मुजफ्फरनगर । हरसौली चौकी प्रभारी गजेन्द्र सिंह हटा दिये गये हैं। उनका रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई l बिरालसी चौकी से सँदीप चौधरी हरसौली चौकी प्रभारी बनाए गए हैं।
शाहपुर थाने के दरोगा द्वारा 5 हज़ार की रिश्वत लेने के मामले में एसएसपी अभिषेक यादव ने चौकी प्रभारी को हटा दिया है और नए चौकी प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। कल एक वीडियो वायरल हुआ था ,जिसमे शाहपुर थाने के दरोगा खुलेआम ₹5000 की रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे है। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी । मामला शाहपुर थाने की हरसौली चौकी के प्रभारी गजेंद्र सिंह से जुड़ा है, जिनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह गांव हरसौली में हुए झगड़े के मामले में पीड़ित से ₹5000 की रिश्वत लेकर अपनी कैप के नीचे रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। चौकी प्रभारी द्वारा पीड़ित से रिश्वत लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया जा रहा है। पता चला है कि गांव हरसौली में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था, जिसमें एक पक्ष हरसौली चौकी में पहुंचा और चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह से कार्रवाई करने की गुहार लगाई। चौकी प्रभारी ने कार्रवाई करने की एवज में ₹5000 रिश्वत मांगी, जिस पर पीड़ित ने तत्काल ₹5000 दरोगा को दिए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर पीड़ित को दरोगा ने चौकी से उसके घर वापस भेज दिया। ₹5000 रिश्वत लेने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी एसएसपी अभिषेक यादव को मिली, तो उन्होंने तत्काल एसपी देहात नेपाल सिंह से इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा , एसपी देहात ने जांच शुरू कर दी। आज एसएसपी ने आरोपी दरोगा गजेंद्र सिंह को हटा दिया है, चरथावल की बिरालसी चौकी के प्रभारी संदीप चौधरी को हरसौली चौकी का प्रभारी बना दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें