सोमवार, 14 सितंबर 2020

आज राहु वृष और केतु धनु राशि में जाएंगे

राहु और केतु को क्रूर ग्रह माना गया है, लेकिन हमेशा इनका प्रभाव नकारात्मक हो ऐसा भी नहीं है। करीब 18 माह बाद यह दोनों ग्रह मार्ग बदल रहे हैं। राहु 23 सितंबर को सुबह 5:28 मिथुन राशि से वृष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और 12 अप्रैल 2022 तक इसी राशि में रहेंगे । दूसरी ओर केतु को 23 सितंबर को ही सुबह 7:38 बजे धनु राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे और 12 अप्रैल 2022 सुबह 8:44 बजे तक रहेंगे । 


सभी राशियों पर इसका प्रभाव होगा। जानिए आपकी राशि क्या कहती है 


मेष:


आपको शुभ और लाभ की प्राप्ति होगी। साहस में वृद्धि होगी। लेकिन पारिवारिक जीवन में संयम की आवश्यकता है । 


वृष: 


आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । कलह और मनमुटाव से बचने के लिए मन और वचन पर संयम बरतें। 


मिथुन:


स्वास्थ्य के संबंध में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। निर्णय सोच समझ कर ही लें। 


कर्क:


लाभ कारी समय है लेकिन आपके ख़र्चों पर नियंत्रण रखें । रुका हुआ धन लौटने की संभावना है । लंबी यात्रा का योग। 


सिंह:


समय शुभ व रहेगा। आय में वृद्धि होगी । राहु के शुभ प्रभाव कार्यक्षेत्र में उन्नति प्रदान करेंगे । यात्रा में सावधानी रखें। 


कन्या:


धैर्य से काम लें। जल्द बाजी से बनते काम बिगड़ सकते हैं। अध्यात्म के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी। निराशा दूर होगी। 


तुला:


चुनौतियां बढ़ सकती हैं। धैर्य से उनका सामना करना और अपने काम के प्रति समर्पित रहना चाहिए। 


वृश्चिक:


शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। वाहन चलाते समय सावधान रहें। संतान से सुख मिलेगा। 


धनु:


साझेदारी और काम धंधे में सावधानी रखें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। परिवार में मतभेद संभव हैं।


मकर:


आर्थिक मामलों में सावधानी की जरूरत है । शत्रुओं से सावधान रहें। कर्ज की स्थिति संभव है। 


कुंभ:


संतान पक्ष से चिंतित रहेंगे । शिक्षा औरजीवन में समस्याएं आ सकती हैं । दिसंबर से आर्थिक लाभ के आसार। 


मीन


परिवार, खासकर माता का स्वास्थ्य परेशानी पैदा कर सकता है । परिवार पर ध्यान देना चाहिए।


अतुलेश मिश्रा


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...