मंगलवार, 15 सितंबर 2020

एक और चौकी इंचार्ज कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाने में कोरोना का कहर जारी रहते एक ओर चौकी इंचार्ज के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली है। महावीर चैक पर आज सौ सैंपिलों में 23 के कारोना पाॅजिटिव मिलने की खबर है।


मेरठ में कार में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


मेडिकल थाना पुलिस के अनुसार, सोमवार रात एक महिला अस्पताल से निकली थी। तभी माछरा निवासी रंजीत ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर महिला को अगवा कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि कार में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। देर रात महिला को बेसुध हालत में मेडिकल क्षेत्र में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


शामली में प्रॉपर्टी डीलर का शव कार से मिला

शामली। कैराना में प्रॉपर्टी डीलर का शव रजवाहे की पटरी के पास कार से मिलने के बाद सनसनी मच गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।


कैराना कोतवाली क्षेत्र के बराला-गोगवान रोड पर सुबह ग्रामीणों ने एक कार को देखा। कार के भीतर शव देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। घटना की सूचना कैराना कोतवाली पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची कैराना पुलिस ने कार को खोलकर देखा तो उसके अंदर शव पड़ा था। बताया जा रहा है कि मृतक के मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर शव की शिनाख्त मुरसलीन निवासी गांव पावटीकलां कैराना के रूप में की। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने मुरसलीन की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि मुरसलीन कैराना क्षेत्र में प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त का काम करता था और वह आजाद समाज पार्टी का कार्यकर्ता बताया गया है। सीओ कैराना जितेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। अभी मौत के कारणों का सही पता नहीं चल सका है।


शराब पीकर भिड़े, दो मरे

नई दिल्ली। रघुबीर नगर इलाके में रविवार देर रात शराब के नशे में अपशब्द कहने पर शुरू हुए झगड़े के दौरान तीन युवकों ने एक दूसरे को चाकू से गोद दिया। तीनों के झगड़े की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची एक घायल 27 वर्षीय रोहित की मां ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी।


मौके पर पहुंची ख्याला थाना पुलिस ने रोहित और बाकि दोनों घायल 24 वर्षीय आशीष व 21 वर्षीय साहिल उर्फ अमन को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान रोहित व आशीष की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मौके पर मौजूद युवक विकास के बयान पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर साहिल को गिरफ्तार कर लिया। मृतक रोहित और आशीष दोनों ही आपराधिक प्रवृति के थे। रोहित ख्याला थाने का घोषित बदमाश था। फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है


एम्स के युवा डॉक्टर की कोरोना से मौत

नई दिल्ली। एम्स अस्पताल के एक युवा डॉक्टर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।


बताया गया है कि वह पिछले दो महीने से बीमार थे। हिसार के रहने वाले डॉक्टर विकास सोलंकी (25) ने 2012 में एम्स में ही एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह इंटर्नशिप कर रहे थे।



गाड़ी की टक्कर लगने से दो पुलिस कर्मी घायल

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना के पास एक गाड़ी ने दो पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए। 


बताया गया है कि शामली की ओर से आ रही गाड़ी की टक्कर लगने से हादसा हुआ। आस पास के लोगों ने घायलों को बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए किया रेफर कर दिया गया है। 


बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बायवाला चौकी की घटना के बाद पुलिस गाड़ी की तलाश कर रही है


सोमवार, 14 सितंबर 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 14 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 14 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


जिन लोगों की शादी में देरी हो रही है या बेवजह रिश्ता टूट जा रहा है तो इससे बचने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल अर्पण करने के बाद केसर चढ़ाएं। आप चाहे तो दूध में थोड़ा केसर मिलाकर भ्ज्ञी चढ़ा सकते हैं। इससे जल्द ही आपका विवाह हो जाएगा


⛅ *विक्रम संवत - 2077 


(अंग्रेज़ी वर्ष से 57 वर्ष अधिक)


⛅ *शक संवत - 1942*


(अंग्रेज़ी वर्ष से 78 वर्ष कम)


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


(अयन का अर्थ होता है परिवर्तन। एक वर्ष में दो अयन होते हैं। साल में दो बार सूर्य की स्थिति में परिवर्तन होता है। सूर्य 6 महीने उत्तरायण और 6 महीने दक्षिणायन में रहता है।)


 


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - द्वादशी 15 सितम्बर रात्रि 01:29 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*


⛅ *नक्षत्र - पुष्य शाम 03:52 तक तत्पश्चात आश्लेषा*


⛅ *योग - परिघ दोपहर 01:53 तक तत्पश्चात शिव*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:58 से सुबह 09:30 तक*


(राहुकाल में श्राद्ध नही करें)


⛅ *सूर्योदय - 06:26* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:41* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अलग अलग क्षेत्रो में अंतर होता है)


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - रेंटिया द्वादशी, द्वादशी का श्राद्ध, संन्यासियों का श्राद्ध*


 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो* 🌷


➡ *15 सितम्बर 2020 मंगलवार को भोम प्रदोष योग है ।*


🙏🏻 *किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भोम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :*


👉🏻 *ये मंत्र बोले :–*


🌷 *ॐ भौमाय नमः*


🌷 *ॐ मंगलाय नमः*


🌷 *ॐ भुजाय नमः*


🌷 *ॐ रुन्ह्र्ताय नमः*


🌷 *ॐ भूमिपुत्राय नमः*


🌷 *ॐ अंगारकाय नमः*


👉🏻 *और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-*


🌷 *धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |*


*कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम 


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *इन तिथियों का लाभ अवश्य लें* 🌷


➡ *27 सितम्बर - पद्मिनी (कमला) एकादशी ( पापनाशक तथा भक्ति, युक्ति व समस्त तीर्थों म यज्ञों का फलप्रदायक व्रत)*


➡ *06 अक्टूबर - मंगलवारी चतुर्थी ( सूर्योदय से दोपहर 12:33 तक)*


➡ *11 अक्टूबर - रविपुष्यामृत योग ( सूर्योदय से रात्रि 01:19 तक)*


➡ *13 अक्टूबर - परमा (कामदा) एकादशी ( समस्त पाप, दुःख और दरिद्रता आदि को नष्ट करनेवाला व्रत | कीर्तन-भजन आदि सहित रात्रि-जागरण करना चाहिए | महादेवजी ने कुबेर को इसी व्रत के करने से धनाध्यक्ष बना दिया है |)*


➡ *17 अक्टूबर - शारदीय नवरात्र प्रारम्भ, संक्रांति ( पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 11:05 तक)*


➡ *20 अक्टूबर - मंगलवारी चतुर्थी ( सूर्योदय से दोपहर 11:19 तक)*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


 🌷 *कर्ज-निवारक कुंजी भौम प्रदोष व्रत* 🌷


🙏🏻 *त्रयोदशी को मंगलवार उसे भौम प्रदोष कहते हैं ....इस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, इससे जल्दी फायदा होता है | मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। इस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र बोलें –*


🌷 *मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।* *जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।*     


🙏🏻🌺🙏


द्वादशी का श्राद्ध 14 सितंबर सोमवार (इस दिन संन्यासियों का श्राद्ध भी किया जाता है)


त्रयोदशी का श्राद्ध 15 सितंबर मंगलवार


चतुर्दशी का श्राद्ध 16 सितंबर बुधवार ( इस दिन दुर्घटना, विष, शस्त्र एवं किसी भी तरह से अप्राकृतिक मृत्यु को प्राप्त होने वाले का श्राद्ध करने का विधान है)


अमावस्या का श्राद्ध 17 सितंबर गुरुवार ( इसे सर्वपितृ श्राद्ध भी कहा जाता है। इस दिन अमावस्या तिथि में मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों के अलावा जिनकी मृत्यु की तिथि का पता नहीं हो, जिनका श्राद्ध पक्ष में मृत्यु तिथि पर श्राद्ध नहीं हुआ हो उनका भी श्राद्ध कर्म किया जा सकता है।)


 


पंचक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


पूर्णिमा


 


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष - पॉजिटिव- आज मीडिया या संपर्क सूत्रों द्वारा कुछ ऐसी जानकारी मिलेगी कि आपके काम आसान हो जाएंगे। आप अपने काम में अनूठी होशियारी का प्रदर्शन करेंगे। इस समय आपकी राशि में मंगल विराजमान होकर आपको बहादुरी और ऊर्जावान बनाकर आगे बढ़ने में सहायक रहेंगे। नेगेटिव- माता-पिता का स्वास्थ्य चिंता का कारण बनेगा इसलिए उनका उचित ध्यान रखना अति आवश्यक है। किसी बच्चे की वजह से भी चिंता रह सकती है। अनावश्यक यात्राओं से परहेज करें। व्यवसाय- व्यवसाय में संघर्ष के समय से जल्दी ही राहत मिलने वाली है। सिर्फ धैर्य और मेहनत की आवश्यकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अभी अपने अधिकारियों से संबंधित कुछ मतभेद रहेंगे। इसलिए किसी भी प्रकार के वाद-विवाद में ना पड़े। लव- पति-पत्नी के बीच में रोमांटिक संबंध रहेंगे। तथा घर का माहौल भी खुशनुमा बना रहेगा। स्वास्थ्य- छोटी-मोटी मौसमी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8


 


वृष - पॉजिटिव- जीवन की मुख्य घटनाओं की तरफ आपका विशेष ध्यान केंद्रित रहेगा। स्त्रियां घरेलू कार्य को सहजता और सरलता से पूरा कर पाएंगी और अपने व्यक्तिगत कार्यों पर भी उनका फोकस रहेगा। रिलेक्स महसूस करने के लिए मनोरंजन, पार्टी आदि में भी समय व्यतीत होगा। नेगेटिव- परंतु अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास भी करना पड़ सकता है। किसी के साथ बातचीत करते समय सावधानी बरतें। कभी-कभी कोई रूखी बात किसी को आहत कर सकती है। व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में आपके कार्य करने की नई तकनीक सफल रहेगी। लोग आपके कार्यों को पसंद करेंगे।। किसी महत्वपूर्ण मीटिंग में भी आपको आमंत्रित किया जा सकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों की प्रस्तुति भी जोरदार रहेगी। लव- किसी प्रियजन से अचानक ही मुलाकात खुशी प्रदान करेगी। पति-पत्नी दोनों अपनी-अपनी व्यस्तता की वजह से एक दूसरे को समय नहीं दे पाएंगे। स्वास्थ्य- नजला, जुखाम रह सकता है। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करें। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 3


 


