मंगलवार, 15 सितंबर 2020

शराब पीकर भिड़े, दो मरे

नई दिल्ली। रघुबीर नगर इलाके में रविवार देर रात शराब के नशे में अपशब्द कहने पर शुरू हुए झगड़े के दौरान तीन युवकों ने एक दूसरे को चाकू से गोद दिया। तीनों के झगड़े की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची एक घायल 27 वर्षीय रोहित की मां ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी।


मौके पर पहुंची ख्याला थाना पुलिस ने रोहित और बाकि दोनों घायल 24 वर्षीय आशीष व 21 वर्षीय साहिल उर्फ अमन को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान रोहित व आशीष की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मौके पर मौजूद युवक विकास के बयान पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर साहिल को गिरफ्तार कर लिया। मृतक रोहित और आशीष दोनों ही आपराधिक प्रवृति के थे। रोहित ख्याला थाने का घोषित बदमाश था। फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...