मुजफ्फरनगर l पुलिस लाइन स्थित नवनिर्मित जिला प्रशिक्षण केंद्र का एडीजी राजीव सभरवाल द्वारा उद्घाटन किया गया जिसमें डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल एसएसपी अभिषेक यादव क्षेत्राधिकारी लाइन दीक्षा शर्मा उपस्थित रहे एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि यह केंद्र एक डेडिकेटेड केंद्र के रूप में काम करेगा एवं सभी प्रकार की विवेचना है जैसे कि महिला संबंधित पोक्सो साइबर क्राइम अन्य विवेचना में सुधार के लिए यह केंद्र बनाया गया है और केंद्र पर आज महिला पुलिस कर्मियों को महिला संबंधी विवेचना ओं के बारे में ट्रेनिंग दी गई है
गुरुवार, 10 सितंबर 2020
बेहड़ा आस्सा में युवक की हत्या से सनसनी
मुजफ्फरनगर l सिखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरूवार को एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौका-ए-वारदात से शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई है। पुलिस ने पूछताछ और मौके पर मिले जुर्म के निशां के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सिखेड़ा थाना इलाके के बेहड़ा आस्सा का है। गुरूवार दोपहर बाद एक किसान अपने खेत पर गया था, जहां एक युवक की लाश पड़ी हुई थी। लाश देखकर किसान को पसीने छूट गए और उसने उल्टे पांव गांव की तरफ दौड़ लगा दी। गांव में पहुंचकर किसान ने पूरा मामला ग्रामीणों को बताया। लाश की खबर किसी जंगल की आग की तरफ पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच गई, जिन्होंने मृतक की शिनाख्त 25 साल के अनुज पुत्र अमरीश चौधरी के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौका-ए-वारदात से पुलिस को शराब की खाली बोतल और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस और चश्मदीदों के मुताबिक घटना स्थल पर मौजूद निशान, टूटी चारपाई और लाश के बदन पर फटे कपड़ों देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक अनुज की कातिलों के साथ पहले हाथापाई हुई होगी और उसने अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की होगी। माना जा रहा है कि अनुज की हत्या गला दबाकर की गई है। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सर्कुलर रोड स्थित निर्मल हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही के चलते युवक की मौत, परिजनों का हंगामा
मुजफ्फरनगर l सिविल लाइन थाने पहुंचे भोपा थाना क्षेत्र के वजीराबाद निवासी लोगों ने सिविल लाइन थाने पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि 8 सितंबर को योगेंद्र को पित्त की थैली के ऑपरेशन के लिए सर्कुलर रोड स्थित निर्मल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां पर डाक्टरों द्वारा टेस्ट करने के बाद ऑपरेशन थिएटर मैं ले जाया गया जहां पर कुछ ही देर बाद योगेंद्र तड़पने लगा परिजनों द्वारा डॉक्टर से पूछने जाने पर डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने योगेंद्र की रीढ़ की हड्डी में बेहोश करने के लिए इंजेक्शन लगाया था जो कि गलत जगह पर लग गया जिस कारण इंफेक्शन हो गया है और निर्मल हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा योगेंद्र को मेरठ के लिए रेफर कर दिया जहां पर 9 सितंबर को योगेंद्र की मौत हो गई योगेंद्र के परिजनों ने निर्मल हॉस्पिटल के डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही से योगेंद्र की मौत हुई है इसलिए निर्मल हॉस्पिटल के डॉक्टर पर कानूनी कार्रवाई की जाए
शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने चित्रकारी प्रतियोगिता कार्यक्रम में बनाई आकर्षक कलाकृतियां
