रविवार, 13 सितंबर 2020

पचास साल से ज्यादा उम के अक्षम पुलिस अधिकारी होंगे रिटायर

लखनऊ । यूपी में पचास से अधिक उम्र के अक्षम पुलिस अधिकारियों पर सरकार की नजर टेढ़ी हो गई है। 


प्रदेश शासन के आदेश पर 50 वर्ष से अधिक उम्र के उन पुलिसकर्मियों को रिटायर करने का आदेश दिया गया है, जो पुलिस विभाग पर बोझ बने हुए हैं। उनकी कार्यप्रणाली, शारीरिक रूप से अक्षमता और पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार के आरोप में बदनाम हो चुके पुलिसकर्मियों को बाहर करने की कार्रवाई चल रही है। आईजी रेंज केपी सिंह ने बताया कि पिछले साल 2 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई थी। इस बार भी स्क्रूटनी करके कार्रवाई की जाएगी।


बताया जा रहा है कि सिर्फ प्रयागराज जिले में ही 3000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। इनमें 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की कैरेक्टर रोल के आधार पर स्क्रूटनी की जाएगी। इसके बाद बोर्ड का गठन करके उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि पुलिस विभाग की ओर से उन्हें बर्खास्त कर दिया जाता है, जिसके बाद उनकी किसी भी प्रकार से वापसी नहीं हो पाती


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...