मिथुन - पॉजिटिव- घर मे नवीन वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद आदि की खरीदारी हो सकती है। जमीन-जायदाद संबंधी कार्य भी प्रगति पर रहेंगे। स्वयं को साबित करने का मौका मिलेगा जिससे आपका आत्मविश्वास और अधिक बढ़ेगा। नेगेटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार से संबंधित अशुभ समाचार मिलने से मन दुखी रहेगा। आर्थिक स्थितियों में कमीं आने से मन में नकारात्मक विचार भी आएंगे। विद्यार्थी अपने करियर को लेकर चिंतित रहेंगे। व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में उपलब्धियां व लक्ष्य संबंधी सपने साकार होंगे। सरकारी क्षेत्र में भी सफलता मिलेगी। परंतु नौकरी पेशा व्यक्तियों को सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि किसी वरिष्ठ व्यक्ति या उच्चाधिकारी से विवाद या झगड़ा हो सकता है। लव- पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। प्रेम और रोमांस में भी और नजदीकियां आएंगी। स्वास्थ्य- अपने खान-पान व दिनचर्या को व्यवस्थित रखें, अन्यथा आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8


 


कर्क - पॉजिटिव- बच्चों के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण योजनाएं बनेंगी और निवेश संबंधी कार्य भी संपन्न होंगे। हिम्मत व साहस के बल पर आप मुश्किल से मुश्किल काम भी आसानी से निपटा लेंगे। अपनी रचनात्मक रुचियों को भी बरकरार रखेंगे। नेगेटिव- किसी रिश्तेदार से मामूली सी बात पर कहासुनी हो सकती है। इसलिए उनके साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें। अत्यधिक व्यस्तता की वजह से पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी नहीं निभा पाएंगे। परंतु चिंता ना करें, जल्दी ही ये परिस्थितियां आपके पक्ष में हो जाएंगी। व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में आर्थिक स्थितियां अभी अनुकूल नहीं रहेगी। अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें क्योंकि कोई व्यक्ति आपकी भावनाओं का गलत फायदा उठा सकता है। बैंक संबंधी गतिविधियों को समय पर पूरा अवश्य करें। लव- जीवन साथी का सहयोग आपको संबल प्रदान करेगा। तथा घर का वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा। स्वास्थ्य- अनियमित खानपान की वजह से लिवर से संबंधित कुछ दिक्कत उत्पन्न हो सकती है। इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहें। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8


 


सिंह - पॉजिटिव- आज कोई बहुत बड़ी दुविधा दूर होने से मानसिक सुकून मिलेगा। तथा अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन से कई मुश्किलों का भी समाधान निकलेगा। मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए कुछ रोचक व ज्ञानवर्धक साहित्य को पढ़ने में समय व्यतीत करें। नेगेटिव- परंतु दूसरों के मामले में बिन मांगे सलाह ना दें। कोई मुसीबत आपके लिए ही खड़ी हो सकती हैं और व्यर्थ में समय भी व्यतीत होगा। नजदीकी रिश्तेदारों तथा भाइयों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। व्यवसाय- फोन पर कोई महत्वपूर्ण वार्ता आपके लिए लाभदायक स्थितियां बनाएगी तथा नए-नए लोगों से संपर्क भी फायदेमंद रहेंगे। काम के दबाव के कारण कभी-कभी आप स्वयं को फंसा हुआ महसूस करेंगे। परंतु आज की मेहनत आपके भविष्य के लिए बेहतरीन भाग्य का निर्माण करेगी। लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर तनाव रह सकता है। जिसकी वजह से घर के वातावरण कुछ डिस्टर्ब रहेगा। स्वास्थ्य- जोड़ों के दर्द व नसों में खिंचाव की वजह से कुछ परेशान रहेंगे। व्यायाम पर भी ध्यान दें। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 3


 


कन्या - पॉजिटिव- किसी पूर्व योजना को क्रियान्वित करने का सही समय है। लोगों से संबंध मजबूत करने के लिहाज से भी समय उत्तम है। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्थानीय बना रहेगा। विद्यार्थियों की अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रता बनी रहेगी। नेगेटिव- आप खुद को नजरअंदाज करके अपने काम के पीछे खुद को पूरी तरह झोंक देंगे। इसका नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। अत्यधिक ईगो गुस्से की वजह से आपके बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। इसलिए अपने स्वभाव पर कंट्रोल करके रखें। व्यवसाय- व्यावसायिक दृष्टि से भी समय उत्तम है। आयात-निर्यात तथा बाहरी गतिविधियों में अधिक सफलता प्राप्त होगी। परंतु आर्थिक मामलों अर्थात धन के लेन-देन में बहुत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत व्यक्ति जल्दी ही कोई उपलब्धि प्राप्त करेंगे। लव- पति-पत्नी में किसी छोटी सी बात को लेकर तकरार रहेगी। प्रेम संबंध और अधिक मधुर बनेंगे। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है। अपने खानपान तथा आराम का भी ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 9


 


तुला - पॉजिटिव- कोशिश करें कि आज अधिकतर काम दिन के प्रथम पक्ष में संपन्न हो जाएं। किसी पुराने मित्र से मुलाकात मन को सुकून देगी। घर में कोई धार्मिक कार्य संपंन हो सकता है। किसी खास रिश्तेदार द्वारा आपको उपहार स्वरूप मनपसंद वस्तु की प्राप्ति होगी। नेगेटिव- परंतु दोपहर बाद कोई अशुभ समाचार मिलने से मन दुखी भी रहेगा। घर में बहुत अधिक अनुशासन व टोका-टाकी रखने से घर के लोगों को परेशानी उत्पन्न हो सकती है। इसलिए अपने व्यवहार में थोड़ा लचीलापन बनाकर अवश्य रखें। व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व बना रहेगा। स्त्री वर्ग अपने व्यवसाय में विशेष रूप से सफल होगी। आय के स्रोतों में भी वृद्धि होगी। नौकरी पेशा लोगों का ऑफिस का वातावरण पॉजिटिव बना रहने से कार्य क्षमता में भी निखार आएगा। लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। परंतु विवाहेतर संबंधों से दूरी बनाकर रखें। इससे आपकी पारिवारिक शांति दूषित हो सकती है। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 6


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- आज किसी समाज सेवी संस्था मे असहाय तथा निर्बल लोगों की मदद में समय व्यतीत होगा। सामाजिक संबंधों का दायरा भी बढ़ेगा। कोई रुका हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थितियां मजबूत होगी। घर के बदलाव संबंधी योजनाएं भी आगे बढ़ेंगी। नेगेटिव- दोपहर बाद कोई अप्रिय सूचना या अशुभ समाचार मिलने से घर में उदासी रहेगी। अपने कार्यों को पूरा ध्यान से करें जरा सी लापरवाही के परिणाम कष्ट पूर्ण हो सकते हैं। निवेश संबंधी कार्यों को आज स्थगित रखें। व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में कर्मचारियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बनाकर रखें। आपके कठोर व्यवहार की वजह से कोई अहम कर्मचारी कार्य छोड़ कर जा सकता है। नौकरी में पदोन्नति होने के महत्वपूर्ण योग बने हुए हैं। लव- अपने कार्य में जीवनसाथी का सहयोग लें। उनकी सलाह आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगी। स्वास्थ्य- अत्यधिक तनाव और मेहनत की वजह से ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कत उत्पन्न हो सकती है। अपनी जांच अवश्य करवाएं। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 7


 


धनु - पॉजिटिव- आजकल आपका रुझान आध्यात्मिकता की ओर बढ़ रहा है जिसके फलस्वरूप आप अपने अंदर बहुत ही अधिक खुशी व आत्मिक शांति महसूस करेंगे आपके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। विद्यार्थियों का मनपसंद कॉलेज या कंपनी में सिलेक्शन हो सकता है। नेगेटिव- बैंक या निवेश संबंधी कोई काम खराब होने की वजह से मन में झुंझलाहट रहेगी। आर्थिक मामलों में भी हाथ तंग रहेगा। संतान के उग्र स्वभाव की वजह से घर में तनाव रह सकता है। व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। आप अपनी बुद्धिमता द्वारा किसी भी परेशानी को हल करने में समर्थ रहेंगे। बाहरी गतिविधियों से संबंधित कार्यों में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। जरा सी लापरवाही बहुत बड़ा नुकसान का कारण बन सकती है। लव- परिवारिक संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में किसी गलतफहमी की वजह से दूरियां आएंगी। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग रहें। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2


 


मकर - पॉजिटिव- पारिवारिक जिम्मेदारियों को घर के सदस्यों में बांटकर कुछ समय अपने ऊपर भी व्यतीत करें। इससे आपके व्यक्तित्व में और अधिक निखार आएगा। कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी जो आगे चलकर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। नेगेटिव- सोच-विचार करने में अधिक समय ना लगाएं। क्योंकि इसकी वजह से कई महत्वपूर्ण काम छूट जाएंगे। युवा वर्ग मौजमस्ती की वजह से अपने कार्यों को अंजाम नहीं देंगे जिसकी वजह से नुकसान हो सकता है। व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आप जो मुकाम हासिल करना चाहते हैं। उसे पाने के लिए आज पूरी शिद्दत से प्रयास करें, अवश्य ही सफलता हासिल होगी। तथा आपके हुनर की सराहना भी होगी। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आपसी तालमेल उचित बना रहेगा। लव- पति-पत्नी के बीच रोमांटिक माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी। स्वास्थ्य- सिर दर्द व सर्वाइकल की समस्या रहेगी। अधिक तनाव ना लें। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1


 


कुंभ - पॉजिटिव- नवीन कार्यों की योजनाएं बनेंगी। तथा उनको कार्य रूप देने के लिए अपने संपर्क सूत्रों का भी सहयोग प्राप्त होगा। लोगों के साथ आपका मधुर तथा सहयोगात्मक व्यवहार आपकी छवि को और अधिक निखारेगा। नेगेटिव- परंतु आर्थिक मामलों में आपका हाथ तंग रहेगा। जिसकी वजह से कई महत्वपूर्ण काम रुक भी सकते हैं। अपनी गतिविधियों की गोपनीयता बनाकर रखें। अन्यथा कोई इसमें विघ्न डालने की कोशिश कर सकता है। व्यवसाय- मशीनरी तथा कारखाने संबंधित व्यवसाय लाभदायक आर्डर प्राप्त करेंगे। परंतु किसी पर अधिक भरोसा ना करें, कोई आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अचानक ही कोई अथॉरिटी मिलने की संभावना है। लव- पति-पत्नी के संबंधों में ईगो संबंधित स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बाहरी लोगों को अपने घर के मामले में हस्तक्षेप ना करने दें। स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी परेशानी रहेगी। आयुर्वेद का इस्तेमाल करना बहुत अधिक लाभदायक रहेगा। भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5


 


