सोमवार, 8 नवंबर 2021

पांच मुस्लिम परिवार वापस हिंदू धर्म में लौटे

 



मुजफ्फरनगर ।बघरा में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में शुद्धि यज्ञ कराकर बागपत के 5 मुस्लिम परिवारों को वापस हिंदू धर्म में शामिल किया गया। स्वामी यशवीर सिंह महाराज ने कहा कि जब हम मुस्लिमों के बीच पहुंचे तो सभी मुसलमानों से एक ही बात निकल कर आई कि हमने अखिलेश सरकार में धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाया था। अब वहां घुटन महसूस होने लगी थी जिसको देखकर हमें अपने हिंदू धर्म में वापसी का हृदय परिवर्तन हुआ। जिसको लेकर हमने महाराज जी से संपर्क किया। आज महाराज यशवीर के आश्रम में ब्रह्मचारी मृगेंद्र आचार्य द्वारा शुद्धि यज्ञ करा कर हमें हिंदू धर्म में वापसी कराई गई। जिससे हम आप खुश है इस दौरान मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, सुमित चौधरी, परमजीत, अमरपाल, मुकेश रविंद्र, आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...