सोमवार, 14 सितंबर 2020

आईआईटी में राठी ने पाई कामयाबी


मुजफ्फरनगर।आईआईटी के जेईई मेंस के घोषित रिजल्ट में शहर के आदर्श कालोनी स्थित इंपल्स एकेडमी के छात्र विशेष धनराज राठी ने 99.10 परसेंटाइल अंक हासिल किए है। केमिस्ट्री में उसने 99.95 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर श्रेष्ठता सिद्ध की, जबकि फिजिक्स में 99.88 परसेंटाइल रहा। दुधाहेड़ी गांव निवासी विद्यार्थी राठी को उपलब्धि पर सम्मानित किया गया। राठी ने अपनी कामयाबी का श्रेय शिक्षक फिजिक्स के एपी मुदगल, केमिस्ट्री के रवि चौधरी तथा मैथ्स के संजीव शर्मा को दिया है। पिता दीपक राठी, माता अरुणा राठी तथा भाई अभिषेक राठी ने खुशियां मनाई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...