शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

मुजफ्फरनगर बरनाला रोलिंग मिल में भारी जीएसटी चोरी पकड़ी, 70 लाख का जुर्माना वसूला


मुजफ्फरनगर। जीएसटी की टीम ने बरनाला स्टील फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी कर चोरी पकड़ी है।  जीएसटी के अधिकारियों ने बताया कि जीएसटी की टीम ने बरनाला रोलिंग मिल पर छापा मारा। इस दौरान बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। मामला सामने सामने आने के बाद तत्काल ₹7000000 का जुर्माना वसूल किया गया है। इसके साथ ही फैक्ट्री के तमाम कागजात व कंप्यूटर की हार्ड डिस्क व अन्य सामान कब्जे में ले लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी की कार्रवाई कल शुरू हुई थी जो पूरी रात चली।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...