मीन - पॉजिटिव- आज आपको जिस चीज की तलाश थी वह पूरी होगी। जिसकी वजह से मन खुश मिजाज रहेगा। अपना आत्म विश्लेषण करके स्वयं के व्यक्तित्व में और अधिक निखार लाएंगे। किसी नए कार्य की रूपरेखा भी बन सकती है। नेगेटिव- परंतु खुद को साबित करने के लिए बहुत अधिक मेहनत की भी आवश्यकता है। जल्दबाजी में किए गए कार्य गलत हो सकते हैं। इसकी वजह से मानहानि की भी आशंका बन रही है। परंतु चिंता ना करें, धीरे-धीरे परिस्थितियां आपके पक्ष में आ जाएंगी। व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आप अपनी योग्यता व क्षमता का भरपूर इस्तेमाल करें, जल्दी ही आपके सपने साकार होने वाले हैं। कमीशन व बीमा संबंधी कार्यों में अप्रत्याशित सफलता प्राप्त होगी। सिर्फ अपनी वाणी व गुस्से पर संयम रखने की आवश्यकता है। लव- पति-पत्नी में प्रेम भाव रहेगा। कहीं घूमने-फिरने तथा डिनर का प्रोग्राम आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां लेकर आएगा । स्वास्थ्य- वायरल बुखार होने की आशंका है। लापरवाही ना करके तुरंत अपना इलाज लें। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 6


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष


 


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है।


 


आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23


 


शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 


 


शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   


 


ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   


 


शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


जिले में 22 और मिले कोरोना पॉजिटिव, दो की मौत

मुजफ्फरनगर l कोविड अस्पताल में रविवार की शाम नुमाइश कैंप निवासी संतोष कुमार व सोमवार को आनंदपुरी निवासी साहब सिंह ने दम तोड़ दिया। 22 नये मामले मिले हैं। 


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-337


आज पॉजिटिव-- 116+22 =138


02 Rtpcr


113 Rapid antigen test 


22 Pvt Lab


01 ट्रू नॉट


= 138


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -78


टोटल डिस्चार्ज- 2262


टोटल एक्टिव केस- 1123


25 सितंबर आधी रात से फिर लगेगा लाक डाउन, जानिए सच

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) के नाम से एक सर्कुलर वायरल हो रहा है। इसमें बताया गया है कि एक बार फिर से 25 सितंबर से लॉकडाउन लगेगा। वायरल हो रहे लेटर में लिखा है, 'देश में कोरोना वायरस के मामलों को फैलने से रोकने और मृत्युदर को कम करने के लिए, योजना आयोग के साथ एनडीएमए भारत सरकार से आग्रह करता है और पीएमओ व गृह मंत्रालय को निर्देश देता है कि 25 सितंबर की आधी रात से 46 दिनों को देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया जाएगा । देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने के लिए एनडीएमए मंत्रालय को सूचना जारी कर रहा है।'


प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने ट्वीट करके लेटर को फेक बताया है। पीआईबी ने लिखा, 'यह लेटर फेक है। एनडीएमए ने फिर से लॉकडाउन लागू करने के लिए कोई ऑर्डर नहीं जारी किया है।'



आज का पंचांग तथा राशिफल 15 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 15 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार*


अगर आपके बिजनेस में कुछ समस्याएं चल रही हैं, जिसका असर आपके पारिवारिक जीवन पर भी पड़ रहा है तो आज आपको एक सूखा नारियल लेकर, उस पर केसरिया सिन्दूर से तिलक लगाकर हनुमान जी के चरणों में चढ़ाना चाहिए।


अगर आप कर्ज के बोझ से जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहते हैं, तो आज भौम प्रदोष को लेनदार को कुछ राशि, चाहें तो एक रुपया ही जरूर लौटाना चाहिए , अगली किश्त भी मंगलवार के दिन ही चुकाएं। ऐसा करने से कर्ज बहुत जल्दी ही उतर जायेगा।


⛅ *विक्रम संवत - 2077


 अंग्रेज़ी वर्ष से 57वर्ष अधिक


⛅ *शक संवत - 1942*


अंग्रेज़ी वर्ष से 78 वर्ष कम


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


अयन का अर्थ होता है परिवर्तन। एक वर्ष में दो अयन होते हैं। साल में दो बार सूर्य की स्थिति में परिवर्तन होता है। सूर्य 6 महीने उत्तरायण और 6 महीने दक्षिणायन में रहता है।


जब सूर्य मकर से मिथुन राशि तक भ्रमण करता है, तो इस अंतराल को उत्तरायण कहते हैं। सूर्य के उत्तरायण की यह अवधि 6 माह की होती है। वहीं जब सूर्य कर्क राशि से धनु राशि तक भ्रमण करता है तब इस समय को दक्षिणायन कहते हैं। 


 


दक्षिणायन को नकारात्मकता का और उत्तरायण को सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है।


⛅ *ऋतु - शरद*


(वसंत ,ग्रीष्म ,वर्षा ,शरद, हेंमत शीत ऋतु)


⛅ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 11:00 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*


⛅ *नक्षत्र - आश्लेषा दोपहर 02:25 तक तत्पश्चात मधा*


⛅ *योग - शिव सुबह 11:03 तक तत्पश्चात सिद्ध*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:38 से शाम 05:09 तक*


(राहुकाल में श्राद्ध न करे)


⛅ *सूर्योदय - 06:26* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:40* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त में आपके जिले में अंतर हो सकता हैं)


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - भौमप्रदोष व्रत, त्रयोदशी का श्राद्ध, मधा श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि*


 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *षडशीति संक्रान्ती* 🌷


👉 *16 सितम्बर 2020 बुधवार को षडशीति संक्रान्ती है ।*


🙏 *पुण्यकाल - दोपहर 12:34 से सूर्यास्त तक… जप,तप,ध्यान और सेवा का पूण्य 86000 गुना है !!!*


🙏 *इस दिन करोड़ काम छोड़कर अधिक से अधिक समय जप – ध्यान, प्रार्थना में लगायें।*


🙏 *षडशीति संक्रांति में किये गए जप ध्यान का फल ८६००० गुना होता है – (पद्म पुराण )*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *चतुर्दशी तिथि पर न करें श्राद्ध* 🌷


➡ *16 सितम्बर 2020 बुधवार को आग - दुर्घटना - अस्त्र - शस्त्र - अपमृत्यु से मृतक का श्राद्ध*


🙏🏻 *हिंदू धर्म के अनुसार, श्राद्ध पक्ष में परिजनों की मृत्यु तिथि के अनुसार ही श्राद्ध करने का विधान है । महाभारत के अनुशासन पर्व में भीष्म पितामह ने युधिष्ठिर को बताया है कि इस तिथि पर केवल उन परिजनों का ही श्राद्ध करना चाहिए, जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो।*


💥 *इस तिथि पर अकाल मृत्यु (हत्या, दुर्घटना, आत्महत्या आदि) से मरे पितरों का श्राद्ध करने का ही महत्व है। इस तिथि पर स्वाभाविक रूप से मृत परिजनों का श्राद्ध करने से श्राद्ध करने वाले को अनेक प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में उन परिजनों का श्राद्ध सर्वपितृमोक्ष अमावस्या के दिन करना श्रेष्ठ रहता है।*


🙏🏻 *महाभारत के अनुसार जिन पितरों की मृत्यु स्वाभाविक रुप से हुई हो, उनका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि पर करने से श्राद्धकर्ता विवादों में घिर जाता हैं। उन्हें शीघ्र ही लड़ाई में जाना पड़ता है। जवानी में उनके घर के सदस्यों की मृत्यु हो सकती है।*


🙏🏻 *चतुर्दशी श्राद्ध के संबंध में ऐसा वर्णन कूर्मपुराण में भी मिलता है कि चतुर्दशी को श्राद्ध करने से अयोग्य संतान होती है।*


🙏🏻 *याज्ञवल्क्यस्मृति के अनुसार, भी चतुर्दशी तिथि को श्राद्ध नहीं करना चाहिए। इस दिन श्राद्ध करने वाला विवादों में फस सकता है।*


🙏🏻 *चतुर्दशी तिथि पर अकाल (हत्या), आत्महत्या (दुर्घटना), रुप से मृत परिजनों का श्राद्ध करने का विधान है।*


🙏🏻 *जिन पितरों की अकाल मृत्यु हुई हो व उनकी मृत्यु तिथि ज्ञात नहीं हो, उनका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि को करने से वे प्रसन्न होते हैं।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


 


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷


👉🏻 *15 सितम्बर 2020 मंगलवार को मासिक शिवरात्रि है।*


🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरु का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*


🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*


🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 


🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*


🌷 *4).ॐ हराय नम:*


🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*


🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*


🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*


🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 


🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 


🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*


🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*


🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*


🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*


🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*


🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 


🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 


🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*


 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻


👉🏻 *हर महिने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*


👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जागकर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*


🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महिने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*


 


 


त्रयोदशी का श्राद्ध 15 सितंबर मंगलवार


चतुर्दशी का श्राद्ध 16 सितंबर बुधवार ( इस दिन दुर्घटना, विष, शस्त्र एवं किसी भी तरह से अप्राकृतिक मृत्यु को प्राप्त होने वाले का श्राद्ध करने का विधान है)


अमावस्या का श्राद्ध 17 सितंबर


अश्विन अमावस्या मुहूर्त


अमावस्या तिथि शुरू: 19:58:17 बजे से (सितंबर 16, 2020) 


अमावस्या तिथि समाप्त: 16:31:32 बजे (सितंबर 17, 2020)


 गुरुवार ( इसे सर्वपितृ श्राद्ध भी कहा जाता है। इस दिन अमावस्या तिथि में मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों के अलावा जिनकी मृत्यु की तिथि का पता नहीं हो, जिनका श्राद्ध पक्ष में मृत्यु तिथि पर श्राद्ध नहीं हुआ हो उनका भी श्राद्ध कर्म किया जा सकता है।


 


पंचक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


पूर्णिमा


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के बाद बाहर की तरफ रुख करेंगे। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज का दिन उनके नाम करने की कोशिश करेंगे। उन्हें कोई बढ़िया गिफ्ट देंगे। उनके साथ टाइम स्पेंड करेंगे। वाद विवाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। कोई नया वाहन खरीदने का विचार मन में आएगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन थोड़ा तनाव में रहेगा। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा। 


वृष 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। भविष्य के लिए कुछ नई योजनाएं बनाएंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाएंगे। सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। कुछ खर्चे भी होंगे। अच्छे विचार मन में आएंगे। भाग्य अच्छा होने से कामों में सफलता मिलेगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनाव से बाहर निकलकर खुशी की ओर बढ़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज बहुत खुश होंगे।


मिथुन 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। अपने आप पर विश्वास बढ़ेगा। धन की आवक होगी जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। दोस्तों का साथ मिलेगा। गवर्नमेंट की किसी योजना का लाभ मिल सकता है। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में खुशियां और आपसी समझदारी दिखाई देगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आप अपने दिल में बहुत समय से दबी हुई कोई बात अपने प्रिय से जाहिर करेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा।


मिथुन 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। दोपहर तक चिंता और तनाव आपको घेरे रखेंगे लेकिन उसके बाद स्थिति आपके पक्ष में आएंगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा हो जाएगा। रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान अच्छा है। आप जो चाहेंगे अपने प्रिय से कह सकते हैं और उनकी तरफ से पूरा सपोर्ट मिलेगा। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा। आपकी सेहत में भी सुधार होगा।


