शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

8.23 लाख के नकली नोटों सहित छह गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने जाली नोटों पर शिकंजा कसते हुए जाली नोटों के धंधे में लगे छह लोगों को  गिरफ्तार कर 8, 29, 300 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। 

एसपी सिटी सत्यनारायण ने प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी 2 व बुढ़ाना पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की। आरोपियों के खिलाफ 489A, 489B, 489C व 489D के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ गए आआरोपियों में 4 मुज़फ्फरनगर,1 बागपत व 1 आरोपी दिल्ली निवासी है। उन्हें एसओजी व पुलिस ने बुढ़ाना के मेरठ करनाल हाइवे से गिरफ्तार किया। सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव सहित बुढ़ाना थाना इंचार्ज व एसओजी क्राईम ब्रांच इंचार्ज आंनद देव मिश्रा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि एसओजी टीम व थाना बुढाना पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तो को नकली नोट की छपाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 829300/- रुपये के नकली नोट, 11 पेज छपे नोट, नकली नोट छापने के उपकरण  व 01 डस्टर कार को बरामद  किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग नकली नोटों की छपाई बहुत ही बारिकी से करते थे। जिससे कोई नकली नोटों की पहचान न कर सके। नकली नोटों की छपाई के उपरान्त हम लोग इन्हे विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से बाजार में चलाकर अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करते थे।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः–*

*1.* मंगेश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम नगवा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*2.* प्रवीन पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बडौदा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*3.* अनुज पुत्र रोहताश निवासी ग्राम हैवा थाना छपरौली जनपद बागपत।

*4.* अजीम उर्फ नजीम पुत्र बसीर निवासी 4 खम्बा पाकड चौकी शाहजहापुर हालपता गली न0-21 ब्रहमपुरी शीलमपुर दिल्ली।

*5.* साकिब पुत्र सादिक निवासी करबला रोड कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। 

*6.* सागर पुत्र शहजाद निवासी करबला रोड कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फऱनगर।

*बरामदगीः-*

*1.* 829300/- रुपये के नकली नोट।

*2.* 11 पेज छपे नोट।

*3.* 01 डस्टर कार UP15BD 0099।

*4.*  नोट छापने के उपकरण- 10 सीट बटर पेपर, 01 पिन्नी का बंडण्ल, 02 रिम ए4 साईज, 04 लोहे के स्केल, 04 व्हाईट सैलो टेप, 14 ग्रीन सैलो टेप, 04 कटर ब्लेड, 01 कैनन प्रिन्टर ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...