मंगलवार, 9 नवंबर 2021

कपिलदेव अग्रवाल कोर्ट में पेश


 मुजफ्फरनगर। शहर विधायक तथा प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व पूर्व विधायक अशोक कंसल मंगलवार को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। दोनों नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज कई मुकदमों की सुनवाई चल रही है। विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट मंगलवार को राज्यमंत्री पर चार मामलों सहित अन्य नेताओं पर भी अलग-अलग मामलों में आरोप तय कर सकती है।

भाजपा नेता तथा प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल पर विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में चार मुकदमे विचाराधीन हैं। वारंट जारी होने के बाद राज्यमंत्री ने 26 अगस्त 2021 को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होकर रिकाल कराया था। 2003 में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सोल्जर्स बोर्ड में हुई तोड़फोड़ व हंगामे तथा 2017 विधानसभा उप चुनाव में प्रचार के दौरान राज्यमंत्री सहित पूर्व विधायक अशोक कंसल के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। उक्त सभी मामले विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन हैं। एडीजीसी मनोज ठाकुर ने बताया कि उक्त मामलों में कोर्ट ने आरोप तय करने की तिथी नौ नवंबर निर्धारित की थी। बताया कि मंगलवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार तथा सुनील तायल आदि कोर्ट में पेश हुए।


तीन लाख की स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली पुलिस ने अयूब नाम के नशे के सौदागर के पास से लगभग 300000 रुपये की स्मैक पकड़ी है। 

शहर कोतवाली प्रभारी आंनद देव मिश्र के नेतृत्त्व में एसएसआई राकेश शर्मा व उनकी टीम ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में चेकिंग के दौरान रुड़की रोड स्थित बाल्मीकि मंदिर के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 80 ग्राम स्मेक भी बरामद की हैं।शहर कोतवाली पुलिस की माने तो पकड़ी गई समेक की कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है पकड़े गये आरोपी अय्यूब ने बताया कि बरेली से लाता था और छोटे छोटे पैकेट बनाकर अच्छी कीमत में बेच देता था। आरोपी अय्यूब उर्फ पाजी पुत्र याकूब निवासी जसवंतपुरी सीविल लाइन मुज़फ़्फ़रनगर का रहने वाला बताया  जा रहा है। जिसके कब्जे से 80 ग्राम स्मेक पाउडर और कम्प्यूटर कांटा व काली पॉलीथिन भी बरामद की है। पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश शर्मा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कॉस्टेबल विपिन राणा, मौ आलिम, तरुण कुमार, सचिन कुमार शामिल हैं।

अखिलेश यादव की सभा के लिए जनसंपर्क किया


मुज़फ्फरनगर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन व समाजवादी पार्टी के बुढाना में प्रस्तावित कश्यप महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए रात दिन पूरी ताकत झोंके हुए है कश्यप महासम्मेलन के संयोजक पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह कश्यप,पूर्व मंत्री रमेश प्रजापति जनपद के विभिन गांवों में कश्यप महासम्मेलन को लेकर कश्यप समाज मे जागरुकता अभियान चलाये हुए हैं। देर रात्रि ग्राम सूजड़ू में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने सपा नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा के आवास पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह कश्यप पूर्व मंत्री रमेश प्रजापति लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी जिला पंचायत सदस्य बबलू गुर्जर का जोरदार स्वागत किया। मीटिंग का संचालन नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा ने किया। 

सुधाकर सिंह कश्यप रमेश प्रजापति ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहाकि समाजवादी पार्टी में सभी धर्म और जातियों का सम्मान होता है भाजपा की आपस मे बांटने की राजनीति को खत्म करने फिरका परस्त ताकतों को हराने उत्तर प्रदेश सरकार को जड़ से उखाड़ने और 2022 में उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का काम बुढाना में ऐतिहासिक रैली कश्यप महासम्मेलन को सफल बनाकर करें। समाजवादी पार्टी के नौजवान साथियों से अधिक संख्या में 11नवम्बर को बुढाना पहुंचने का आह्वान किया। शौकत अंसारी शुजाअत राणा ने सपा के नोजवान कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कश्यप महासम्मेलन को ऐतिहासिक एवम रैली को सफल बनाने के लिए एक जुट होकर पूरी ताकत के साथ काम करें। 

मीटिंग में मुख्य रूप से नीरज कश्यप  अमन कश्यप रामकुमार कश्यप सीताराम राहुल चौधरी सयुस पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शादाब राणा सपा नगर सचिव नदीम राणा मज़दूर सभा महाचिव अहसान अंसारी इरशाद मलिक बाबर आसिफ पुंडीर राशिद रणबीर कश्यप जगदीश प्रधान राजकुमार प्रजापति राजेश कश्यप जितेंद्र कश्यप सुक्का कश्यप मोहित कश्यप आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ लाख रुपये हडपे


मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला बसंत विहार निवासी रेणुका रमन ने पुलिस कार्यालय पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी सहेली मुरादाबाद के एक हॉस्पिटल में काम करती है। वहीं पर सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव एक युवक भी कार्य करता है। आरोप है कि युवक ने उसकी भी हॉस्पिटल में नौकरी लगवाने का आश्वासन देते हुए डेढ़ लाख रुपए हडप लिए। आरोप है कि उसकी नौकरी नहीं लगने पर उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने देने से इंकार कर दिया।

समाजवादी पार्टी के युवा नेता चंदन सिंह चौहान की दादी का निधन

 मुजफ्फरनगर।दुःखद समाचार चन्दन सिंह चौहान सपा नेता की दादीजी श्रीमती जगवती देवी जी पत्नी स्व बाबू नारायण सिंह जी पूर्व उपमुख्यमंत्री ( उ प्र ) का दुःखद देहांत हो गया है | प्रभु की ऐसी इच्छा थी | उनका अंतिम संस्कार प्रातः १० बजे मुज़फ्फरनगर स्थितः काली नदी शमशान घाट पर किया जाएगा | टीआर न्यूज नेटवर्क परिवार अपनी संवेदना प्रकट करता है। 


आज का पंचांग एवँ राशिफल 09 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 09 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी सुबह 10:35 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा शाम 05:00 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

⛅ *योग - धृति दोपहर 12:07 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:11 से शाम शाम 04:35 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:46* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:57*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - लाभ पंचमी, श्री- सौभाग्य- पांडव- ज्ञान पंचमी*

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞मन की शांति के लिए 5 लाल फूल किसी मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में मंगलवार को ढंक कर रखें और अगले मंगलवार तक उसे छुए नहीं। अगले मंगलवार को सारे गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें। आपके जीवन के सारे तनाव दूर होंगे और शांति आप खुद महसूस करेंगे।


🌷 *ठंडे तेल से सावधान* 🌷

💥 *बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अस्पताल में हुए शोध से यह बात सामने आयी है कि सिर में ठंडा तेल लगाने की आदत से आँखों की रोशनी जा सकती है | सिरदर्द के ३०० मरीजों पर हुए शोध में पाया गया कि ठंडा तेल दिमाग की नसों को गलाकर लोगों को अंधा बना रहा है | ये सभी पाँच सालों से ठंडा तेल लगा रहे थे | इनमें ३० प्रतिशत लोगों को मिर्गी के दौरे आने लगे हैं | बाकी लोगों का माइग्रेन तेजी से बढ़ रहा हैं |*

🙏🏻 *-


🌷 *संत श्री जलाराम बापा जयंती* 🌷

➡ *10 नवम्बर 2021 बुधवार को संत श्री जलाराम बापा जयंती है ।*

🙏🏻 *जलाराम बापा का जन्म सन्‌ 1799 में गुजरात के राजकोट जिले के वीरपुर गॉंव में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रधान ठक्कर और मॉं का नाम राजबाई था। बापा की माँ एक धार्मिक महिला थी, जो साधु-सन्तों की बहुत सेवा करती थी। उनकी सेवा से प्रसन्न होकर संत रघुवीर दास जी ने आशीर्वाद दिया कि उनका दुसरा प़ुत्र जलाराम ईश्वर तथा साधु-भक्ति और सेवा की मिसाल बनेगा।*

🙏🏻 *16 साल की उम्र में श्री जलाराम का विवाह वीरबाई से हुआ। परन्तु वे वैवाहिक बन्धन से दूर होकर सेवा कार्यो में लगना चाहते थे। जब श्री जलाराम ने तीर्थयात्राओं पर निकलने का निश्चय किया तो पत्नी वीरबाई ने भी बापा के कार्यो में अनुसरण करने में निश्चय दिखाया। 18 साल की उम्र में जलाराम बापा ने फतेहपूर के संत श्री भोजलराम को अपना गुरू स्वीकार किया। गुरू ने गुरूमाला और श्री राम नाम का मंत्र लेकर उन्हें सेवा कार्य में आगे बढ़ने के लिये कहा, तब जलाराम बापा ने ‘सदाव्रत’ नाम की भोजनशाला बनायी जहॉं 24 घंटे साधु-सन्त तथा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जाता था। इस जगह से कोई भी बिना भोजन किये नही जा पाता था। वे और वीरबाई मॉं दिन-रात मेहनत करते थे।*

🙏🏻 *बीस वर्ष के होते तक सरलता व भगवतप्रेम की ख्याति चारों तरफ फैल गयी। लोगों ने तरह-तरह से उनके धीरज या धैर्य, प्रेम प्रभु के प्रति अनन्य भक्ति की परीक्षा ली। जिन पर वे खरे उतरे। इससे लोगों के मन में संत जलाराम बापा के प्रति अगाध सम्मान उत्पन्न हो गया। उनके जीवन में उनके आशीर्वाद से कई चमत्कार लोगों ने देखें। जिनमे से प्रमुख बच्चों की बीमारी ठीक होना व निर्धन का सक्षमता प्राप्त कर लोगों की सेवा करना देखा गया। हिन्दु-मुसलमान सभी बापा से भोजन व आशीर्वाद पाते। एक बार तीन अरबी जवान वीरपुर में बापा के अनुरोध पर भोजन किये, भोजन के बाद जवानों को शर्मींदगी लगी, क्योंकि उन्होंने अपने बैग में मरे हुए पक्षी रखे थे। बापा के कहने पर जब उन्होंने बैग खोला, तो वे पक्षी फड़फड़ाकर उड़ गये, इतना ही नही बापा ने उन्हें आशीर्वाद देकर उनकी मनोकामना पूरी की। सेवा कार्यो के बारे में बापा कहते कि यह प्रभु की इच्छा है। यह प्रभु का कार्य है। प्रभु ने मुझे यह कार्य सौंपा है इसीलिये प्रभु देखते हैं कि हर व्यवस्था ठीक से हो सन्‌ 1934 में भयंकर अकाल के समय वीरबाई मॉं एवं बापा ने 24 घंटे लोगों को खिला-पिलाकर लोगों की सेवा की। सन्‌ 1935 में माँ ने एवं सन्‌ 1937 में बापा ने प्रार्थना करते हुए अपने नश्वर शरीर को त्याग दिया।*