कर्क 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। दोपहर तक चिंता और तनाव आपको घेरे रखेंगे लेकिन उसके बाद स्थिति आपके पक्ष में आएंगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा हो जाएगा। रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान अच्छा है। आप जो चाहेंगे अपने प्रिय से कह सकते हैं और उनकी तरफ से पूरा सपोर्ट मिलेगा। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा। आपकी सेहत में भी सुधार होगा।


सिंह 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। दोपहर तक आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी लेकिन दोपहर बाद हल्के खर्चे शुरू हो जाएंगे। थोड़ा ध्यान देना जरूरी होगा। सेहत मजबूत है कि काम के सिलसिले में आप अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए काम में अच्छा परफॉर्म करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को दिक्कतों से बाहर निकलने में आसानी होगी और अपने प्रिय से अपने मन की बात जाहिर करेंगे।


कन्या 


आज का दिन आपके लिए एक बढ़िया रहेगा। आपके काम में मजबूती आएगी। आप पूरा ध्यान देकर अपना काम करेंगे जिससे आपके बॉस भी आपसे खुश होंगे। गवर्नमेंट सेक्टर से कोई बड़ा बेनिफिट मिल सकता है। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश नजर आएंगे।


तुला 


आज का दिन आपके लिए एक बढ़िया रहेगा। आपके काम में मजबूती आएगी। आप पूरा ध्यान देकर अपना काम करेंगे जिससे आपके बॉस भी आपसे खुश होंगे। गवर्नमेंट सेक्टर से कोई बड़ा बेनिफिट मिल सकता है। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश नजर आएंगे।


वृश्चिक 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। भाग्य प्रबल रहेगा जिससे कामों में सफलता मिलेगी। गवर्नमेंट से भी कोई बड़ा बेनिफिट मिल सकता है या गवर्नमेंट की योजना का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। सेहत मजबूत रहेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन से तनाव दूर भागेगा। कहीं घूमने जाने की प्लानिंग होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज घंटों अपने प्रिय से बात करेंगे और मन से हर्षित होंगे।


धनु 


आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। दोपहर तक तनाव और चुनौतियां आपका इंतजार करेंगे लेकिन उसके बाद स्थिति आपके पक्ष में मुड़ जाएंगी। भाग्य ठीक रहेगा जिससे काम सफल होंगे और काम के सिलसिले में किए गए आपके प्रयास आपकी बुद्धि के दम पर सफल होंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।


मकर 


आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। दोपहर तक स्थितियां काफी अच्छी रहेंगी। अपने गृहस्थ जीवन में भी आनंद लेंगे किंतु दोपहर बाद थोड़ा तनाव बढ़ सकता है। अपने ससुराल के लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। सेहत अच्छी रहेगी। हल्के खर्चे होंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश नजर आएंगे। काम के सिलसिले में दिनमान ज्यादा मेहनत की ओर इशारा कर रहा है।


कुंभ 


आज का दिन मान आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। दोपहर तक कुछ चुनौतियां आपको परेशान करती रहेंगी लेकिन दोपहर बाद धीरे-धीरे में कमी आ जाएगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन ठीक-ठाक रहेगा। जीवन साथी से हल्की झड़प हो सकती है लेकिन फिर भी रिश्ते में प्रेम बना रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन को इंजॉय करेंगे। अपने प्रिय से दिल का हाल सुनाएंगे। इनकम में बढ़ोतरी होगी।


मीन 


आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। दोपहर तक आप अपनी लव लाइफ को लेकर बड़े खुश होंगे लेकिन दोपहर बाद थोड़े बदलाव आ सकते हैं। किसी काम के लिए कर्जा लेने की कोशिश करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत ही खुशनुमा रहेगा। जीवन साथी अपने मजाकिया अंदाज से आपका दिल जीत लेगा। काम के सिलसिले में दिनमान काफी मजबूत है और आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।


 


6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026


   


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


 


नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा


फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर दुरुपयोग करने वालों पर होगी सख्ती

मुजफ्फरनगर । फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर दुरुपयोग करने वालों पर अब गाज गिरेगी। 


जनपद मुजफ्फरनगर वासियों को सूचित किया जाता है कि *यदि किसी भी व्यक्ति की फेसबुक आई0डी0 हैक हुई है अथवा क्लोन बनाकर आई0डी का दुरुपयोग/पैसो की मांग की गयी है*व तो वह निम्न मोबाईल नम्बर पर संपर्क कर अपना नाम व अन्य विवरण उपलब्ध करा सकता है। 


आपके द्वारा की गयी शिकायत पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी।


 


*मो0न0- 9690112112*


राष्ट्र वादी ब्राह्मण सभा में पदाधिकारी नियुक्त

मुजफ्फरनगर । प्रवेश दत्त भारद्वाज  (राष्ट्रीय अध्यक्ष )राष्ट्वादी ब्राह्मण महासंघ के द्वारा जनपद मु. नगर मे एक कार्यक्रम के अंतर्गत प. सुबोध शर्मा को प्रभारी प. उ. प्र . एवं नियुक्ति प्रभार प. उ. प्र पंडित ध्यान चंद कुश को राष्ट्रीय सचिव. प. अनिल आनंद भारद्वाज को उत्तरप्रदेश उपाध्यक्ष. प. अमित शर्मा  (कूकड़ा ) को उपाध्यक्ष प. उ. प्र. प. प्रमोद शर्मा को सहारनपुर मण्डल प्रभारी. प. शैलेन्द्र गौतम को जिला प्रभारी. प. प्रहलाद कौशिक को जिलाध्यक्ष (कर्मकांड प्रकोष्ठ ). प. सतीश कौशिक को जिला मीडिया प्रभारी. प. अखिल वत्स जी को जिलाध्यक्ष (युवा )को नियुक्तियां प्रदान की गयी और समाज हित मे ऐसे ही कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिए कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष प. अमर नाथ शर्मा जी ने की. जिलाध्यक्ष प. सुभाष गौतम जी ने बैठक का संचालक किया जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित प. अनुपम शर्माजी. प. अश्वनी शर्मा जी. प. अंकित शर्मा (आखलोर ) प. विजय शर्मा. प. अमित वत्स जी प. तरुण शर्मा जी. प. हेमंत शर्मा प. अरुण शर्मा आदि रहे.


राष्ट्रीय हिन्दी परिषद (मुजफ्फरनगर) ने की हिन्दी दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी

टीआर ब्यूरो l



 मुजफ्फरनगर l  हिन्दी दिवस के पावन अवसर पर रा0हि0प0 मुजफ्फरनगर की ओर से आनलाईन विचारगोष्ठी का आयोजन होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर द्वारा संचालित की गयी। जिसमें गोष्ठी अध्यक्ष पद से सम्बोधित करते हुए परिषद के संरक्षक सुन्दर पाल सिंह ने कहा कि पूरे भारत में कही भी हिन्दी का विरोध नहीं है, केवल कुछ राजनैनिक व्यक्ति व अंग्रेजी भाषी अधिकारी वर्ग ही इसका विरोध करता है और हिन्दी को राष्ट्र भाषा पद पर प्रतिष्ठित करने के लिए विशेष राष्ट्रीय दृढ़ संकल्प व इच्छा शक्ति की आवश्यकता है। तुर्की, जर्मन, रूस, जापान व चीन आदि देशों की तरह।


 जनपद संयोजक यशपाल सिंह विश्वबन्धु ने परिषद का परिचय विभिन्न कार्यकलापों, आयोजनों का विस्तृत परिचय तथा सभी प्रमुख वरिष्ठ साथियों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें दैनिक जीवन में अंग्रेजी का मोह छोडना होगा। दैनिक जीवन में हिन्दी को अपने व्यवहार में लाना होगा। हिन्दी भाषा को उच्च शिक्षा का माध्यम बनाकर उसे रोजगार परक बनाकर ही हम हिन्दी को इस पद पर प्रतिष्ठित करके स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर सकते है। डाॅ0 अ0 कीर्तिवर्धन ने - 


‘राष्ट्र का सम्मान करना चाहिए, निज धरा का मान करना चाहिए, सीखिए भाषाएं बोली सारे विश्व की, मातृ भाषा पर अभिमान करना चाहिए’’ अपना काव्य पाठ पढा।


 नई शिक्षा नीति में कुछ आशा की किरणा दिखाई दी है। गोष्ठी को डाॅ0 अ0 कीर्तिवर्धन, कुलदीप सिवाच, महेश पाल सिंह, डाॅ0 राजीव कुमार, अनिल शास्त्री,, चन्द्रवीर सिंह, संदीप मलिक, पंकज धीमान, रजनीश कुमार आदि विद्वान वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया तथा देवीसिंह वर्मा, गजेन्द्रपाल, संदीप कुमार ने भी सहभागिता की। गोष्ठी का संचालन परिषद के महासचिव व विद्यालय के सुयोग्य प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने किया। प्रवेंद्र दहिया ने जनपद के विशिष्ठ साहित्यकारों द्वारा हिन्दी में योगदान की भी भूरी-भूरी प्रशंसा तथा परिषद के कुछ आगामी संभावित कार्यक्रमों की घोषणा भी की l


सुशांत सिंह मामले में रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स को लेकर इन फिल्मी हस्तियों सहित कई बड़े नाम बताएं

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान ड्रग्स मामले में माया नगरी के क ई बडे चेहरे सामने आने लगे हैं।


इसे लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले दिनों रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब सामने आया है कि रिया चक्रवर्ती ने कुछ एक्ट्रेस के नाम लिए हैं। एनसीबी अधिकारी ने बताया कि रिया ने एक्ट्रेस सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा के नाम लिए हैं।


एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि जांच एजेंसी ने अभी तक इन सभी लोगों को समन नहीं भेजा है। 


दूसरे को फंसाने के चक्कर में खुद फंसा

मुजफ्फरनगर। दूसरे को फंसाने की साजिश रचने वाला खुद फंस गया। 


गत 12 सितंबर को आशु पुत्र जयकार सिंह द्वारा गोली मारने के सम्बन्ध में थाना सिखेडा पर CN-147/20 US-307 IPC बनाम अनार सिंह पंजीकृत कराया था। वर्ष 2018 में अनार सिंह के पुत्र की हत्या कर दी गयी थी जिसमें आशु उपरोक्त नामजद अपराधी था। 


विवेचना के दौरान आशु घटनास्थल को बार-बार बदलता रहा तथा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया गया कि अनार सिंह द्वारा पंजीकृत कराये गये हत्या के अभियोग का बदला लेने के लिए उसने स्वंय ही अपने पैर में गोली मारकर झूठी घटना बनाकर अभियोग पंजीकृत कराया। आशु(अभियुक्त) की निशानदेही से तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आशु पुत्र जयकार सिंह निवासी ग्राम भट़ोड़ा थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर है। 


