शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

हिंदू देवी देवताओं के नाम पर चलाए जा रहे मुस्लिम होटल फिर खोलने के विरोध में अनशन पर बैठे यशवीर आश्रम महाराज

 


मुजफ्फरनगर । कांवड के दौरान चेतावनी पर बंद किए गए हिंदू देवी देवताओं के नाम पर चलाए जा रहे मुस्लिम संचालकों के ढाबे फिर खोलने के विरोध में यशवीर आश्रम महाराज ने अपने काफिले के साथ कचहरी पहुंचकर बेमियादी धरना व अनशन शुरू कर दिया। 

कचहरी में डीएम आंफिस के सामने स्वामी यशवीर महाराज ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में मुसलमानों के होटल ढाबे से हिन्दू देवी देवताओं के नाम जब तक नहीं हटेंगे तब तक आमरण अनशन चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...