🙏🏻 *आज भी जलाराम बापा की श्रद्धापूर्वक प्रार्थना करने पर लोगों की समस्त इच्छायें पूर्ण हो जाती है। उनके अनुभव ‘पर्चा’ नाम से जलाराम ज्योति नाम की पत्रिका में छापी जाती है। श्रद्धालुजन गुरूवार को उपवास कर अथवा अन्नदान कर बापा को पूजते हैं।*


📖 *

📒 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। स्थितियों में और बदलाव आएगा जिसका आपको फायदा होगा। आप अपने काम पर ध्यान देंगे। भाग्य की मजबूती से काम बनेंगे। मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। व्यापार में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। मन में औरों के लिए प्रेम की भावना होगी। दांपत्य जीवन में खुशनुमा समय रहेगा। प्रेम जीवन में भी समय आपके पक्ष में रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी और आपको धन लाभ भी हो सकता है। किसी यात्रा पर जाएंगे जिससे मन को शांति मिलेगी। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। गृहस्थ जीवन के लिये दिन कमजोर है। जीवनसाथी के झड़प हो सकती है। इसलिए सावधानी बरतें। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान तनावपूर्ण रहेगा। असंतुलित भोजन से बीमार पड़ सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापार से फायदा होगा लेकिन कोई मानसिक चिंता आपको परेशान कर सकती है। बिजनेस में पैसे का निवेश ना करें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपका स्वास्थ्य कमजोर होगा। कामों में अड़चन आने से चिंता बढ़ेगी। प्रेम जीवन के लिहाज से दिन बढ़िया रहेगा। आपका प्रिय आपको खुशी देगा। गृहस्थ जीवन में तनाव बरकरार रहेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। मानसिक चिंताएं रहेंगी लेकिन समय के साथ स्थिति अच्छी हो जाएगी। व्यापार में अच्छा लाभ होगा। जीवनसाथी से भी संबंध बढ़िया बनेंगे। काम के क्षेत्र में भी आपके प्रयास रंग लाएंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। सब एक दूसरे से प्रेम रखेंगे। प्रेम जीवन में तनावपूर्ण स्थितियां रहेंगी और शादीशुदा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। दांपत्य जीवन में सुख बढ़ेगा। जीवनसाथी अपनी बातें आपसे करेगा जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी। किसी परीक्षा में सफलता मिलने से मन हर्षित होगा। व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। खर्चों में अधिकता रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। भाग्य मजबूत रहेगा। इनकम बढ़ेगी। 


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। परिवार और संतान पर पूरा ध्यान देंगे। उसमें कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। परिवार में कुछ तनाव का माहौल रहेगा और घर के किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। दांपत्य जीवन में झड़प होने की संभावना है। प्रेम जीवन में आप अपने प्रिय को खुश रखने का प्रयास करेंगे और काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा। आपकी मेहनत सफल होगी। किसी तरीके से आपके पास धन आएगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा और आपके और जीवनसाथी के बीच रोमांस के अवसर आएंगे। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहेगा। घर परिवार का पूरा ध्यान देंगे और घरेलू खर्च भी करेंगे। काम के सिलसिले में भी आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। परिवार के छोटों का सहयोग मिलेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। खर्चों में अधिकता रहेगी। इससे जेब पर बोझ पड़ेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिनमान थोड़ा कमजोर है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब रहेगा। प्रेम जीवन में भी किसी बात को लेकर नीरसता हो सकती है। परिवार का माहौल बढ़िया रहेगा। आपसी बातचीत बढ़ेगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरी बदलने की कोशिश करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। इनकम कैसे बढ़े, उसपर आप मेहनत करेंगे। परिवार का माहौल तनावपूर्ण रह सकता है लेकिन काम के सिलसिले में किए गए आपके प्रयास रंग लाएंगे। आपको अपनी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। आप अपने और परिवार के बारे में ज्यादा विचार करेंगे। प्रेम जीवन रोमांस से भरपूर रहेगा। गृहस्थ जीवन में तनाव के बावजूद स्थिति पक्ष में रहेगी। 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी और सेहत में सुधार होगा। काम के सिलसिले में नतीजे आपको बढ़िया मिलेंगे। परिवार में खूब अच्छा समय रहेगा। सभी मिलजुल कर खुशी से रहेंगे और कोई अच्छा काम करने का विचार करेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से भी दिन बढ़िया रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में खुशनुमा समय रहेगा और जीवन साथी से किसी खास मुद्दे पर बात करने पर स्पष्टता बढ़ेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा लेकिन दोपहर बाद स्थितियां बदलेंगी। इनकम में थोड़ी कमी आएगी लेकिन खर्चे बढ़ जाएंगे। यात्रा में आपको कोई अच्छा व्यक्ति मिल सकता है, जिससे बात करने से समय का पता ही नहीं चलेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा। समझदारी बढ़िया रहेगी। रिश्ता बढ़िया चलेगा। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान थोड़ा कमजोर है। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी, जो आपको खुशी देगी। यदि आप शादीशुदा हैं तो दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा। प्रेम जीवन के लिहाज से दिन थोड़ा कमजोर है। अपने काम के आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। परिवार का माहौल परेशानी दे सकता है

सोमवार, 8 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों को सप्लाई के लिए लाई सवा करोड़ की स्मैक समेत तीन गिरफ्तार


सहारनपुर। बैंक से ऋण दिलाने के धंधे की आड़ में मुजफ्फरनगर समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे  तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से एक किलो 150 ग्राम स्मैक, तीन तमंचे, 13 मोबाइल फोन और कार बरामद हुई। पुलिस का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत 1.25 करोड़ रुपये है। 

सीओ प्रथम प्रीति यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर कोतवाली मंडी पुलिस ने रविवार की रात में शकलापुरी रोड से शिवम खुराना निवासी विजयनगर, शुभम निवासी पटेलनगर और अमर राणा निवासी शारदानगर को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है। इनके साथी सद्दाम निवासी गांव काजीपुरा व साहिल निवासी नवादा रोड कोतवाली सदर बाजार भागने में कामयाब रहे। इनमें से अमर राणा मूलरूप से मेरठ गांव सलावा थाना सरधना का रहने वाला है। आरोपियों के पास से 58 हजार की नकदी, दो इलेक्ट्रानिक कांटे भी बरामद हुए हैं। 

सीओ प्रीति यादव ने बताया आरोपी बरेली से स्मैक लेकर आते थे, जिसे वह देहरादून, यमुनानगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली में सप्लाई करते थे। आरोपी लंबे समय मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। 

कुंभ में फर्जी कोविड-19 जांच में मैक्स के डायरेक्टर व पत्नी गिरफ्तार


हरिद्वार/नोएडा । बीते दिनों आयोजित हुए कुंभ मेले में फर्जी कोविड जांच के जरिए करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड के मालिक और उनकी पत्नी को नोएडा में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर एक लाख से ज्यादा फर्जी कोविड-19 जांच करने का आरोप है। इस मामले की जांच उत्तराखंड की विशेष जांच टीम (एसआईटी) तथा प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रविवार रात हरिद्वार पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-48 में रहने वाले मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर शरद पंत (45) तथा उनकी पत्नी मलिका पंत (43) को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ हरिद्वार जिले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के अलावा आपदा प्रबंधन कानून व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोप के अनुसार, इन लोगों ने एक लाख से ज्यादा फर्जी आरटी-पीसीआर जांच की तथा उत्तराखंड सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद हरिद्वार रवाना हो गई।

पुलिस के अनुसार, पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले एक व्यक्ति विपिन को 22 अप्रैल को एक एसएमएस आया जिसमें बताया गया था कि उनकी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। विपिन ने दावा किया कि उन्होंने कभी कोविड जांच करवाई ही नहीं थी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय अधिकारियों की इसकी शिकायत की। उन्होंने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) को भी ई-मेल के जरिये अपनी शिकायत भेजी।

सरे आम सर्राफ की गर्दन रेतकर हत्या


सहारनपुर । भीड़भाड़ वाले इलाके नूरबस्ती में दिनदहाड़े सर्राफ की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई। पास में ही रहने वाले हमलावर को लोगों ने मौके से ही पकड़ लिया। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक छानबीन में अवैध संबंधों के शक में हत्या का मामला सामने आ रहा है। 

नूरबस्ती निवासी कैसर की क्षेत्र में ही सर्राफ की दुकान है। केशर का काफी समय से हारून के साथ विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह करीब सवा 10 बजे केशर ने दुकान खोली थी। इसके बाद वह पास में ही चौक पर किसी से बात करने लगा। उसी समय हारून पीछे से आया और चाकू से केशर की गर्दन रेत दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी मौत हो गई। केशर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। हालात देखते हुए क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गई।

बाइस नवंबर को लखनऊ में गूंजेगा भाकियू का रणसिंघा


मुजफ्फरनगर । भाकियू की ओर से 22 नवंबर को यूपी की राजधानी लखनऊ में भाकियू व किसान संगठनों की महापंचायत होगी। इसमें मुजफ्फरनगर से भी बड़ी संख्या में किसानों को लखनऊ जाएंगे।