अभियुक्त के विरुद्ध आयुद्ध अधि0 तथा झूठा मुकदमा लिखाने के संबंध में धारा- 182/211 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है।


जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का रास्ता साफ

मुजफ्फरनगर। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। 


बार कौसिंल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी को निर्देश दिए हैं कि वह 30 सितंबर तक अपना कार्यभार एल्डर्स कमैटी को सौंप दें। साथ ही एल्डर्स कमैटी को निर्देश दिए हैं कि वह 31 अक्टूबर तक डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न कराएं। यदि महामारी के कारण 31 तक चुनाव कराने की व्यवस्था नही बने तो एक माह का समय और दिया गया है। इसके साथ ही बीसीआई ने यूपी बॉर कौंसिल से अनुरोध किया है कि वह अपने तीन सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने को पर्यवेक्षक के रूप में भेजें।


डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो चुका है। दरअसल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीर अहमद काजमी और महासचिव प्रदीप कुमार मलिक की कार्यकारिणी ने बार की धनराशि में गोलमाल को लेकर कुछ पूर्व पदाधिकारियों पर कार्रवाई को प्रक्रिया शुरू की तो पूर्व महासचिव बार कौंसिल ऑफ यूपी में चले गए। बार कौंसिल ऑफ यूपी ने जो आदेश पारित किया उसके खिलाफ डिस्ट्रिक्ट बार के अध्यक्ष नसीर अहमद काजमी बीसीआई (बार कौंसिल ऑफ इंडिया) में अपील पर चले गए। इसके बाद पूर्व महासचिव ने एक प्रार्थनापत्र बीसीआई में दिया कि उनकी सदस्यता समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर बीसीआई ने अपने 24 फरवरी के आदेश में चुनावों पर रोक लगा दी और जांच समिति गठित की। तब से चुनाव नही हो पा रहे थे। इस मामले में पहले पूर्व अध्यक्ष अनिल जिंदल ने बार कौंसिल ऑफ इंडिया को एक प्रत्यावेदन भेजा था।


निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर l निर्वाल हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्यमंत्री जी ! मुकदमा कब दर्ज करेगी सिविल लाइन पुलिस..भोपा थाना क्षेत्र के गांव वजीराबाद निवासी ज्योति उर्फ पूजा अपने दो मासूम बेटों के साथ 10 सितंबर से पुलिस अफसरों के आगे न्याय की मांग को लेकर परिजनों ने कहा कि 8 सितंबर को सरकुलर रोड़ स्थित निर्वाल हॉस्पिटल में उसके पति योगेंद्र कुमार पुत्र महेंद्र सिंह धीमान पित्त की थैली के ऑपरेशन को भर्ती हुए थे। बेहोशी का गलत इंजेक्शन लगने पर वो वेंटिलेटर पर चले गए। हॉस्पिटल डॉक्टरों ने मेरठ रैफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गई। डॉक्टर की लापरवाही ने योगेंद्र धीमान की जान ले ली। मेरठ पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पीड़िता ज्योति तभी से न्याय के लिए सिविल लाइन एसओ, सीओ सिटी से मिली, लेकिन उसे कानून के तरीके बताकर टरका दिया गया। सोमवार आज परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल से मिले। उसके बाद एसएसपी अभिषेक यादव से मिले, मगर अभी तक भी पुलिस ने दोषी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। फिलहाल पीड़ित सिविल लाइन थाने पर बाद में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। 


बसपा सांसद रितेश पांडेय को मिल गई विदेशी दुल्हनिया


नई दिल्ली। यूपी के बसपा सांसद को जल्द विदेशी दुल्हनिया मिलने वाली है। अंबेडकर नगर के सांसद और लोकसभा में बसपा संसदीय दल के उपनेता रितेश पांडेय शीघ्र दाम्पत्य जीवन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं। 39 वर्षीय रितेश पांडेय ने खुद सोशल मीडिया पर इंग्लैंड की कैथरीना से शादी करने के फैसले की जानकारी दी है। 


सांसद रितेश पांडेय की पोस्ट के अनुसार कैथरीना से उनकी पुरानी जान पहचान है। दोनों में अरसे से प्यार है। अब साथ में जिन्दगी गुजारने का भी निर्णय ले लिया है। सांसद ने सोशल मीडिया पर साझा किए अपने निर्णय में बताया है कि कैथरीना के साथ मैंने जीवनसाथी के रूप में अपने जीवन के आगे की यात्रा पूरा करेंगे। स्पष्ट किया है कि हम दोनों के निर्णय को हमारे परिवार का आर्शीवाद मिल गया है। यह भी स्पष्ट किया है हम दोनों एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं और यह महसूस करते हैं कि हमारा संग-साथ हमारे कल्याण एवं लक्ष्य के लिए अच्छा है।


सूजडू चुंगी पुलिस चौकी प्रभारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर।  पुलिस विभाग में अपने पैर तेजी से पसारने लगा है जहां एक और एसपी सिटी शहर कोतवाल कोतवाली प्रभारी नई मंडी थाना चरथावल प्रभारी सहित कई अन्य सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सूजडू चुंगी पुलिस चौकी के प्रभारी शिवराज तोमर कोरोना पाजिटिव मिले है l मिलीं जानकारी के अनुसार उनकी तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। चिकित्सकों की सलाह पर अपना कोविड टेस्ट कराया तो आज वह उसमें पाजिटिव पाये गये। जैसे ही इसकी जानकारी सूजड़ू चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिलीं तो उनमें हलचल मच गई l


टोल रोड पर ग्रामीणों ने किया हंगामा पहुंचे विधायक

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l थाना कोतवाली क्षेत्र के रोहाना में बन रहे हाईवे सहारनपुर से मुजफ्फरनगर पर आज टोल रोड पर मानकों के अनुरूप कार्य न करने पर क्षेत्रवासियों ने किया हंगामा ,हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ओर एडीएम प्रशासन अमित कुमार विधायक के सामने क्षेत्रवासियों ने उपजा के द्वारा बनाए जा रहे रोहाना टोल रोड पर अधिकारियों पर मांनको के अनुरूप कार्य न करने का पक्षपात का आरोप लगाया जिसकी तुरंत विधायक ने एडीएम प्रशासन से शिकायत दर्ज की और मौके पर ही उपजा के अधिकारियों को बुलाकर मामले का निस्तारण कराया विधायक ने कहा क्षेत्रवासीयो की मांग के अनुसार ही देखते हुए टोल रॉड का निर्माण होगा विधायक ने उपजा के अधिकारियों को भी निर्देश दिए ग्रामीणों की समस्या को तुरंत हल करें अधिकारियों ने भी विधायक की बात का समर्थन करते हुए कहा कि जिस तरह क्षेत्रवासी चाहते हैं उसी तरह ही मांगों के अनुरूप रोहाना टोल रोड का कार्य होगा एडीएम प्रशासन अमित कुमार ओर विधायक प्रमोद ऊँटवाल ने बहेड़ी गांव में तालाबों की भूमि का निरीक्षण किया और जल्दी ही कायापलट के दिशा निर्देश अधीनस्थ अधिकारी को दिए निरीक्षण करने में पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ,एडीएम प्रशासन अमित कुमार ,जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी व उपजा के अधिकारी राजेश पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में रोहाना के क्षेत्र वासी भी मौजूद रहे l


दिल्ली जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओ को बार्डर पर रोका

नई दिल्ली। आज दिल्ली में तीन कृषि अध्यादेश के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग राज्यों की सीमा पर रोक लिया गया ।सबसे पहले हरियाणा से आये अंबाला, कुरुक्षेत्र, और करनाल के किसानों को नरेला थाने में रोक कर ले जाया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश से गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ ,मुजफ्फरनगर शामली के कार्यकर्ताओं को यूपी गेट गाजीपुर के बॉर्डर पर रोक लिया गया। इसके बाद बिजनौर वह उत्तराखंड से पहुंचे किसानों को भी यूपी गेट पर रोक लिया गया इससे नाराज होकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने यूपी गेट पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया ।गाजियाबाद दिल्ली प्रदेश की पुलिस फोर्स सहित सीआईएसफ व पीएसी को भी किसानों को रोकने के लिए लगाया गया था। इस तरह से किसानों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन से रोका जाना लोकतंत्र की हत्या है और इससे यह साबित होता है कि सरकार कितनी निरंकुश है ।सरकार अगर किसी क्षेत्र के संबंध में कोई कानून लेकर आती है तो उस क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बात करना भी सरकार को गवारा नहीं है। 4 घंटे गाजीपुर बॉर्डर पर चौधरी राकेश जी के जी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के लगभग 500 किसानों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस के आग्रह पर एक प्रतिनिधिमंडल कृषि भवन में अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र लेकर गया। प्रतिनिधिमंडल ने कृषि भवन में अपना मांग पत्र दिया ।आज के कार्यक्रम में बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष गुड्डू प्रधान बिजनौर के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष धीरज भाटिया शामली के जिला अध्यक्ष कपिल खतियान गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह सहारनपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह मेरठ के मंडल अध्यक्ष पवन खटाना,दिगंबर सिंह युवा प्रदेश अध्यक्ष सहित लगभग 500 किसानों ने प्रदर्शन में भाग लिया। यह किसान संसद में पेश किए जा रहे तीन कृषि अध्यादेशों के विरोध में संसद मार्ग पर प्रदर्शन करने जा रहे थे।


ज्ञापन


14.09.2020


माननीय,


 श्री नरेन्द्र मोदी जी,


 प्रधानमंत्री भारत सरकार,


 साउथ ब्लॉक नई दिल्ली।


 


आदरणीय श्री मोदी जी


 केन्द्र सरकार द्वारा 5 जून को लागू किये गये अध्यादेशों का देश के किसान विरोध कर रहे हैं। वहीं सरकार द्वारा इन अध्यादेशों को एक देश एक बाजार के रूप में कृषि सुधार की दशा में एक बड़ा कदम बता रही है। वहीं भारतीय किसान यूनियन इन अध्यादेशों को कृषि क्षेत्र में कम्पनी राज के रूप में देख रही है। कुछ राज्य सरकारों द्वारा भी इसकों संघीय ढांचे का उल्लंघन मानते हुए इन्हें वापिस लिये जाने की मांग कर रही है। देश के अनेक हिस्सों में इसके विरोध में किसान आवाज उठा रहे हैं। किसानों को इन कानून से कम्पनी की बन्धुआ बनाये जाने का खतरा सता रहा है। कृषि में कानून नियंत्रण, मुक्त विपणन, भंडारण, आयात-निर्यात, किसान हित में नहीं है। इसका खामियाजा देश के किसान विश्व व्यापार संगठन के रूप में भी भुगत रहे हैं। देश में 1943-44 में बंगाल के सूखे के समय ईस्ट इण्डिया कम्पनी के अनाज भंडारण के कारण 40 लाख लोग भूख से मर गये थे। समर्थन मूल्य कानून बनाने जैसे कृषि सुधारों से किसान का बिचौलियों और कम्पनियों द्वारा किया जा रहा अति शोषण बन्द हो सकता है और इस कदम से किसानों के आय में वृद्धि होगी। भारतीय किसान यूनियन आज दिनांक 14.09.2020 को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के माध्यम से निम्न मांग करती है-


