शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

मुजफ्फरनगर में जाम हुए वंदे भारत ट्रेन के ब्रेक


मुजफ्फरनगर।  देहरादून के लिए रवाना होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक जाम हो गए। जिसके चलते सरवट फाटक के समीप ट्रेन आधा घंटा से अधिक देर तक रुकी रही। तकनीकी खराबी दूर होने के बाद करीब 8:10 पर ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हुई। इस दौरान सभी कंपार्टमेंट के गेट भी लोक रहे। जिसके चलते ट्रेन में सवार यात्रियों में परेशानी देखी गई।

मई माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जिसके उपरांत केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के हस्तक्षेप पर रेल मंत्रालय ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मुजफ्फरनगर में भी स्टॉप दे दिया था। शुक्रवार को दिल्ली से देहरादून के लिए निकली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर सात बचकर 25 मिनट पर पहुंची। 2 मिनट के स्टाप के बाद 7 बजकर 27 मिनट पर ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हो गई। लेकिन मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन क्रॉस करने के कुछ दूरी बाद ही गांधी कॉलोनी और सरवट फाटक के बीच ट्रेन को रोक दिया गया। 

बीच ट्रैक पर ट्रेन रुकी रही। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब आधा घंटा तक ट्रैक पर खड़ी रही। स्टेशन सुपरिंटेंडेंट अशोक कुमार यादव ने बताया कि रेलवे स्टेशन से निकलते ही ट्रेन के ब्रेक जाम हो गए थे। आधा घंटा से अधिक समय तक ट्रेन ट्रैक पर रुकी रही। तकनीकी खराबी दूर करने के बाद करीब 8:10 पर ट्रेन को देहरादून के लिए रवाना किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...