सोमवार को भाकियू के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर सभी वर्तमान एवं निवर्तमान पदाधिकारियों की एक बैठक की गई। इसमें भाकियू जिलाध्यक्ष ने कहा कि 22 नवंबर को भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में लखनऊ में एक महापंचायत होगी। महापंचायत में मुजफ्फरनगर जिले की भागीदारी बड़ी भारी संख्या में होगी। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग किसानों के सब्र की परीक्षा न ले एवं भ्रष्टाचारी और अवैध उगाही पर रोक लगाएं। जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सत्ता के 10 काम होंगे तो संगठन के भी 9 काम अवश्य करने पड़ेंगे।

भाकियू नेता ने किसानों को आश्वासन दिया कि भारतीय किसान यूनियन पहले से अधिक मेहनत करते हुए किसान और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। बैठक का संचालन मंडल सचिव विजेंद्र बालियान एवं अध्यक्षता सरदार बलकार सिंह ने की। इस दौरान चौधरी शक्ति सिंह, सुबोध काकरान, सत्येंद्र बालियान, मंगता गुड्डा, सत्येंद्र पुंडीर, कुशल वीर, मुकेश प्रधान, हरिओम त्यागी, मांगेराम त्यागी, संजय त्यागी, जुल्फिकार, मुनाजिर पहलवान, माजिद राणा, राशिद कुरैशी, हवा सिंह, धर्मवीर राठी, अंकित राठी, चांद वीर सिंह फौजी, पंडित ओम प्रकाश शर्मा, मेराजुद्दीन, मक्कार सिंह, सेंसर पाल सिंह, अमित चौधरी, बिट्टू बालियान, मंगलू, पप्पू राठी, बिट्टू राठी, मोहसिन, सुलेमान, सरदार अमीर सिंह व बिट्टू मौजूद रहे।

मास्टर विजय सिंह के मामले में योगी ने दिए कार्यवाही के आदेश

 


मुजफ्फरनगर। मास्टर विजय सिंह जो भू माफियाओं के खिलाफ पिछले 25 वर्षों से मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट सहित शिव चौक पर धरनारत चल रहे थे आज कैराना में हुई मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान उनसे हुई भेंट में मास्टर विजय सिंह द्वारा सभी प्रकार के दस्तावेज एवं जांच प्रक्रिया से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया, तत्पश्चात ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पहुंच कर जितने भी अनाधिकृत रूप से किए गए जमीनों पर कब्जो एवं पट्टों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने साथ ही जमीनों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं। जिसको लेकर सरकारी अमला अपनी पूरी तैयारी कर रहा है। लखनऊ से सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के शामली जिले के प्रशासन को इस मामले को गम्भीरता से लेकर जल्द कार्यवाही कर मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित करने के भी आदेश जारी किए गए है।

चेयरमैन अंजू अग्रवाल का सभासदों के पक्ष में खड़ा होना एक अच्छे राजा की पहचान : कृष्ण गोपाल मित्तल



मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि की एक आकस्मिक बैठक कैम्प कार्यालय कुंदनपुरा पर आयोजित की गई,बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा तीन बार सभासद चुने गए प्रवीन कुमार उर्फ पीटर की गिरफ्तारी की निंदा की गयी, एवं नगर पालिका सभासदों के पूर्ण समर्थन की बात कही गई

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हम नगर पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हैं कि उनके द्वारा अपने सभासद को जेल में मिलकर उनका हौसला बढ़ाया गया क्योंकि सभासद द्वारा कोई गुनाह नहीं किया गया था सभासद द्वारा नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाने की मांग की गई थी जो बेहद जरूरी भी है

बैठक में सरदार बलविंदर सिंहपवन वर्मा,भूरा कुरेशी,शिवकुमार सिंघल, तरुण मित्तल,अनिल सिंघल,गौरव जैन,पवन अग्रवाल,कार्तिक गोयल,सुशील सिंघल,ओमवीर चौधरी, आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे

दलित पिछड़ा अति पिछड़ा अल्पसंख्यक महापंचायत 23 नवंबर को

 


मुजफ्फरनगर ।23 नवंबर 2021 को होने वाली जीआईसी मैदान मुजफ्फरनगर मैं वंचित दलित पिछड़ा अति पिछड़ा अल्पसंख्यक महापंचायत भागीदारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रजापति ने आज जनपद मुजफ्फरनगर में एक समीक्षा बैठक की महापंचायत में मुख्य अतिथि अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और मुख्य विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद प्रजापति और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष मंथन किया गया,

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल मौर्य ने की और कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष भागीदारी पार्टी की  सुरेश पाल फौजी ने की जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर शर्मा राष्ट्रीय सचिव सुरेश गौतम पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति, पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी सुखपाल सिंह पाल पश्चिम उत्तर प्रदेश सचिव नरेश चंद्र प्रजापति पश्चिम उत्तर प्रदेश, महासचिव मंडल अध्यक्ष सहारनपुर डॉ कुलदीप धनगर जिला अध्यक्ष अनुज इन्द्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष सदर गुलशन ब्लॉक जिला उपाध्यक्ष नेम पाल गौतम जिला मीडिया प्रभारी भरत वीर सिंह और सैकड़ों साथी मौजूद रहे

अंजू अग्रवाल के साथ सभासद पहुंचे डीएम दरबार, लगाई न्याय की गुहार


मुज़फ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के आवास पर काफी संख्या में सभासदों ने पहुंचकर  सभासद प्रवीण पीटर एवं विपुल भटनागर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर सामूहिक इस्तीफे की पेशकश पालिका अध्यक्ष के सामने की। पालिका अध्यक्ष द्वारा सभासदों को कहा गया आप लोगों की जो पीड़ा है उसे हम डीएम साहब के सामने रखेंगे। फिर पालिकाध्यक्ष सभी सभासदों के साथ डीएम चंद्र भूषण सिंह के आवास पहुंचीं और इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। डीएम साहब द्वारा आश्वासन दिया गया इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच निष्पक्ष कराने का आश्वासन दिया गया। 

पांच मुस्लिम परिवार वापस हिंदू धर्म में लौटे

 



मुजफ्फरनगर ।बघरा में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में शुद्धि यज्ञ कराकर बागपत के 5 मुस्लिम परिवारों को वापस हिंदू धर्म में शामिल किया गया। स्वामी यशवीर सिंह महाराज ने कहा कि जब हम मुस्लिमों के बीच पहुंचे तो सभी मुसलमानों से एक ही बात निकल कर आई कि हमने अखिलेश सरकार में धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाया था। अब वहां घुटन महसूस होने लगी थी जिसको देखकर हमें अपने हिंदू धर्म में वापसी का हृदय परिवर्तन हुआ। जिसको लेकर हमने महाराज जी से संपर्क किया। आज महाराज यशवीर के आश्रम में ब्रह्मचारी मृगेंद्र आचार्य द्वारा शुद्धि यज्ञ करा कर हमें हिंदू धर्म में वापसी कराई गई। जिससे हम आप खुश है इस दौरान मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, सुमित चौधरी, परमजीत, अमरपाल, मुकेश रविंद्र, आदि मौजूद रहे।

अपोलो सर्कस यौन शोषण मामले में गवाह के बयान दर्ज


मुजफ्फरनगर । चर्चित अपोलो सर्कस में बालिकाओं के साथ यौन शोषण के मामले में एक नेपाली प्रवासी के बयान दर्ज हुए हैं। इस मामले में वादी व मुख्य आरोपी विधायक मोहमद अलीम की मौत हो चुकी है। 

गत 2003 को मुज़फ्फरनगर में अपोलो सर्कस की बालिकाओं के साथ यौन शोषण के मामले में आज एक नेपाली प्रवासी दुर्गा प्रसाद के बयान दर्ज हुए। मामला विशेष अदालत एमपी/एम एलए कोर्ट के ज़ज़ गोपाल उपाध्याय की कोर्ट में चल रहा है। आरोपी पूर्व विधायक मोहम्मद अलीम के भाई यूनुस कोर्ट में पेश हुए मामले की अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी। बता दें कि विधायक मोहमद अलीम निवासी बुलंदशहर की मौत हो चुकी है। बचाव पक्ष की ओर से अकील वकार अहमद ने पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार गत 2003 को नेपाली प्रवासी मंच की ओर से मोहन शरण की शिकायत पर मुज़फ्फरनगर की नुमाइश में लगे अपोलो सर्कस पर छापा मार कर 48 नेपाली लड़कियों  को मुक्त कराया था। उसके बाद यौन शोषण का मामला थाना सिविल लाइन में दर्ज हुआ था। वादी मोहन शरण की मौत हो चुकी है।

प्रवीण पीटर की जमानत पर सुनवाई 11 नवंबर को


मुजफ्फरनगर । सभासद प्रवीण पीटर की जमानत अर्ज़ी कोर्ट में दाखिल की गई है। इस पर 11 नवम्बर को सुनवाई होगी। 

गत एक नवंबर को सिटी बोर्ड के हेल्थ अफसर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में आरोपी सभासद प्रवीण पीटर की जमानत अर्जी पर सुनवाई विशेष अदालत में आगामी 11 नवम्बर को होगी। सभासद परवीण पीटर की ओर से वकील मोहमद रिज़वान व वकील अमित तायल ने आज ज़मानत अर्ज़ी दाखिल की है। इस पर आगामी 11 नवंबर को विशेष अदालत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कोर्ट के न्यायाधीश जमशेद अली की कोर्ट में सुनवाई होगी।

तालिबानी मानसिकता वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा: योगी आदित्यनाथ


कैराना । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद गुंडे यूपी छोड़कर भाग गए। उन्होंने कहा कि तालिबानी मानसिकता वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कैराना में जनसभा स्थल के मंच से पीएसी बटालियन सहित 426 करोड़ की 114 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने लाभार्थियों को चेक, पोषण किट, आवास की चाबी, स्वीकृति पत्र भी भेंट किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि साल 2017 में भी मैं शामली आया था। तब मैंने कैराना के बारे में कहा था कि यहां सुरक्षा का बेहतर माहौल देंगे और आज हम कैराना को सुरक्षित माहौल देने में सफल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैराना पलायन और मुजफ्फरनगर दंगा भाजपा के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है। ये हमारे लिए अस्मिता का मुद्दा है। आन-बान और शान का मुद्दा है। पिछली सरकार में मुख्यमंत्री दंगाइयों को हेलीकॉप्टर से बुलाकर सम्मानित करते थे। भाजपा सरकार में दंगाइयों को परलोक भेजने का काम किया है। हमारी सरकार ने सभी को सुरक्षा की गारंटी दी है। इसलिए यहां पीएसी बटालियन की स्थापना की जा रही है। कई अन्य परियोजनाओं की सौगात यहां के लोगों को दे रहे हैं। कैराना को इसकी शास्त्रीय संगीत और पउप्र के प्रमुख व्यापारिक केंद्र की पहचान वापस दिलाएंगे।