 1. (अ) कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन एवं कृषि सेवा पर करार अध्यादेश 2020


 (ब) कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) अध्यादेश 2020


 (स) आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधन अध्यादेश 2020


 


 कृषि और किसान विरोधी तीनों अध्यादेशों को तुरंत वापिस लिया जाये।


 2. न्यूनतम समर्थन मूल्य को सभी फसलों पर (फल और सब्जी) लागू करते हुए कानून बनाया जाये। समर्थन मूल्य से कम पर फसल खरीदी हो अपराध की श्रेणी में शामिल किया जाये।


      


मनीष सिसौदिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए

नयी दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सिसोदिया ने ट्वीट करके दी।


मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा, 'हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। फिलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।' 


आर एस एस जिला कार्यवाह के बड़े भाई का कोरोना से निधन

मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुज़फ्फरनगर के जिला कार्यवाह बृजेश कुमार जी के बड़े भाई ऊन निवासी मोहनलाल गोयल का कोरोना से मुज़फ्फरनगर मेडिकल में दुखद निधन हो गया। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।


जिले में आज 116 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कवाल जेल में मिले 34

मुजफ्फरनगर । जिले के कवाल में बनी अस्थाई जेल में फिर फूटा कोरोना बम, आज फिर मिले 34 पॉजिटिव। आज कुल 116 कोरोना पॉजिटिव पाए गए ,  78 पॉजिटिव ठीक हुए। अब तक जनपद में 2262 संक्रमित ठीक हो चुके है


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-337


आज पॉजिटिव-- 116


02 Rtpcr


108 Rapid antigen test 


05 Pvt Lab


01 ट्रू नॉट


= 116


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -78


टोटल डिस्चार्ज- 2262


जानिए कहाँ से कितने मिले :- एमएमयू स्टाफ 1, मीका विहार 3, कड़िया वाटिका 1, पारसनाथ 1, रामपुरी 5, चरण सिंह कॉलोनी 1, लद्दावाला 1, साउथ सिविल लाइन 2, जनकपुरी 1, पोस्ट ऑफिस 1, कच्ची सड़क 1, मीनाक्षीपुरम 1, इंद्रा कॉलोनी 1, ब्रह्मपुरी 1, नॉर्थ सिविल लाइन 1, थाना सिविल लाइन 1, वकील रोड 1, जानसठ रोड 1, एसबीआई कचहरी 1, गांधी कॉलोनी 2, नई मंडी 3, अग्रसेन विहार 3, संतोष विहार 1, कृष्णापुरी 1, पुलिस लाइन 1, गंगा विहार 1, गांधी नगर 3, अल्मासपुर 3, शांति नगर 2, मोरना 1, रेहकड़ा 2, जॉली 1, भोपा 1, जानसठ 1, अस्थायी कवाल जेल 34, भलेड़ी 1, टिकोला 5, मकशुदाबाद 1, मलेंडी 1, पीएचसी मीरापुर 1, खतौली 3, खेड़ी दुधेड़ी 2, बरवाला 1, बुढ़ाना 1, पचाला 1, मिडकली 1, नगर पंचायत 4, थाना चरथावल 3, सलेमपुर 1, गड़ी बहादुरपुर 1, पुरबालियान 3


टोटल एक्टिव केस- 1101 चरथावल थाने से  एसओ पॉजिटिव मिलनेेे के बाद आज हुई जांच में 3 पुलिसकर्मी  पॉजिटिव पाए गए कव्वाल की अस्थाई जेल में भी 34 नए कोरोना पॉजिटिव मिले एसबीआई कचहरी मैं 1 सिविल लाइन थाना 1 डाक घर में 1


आज राहु वृष और केतु धनु राशि में जाएंगे

राहु और केतु को क्रूर ग्रह माना गया है, लेकिन हमेशा इनका प्रभाव नकारात्मक हो ऐसा भी नहीं है। करीब 18 माह बाद यह दोनों ग्रह मार्ग बदल रहे हैं। राहु 23 सितंबर को सुबह 5:28 मिथुन राशि से वृष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और 12 अप्रैल 2022 तक इसी राशि में रहेंगे । दूसरी ओर केतु को 23 सितंबर को ही सुबह 7:38 बजे धनु राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे और 12 अप्रैल 2022 सुबह 8:44 बजे तक रहेंगे । 


सभी राशियों पर इसका प्रभाव होगा। जानिए आपकी राशि क्या कहती है 


मेष:


आपको शुभ और लाभ की प्राप्ति होगी। साहस में वृद्धि होगी। लेकिन पारिवारिक जीवन में संयम की आवश्यकता है । 


वृष: 


आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । कलह और मनमुटाव से बचने के लिए मन और वचन पर संयम बरतें। 


मिथुन:


स्वास्थ्य के संबंध में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। निर्णय सोच समझ कर ही लें। 


कर्क:


लाभ कारी समय है लेकिन आपके ख़र्चों पर नियंत्रण रखें । रुका हुआ धन लौटने की संभावना है । लंबी यात्रा का योग। 


सिंह:


समय शुभ व रहेगा। आय में वृद्धि होगी । राहु के शुभ प्रभाव कार्यक्षेत्र में उन्नति प्रदान करेंगे । यात्रा में सावधानी रखें। 


कन्या:


धैर्य से काम लें। जल्द बाजी से बनते काम बिगड़ सकते हैं। अध्यात्म के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी। निराशा दूर होगी। 


तुला:


चुनौतियां बढ़ सकती हैं। धैर्य से उनका सामना करना और अपने काम के प्रति समर्पित रहना चाहिए। 


वृश्चिक:


शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। वाहन चलाते समय सावधान रहें। संतान से सुख मिलेगा। 


धनु:


साझेदारी और काम धंधे में सावधानी रखें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। परिवार में मतभेद संभव हैं।


मकर:


आर्थिक मामलों में सावधानी की जरूरत है । शत्रुओं से सावधान रहें। कर्ज की स्थिति संभव है। 


कुंभ:


संतान पक्ष से चिंतित रहेंगे । शिक्षा औरजीवन में समस्याएं आ सकती हैं । दिसंबर से आर्थिक लाभ के आसार। 


मीन


परिवार, खासकर माता का स्वास्थ्य परेशानी पैदा कर सकता है । परिवार पर ध्यान देना चाहिए।


अतुलेश मिश्रा


पचास किलो गोमांस समेत शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गौकशी करने के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


1. उ.नि. ब्रहमजीत सिह, कां0 1542 मनोज चौधरी, कां0 52 विकाश, कां0 377 कौशल कुमार द्वारा ग्राम रसूलपुर दभेडी के जंगल में गौकशी कर रहे 01 अभियुक्त मुजम्लि पुत्र फजरू निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढ़ाना जिला मु0नगर को बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 तमंचा व 1 खोखा कार0 315 बोर बरामद हुआ तथा मौके पर मिले करीब 50 किलो गौवंशीय मांस व अवशेषों को बाद परीक्षण जमीन में दबवाया गया। तथा अभियुक्त के तीन अन्य साथी 1. अनीस S/0 फरमूद्दीन 2. मोसीन S/O तोसीन व 3. शहजाद S/O फजरू नि0गण ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढ़ाना जिला मु0नगर मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त मुजम्मिल उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर अबारा गौवंश का वध कर उसका मीट बेचना बताया गया। अभियुक्त के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


मंसूरपुर में रालोद का धरना समाप्त

मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर 4 दिन से भूमि अधिग्रहण के विरोध में चल रहे रालोद का धरने में रालोद के नेता गणों और किसानों के बीच पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार और एसपी क्राइम दुर्गेश सिंह, वार्ता के बाद आलाधिकारियों के आश्वासन के बाद रालोद ने धरना समाप्त करा दिया। 


लव जेहाद, बेरोजगारी और अपराधों पर चिंता जताई

मुजफ्फरनगर ।  क्रांति सेना नगर इकाई द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन विश्वकर्मा मंदिर रामपुरी में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री गोपीचंद सैनी व संचालन बसंत कश्यप ने कियाा कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदुत्व व लव जिहाद के साथ साथ जनहित व भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी को लेकर चर्चा की गई l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि कथित धर्मनिरपेक्षता का भूत तमाम राजनीतिक दलों के सर पर चढ़कर बोल रहा हैl कल तक हिन्दु का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा और शिवसेना आज मुस्लिम तुष्टीकरण के खेल में एक दूसरे से आगे निकलने की होड में लगे हुए हैंl सैनी ने कहा कि युवाओं को क्रांति सेना को मजबूती के लिए कार्य करना होगा क्योंकि क्रांति से हिंदुत्व के साथ साथ किसानों मजदूरों और शिक्षित बेरोजगारों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है/ इस अवसर पर नगर महासचिव आशीष मिश्रा व नगर उपाध्यक्ष अखिलेश पुरी ने कहा आज जनता भूख और बेकारी से परेशान है व्यापारी और किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार व उनके प्रतिनिधि अपना बखान करने में लगे हुए हैं सरकार व सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार के आंकड़ों में डूब चुका है जहां आम जनता का शोषण हो रहा है क्रांति सेना जरूरत मंदों की आवाज बनेगी और जनता की बुनियादी जरूरतों की लड़ाई लड़ेगी/ इस अवसर पर :- जोनी पंडित' मंगत राम, प्रदीप कोरी, बाबूराम जाटव, सुनील सैनी, भुवन मिश्रा, उज्जवल पंडित, सोनू वाल्मीकि, कुलदीप सूर्यवंशी, सुनील प्रजापति,अभय वर्मा, दीपक वर्मा, विशाल पंडित ,राहुल पाल, आकाश आयॆ, रामवीर ,अनिल शर्मा, प्रदीप जैन, सोनू प्रजापति,प्रियांश शर्मा, विजेंद्र सैनी,राजकुमार वर्मा, प्रवेश पाल, विपिन निर्वाला ,केदारनाथ, अभिषेक राणा ,नरेंद्र पाल,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ l यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए l जिसके बाद उन्हें पीजीआई लखनऊ में भर्ती करवाया गया


शामली विधायक तेजिंदर निरवाल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए


  शामली। भारतीय जनता पार्टी के शामली से विधायक तेजिंदर निरवाल कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेट हो गए हैं।


 उन्होंने स्वयं जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


 उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग भी उनसे कुछ दिन पहले तक संपर्क में आए हैं वह भी अपनी जांच कराएं।


