शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

ये हैं देश के विधायकों में अंबानी, प्रापर्टी 14 सौ करोड़

 


नई दिल्ली। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सबसे अमीर विधायक के पास 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जबकि पश्चिम बंगाल के एक विधायक के पास दो हजार रुपये भी नहीं है। 

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार देश के सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार के पास 1,413 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। इसके साथ ही हैरान कर देने वाली बात यह है कि देश के 20 सबसे अमीर विधायकों में से 12 कर्नाटक से हैं।

दूसरे और तीसरे नंबर के सबसे धनी विधायक भी कर्नाटक के ही हैं। दूसरे पर सबसे अमीर निर्दलीय विधायक और व्यवसायी केएच पुट्टास्वामी गौड़ा हैं। उनके पास 1,267 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 1,156 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ कांग्रेस विधायक प्रिया कृष्णा तीसरे नंबर पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...