सीएम योगी ने मंच से बोलते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर में जब दो निर्दोष नौजवान मारे जाते हैं, तब लोगों को जाति नजर नहीं आ रही थी। वहां जब निर्दोष हिंदुओं के घर जलाए जा रहे थे, तब जातिवाद की राजनीति करने वालों को उनकी जाति नजर नहीं आई थी। उन्होंने कहा कि बाबू हुकुम सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं। उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज होते थे और उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। 

उन्होंने कहा कि कुछ लोग अब भी तालिबानी मानसिकता को बढ़ावा देकर खुश होते हैं और उस पर ताली भी बजाते हैं। ऐसे लोगों के इन कृत्यों को यूपी में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तालिबानी मानसिकता को बढ़ावा देने वालों को मारीच व सुबाहु की तरह ही दुर्गति का शिकार होना पड़ेगा। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

कहा कि पिछली सरकारों में कोई गरीब बीमार होता था तो इलाज के लिए असहाय हो जाता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया है, ताकि गरीब का इलाज भी संभव हो सके। कहा कि 2017 से पहले शामली के लोग इलाज के लिए दिल्ली जाते थे। लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद अब लोग इलाज के लिए दिल्ली से शामली आने लगे हैं। अब शामली में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की भी योजना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैराना में अपराधियों का बोलबाला रहता था। यहां के व्यापारी दूसरे प्रदेशों में पलायन कर गए थे। जनता की आवाज उठाने वाले यहां के जनप्रतिनिधियों पर सपा सरकार में झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते थे। मोदी जी के आह्वान पर जनता ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई। जिसके बाद पलायन कराने वाले गुंडे खुद पलायन कर गए।

दाल मंडी में क्रिकेट सट्टा गिरोह पकड़ा


मुजफ्फरनगर । क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर पुलिस ने 13,360 रुपये नकद, 13 मोबाइल, 03 कैल्कुलेटर व अन्य सामान बरामद किए हैं। 

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को सट्टे की खाई-बाडी करते समय दाल मंडी स्थित म0न0-4(अभियुक्त दीपक का मकान) से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सट्टा पर्ची के साथ-साथ ऑनलाइन क्रिकेट मैचों पर भी सट्टा लगाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम  दीपक शर्मा पुत्र स्व0 महावीर शर्मा निवासी म0न0-4 दाल मंडी थाना कोतवाली नगर, विकास शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा निवासी लोहिया बाजार थाना कोतवाली नगर और  संजीत पुत्र रघुवीर निवासी सर्राफा बाजार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। उनके कब्जे से 13 हजार 360 रुपये नकद, तीन कैल्कुलेटर, 13 मोबाइल फोन-विभिन्न कम्पनी के और  सट्टे के पर्चे व हिसाब की तीन बही व रजिस्टर आदि बरामद किए गए हैं।

मेले में धांधली के विरोध में ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । आज क्रांति सेना के पदाधिकारी नुमाइश पंडाल में लगे मेले के आयोजन में धांधली को लेकर पुणे जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां जिलाधिकारी के तहसील दिवस कार्यक्रम में व्यस्त होने पर सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर मेले के आयोजन को लेकर आपत्ति जताई क्रांति सेना पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि मेले के आयोजन में धांधली बरती गई है। दो वर्ष पूर्व लगभग 2 करोड रुपए में दिए जाने वाला मेले का ठेका  मात्र ₹15 लाख में सत्ता धारियों को सौंप दिया गया जिससे सरकार को भी लगभग 40 से ₹50 लाख राजस्व की हानि हुई है। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा मेले को प्राइवेट बताने पर क्रांति सेना नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रदर्शनी की तर्ज पर झूले, सर्कस ,और दुकानदारों से मोटी उगाई के बावजूद प्रशासन द्वारा इस मामले में लीपा पोती का प्रयास निंदनीय है। 

क्रांति सेना नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी में जहां बड़े-बड़े धार्मिक आयोजन निरस्त कर दिए गए और वहीं वैवाहिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर संख्या के नियम लाद दिए गए ऐसे में विशाल मेले के आयोजन की अनुमति देना को विभिन्न नियमों की धज्जियां उड़ाने जैसा है उन्होंने मेले को रद्द करने अथवा मेले की बोली दोबारा लगाने की मांग की। वहीं आज जिलाधिकारी द्वारा क्रांति सेना पदाधिकारियों को आज शाम अपने आवास पर वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर क्रांति सेना के पूर्व जिला प्रभारी शरद कपूर, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, पूर्व उद्योग व्यापार सेना के जिला प्रभारी आनंद प्रकाश गोयल, जिला महासचिव राजेश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष अवनीश चौहान, पूर्वनगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, उज्जवल पंडित, मंगत राम,क्रांति कामगार सेना के जिला उपाध्यक्ष विकास गोयल, मीडिया प्रभारी जॉनी कश्यप,क्षेत्र अध्यक्ष भुवन मिश्रा, शैलेंद्र शर्मा, शिव कुमार चौधरी, राजेश अरोरा आदि।

शोरूम से बाइक चोरी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर । कर्मचारी ने ही हीरो शोरुम से मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली। 

पुलिस के अनुसार सात नवंबर को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर में मेरठ रोड स्थित विहान मोटर्स के मालिक द्वारा अपने दो कर्मचारियों के विरुद्ध शोरुम से नई बाइक चोरी करने की तहरीर दी गयी थी। जिसपर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियोग(CN-718/21 US-381 IPC) पंजीकृत किया गया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को 12 घण्टे के अन्दर अम्बा विहार जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार करते हुए चोरी की गयी मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम उवेश पुत्र आसिफ निवासी रहमतनगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर बताया गया है। उससे मोटरसाइकिल हीरो स्पलैण्डर- बिना रजिस्ट्रेशन (CN-718/21 US-381 IPC से सम्बन्धित) बरामद की है।

पीटर और विपुल के समर्थन में सभासदों ने दी इस्तीफे की धमकी


मुजफ्फरनगर। सभासद प्रवीण पीटर की गिरफ्तारी और विपुल भटनागर के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने से गुस्साए सभासदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सामूहिक त्यागपत्र की चेतावनी दी है। 

पत्रकारों से बातचीत में सभासदों ने 'सभासद एकता जिंदाबाद' का नारा देते हुए कहा कि सम्मान दो... नहीं तो इस्तीफा लो। सभासदों ने कहा कि सभासद द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर समस्या उठाई गई थी, लेकिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सभासद प्रवीण पीटर और विपुल भटनागर के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कर पीटर को जेल भिजवा दिया। उन्होंने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने की मांग की। उन्होंने ऐसा ना होने पर इस्तीफा देने की दी चेतावनी। उन्होंने कहा कि सभी 54 सभासद इस्तीफा दे देंगे।

उमर और मौलाना कलीम को हवाला के जरिए मिले 79 करोड़


लखनऊ । एटीएस ने दावा किया है कि अवैध धर्मांतरण में पकड़े गये उमर और मुजफ्फरनगर के फुलत मदरसे के मौलाना कलीम सिद्दीकी के रिश्ते पाकिस्तानी आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ रहे हैं। 

इस मामले में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दावा किया है कि इस मामले में पूर्व में महाराष्ट्र से गिरफ्तार एडम और कौसर आलम के पास से जो साक्ष्य मिले हैं, उससे पता चला है कि दोनों जिहाद की हिंसात्मक विचारधारा से प्रभावित व पोषित हैं। इसके अलावा कई ऐसे धार्मिक साहित्य जिनका संबंध अल कायदा जैसे आतंकी समूह से रहा है, उनसे भी दोनों का प्रभावित होना पाया गया है। उन्होंने बताया कि जून में धर्मांतरण के बड़े सिंडिकेट का खुलासा हुआ था। मुख्य सरगना मौलाना उमर गौतम और कलीम सिद्दीकी समेत 16 आरोपियों को अलग अलग दिनों में अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया जा चुका है। उमर का बेटा अब्दुल्ला इस सिंडिकेट में शामिल जहांगीर आलम, कौसर व फराज शाह से सीधे व सक्रिय रूप से संपर्क में रहा है।

एडीजी ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार उमर गौतम और कलीम सिद्दीकी के खातों में 79 करोड़ रुपये की फंडिंग के साक्ष्य मिले हैं। इसमें उमर गौतम के खातों से 57 करोड़ और कलीम के खातों से 22 करोड़ रुपये मिले हैं। उमर और कलीम दोनों को ही लगभग एक जैसे संगठनों से ही फंडिंग हुई है। इनके और इनकी संस्थाओं के खातों में ब्रिटेन, अमेरिका व अन्य खाड़ी देशों से भी भारी मात्रा में हवाला व अन्य माध्यमो से पैसों के आने का प्रमाण मिला है।

आंखों पर पट्टी बांधकर योगी से मिलने कैराना पहुंचे मास्टर विजय सिंह


मुजफ्फरनगर ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हजारों बीघा भूमि घोटाले मामले में कार्रवाई की गुहार लगाने को मास्टर विजय सिंह सोमवार सुबह कैराना पहुंच गए। आंखों पर काली पट्‌टी बांधकर मास्टर विजय सिंह मुजफ्फरनगर से चलकर कैराना पहुंचे। जहां सीएम से वह शामली के गांव चौसाना में हुए भूमि घोटाले मामले में दो वर्ष पूर्व आई रिपोर्ट पर कार्रवाई की मांग करेंगे। जांच रिपोर्ट में पूर्व विधायक ठा. जगत सिंह के स्वजन के नाम सरकारी भूमि के अवैध पट्‌टे पाए गाए हैं। मास्टर विजय सिंह पूर्व विधायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर पहले मुजफ्फरनगर कचहरी और शिव चौक पर 25 साल आठ महीने से धरना दे रहे हैं। उनका धरना विश्व रिकार्ड बना  चुका है। 