24 सांसद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए

टीआर ब्यूरो l



नई दिल्ली। मॉनसून सत्र के पहले दिन ही 24 सांसद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।अबतक हुई जांचों में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी , अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा समेत 17 सांसद पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव मिले सांसदों में सुखबीर सिंह, प्रताप राव जाधव, जनार्दन सिंह, हनुमान बेनीवाल, सेल्‍वम जी, प्रताप राव पाटिल, रामशंकर कठेरिया, सत्‍यपाल सिंह समेत अन्‍य भी शामिल हैं। सभी सांसदों की सदन चलने से पहले कोरोना जांच की गई थी। 


संसद चलने से पहले सभी सांसदों का कोविड-19 टेस्‍ट हुआ था। उनमें से अबतक 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। संसद में कोरोना के लिए किए गए हैं इंतजाम लोकसभा सदस्‍यों का टेस्‍ट 13 और 14 अगस्‍त को संसद परिसर में ही किया गया था। कोरोना महामारी के बीच, संसद के निचले सदन यानी लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 9 बजे शुरू हुई। सांसदों को 'अटेंडेंस रजिस्‍टर' ऐप के जरिए उपस्थिति दर्ज करानी होगी। सोमवार को कई सांसदों ने बड़ी दिलचस्‍पी से इसका प्रोसेस समझा। लोकसभा में सांसदों की डेस्‍क के आगे कांच की शील्‍ड लगाई गई है।


हमारी राष्ट्र भाषा: हिन्दी पर एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हुई गोष्ठी

 


 


मुजफ्फरनगर l एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में हिन्दी दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल व समस्त प्रवक्तागण सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए शामिल हुए।


महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने अपने वक्तव्य में बताया कि भारत में प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने निर्णय लिया था कि हिन्दी ही भारत की राज भाषा होगी। इस महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने और हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्र भाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होनें यह भी कहा कि हिन्दी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की एक मजबूत कडी है। हिन्दी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि भावनाओं का उमडता सैलाब है, जो हर दिन सफलता के नए सोपान गढ रही है और एक नदी की भांति आगे बढ़ रही है।


- उन्होने सभी को इस बात से भी अवगत कराया कि अंग्रेजी, स्पेनिश और मैंडरिन के बाद हिन्दी दुनिया में चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। अपने वक्तव्य के अन्त उन्होनें कहा कि हिन्दी दिवस यानी 14 सिंतबर वह दिन है जब हम सब अपनी राष्ट्रभाषा हिन्दी का प्रचार व प्रसार करते है।


डा0 दीपक मलिक, विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हिन्दी की खास बात यह है कि इसमें जिस शब्द को जिस प्रकार उच्चारित किया जाता है उसे लिपि में लिखा भी उसी प्रकार जाता है हमारे देश के लगभग 77 प्रतिशत लोग हिन्दी लिखते पढते बोलते और समझते है। हिन्दी उनके कामकाज का भी एक मुख्य हिस्सा है। कला विभाग की विभागाध्यक्षा श्रीमति एकता मित्तल ने महान साहित्यकार भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की दो पंक्तियों'निज भाषा उन्नति रहे, सब उन्नति के मूल । बिनु निज भाषा ज्ञान के रहत मूढ-के-मूढ ।।' के माध्यम से हिन्दी के महत्व को समझाया। हिन्दी को हम भाषा की जननी, साहित्य की गरिमा और जन जन की भाषा भी कहते है।


 संगोष्ठी को सफल बनाने में डा0 रवि अग्रवाल, मानसी अरोरा, नीतु गुप्ता, सपना, विपाशा, नुपुर, आकांक्षा, अंकित धामा, कमर रजा, संकेत जैन, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, दीपक गुप्ता आदि का योगदान रहा।


आईआईटी में राठी ने पाई कामयाबी


मुजफ्फरनगर।आईआईटी के जेईई मेंस के घोषित रिजल्ट में शहर के आदर्श कालोनी स्थित इंपल्स एकेडमी के छात्र विशेष धनराज राठी ने 99.10 परसेंटाइल अंक हासिल किए है। केमिस्ट्री में उसने 99.95 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर श्रेष्ठता सिद्ध की, जबकि फिजिक्स में 99.88 परसेंटाइल रहा। दुधाहेड़ी गांव निवासी विद्यार्थी राठी को उपलब्धि पर सम्मानित किया गया। राठी ने अपनी कामयाबी का श्रेय शिक्षक फिजिक्स के एपी मुदगल, केमिस्ट्री के रवि चौधरी तथा मैथ्स के संजीव शर्मा को दिया है। पिता दीपक राठी, माता अरुणा राठी तथा भाई अभिषेक राठी ने खुशियां मनाई।


मैडम जी ! कुछ इधर भी ध्यान करो... श्रम आयुक्त कार्यालय क्यों दे रहा है कोरोना के मरीजों को बढ़ावा ?

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिला प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना के बारे में दी रही जानकारियों को दरकिनार करते हुए l श्रम आयुक्त कार्यालय पर लोगों की भीड़ को कोरोंना का भय नहीं है l 


सर्कुलर रोड स्थित श्रम आयुक्त कार्यालय पर फोटो स्टेट करने वाला भी बिना मास्क के लोगों से संपर्क साधे हुए हैं l किसी के मुंह पर मास्क है तो किसी के नहीं भीड़ इस कदर टूट रही है जैसे राशन की दुकान पर राशन बट रहा हो l बराबर में ही ऑफिसर्स कॉलोनी होने के बावजूद श्रम आयुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को अधिकारियों का भय नहीं है और ना ही किसी का डर l भीड़ का आलम यह है कि लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते नजर आ रहे हैं l ना तो किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल लोगों द्वारा किया जा रहा है l तो ऐसे में कोरोना के संक्रमितों की वृद्धि कैसे रोका जाएगा l जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए तथा श्रम आयुक्त कार्यालय पर हर तरह हर तरह से बचाव के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए l


शिवसेना के विरुद्ध हुए पूर्व सैनिक, सौंपा ज्ञापन


 मुजफ्फरनगर l कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर आज भूतपूर्व सैनिकों के संगठन के अध्यक्ष पूर्व कैप्टन सुरेशचंद त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने महाराष्ट्र के शिवसेना मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आक्रोश कर व नारेबाजी करते हुए एडीएम प्रशासन अमित कुमार को एक ज्ञापन दिया वही पूर्व सैनिकों ने कहा कि सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ एक कार्टून बनाने के कारण हमारे सैनिक मदन सिंह पर कातिलाना हमला किया गया उनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया हम महाराष्ट्र सरकार की भर्त्सना और निंदा करते हैं कि उन्होंने सैनिकों के सम्मान में ठेस पहुंचाई है महाराष्ट्र सरकार अपनी तुच्छ राजनीति से बाज नहीं आ रही है संतों पर भी महाराष्ट्र सरकार में हमले होते हैं और उनकी सरेआम मॉब लिंचिंग कर हत्या कर दी जाती है जिसके अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं हम महाराष्ट्र सरकार को सचेताना चाहते हैं की शिव हमारे व पूरे संसार के आराध्य है और सेना हमारी देश की रक्षा करने वाली सेना है यह दोनों ही हमारी आना और बान और शान है उद्धव ठाकरे को शिवसेना का नाम बदल लेना चाहिए हम सैनिक महिलाओं का देश का और देश की जनता का सम्मान करते है और इनकी रक्षा के लिए अपनी जान दे भी सकते हैं और ले भी सकते हैं शिवसेना लगातार महाराष्ट्र में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है अगर शिवसेना के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हालातों को नहीं समझे और जनता का शोषण ओर जनता पर जुल्म बंद नहीं किया तो हम मुंबई आकर शिवसेना की ईट से ईट बजा देंगे ज्ञापन देने वालों में दर्जनों की संख्या में पूर्व सैनिक संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे l


महावीर चौक पर मिले कोरोना के 22 मरीज

मुजफ्फरनगर l कोरोना वायरस को लेकर की जा रही महावीर चौक पर कोविड-19 के जाँच सेंटर में आज 110 को रोना सैंपल जांच के लिए लिए गए उसके बाद उसने 22 नए मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए


पूर्व प्रमुख कविंद्र मलिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन

मुजफ्फरनगर l जिले के प्रसिद्ध सर्जन डॉ देवेंद्र मलिक के भाई पूर्व प्रमुख कविंद्र मलिक का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया l उन्हें कोरोना संक्रमण के चलते नोएडा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था l  जिसमें उनकी जांच नेगेटिव आई थी l


सेवा सप्ताह के दौरान भाजपा कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन

मुज़फ्फरनगर l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह के दौरान  भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के पहले दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया l


गांधी नगर स्थित बीजेपी कार्यालय पर सेवा सप्ताह के दौरान  रक्तदान शिविर की पहले दिन शुरुआत की गई lइस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला मंत्री सचिन सिंघल, नितिन मलिक, वैभव त्यागी, विकास प्राधिकरण के मनोनीत सदस्य श्री मोहन तायल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे l


महावीर चौक पर समाजवादी पार्टी का योगी सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर l समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया l सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा l


महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओ ने एकत्रित होकर उग्र प्रदर्शन करते हुए महावीर चौक की तरफ बढ़े बैरियर लगाकर खड़े पुलिस व जिला प्रशासन ने उन्हें रोक लिया और आगे नहीं बढ़ने दिया l प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया l मौक़े पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपा l


भोपा स्टेट बैंक के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कोरोना ने शहर के बैंकों के साथ-साथ अब गांव में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है भोपा के स्टेट बैंक के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं


विजिलेंस जांच में फंसे दो आईपीएस अधिकारी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की जांच में यूपी कैडर के दो आईपीएस अफसर डॉ. अजय पाल शर्मा व हिमांशु कुमार दोषी पाए गए हैं। इन अफसरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की संस्तुति की गई है।


विजिलेंस ने शासन के आदेश पर यह जांच की थी। एसआईटी ने यह जांच गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण के शिकायती पत्र पर की थी जिसमें डॉ. शर्मा व हिमांशु कुमार समेत पांच आईपीएस अफसरों पर अपराधियों से सांठगांठ और भ्रष्टाचार और हिमांशु कुमार पर ट्रांसफर-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।


दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद गिरफ्तार

नयी दिल्ली। सीएए को लेकर हुई दिल्ली हिंसा के मामले में स्पेशल सेल ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर खालिद को गिरफ्तार कर लिया है। 


बताया गया है कि खालिद की गिरफ्तारी रविवार रात करीब 12 बजे की गई। गिरफ्तारी की पुष्टि भी दिल्ली पुलिस उच्चपदस्त अधिकारियों ने की, लेकिन और कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया । 


