सोमवार, 8 नवंबर 2021

पीटर और विपुल के समर्थन में सभासदों ने दी इस्तीफे की धमकी


मुजफ्फरनगर। सभासद प्रवीण पीटर की गिरफ्तारी और विपुल भटनागर के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने से गुस्साए सभासदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सामूहिक त्यागपत्र की चेतावनी दी है। 

पत्रकारों से बातचीत में सभासदों ने 'सभासद एकता जिंदाबाद' का नारा देते हुए कहा कि सम्मान दो... नहीं तो इस्तीफा लो। सभासदों ने कहा कि सभासद द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर समस्या उठाई गई थी, लेकिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सभासद प्रवीण पीटर और विपुल भटनागर के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कर पीटर को जेल भिजवा दिया। उन्होंने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने की मांग की। उन्होंने ऐसा ना होने पर इस्तीफा देने की दी चेतावनी। उन्होंने कहा कि सभी 54 सभासद इस्तीफा दे देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...