आंखो पर काली पट्टी बांधकर कैराना के लिए रवाना हुए मास्टर विजय सिंह का कहना है कि योगी आदित्यनाथ भू-माफिया पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं। लेकिन जांच रिपोर्ट में भूमि घोटाला साबित होने के बावजूद दो वर्ष बाद भी जांच रिपोर्ट पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि वह कैराना पहुंचकर सीएम योगी से फिर गुहार लगाएंगे।

सुशील मूंछ ने गैंगस्टर कोर्ट में किया आत्मसमर्पण


मुजफ्फरनगर । कई मामलों में वांछित चल रहा है मथेडी के पूर्व प्रधान एवं गैंगस्टर सुशील मूंछ ने गैंगस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। कोर्ट ने 18 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

बताया गया है कि पुराने मामले को लेकर उन्होंने आज विशेष न्यायालय में सरेंडर किया। थाना भोपा व सिविल लाइन के दो अलग मामलों में कुर्की वारेंट जारी होने पर एक लाख के इनामी रहे चर्चित सुशील मूंछ ने आज विशेष अदालत गैंगेस्टर कोर्ट में सरेंडर करदिया विशेष अदालत के ज़ज़ राधेश्याम यादव ने सुशील मूँछ को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 
अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि भोपा थाने के एक 17 वर्ष पुराने मामले में व सिविल लाइन के एक दूसरे मामले में कोर्ट में पेश न होने पर मूंछ के विरुद्ध गैरजमानती वारन्ट के बाद कुर्की वारंट चल रहे थे। भोपा थाने के 17 वर्ष पुराने मामले में ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रहमपाल पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। 

इमरान मसूद 15 नवम्बर को साइकिल पर सवार होंगे


सहारनपुर । जिले के कद्दावर नेता इमरान मसूद 15 नवम्बर को लखनऊ में समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस से मोह भंग होने के बाद काफी समय से उनके पाला बदलने की चर्चा थी। हाल में पूर्व सांसद हरेंद्र व पूर्व विधायक पंकज मलिक के सपा में शामिल होने के बाद विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस के लिए इमरान मसूद का जाना एक बड़ा झटका होगा। बताया जाता है कि इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

सुकमा में सीआरपीएफ के जवान ने की साथियों पर फायरिंग 4 की मौत 3 घायल

 


सुकमा । सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल, कैंप के एक जवान ने अपने ही साथियों पर रात एक बजे गोली चला दी। इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई तो तीन घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायल जवानों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। 

जवानों के बीच किसी बात को लेकर हुआ था विवाद 

सीआरपीएफ कैंप के जिस जवान पर साथियों पर गोली चलाने का आरोप है, वह देर रात नक्सली क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान जवानों के बीच कुछ विवाद हो गया, जो हिंसा में बदल गया। इसके बाद सीआरपीएफ जवान आपे से बाहर हो गया और उसने गोलीबारी शुरू कर दी। इसी घटना में चार सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई। घटना के बाद सीआरपीएफ के अधिकारी मामले की जांच में लगे हुए हैं। अभी यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जवान ने साथियों पर गोली किस वजह से चलाई।

इन पर बरसेगी भोले की कृपा : पंचांग और राशिफल


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 08 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष -  शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी दोपहर 01:16 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - मूल शाम 06:49 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - सुकर्मा शाम 03:28 तक तत्पश्चात धृति*

⛅  *राहुकाल - सुबह 08:09 से सुबह 09:34 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:46* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:58*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*

💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तविक लाभ पाने का दिन : लाभपंचमी* 🌷

➡ *09 नवम्बर 2021 मंगलवार को लाभपंचमी है ।*

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल पंचमी ‘लाभपंचमी कहलाती है । इसे ‘सौभाग्य पंचमी भी कहते हैं । जैन लोग इसको ‘ज्ञान पंचमी कहते हैं । व्यापारी लोग अपने धंधे का मुहूर्त आदि लाभपंचमी को ही करते हैं । लाभपंचमी के दिन धर्मसम्मत जो भी धंधा शुरू किया जाता है उसमें बहुत-बहुत बरकत आती है । यह सब तो ठीक है लेकिन संतों-महापुरुषों के मार्गदर्शन-अनुसार चलने का निश्चय करके भगवद्भक्ति के प्रभाव से काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार इन पाँचों विकारों के प्रभाव को खत्म करने का दिन है लाभपंचमी ।*

👉🏻 *(१) लाभपंचमी के पाँच अमृतमय वचनों को याद रखो :*

➡ *पहली बात : ‘भगवान हमारे हैं, हम भगवान के हैं - ऐसा मानने से भगवान में प्रीति पैदा होगी । ‘शरीर, घर, संबंधी जन्म के पहले नहीं थे और मरने के बाद नहीं रहेंगे लेकिन परमात्मा मेरे साथ सदैव हैं - ऐसा सोचने से आपको लाभपंचमी के पहले आचमन द्वारा अमृतपान का लाभ मिलेगा ।*

➡ *दूसरी बात : हम भगवान की सृष्टि में रहते हैं, भगवान की बनायी हुई दुनिया में रहते हैं । तीर्थभूमि में रहने से पुण्य मानते हैं तो जहाँ हम-आप रह रहे हैं वहाँ की भूमि भी तो भगवान की है; सूरज, चाँद, हवाएँ, श्वास, धडकन सब-के-सब भगवान के हैं, तो हम तो भगवान की दुुनिया में, भगवान के घर में रहते हैं । मगन निवास, अमथा निवास, गोकुल निवास ये सब निवास ऊपर-ऊपर से हैं लेकिन सब-के-सब भगवान के निवास में ही रहते हैं । यह सबको पक्का समझ लेना चाहिए । ऐसा करने से आपके अंतःकरण में भगवद्धाम में रहने का पुण्यभाव जगेगा ।*

➡ *तीसरी बात : आप जो कुछ भोजन करते हैं भगवान का सुमिरन करके, भगवान को मानसिक रूप से भोग लगाके करें । इससे आपका पेट तो भरेगा, हृदय भी भगवद्भाव से भर जायेगा ।*

➡ *चौथी बात : माता-पिता की, गरीब की, पडोसी की, जिस किसीकी सेवा करो तो ‘यह बेचारा है... मैं इसकी सेवा करता हूँ... मैं नहीं होता तो इसका क्या होता... - ऐसा नहीं सोचो; भगवान के नाते सेवाकार्य कर लो और अपने को कर्ता मत मानो ।*

➡ *पाँचवीं बात : अपने तन-मन को, बुद्धि को विशाल बनाते जाओ । घर से, मोहल्ले से, गाँव से, राज्य से, राष्ट्र से भी आगे विश्व में अपनी मति को फैलाते जाओ और ‘सबका मंगल, सबका भला हो, सबका कल्याण हो, सबको सुख-शांति मिले, सर्वे भवन्तु सुखिनः... इस प्रकार की भावना करके अपने दिल को बडा बनाते जाओ । परिवार के भले के लिए अपने भले का आग्रह छोड दो, समाज के भले के लिए परिवार के हित का आग्रह छोड दो, गाँव के लिए पडोस का, राज्य के लिए गाँव का, राष्ट्र के लिए राज्य का, विश्व के लिए राष्ट्र का मोह छोड दो और विश्वेश्वर के साथ एकाकार होकर बदलनेवाले विश्व में सत्यबुद्धि तथा उसका आकर्षण और मोह छोड दो ।* 🙏🏻 *तब ऐसी विशाल मति जगजीत प्रज्ञा की धनी बन जायेगी ।*

🙏🏻 *मन के कहने में चलने से लाभ तो क्या होगा हानि अवश्य होगी क्योंकि मन इन्द्रिय-अनुगामी है, विषय-सुख की ओर मति को ले जाता है । लेकिन मति को मतीश्वर के ध्यान से, स्मरण से पुष्ट बनाओगे तो वह परिणाम का विचार करेगी, मन के गलत आकर्षण से सहमत नहीं होगी । इससे मन को विश्रांति मिलेगी, मन भी शुद्ध-सात्त्विक होगा और मति को परमात्मा में प्रतिष्ठित होने का अवसर मिलेगा, परम मंगल हो जायेगा ।*


पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 1 नवंबर- रमा एकादशी

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी


प्रदोष

02 नवंबर- भौम प्रदोष

16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत

📖*

📒 **

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹

🍁🙏दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताग्रस्त रहने वाला है। आज आप अपनी संतान को पढ़ाई से संबंधित किसी एडमिशन को दिलाने में व्यस्त रहेंगे, इसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। आज आप अपने घरेलू स्तर के सभी कामों को भी निपटाने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। आज आपको अपने किसी मित्र से धन लाभ हो सकता है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। व्यस्तता के बीच भी आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आज आपको कोई शारीरिक कष्ट हुआ, तो तुरंत डॉक्टरी सलाह अवश्य ले, नहीं तो भविष्य में वह कोई भयंकर बीमारी का रूप ले सकता है। यदि आज आप किसी रिश्तेदार के साथ लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो बहुत ही सावधानी से करें, क्योंकि इससे आपके दोस्तों के बीच दरार पड़ सकती है। जीवनसाथी की तरक्की देख आज आपका मन प्रसन्न होगा। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, उनको आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने बनते हुए कामों को देखकर प्रसन्न होंगे, लेकिन आपका कुछ लोग ऐसे होंगे, जो उनमें अड़ंगा डाल कर उन्हें रोकने की कोशिश कर सकते हैं, जिसके कारण आपका मन थोड़ा परेशान होगा। आज आपको व्यर्थ के खर्चे में देनदारी से बचना होगा। विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता का विकास होगा, जिसका आप लाभ अवश्य उठाएंगे।