दिल्ली हिंसा मामले में खालिद समेत आठ लोगों के खिलाफ स्पेशल सेल ने गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके तहत खालिद समेत एफआईआर की जद में आए सभी के खिलाफ देशद्रोह, हत्या, हत्या का प्रयास और दंगा सहित कई संगीन आरेप हैं।  खालिद से स्पेशल सेल की टीम दो बार पूछताछ भी कर चुकी है। पहली बार कुछ महीने पहले पूछताछ की गई थी, जबकि दूसरी बार करीब दस दिन पहले उससे पूछताछ की गई थी। इतना ही नहीं पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जांच के लिए जब्त किया था। क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज किया गया मामला वर्तमान में दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट- स्पेशल सेल यूएपीए की धारा के तहत मामले की बड़े षड्यंत्र के कोण से जांच कर रही है।


यूपी सरकार की चौथे दिन भी चली तबादला एक्सप्रेस, 10आईपीएस के तबादले, 7 एसपी को नई तैनाती

टीआर ब्यूरो लखनऊ l उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लगातार चौथे दिन राज्य में प्रशासनिक फेरबदल किया। शनिवार देर रात जहां योगी सरकार ने छह आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया वहीं, रविवार देर रात 10 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया।इसमें सात जिलों बरेली, जौनपुर, गोंडा, महराजगंज, श्रावस्ती, मऊ व कासगंज के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं। हाल ही में मऊ के एसपी बनाए गए मनोज कुमार सोनकर को अब कासगंज का एसपी बना दिया गया है।


नाम कहां थे कहां गए


रोहित सिंह सजवान एसपी, महराजगंज एसएसपी, बरेली


राजकरन अय्यर एसपी, गोंडा एसपी, जौनपुर


शैलेष कुमार पांडेय एसएसपी, बरेली एसपी, गोंडा


प्रदीप गुप्ता एसपी विजिलेंस, लखनऊ एसपी, महराजगंज


अरविन्द कुमार मौर्या एसपी, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ एसपी श्रावस्ती


अनूप कुमार सिंह एसपी श्रावस्ती ं एसपी श्रावस्ती सेनानायक 23वीं पीएसी मुरादाबाद


अशोक कुमार तृतीय एसपी जौनपुर एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ


घुले सुशील चंद्रभान एसपी कासगंज एसपी मऊ


मनोज कुमार सोनकर एसपी मऊ एसपी कासगंज


कुंवर अनुपम सिंह सेनानायक 23वीं पीएसी मुरादाबाद एसपी विजिलेंस लखनऊ


 


रविवार, 13 सितंबर 2020

कोरोना वार्ड का ये मस्त वीडियो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

https://youtu.be/g0dZ3Xb95Y0


मुजफ्फरनगर । कोरोना वैसे तो दहशत का पर्याय बन गया है लेकिन मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कोरोना वार्ड का एक डांस वीडियो तहलका मचा रहा है। इसमें कठिन समय में छलकती मस्ती बेजोड़ है। आप भी देखिए।


रिश्वत कांड में हरसौली चौकी प्रभारी को हटा दिया गया है

मुजफ्फरनगर । हरसौली चौकी प्रभारी गजेन्द्र सिंह हटा दिये गये हैं। उनका रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई l बिरालसी चौकी से सँदीप चौधरी हरसौली चौकी प्रभारी बनाए गए हैं।


शाहपुर थाने के दरोगा द्वारा 5 हज़ार की रिश्वत लेने के मामले में एसएसपी अभिषेक यादव ने चौकी प्रभारी को हटा दिया है और नए चौकी प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। कल एक वीडियो वायरल हुआ था ,जिसमे शाहपुर थाने के दरोगा खुलेआम ₹5000 की रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे है। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी । मामला शाहपुर थाने की हरसौली चौकी के प्रभारी गजेंद्र सिंह से जुड़ा है, जिनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह गांव हरसौली में हुए झगड़े के मामले में पीड़ित से ₹5000 की रिश्वत लेकर अपनी कैप के नीचे रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। चौकी प्रभारी द्वारा पीड़ित से रिश्वत लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया जा रहा है। पता चला है कि गांव हरसौली में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था, जिसमें एक पक्ष हरसौली चौकी में पहुंचा और चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह से कार्रवाई करने की गुहार लगाई। चौकी प्रभारी ने कार्रवाई करने की एवज में ₹5000 रिश्वत मांगी, जिस पर पीड़ित ने तत्काल ₹5000 दरोगा को दिए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर पीड़ित को दरोगा ने चौकी से उसके घर वापस भेज दिया। ₹5000 रिश्वत लेने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी एसएसपी अभिषेक यादव को मिली, तो उन्होंने तत्काल एसपी देहात नेपाल सिंह से इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा , एसपी देहात ने जांच शुरू कर दी। आज एसएसपी ने आरोपी दरोगा गजेंद्र सिंह को हटा दिया है, चरथावल की बिरालसी चौकी के प्रभारी संदीप चौधरी को हरसौली चौकी का प्रभारी बना दिया है।


मुजफ्फरनगर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 24 घंटे के लिए कोर्ट की बंद रहेंगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह द्वारा इस बाबत जानकारी दी गई।



पचास साल से ज्यादा उम के अक्षम पुलिस अधिकारी होंगे रिटायर

लखनऊ । यूपी में पचास से अधिक उम्र के अक्षम पुलिस अधिकारियों पर सरकार की नजर टेढ़ी हो गई है। 


प्रदेश शासन के आदेश पर 50 वर्ष से अधिक उम्र के उन पुलिसकर्मियों को रिटायर करने का आदेश दिया गया है, जो पुलिस विभाग पर बोझ बने हुए हैं। उनकी कार्यप्रणाली, शारीरिक रूप से अक्षमता और पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार के आरोप में बदनाम हो चुके पुलिसकर्मियों को बाहर करने की कार्रवाई चल रही है। आईजी रेंज केपी सिंह ने बताया कि पिछले साल 2 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई थी। इस बार भी स्क्रूटनी करके कार्रवाई की जाएगी।


बताया जा रहा है कि सिर्फ प्रयागराज जिले में ही 3000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। इनमें 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की कैरेक्टर रोल के आधार पर स्क्रूटनी की जाएगी। इसके बाद बोर्ड का गठन करके उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि पुलिस विभाग की ओर से उन्हें बर्खास्त कर दिया जाता है, जिसके बाद उनकी किसी भी प्रकार से वापसी नहीं हो पाती


यूपी की इस पुलिस को होगी बिना वारंट गिरफ्तारी की इजाजत

लखनऊ । प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है।


सरकार ने एडीजी स्तर के आईपीएस को इस बल का मुखिया नियुक्त करने की व्यवस्था की है । विशेष परिस्थितियों में बल को बिना वारंट के तलाशी लेने और गिरफ्तारी करने का भी अधिकार होगा । सरकार ने डीजीपी से इसके विधिवत गठन की रूपरेखा तैयार करने को कहा है।


अधिसूचना में बल के कार्यों, अधिकार क्षेत्र, और संगठनात्मक ढांचे का निर्धारण कर दिया गया है। बल में एडीजी के अलावा आईजी, डीआईजी, समादेष्टा उप समादेष्टा व अन्य अधीनस्थ अधिकारियों की तैनाती होगी। इसका मुख्यालय लखनऊ में होगा। शुरुआत में पीएसी से बल की पांच बटालियनों का गठन किया जाएगा। हालांकि इसमें सीधी भर्ती का अधिकार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को दिया गया है। गृह विभाग के अनुसार शुरुआत में बल में 9919 जवान होंगे। इन पर एक वर्ष में 1747 करोड़ रुपये खर्च होना का अनुमान लगाया गया है।



70 निरंकारी सेवादारों ने किया रक्त दान

मुजफ्फरनगर। मानवता की सेवा के लिए कोविड-19 वैश्विक महामारी में भी सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए आज ‘सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउन्डेशन‘ के तत्वावधान में सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से 70 निरंकारी भक्तों ने स्वेच्छा से उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर का आयोजन स्थानीय निरंकारी सत्संग भवन पर किया गया, जहां जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर की ब्लड बैंक टीम ने डाॅ. सौराज सिंह आदि के निर्देशन में रक्तदाताओं का 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मन्त्री मत्स्य, पशुपालन व डेयरीज डाॅ. संजीव बालियान ने किया।


 मुख्यातिथि मन्त्री डाॅ. संजीव बालियान ने कहा कि वर्तमान में पूरे विश्व में अपने पाँव पसार रही वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय में भी मानवता की सेवा करते हुए सन्त निरंकारी मिशन अपना अमूल्य योगदान दे रहा है, यह वास्तव में प्रशंसीय है। रक्तदान करके हम जीवन (मौत) से जूझ रहे इंसान की जान बचाते हैं। इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है।


 जोनल इन्चार्ज कुलभूषण चौधरी ने राज्य मन्त्री से सन्त निरंकारी मिशन के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा अवगत कराया कि सत्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का भी यही सन्देश था कि रक्त नालियों में नहीं, इन्सान की नाड़ियों में बहें।


 मुख्यातिथि का स्वागत जोनल इन्चार्ज कुलभूषण चैधरी ने दुपट्टा पहनाकर किया। इस अवसर पर संयोजक हरीश कुमार, क्षेत्रीय संचालक प्रदीप कुमार, शिक्षक नवीन कुमार व दीपक त्यागी, सुधीर कुमार, कपिल त्यागी, हेमन्त कुमार आदि अनेक महात्मा उपस्थित थे।


आज फिर कोरोंना ने दी थोड़ी राहत मिले 66 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l Date 13-09-2020


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-244


आज पॉजिटिव-- 66


02 Rtpcr


44 Rapid antigen test 


20 Pvt Lab


= 66


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -75


टोटल डिस्चार्ज- 2184


टोटल एक्टिव केस- 1065


कहाँ कहाँ कितने मिले संक्रमित


भोपा रोड 1


कृष्णापुरी 3


नगर पालिका 2


आर्यपुरी 1


सुभाष नगर 1


अग्रसेन विहार 1


नुमाइश कैम्प 2


आनंद विहार 2


जानसठ रोड 1


गांधी कॉलोनी 4


साउथ सिविल लाइन 2


नई मंडी 7


खालापार 1


पटेल नगर 1


साकेत 1


मुज़फ्फरनगर सिटी 1


साकेत रोड 1


आवास विकास 2


रेनबो विहार 1


देवपुरम 2


आनंद पुरी 2


पुलिस लाइन 1


जाट कॉलोनी 3


ऋषभ विहार 1


पटेल नगर 3


सिविल लाइन 1


गांधी नगर 1


शेर नगर 1


अमित विहार 2


कड़ीपुर भोपा 1


युसुफपुर 1


बड़ा बाजार 1


बुआडा 1


एमएमसी 1


निर्माणी 1


सलहरखेड़ी 1


कल्याणपुर 1


बुढ़ाना 1


पिन्ना 1


चरथावल 2


बहेड़ी 1


गोयला 1


Featured Post

गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...