शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

आईआईए कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन होटल नए लोगो को मिली जिम्मेदारी




मुजफ्फरनगर । आईआईए कार्यकारिणी की एक बैठक का आयोजन होटल गोल्डन एरा, नई मंडी मुजफ्फरनगर पर किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम *निवर्तमान चेयरमैन विपुल भटनागर* ने आईआईए चैयरमेन की पट्टी वर्तमान चैयरमेन पवन कुमार गोयल को सौंपी ।

*निवर्तमान सचिव मनीष भाटिया* ने वर्तमान सचिव अमित जैन व कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल को आईआईए पट्टी सौंपी।

 *निवर्तमान चेयरमैन विपुल भटनागर* ने पूर्व वर्ष की बैलेंस शीट ध्वनि मत से पास कराई।

तत्पश्चात *चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल* ने इस वर्ष का बजट पास कराते हुए कहा कि उद्योगों की समस्याओं के निराकरण हेतु समय-समय पर विभिन्न विभागों से निरंतर बैठक की जाएगी । उन्होंने कहा कि कुछ ज्वलंत समस्याएं उद्योगों के सामने है जिसमें की एनजीटी द्वारा डीजल जेनसेट बंद किया जाना व पॉल्यूशन विभाग द्वारा निस्तारण के लिए सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। हालांकि उसमें एमएसएमई को बाहर रखा गया है। एमडीए, फायर एनओसी, विद्युत से संबंधित कुछ समस्याएं विशेष है जिसके कारण उद्योग लगाना और चलाना मुश्किल हो गया है इन विषयों पर संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी । प्रथम साधारण बैठक का आयोजन भी जुलाई में किया जा रहा है जिसमें आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने सदस्यों से भी कहा कि आईआईए से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं व किन विषयों पर आप बैठक चाहते हैं। उस विषय में भी अपनी राय रखें।

आईआईए सचिव अमित जैन ने बताया कि आईआईए केंद्रीय कार्यालय द्वारा उद्योगों के सहयोग के लिए एक हेल्पलाइन खोली गई है जिस पर किसी भी कार्य दिवस व कार्य समय में आप अपनी समस्याओं से केंद्रीय कार्यालय को अवगत करा सकते हैं व 2:00 बजे से 3:00 बजे तक वीडियो कनेक्टिंग के माध्यम से भी केंद्रीय कार्यालय से जुड़ा जा सकता है।

*पूर्व चेयरमैन कुश पुरी* ने सुझाव दिया कि विभिन्न समस्याओं पर विभाग वार मेमोरेंडम बना लें व संबंधित विभागों को उसे भेजें।

*पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अश्वनी खंडेलवाल* ने कहा कि बेहतर होगा कि सप्ताह में एक दिन सभी समस्याओं का संकलित कर आईआईए कार्यालय पर एक बैठक रखें व उसे अपने केंद्रीय कार्यालय को भी अवगत कराये।

*सी.ए अतुल अग्रवाल व प्रगति कुमार* ने कहा कि सदस्यों को यदि ऑडिट ट्रेल आदि विषयों पर कोई समस्या है तो वो कभी भी हमारे से पूछ सकते है।

*अमन गुप्ता* ने कहा कि हमारी कंपनी सॉफ्टवेयर व आई.टी. से संबंधित कार्य करती है उससे संबंधित किसी भी समस्या के लिए हमारे से संपर्क किया जा सकता है।

*आईआईए सहसचिव उमेश कुमार गोयल एडवोकेट* ने कहा कि लेबर व पी.एफ. से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं। कपिल मित्तल ने डिजिटल के उपर कार्यशाला कराने की बात कही। संजीव मित्तल ने एमडीए से एक मीटिंग करने को कहा।

कार्यक्रम के अंत में आईआईए कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी व उद्यमियों का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में सर्वश्री अरविंद मित्तल, आकाश बंसल, अमित गर्ग, पंकज जैन, मनोज कुमार अरोरा, मुकुल गोयल, डॉक्टर यशपाल सिंह, अरविंद गुप्ता, नरेंद्र गोयल, शमित अग्रवाल, राहुल मित्तल, समर्थ जैन, मनीष जैन, कपिल मित्तल, अश्वनी मित्तल, प्राचीर अरोरा, राज शाह, पंकज मोहन गर्ग, संदीप जैन संजीव मित्तल, नईम चांद, तुषार जैन, अनुज कुछल, विनोद जलोत्रा, जगमोहन गोयल आदि अनेको उद्यमी मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...