 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज सामाजिक दिशा में कार्यरत लोग सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे उनकी मान व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। आज कोई पारिवारिक संपत्ति मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा व परिवार के सदस्यों के साथ आज आप किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं, लेकिन आज आप अपने धीमी गति से चल रहे, व्यवसाय को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से सफलता दायक रहेगा। आज आपको अपने किसी कानूनी वाद विवाद के लिए कोर्ट के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिस भी नए काम को करेंगे, उसमें सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अधिकारियों से बहस में नहीं पड़ना है, नहीं तो वह आपके प्रमोशन व वेतन वृद्धि में बाधा डाल बन सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आप किसी वस्तु की इच्छा कर रहे थे, तो  वह अवश्य पूरी होगी। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जाएंगे और आपके बीच कोई कलह है तो समाप्त होगा। यदि आपके साले व बहनोई को धन उधार दे, तो उस  धन के वापस आने की उम्मीद बहुत कम है। आज आपको अपने व्यवसाय का जरूरी काम छोड़कर दूसरों के कामों में सलाह नहीं देनी है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके कुछ जरूरी कार्य जरुरी कार्य लम्बे समय के लिए टल सकते हैं।

 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामाजिक मान प्रतिष्ठा दिलाने वाला रहेगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में कोई भी कार्य दूसरों के भरोसा नहीं छोड़ना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके लिए भविष्य में आपके लिए कोई बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिजन के घर जा सकते हैं। संतान से यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज आप जीवनसाथी की सलाह से समाप्त करेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा, इसलिए आज वही कार्य करने की कोशिश करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। आज आपको अपने व्यापार में किसी नयी परियोजना को शुरू करने का मौका मिलेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से अपमान सहना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको आपके घर परिवार में कोई ऐसी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जो अत्यंत महत्वपूर्ण होगी और आपको उसे निभाने में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है। आज आप अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाने की कोशिश करेंगे, लेकिन उसमें आप असफल रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, जिससे आपके भाग्य का उदय होगा। आज कार्य क्षेत्र में बदलाव के संकेत मिलते दिख रहे हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज के दिन आप कुछ उलझनो से ग्रस्त रहेंगे। आज परिवार में आपकी कुछ जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। विद्यार्थियों को आज व्यवहारिक उन्नति सहायक होगी। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज कुछ नए अवसर मिलेंगे, लेकिन, आपको उन्हे पहचानना होगा, तभी आप उनका लाभ उठा सकेंगे। आज प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं, जिसमें आपको अपनी जेब का ख्याल रखना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति से जुड़े छात्रों के प्रभाव पर प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको आपके भाइयों का सहयोग मिलेगा व माता-पिता की सलाह से यदि किसी नए व्यवसाय को चलाएंगे, तो वह भी आपको भरपूर लाभ दे सकता है। आज आपको अपने व्यापार में यदि कोई बदलाव करना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर करें। संतान को आज आप कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। सायंकाल के समय आज परिवार में अचानक किसी मेहमान का आगमन हो सकता है।

 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपको खुशी दिलाने वाला रहेगा। आज आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा, तभी आप सफलता की सीढ़ी चढ़ सकेंगे। आज जीवन साथी के द्वारा किए गए सभी कार्य में सफलता प्राप्त होगी। यदि आप किसी विदेशी कंपनी से कोई व्यवसाय करते हैं, तो उसमें आपको उससे भी लाभ होगा। प्रेम जीवन में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा। परिवार में यदि कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो फिर आज वह  समाप्त होगी।

रविवार, 7 नवंबर 2021

तो हो जाय अदरक वाली चाय

अदरक की चाय न सिर्फ आपको अच्छी लगेगी, बल्कि यह ठंड के दौरान होने वाली कई समस्याओं से भी आराम दिलाएगी।यानी कि अदरक की चाय को दवाई के रूप में भी देखा जा सकता है। एक बार चाय बना लेने के बाद आप अदरक के स्वाद को छिपाने के लिए इसमें पिपरमेंट, शहद और नींबू मिला सकते हैं।

जानिये कि क्यों आपको अदरक की चाय का सेवन करना चाहिए.?

*अदरक वाली चाय के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ..*

*(1). मतली से आराम पहुंचाए*

कहीं सफर करने से पहले एक कप अदरक की चाय पीने से मोशन सिकनेस से होने वाली उल्टी नहीं होगी। साथ ही आप मतली होने पर भी एक कप चाय से इससे आराम पा सकते हैं।

*(2). पेट को रखे दुरुस्त*

अदरक की चाय पाचन को बेहतर बनाने के साथ-साथ फूड के अब्सॉर्प्शन को बढ़ाती है और बहुत ज्यादा खाने के बाद ब्लोटिंग की समस्या से छुटकारा दिलाती है। 

*(3). जलन को कम करे*

अदरक में जलन को कम करने का गुण पाया जाता है, जिससे यह मसल और जोड़ों की समस्या का एक बेहतरीन घरेलू उपचार बन जाता है। इसके अलावा अदरक की चाय पीने से जोड़ों के जलन को सोखने में भी मदद मिलती है।

*(4). सांस लेने संबंधी समस्या*

इससे निजात ठंड के समय नाक बंद होने पर अदरक की चाय काफी असरदार होती है। वातावरण की एलर्जी से होने वाले सांस संबंधी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अदरक की चाय का सेवन करें।

*(5). ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाए*

अदरक की चाय में पाए जाने वाले विटामिन, मिनरल्स और अमीनो एसिड ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जिससे कार्डियोवेस्कुलर समस्या की संभावना कम हो जाती है। साथ ही अदरक अर्टरी पर फैट को जमा होने से रोकता है। इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा नहीं रहता है। 

*(6). मासिक धर्म की परेशानी से आराम दिलाए*

जो महिलाएं मासिक धर्म के क्रैंप से जूझ रहीं हैं, वह अदरक की चाय का सेवन कर सकती हैं। एक तौलिए को गर्म अदरक की चाय में डुबा कर लोअर एब्डोमेन पर लगाएं। इससे दर्द से निजात मिलेगा और मसल्स रीलैक्स होंगे। साथ ही शहद के साथ अदरक की चाय का सेवन करें। 

*(7). इम्यूनिटी को मजबूत करे*

अदरक में बड़ी मात्रा में एंटीआक्सीडेंट पाए जाते हैं, जिससे आपका इम्यूनिटी मजबूत होगा।

*(8). तनाव से राहत दिलाए*

अदरक की चाय में शांत करने का गुण पाया जाता है, जिससे आपका तनाव कम होगा। ऐसा अदरक के स्ट्रांग एरोमा और हीलिंग प्रोपर्टीज के कारण होता है।

नेचुरोपैथ कौशल

9215522667

मीरापुर विधानसभा के भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा.

 मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के हाजीपुर मजलिशपुर तोफिर, मैं गांव सीतापुर की गांव पिछले दिनों आई बाढ़ से अस्त-व्यस्त हुए गावों का दौरा किया। वहां के पीड़ित लोगों से मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने मुलाकात कर जल्दी मुआवजा दिलाने की बात कही जिसके बाद उन्होंने जानसठ एसडीएम से सर्वे कराकर जल्द मुआवजा दिलाने के लिए वार्ता की।


योगी सरकार की जांच में भी मास्टर विजय सिंह के आरोप सही पाए


मुजफ्फरनगर। भूमाफियाओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले साढे़ 25 सालों से धरने पर बैठे आन्दोलनकारी मास्टर विजय सिंह 8 अप्रैल 2019 को शामली में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा मे ज्ञापन दिया था। जिस पर मुख्य मंत्री ने डीएम शामली को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिये थे। तथा  नरेंद्र मोदी व अमित शाह व  राजनाथ सिंह व अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश को भी ज्ञापन दिए थे। दिनाक 20 अक्टूबर 2019 को एस डी एम ऊन ने घोटाला प्रकण की जाच कर रिपोट डीएम को प्रषित की जिस पर डीएम अखिलेश सिंह ने स्वयं गांव चौसाना में जाकर रिपोर्ट का भौतिक सत्यापन किया था। चौसाना में हजारों बीघा सरकारी जमीन की बंदरबांट प्रकरण में तत्कालीन एसडीएम ने डेढ़ साल पूर्व 17 पेज की विस्तृत रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन डीएम ने भौतिक सत्यापन किया था, जिसमें घोटाला सामने आया था। इस प्रकरण के डेढ़ साल बाद भी भू माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अफसरों ने जांच रिपोर्ट दबा दी। आरोप है कि 22 लाख लेकर जांच रिपोर्ट को दबा दिया गया और भू माफियाओं को बचाने का कार्य किया गया। यदि जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई हो तो हजारों बीघा सरकारी जमीन भू माफिया के कब्जे से मुक्त हो सकती है। 

एसडीएम ऊन सुरेन्द्र सिंह की 17 पेज की विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार चौसाना गांव में पूर्व विधायक ठाकुर जगत सिंह व परिवार द्वारा अपने रिस्तेदारो की जाति बदलकर फर्जी रूप से गम्भीर अनियमितताएं की गई हैं तथा बहारी धनी व्यक्तियों को फर्जी रूप से चौसाना का निवासी दिखाकर सरकारी भूमि का आवंटन किया जाना केवल अपात्रता को ही नहीं दर्शाता बल्कि अभिलेखों को तोड़.मरोड़कर अनुचित लाभ पहुंचाया कर धोखाधड़ी की गई। अनुचित लाभ अर्जित किया है। तत्कालीन अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। जगत सिंह द्वारा चकबन्दी प्रक्रिया के दौरान अभिलेखों में काफी हेराफेरी सीलिंग से बचने के लिए और बेनामी नाम दर्ज कराने के प्रकरण सामने आए हैं। जिला पंचायत शामली की 35 करोड़ की सम्पत्ति पर गैरकानूनी कब्जा तथा कन्या पाठशाला की करोडो रूपये की भूमि पर कब्जा करके व राज्य सरकार को काफी क्षति पहुंचाई है।यह प्रकरण शासनादेश के अन्तर्गत एन्टी भूमाफिया के अन्तर्गत आता है। 

25 साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच कराकर उम्मीद की किरण दिखाई थी, लेकिन भ्रष्ट अफसरशाही ने नेताओं से साठगांठ कर खेल कर दिया। मास्टर विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से पुनः गुहार लगाई है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। 25 साल की त्याग और तपस्या को जाया न जाने दिया जाए। यदि वह गलत है तो जेल जाने को तैयार है और यदि सही है तो भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो। 

