नकली नोटों की पहचान न कर सके। नकली नोटों की छपाई के उपरान्त हम लोग इन्हे विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से बाजार में चलाकर अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करते थे।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः–*

*1.* मंगेश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम नगवा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*2.* प्रवीन पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बडौदा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*3.* अनुज पुत्र रोहताश निवासी ग्राम हैवा थाना छपरौली जनपद बागपत।

*4.* अजीम उर्फ नजीम पुत्र बसीर निवासी 4 खम्बा पाकड चौकी शाहजहापुर हालपता गली न0-21 ब्रहमपुरी शीलमपुर दिल्ली।

*5.* साकिब पुत्र सादिक निवासी करबला रोड कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। 

*6.* सागर पुत्र शहजाद निवासी करबला रोड कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फऱनगर।

*बरामदगीः-*

*1.* 829300/- रुपये के नकली नोट।

*2.* 11 पेज छपे नोट।

*3.* 01 डस्टर कार UP15BD 0099।

*4.*  नोट छापने के उपकरण- 10 सीट बटर पेपर, 01 पिन्नी का बंडण्ल, 02 रिम ए4 साईज, 04 लोहे के स्केल, 04 व्हाईट सैलो टेप, 14 ग्रीन सैलो टेप, 04 कटर ब्लेड, 01 कैनन प्रिन्टर ।

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...