मुजफ्फरनगर l शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज शाहपुर की अध्यापिकाओं द्वारा छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया जा रहा है जिसमें शिक्षण कार्य के अतिरिक्त भी कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के अंतर्गत अनेकों कार्यक्रम भी समय-समय पर कराए जा रहे हैं आज इस कड़ी में संस्था की इंटरमीडिएट की छात्राओं रहनुमा,प्राची सैनी,बुशरा,सना,साक्षी सैनी,आईला, शिबा, इशिका ने न्यू चित्रकारी प्रतियोगिता के अंतर्गत घर पर रहकर मनमोहक और आकर्षक रंगारंग कलाकृतियां प्रस्तुत करते हुए अपनी रचनात्मक प्रतिभा को दर्शाया सभी बच्चों का चित्रकारी के प्रति प्रयास सराहनीय है ।विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है । प्रधानाचार्या ऊषा अस्थाना, रिंकी , आदेश , शिवानी अरोरा और अंजलि आदि का सहयोग रहा ।संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव व प्रबंधक अरविंद गुप्ता ने छात्राओं के स्वाभाविक प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है ।विद्यालय खुलने पर उत्तम कलाकारी करने वाले बच्चों को अपनी ओर से पुरस्कार देने की घोषणा की।
वक्री मंगल मचा सकते हैं उथल पुथल, जानिए क्या होगा आपका हाल
मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल करीब चैदह वर्ष बाद 10 सितंबर 2020 को स्व मेष राशि में वक्री हो गए है। मंगल 14 नवंबर को प्रातः 6.05 बजे इसी दशा में रहेंगे और इसके बाद मार्गी हो जाऐंगे। इस बीच 66 दिन मंगल का वक्री रहना तमाम राशियों को प्रभावित करेगा। मंगल के प्रभाव से कई तरह की उथल पुथल देखने को मिल सकती हैं। दुर्घटनाएं बढ सकती हैं। खासतौर से जमीन-जायदाद के मामलों में सावधानी की जरूरत है। मेष, कर्क, तुला और वृश्चिक राशि वाले लोगों को सावधान रहना होगा। हालांकि वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोग इस ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचे रहेंगे। मंगल के वक्री होने की दशा में क्रोध पर नियंत्रण रखने और मंगल की आराधना करने से इसके अशुभ फलों से बचा जा सकता है। मंगल के वक्री होने के कारण तमाम राशियों पर इसके प्रभाव को देखिए-
मेषः मंगल के वक्री होने से पराक्रम बढेेगा, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। जमीन जायदाद के मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है।
वृषभः स्वास्थ्य और खानपान पर ध्यान दें। धन हानि या कर्ज की स्थिति आ सकती है। वाहन-मशीन के प्रयोग में सावधानी रखें।
मिथुनः आय और वैवाहिक जीवन में सचेत रहने की जरूरत है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। सावधानी से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी।
कर्कः आर्थिक स्थिति और आय के साधनों पर खास ध्यान देने की जरूरत है। विवादों से दूर रहें। जमीन जायदाद के काम फिलहाल टाल दें।
सिंहः स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मनमुताबिक सफलता मिलने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। मन धार्मिक कार्यों में नहीं लगेगा। परिवार का सहयोग सफलता दिलाएगा।
कन्याः संतानपक्ष पर ध्यान दें। धन के आगमन में रूकावट के योग हैं।बनते काम में बाधाओं को दूर करने के लिए संयम रखें। परिवार और वैवाहिक जीवन पर ध्यान दें।
तुलाः संबंधों में उतार चढाव के साथ आर्थिक स्थिति में लाभ और हानि दोनों के योग हैं। साझेदारी में कोई काम करने से बचें। धोखाधड़ी की संभावना है।
वृश्चिकः पुरानी बड़ी बीमारियांे से राहत मिलेगी। व्यापारी वर्ग के लिए लाभ की स्थिति बनेगी। खर्च में कमी के साथ नया भवन, भूमि खरीदने के योग बनेंगे।
धनुः प्रेम संबंधों में अड़चन के अलावा खर्च बढ सकते हैं। क्रोध पर काबू बनाकर रखें और आपसी संबंधों पर ध्यान दें।
मकरः लाभकारी समय है। भूमि से भी लाभ संभव है। नौकरी और व्यापार में बदलाव से लाभ मिलेगा। पारिवारिक जीवन पर ध्यान दें।
कुंभः आपसी संबंधों पर ध्यान दें। सेहत पर विशेष ध्यान की जरूरत है। चोट चपेट से बचें। जमीन जायदाद के मामलांे में हाथ ना डालें तो बेहतर है।
मीनः लाभकारी समय है। परिवार में अच्छा तालमेल रहेगा। नया वाहन मिलने के योग हैं।