रिपोर्ट के अनुसार पूर्व विधायक ठाकुर जगत सिंह ने अपने मामा महेन्द्र सिंह, मदनपाल सिंह, कंवरपाल सिंह को फर्जी रूप से चौसाना निवासी दर्शाकर लगभग 60 बीघे भूमि के पट्टे राजस्व रिकार्ड मे दर्ज कराए जबकि इनके मामा सोना अर्जुनपुर ननौता सहारनपुर के निवासी हैं। बड़े किसान हैं। गांव के प्रधान भी रहे हैं। तथा ओमबीर, सतीश, सोमबीर पुत्रगण हरपाल सिंह के नाम भी लगभग 50 बीघे जमीन फर्जी के पट्टे के रूप में दर्ज की हैं। ये लोग जगत सिंह के भाई भीम सिंह के साले हैं। जनपद सहारनपुर गांव निहालखेड़ी देवबन्द सहारनपुर के रहने वाले हैं बडे किसान हैं। राजपाल व रामकुमार पुत्र कृपाल सिंह को भी निवासी चौसाना तथा इनकी जाति कहार दर्शाकर लगभग 40 बीघे के अवैध पट्टे किए हैं। राजपाल व रामकुमार मूल रूप से थानाभवन के मनठ मन्टी के निवासी हैं जो वर्तमान में सहारनपुर व दिल्ली रहते हैं। राजपाल एक डाक्टर हैं तथा पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर के पति है। रामकुमार दिल्ली में इंजीनियर हैं। जाति से राजपूत हैं तथा बड़े किसान हैं। तथा तस्दीक में इन्हें पट्टा होने की कोई जानकारी नहीं है। ये दोनों जगत सिंह की बहन मायावती के जेठ आदि हैं। विनोद कुमार पुत्र कामसिंहए नेत्रपाल पुत्र ब्रजपाल को भी चौसाना निवासी दर्शाकर अवैध पट्टा किया है। जो मनठ मन्टी के निवासी हैं। नेत्रपाल गन्ना समिति में बाबू हैं। सहारनपुर में निवास करते हैं। नेत्रपाल व विनोद की जाति नाई दिखाई है। जयसिंहए गजेसिंहए साधु लक्ष्मण के नाम भी अवैध पट्टा है जो बाबूराम के मामा हैं। पूर्व विधायक जगत सिंह की बहन मायावती के नाम भी लगभग 40 बीघा जमीन है। इनके नाम अवैध पट्टा किया गया था तथा गजे सिंह पुत्र सलामू की वसीयत भी फर्जी रूप से दर्ज कराई थी। यह भूमि भी बेनामी है। इस भूमि पर ठाकुर जगत सिंह का अवैध कब्जा है। मायावती के नाम 50 बीघा भूमि पर शौरनी की विरासत दर्ज कराई गई है जो अवैध है। मायावती शौरनी की वारिस कानूनन नहीं हो सकती। 

25 साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच कराकर उम्मीद की किरण दिखाई थी, लेकिन भ्रष्ट अफसरशाही ने नेताओं से साठगांठ कर खेल कर दिया। मास्टर विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से पुनः गुहार लगाई है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। 25 साल की त्याग और तपस्या को जाया न जाने दिया जाए। यदि वह गलत है तो जेल जाने को तैयार है और यदि सही है तो भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो। 

जिला पंचायत की 25 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा दर्शाया है जो पूर्व में जिला परिषद के स्कूल की सम्पत्ति थी जिस पर जगत सिंह परिवार के भाई अजीत सिंह ने प्राइवेट प्रबन्ध समिति जयभारत इंटर कालेज स्थापना कर अवैध कब्जा किया हुआ हैं। इस भूमि पर लगभग वर्तमान में 70 दुकानें हैं। राजस्व अभिलेखों में जिला परिषद प्रबन्धक है जिसे फर्जी रूप से अधिकारियों की मिलीभगत से राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी कर दर्ज कराया है। इस भूमि पर ठाकुर जगत सिंह व उनके भाई अजीत सिंह स्कूल प्रबन्धक व पिता बाबूराम संरक्षक का अधिपत्य अनाधिकृत है। रिपोर्ट में जिला पंचायत अधिकारियों की भूमिका पर भी सवालिया निशान लगाए हैं।शामली जनपद के ग्राम चौसाना में ग्राम सभा की सार्वजनिक भूमिए जिला पंचायत के भूमि तथा कन्या पाठशाला की भूमि पर अवैध कब्जा साबित हुआ है। इस सम्बन्ध में 24 अवैध कब्जेधारियों पर जांच जारी है तथा 122 लोगों पर निर्णय लिया जाना बाकी है।

3

जिला पंचायत के जूनियर हाई स्कूल की ₹35 करोड़ की भूमि पर कन्या पाठशाला की 2 करोड रुपए की भूमि पर 1 जगत सिंह ने अपने रिश्तेदारों को फर्जी रूप से चौसाना निवासी दिखाकर एउनकी जाति बदल का पट्टे दर्ज करा स्वयं खेती करना। 

मुजफ्फरनगर में पालिका सभासदों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी




मुजफ्फरनगर । सभासद विपुल भटनागर और प्रवीण पीटर के समर्थन में उतरे तमाम सभासदों ने सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है। उनके विचार इस तरह हैं। 


बोर्ड बैठक में जनता की बात को उठाने पर सभासद पर झूठी FIR होगी तो हमारा सदन का सदस्य रहना बेकार है .. चेयरमैन महोदया सदन की अध्यक्ष है  इसलिए हमें सामूहिक इस्तीफ़ा दे देना चाहिए मै समर्थन करता हूँ

(सभासद नवनीत कुछल) 


अगर समाजके जीमेदारो के साथ भी ऐसा होगा तो बहुत दुख की बात है इस घटना की निंदा करता हूँ और सभासद भाइयों से ये रिक्वेस्ट करता हूँ कि यह आने सामूहिक इस्तीफ़ा दें।

(सभासद परवेज आलम)


 सामूहिक इस्तीफा दिया जाना उचित होगा हम सभी सभासद साथियों को एकजुट होकर के कल अध्यक्ष महोदय जी को अपना इस्तीफा देना चाहिए

(सभासद अरविंद धनगर)


डॉक्टर अतुल के साथ आवेश में हुए अभद्र व्यवहार की समस्त बोर्ड ने सामूहिक निंदा की थी और पीटर जी,विपुल जी व सत्तार साहब व समस्त बोर्ड ने ही डॉक्टर साहब से माफी भी मांग ली थी फिर उसके बाद भी पीटर जी व विपुल जी के ऊपर मुकदमा करवाना अति निंदनीय है इसलिये मैं आपकी बात से पूर्णतया सहमत हूँ कि सामूहिक इस्तीफा दिया जाए

(सभासद सलीम अंसारी)


 इस संबंध में मेरी राय है कि कल ही पूरे बोर्ड को एकमत होकर को चेयरमैन महोदया को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि अगर एक जनप्रतिनिधि जनहित की बात अपने सदन में नहीं रख सकता तो फिर क्या फायदा ऐसे जनप्रतिनिधि होने का और अगर गलती है तो माफी भी है अगर पीटर भाई से कोई गलती हुई थी तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से उसकी माफी मांग ली थी बल्कि उनकी तरफ से पूरे बोर्ड ने माफी मांग ली थी - , उसके बाद भी यह सब होना पूर्णता निंदनीय है

(सभासद सरफराज)


चेयरमैन साहिबा का यह बयान बिल्कुल सत्य है विपुल भटनागर जी एक बहुत अच्छे परिवार से हैं बहुत सी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं बहुत नेक इंसान हैं बोर्ड मीटिंग में उन्होंने डॉक्टर साहब को कोई बात नहीं वे दोनों को छुड़ा रहे थे यह सत्य बात है। 

(सभासद नौशाद कुरेशी)


 दोस्तों मैं इतना दुखी हूं कि मैं अपना दुखा बयां नहीं सकता मुझे लगता है की मैंने चुनाव ही गलत लड़ा है मैं तो कल इस्तीफा ही दूंगा मैडम को

(सभासद अरविंद धनगर)।


 मैं भी समर्थन करता हूँ

(सभासद हनी पाल)


 हम भी इस्तीफे के लिए तैयार है

(सभासद संजय सक्सेना)

श्रीमोहन तायल ने किया सदस्यता अभियान का शुभारंभ

 



मुजफ्फरनगर ।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से बीजेपी के नए सदस्य बनाने के लिए अभियान प्रारंभ किया जा रहा है मुजफ्फरनगर की स्थानीय शिव मूर्ति पर आज यह कैंप युवा मोर्चा के अध्यक्ष निकुंज सिंघल की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ, विशेष बात यह है बहुत लोग भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्य को देखते हुए बीजेपी की सदस्यता लेना चाहते हैं उसी के निमित्त यह अभियान पार्टी द्वारा चलाया गया है यह सदस्यता अभियान शुरू किया है जो आगामी 15 नवंबर तक विभिन्न स्थानों पर चलेगा अभियान की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,प्रदेश सह संयोजक स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश एवं सदस्य एमडीए श्रीमोहन तयाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अभियान के जिला संयोजक शरद शर्मा, मंडल अध्यक्ष भाजपा रोहित तायल , मंडल महामंत्री संजय मित्तल, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष निकुंज सिंगल, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश बंसल , दीपक मित्तल (मंडल उपाध्यक्ष एवं मंडल सदस्यता अभियान संयोजक) सोशल मीडिया प्रभारी विजय भारद्वाज, राधे वर्मा, शिवकुमार त्यागी, नवीन गोयल,अनुराग शर्मा (नगर उपाध्यक्ष),रजत वर्मा,दीपक गोयल , कार्यालय प्रभारी अमन जैन, प्रशांत भटनागर, तनु गौतम आदि उपस्थित रहे।

रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ हुई घटना का राहुल गोयल ने डीजीपी मुकुल गोयल को दिया संज्ञान

 


