सोमवार, 8 नवंबर 2021

सुशील मूंछ ने गैंगस्टर कोर्ट में किया आत्मसमर्पण


मुजफ्फरनगर । कई मामलों में वांछित चल रहा है मथेडी के पूर्व प्रधान एवं गैंगस्टर सुशील मूंछ ने गैंगस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। कोर्ट ने 18 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

बताया गया है कि पुराने मामले को लेकर उन्होंने आज विशेष न्यायालय में सरेंडर किया। थाना भोपा व सिविल लाइन के दो अलग मामलों में कुर्की वारेंट जारी होने पर एक लाख के इनामी रहे चर्चित सुशील मूंछ ने आज विशेष अदालत गैंगेस्टर कोर्ट में सरेंडर करदिया विशेष अदालत के ज़ज़ राधेश्याम यादव ने सुशील मूँछ को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 
अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि भोपा थाने के एक 17 वर्ष पुराने मामले में व सिविल लाइन के एक दूसरे मामले में कोर्ट में पेश न होने पर मूंछ के विरुद्ध गैरजमानती वारन्ट के बाद कुर्की वारंट चल रहे थे। भोपा थाने के 17 वर्ष पुराने मामले में ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रहमपाल पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...