रविवार, 7 नवंबर 2021

रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ हुई घटना का राहुल गोयल ने डीजीपी मुकुल गोयल को दिया संज्ञान

 


मुजफ्फरनगर। रामकुमार सर्राफ के यहाँ हुई वारदात को लेकर व्यापारियों में रोष है। जिसके चलते भगत सिंह रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल और महासचिव राहुल गोयल भाजपा नेता ने पीड़ित सर्राफ़ से मिलकर मिलकर उनको सांत्वना दी। साथ ही इस मामले को लेकर प्रदेश के पुलिस के मुखिया डीजीपी मुकुल गोयल से वार्ता कर रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ हुई घटना के बारे में अवगत कराते हुए पुलिस मुखिया से इस घटना के जल्द खुलासे का निवेदन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...