मुजफ्फरनगर। रामकुमार सर्राफ के यहाँ हुई वारदात को लेकर व्यापारियों में रोष है। जिसके चलते भगत सिंह रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल और महासचिव राहुल गोयल भाजपा नेता ने पीड़ित सर्राफ़ से मिलकर मिलकर उनको सांत्वना दी। साथ ही इस मामले को लेकर प्रदेश के पुलिस के मुखिया डीजीपी मुकुल गोयल से वार्ता कर रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ हुई घटना के बारे में अवगत कराते हुए पुलिस मुखिया से इस घटना के जल्द खुलासे का निवेदन किया।

भाजपा के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े अभियान,मेरा परिवार भाजपा परिवार के अंतर्गत सदस्यता अभियान में गांधी कॉलोनी लक्ष्मी नारायण मंदिर पर और जानसठ रोड पर वशिष्ठ हॉस्पिटल पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाये गए,कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह , वरिष्ठ नेता राजीव गर्ग , नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर ,डॉ अशोक ,डॉ आशुतोष शर्मा ,पवन छाबड़ा ,सीमा शर्मा, अर्श सिंघल ,नवनीत गुप्ता ,आदि उपस्थित रहे

अखिलेश यादव की रैली को प्रमोद त्यागी ने किया व्यापक जनसम्पर्क

 



मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया की 11 नवंबर को बुढाना में आयोजित कश्यप महासम्मेलन मैं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत के लिए भारी संख्या में कश्यप समाज की भागीदारी के लिए सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने लगातार गांव गांव में जनसंपर्क के तहत आज बुढाना क्षेत्र के ग्राम पलड़ी,आदमपुर,ढिंधावली,उमरपुर में कश्यप व अन्य समाज की मीटिंग को सम्बोधित करते हुए 11 नवम्बर के बुढाना कश्यप महासम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि बढ़ती महंगाई,घटते रोजगार व किसान,मजदूर,युवाओ की दुर्दशा की जिम्मेदार केवल भाजपा सरकार है भाजपा की योगी मोदी सरकार का चन्द उधोगपति समूह के आगे समर्पण व भाजपा सरकार का सरकारी संसाधनों को कम्पनियो को बेचने का निर्णय फिर से देश को कम्पनियों के आगे गुलाम बनाने जैसे विनाशकारी कदम को साबित करता है उन्होंने कश्यप समाज से बुढाना सम्मेलन में भारी तादाद में पहुंचने की अपील की।

मीटिंग में मुख्य रूप से सपा विधानसभा अध्यक्ष बुढाना अकरम खान,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी,अनेश उपाध्याय, हरपाल सिंह कश्यप, प्रधान अतहर हसन,महेंद्र कश्यप बीडीसी,सुभाष कश्यप फौजी,प्रधान ओमप्रकाश कश्यप, पूर्व प्रधान तारा सैनी,सुखबीर सैनी,प्रधान सुशील, पूर्व प्रधान स्वामी सैनी,शेर सिंह,मुकेश सैनी,विनोद सैनी,बिट्टू सैनी,विकास सैनी,अतर सिंह सैनी,रामपाल सैनी राजेंद्र सैनी नरेश सैनी रमेश सैनी अनुज सैनी डॉ नरेश सैनी डॉक्टर शिव कुमार सैनी संजीव सैनी राकेश सैनी शोभाराम प्रधान चौधरी सुरेंद्र कश्यप,किशन लाल कश्यप, राजकुमार कश्यप,अमित कश्यप,योगेश कश्यप,सुभाष कश्यप,हरपाल कश्यप,प्रधान बाबू कुरेशी,प्रधान फरमान, प्रधान सरफराज खान सहित अनेक लोग मोजूद रहे।

चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने की जेल में पीटर से की मुलाकात

 


मुजफ्फरनगर । नगर स्वास्थ्य अधिकारी से मारपीट और अभद्रता के आरोप में जेल गए। सभासद प्रवीण पीटर से मिलने के लिए नगर पालिका परिषद चेयरमैन अंजू अग्रवाल पहुंची। जेल से मिलने के बाद बाहर आते हुए जो घर वालों ने बताया कि हमारे दोनों सभासदों को षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।


शहर के रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ 80 लाख के सोने पर चोरों ने किया हाथ साफ


 मुज़फ्फरनगर। शहर के एक बड़े सर्राफ रामकुमार ज्वैलर्स के यहां से चोर हाथ की सफाई दिखाते हुए लगभग 70 से 80 लाख रुपए के सोने के जेवर उड़ा ले गया। 

कोतवाली पुलिस के अनुसार व इस चोरी का पता तब चला जब उन्होंने पाया कि एक डिब्बा गायब है । इसमें सोने की चेन थी। इनकी कीमत 70 से 80 लाख रुपये बताई गई है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। चोर का कारनामा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। पुलिस घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सहारा ले रही है।

शाहपुर थाना क्षेत्र में पिकअप गाड़ी और ई-रिक्शा की भिड़ंत में एक की मौत, कई घायल

 


मुजफ्फरनगर। मार्ग पर हरसौली कांटे के पास तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक सहित उसमें मौजूद छह लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी ले जाकर उपचार दिलाया गया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए पिकअप को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल कनीजा की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी इंतजार ई-रिक्शा चलाता है। शनिवार शाम वह शाहपुर से सवारियां लेकर हरसौली के लिए निकला था। ई-रिक्शा में छह लोग सवार थे। जैसे ही ई-रिक्शा मुजफ्फरनगर मार्ग पर हरसौली कांटे के निकट पहुंचा, हरसौली की ओर से आती तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा बीच सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे। पुलिस ने तत्काल सभी को ई-रिक्शा से निकालने के बाद घायल चालक समेत छह लोगों को सीएचसी भेज दिया। घायलों में ई-रिक्शा चालक इंतजार के साथ ही शमशेर व उसकी पत्नी कनीजा, शीबा पत्नी इब्राहिम, खुर्शीदा पत्नी ताहिर और सनी सभी हरसौली निवासी शामिल हैं। पुलिस ने हादसे के बाद आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए पिकअप को भी कब्जे में ले लिया है।

पैसों के लेनदेन को लेकर हुई थी तालड़ा निवासी मोहित की हत्या

 


मुजफ्फरनगर। गांव तालड़ा में दीपावली की रात्रि में मोहित सैनी की उसके घनिष्ठ दोस्त सतीश पाल ने पैसों के लेनदेन के विवाद की रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने 36 घंटे में ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया।

शनिवार को कोतवाली में सीओ शकील अहमद ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि गांव तालड़ा निवासी रविंद्र सैनी के पुत्र मोहित सैनी की गांव के ही सराफ सतीश पाल से दोस्ती थी। दीपावली की रात सतीश मिठाई बंटवाने के बहाने मोहित को उसके घर से बुलाकर ले गया था। मिठाई बांटने के बाद दोनों बृहस्पतिवार रात करीब 10.30 बजे गांव में ही धारा की किराना शॉप पर बैठे थे। इसी दौरान सतीश ने मोहित को तमंचे से गोली मार दी। गोली मोहित की जांघ में लगकर पेट को पार करते हुए बाहर निकल गई थी। लहूलुहान मोहित ने घर पहुंचकर मां विमला व पत्नी पिंकी को सतीश द्वारा गोली मारने की जानकारी दी और अचेत हो गया था। परिजन उसे जानसठ सीएचसी ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।मोहित के पिता रविंद्र सैनी ने सतीश पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीओ ने बताया कि पुलिस ने 36 घंटे के अंदर ही नामजद आरोपी सतीश पाल को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके मोहित पर रुपये उधार थे। चार माह पूर्व पैसों के लेनदेन को लेकर उसका मोहित से झगड़ा भी हुआ था। उसी दिन से वह मोहित से रंजिश रखने लगा था। पैसों की रंजिश में ही उसने मोहित को गोली मारी। सीओ ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

हत्या का कोई पछतावा नहीं

जानसठ। गांव तालड़ा में मोहित सैनी की हत्या करने वाले आरोपी सतीश पाल ने जेल जाने से पूर्व बताया कि उसने ही अपने दोस्त की हत्या की है। हत्या करने का उसे कोई पछतावा नहीं है। उसका कहना था कि मोहित ने उससे कुछ रुपये उधार लिए थे, पैसे मांगने पर भी मोहित नहीं दे रहा था। पैसे मांगने पर मोहित उसको गाली गलौज और धमकी भी देता था। पैसों की रंजिश में हत्या कर दी।

चरथावल निवासी युवक की पचेंडा में मौत से हड़कंप


 मुजफ्फरनगर । लोहारी खुर्द निवासी युवक की पचेंडा स्थित कोल्हू में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के कारण परिवार में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त करा कर परीक्षा हेतु भेज दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित पचेंडा में कोल्हू पर काम कर रहे हैं थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम लोहारी निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसको लेकर परिवार में कोहराम मच गया परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया साथ ही परीक्षण हेतु भेज दिया।


आपकी वोट बनी है या नहीं, ऐसे चलेगा पता

मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के पोलिंग बूथों पर जहाँ आप अपना वोट डालते हैं वहाँ पर  जाकर पता कर सकते हैं कि आपकी वोट बनी या नहीं। 

*07-11-2021 रविवार* 

*13-11-2021 शनिवार* 

*21-11-2021 रविवार*   

*27-11-2021 शनिवार* 

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक  फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची में है, या नहीं, यदि है तो उसमें कोई गलती तो नहीं है, यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने के लिए फार्म भर सकते हैं। 

 इसके अलावा नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरें जायेंगें । नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं। 

👉(1) *दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो* ।

👉(2) *राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी*  या

👉(3) *आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी*  या

👉(4) *जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी* ।

            *(उम्र 18 वर्ष की चाहिए)*

👉(5) *घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी*। 

पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे

      👉 *वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लीजिए , इस भरोसे में न रहें कि पिछले लोकसभा/विधानसभा चुनाव में हमने वोट डाला था, तो हमारा नाम लिस्ट में तो जरूर होगा । ऐसा नहीं है , जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं । यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है, तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर शामिल करवा लीजिए। 

              👉 _*वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इन्हीं दिनों में अपने-अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है।*

Featured Post

कड़ी सुरक्षा में अग्निवीर सेना भर्ती शुरू

मुजफ्फरनगर। जनपद में अग्निवीर सेना भर्ती आज शुरू हो गई। भर्ती को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस एवं प्रशासनि...