छपार में चल रही अल्ट्राटेक सीमेंट की फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने छपार इलाके में चल रही अल्ट्राटेक ब्रांड का नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। े मौके से सैकड़ों तैयार नकली सीमेंट के कट्टे तथा इसे बनाने में काम आने वाला कच्चा माल व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पहले पकडा जा चुका एक आरोपी जगह बदल कर नकली सीमेंट बनाने के धंधे में लग गया। आज वह पुलिस के हाथ चढ गया। एसपी क्राइम ने बताया कि छपार पुलिस व क्राइम ब्रांच ने एक सूचना के आधार पर रोहाना वह रामपुर तिराहा के बीच स्थित एक गोदाम में छापा मारा, जहां नकली सीमेंट बनाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिकअप गाड़ी बरामद की, जिनमें अल्ट्राटेक कंपनी के 163 सीमेंट के कट्टे लेते हुए थे। पुलिस ने मौके से 183 कट्टे बना हुआ 510 खाली कट्टे 1045 पुराने खराब सीमेंट के कट्टे खराब सीमेंट की बनी हुई रोटियां पाउडर के अलावा सीमेंट बनाने में काम आने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से मुदस्सिर पुत्र सिकंदर बैग निवासी सुजरू मारूफ पुत्र फारुख निवासी सिखेड़ा मुनव्वर पुत्र हसन अब्बास निवासी कृकृष्णापुरी, आसिफ पुत्र यासमीन खान निवासी अंबाविहार, अनिल पुत्र श्यामलाल निवासी रोहाना खुर्द को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फैक्ट्री मालिक राजेश सिंघल निवासी अग्रसेन विहार, कादिर पुत्र आलम निवासी कृष्णापुरी अभिषेक निवासी अग्रसेन विहार, मुजम्मिल पुत्र अब्दुल रशीद निवासी अमरोहा वैशाली मुर्तजा निवासी सहारनपुर मौके से फरार हो गए।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि फैक्ट्री मालिक राजेश सिंघल नकली सीमेंट बनाने के लिए उन्हें कच्चा माल लाकर देता था। वह लोग बनाए गए नकली सीमेंट को बाजार में 335 से 340 रूपों के बीच बेच देते थे। सीमेंट खरीदने वाले लोग बाजार भाव में सीमेंट को भेजते थ। जनपद के अलावा मेरठ बागपत सहारनपुर आसपास के जनपदों में इसे सप्लाई किया जाता था। फरार राजेश सिंघल और गिरफ्तार हुआ मुदस्सिर सिखेड़ा क्षेत्र में भी नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं।
पानीपत खटीमा राजमार्ग पर किसान व प्रशासन आमने-सामने
मुजफ्फरनगर l पानीपत खटीमा राजमार्ग पर किसानों द्वारा मुआवजे को लेकर आज धरना दिया जा रहा है धरने के दौरान प्रशासन व किसानों के बीच टकराव की स्थिति बनती नजर आ रही है l
मिली जानकारी के अनुसार पानीपत खटीमा राजमार्ग पर तीतावी थाना क्षेत्र के किसानों की जमीन राजमार्ग के चौड़ीकरण हेतु अधिग्रहण की गई थी l किसानों का कहना है कि उन्हें ना तो एक समान मुआवजा मिला और नहीं मुआवजा समय पर मिल रहा है l जिसको लेकर किसान व प्रशासन आज आमने-सामने की टकराव की स्थिति में आ गए हैं l बताया रहा है कि प्रशासन द्वारा किसानों के धरने को लेकर पुलिस की कड़ी मुस्तादी आज की तीतावी क्षेत्र में की गई है l
भारतीय किसान यूनियन भानू ने रोहाना टोल प्लाजा कर्मचारीयो के खिलाफ दिया ज्ञापन
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l डीएम कार्यालय पर एसडीएम अजय अम्बष्ट को भारतीय किसान यूनियन भानू ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा भानु के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि रुहाना टोल प्लाजा पर किसानों के साथ कर्मचारीयो द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है और अवैध उगाही की मांग की जाती है जबकि 15 किलोमीटर के दायरे में किसी भी टोल प्लाजा पर किसानों से और स्थानीय निवासीयो से ₹15 लेने का निर्देश है लेकिन रुहाना टोल कर्मचारीयो द्वारा ₹200 की मांग किसानों व स्थानीय निवासीयो से की जाती है और उनसे दुर्व्यवहार किया जाता है रोज लड़ाई झगड़े स्थानीय लोगों के साथ किए जाते हैं और भी अन्य मांगों को लेकर जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा गया है वही महासचिव ने बताया कि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो भारतीय किसान यूनियन भानु धरने प्रदर्शन करेगी ज्ञापन देने वालों में दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे l
नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ व्यापारियों ने दिया ज्ञापन
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l डीएम कार्यालय पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष रेवतीनंदन सिंगल के नेतृत्व में
नगर पालिका के अवैध उगाई को लेकर व विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया व्यापारियों ने नगरपालिका पर लगाए गंभीर आरोप व्यापारियों ने कहा कि नगरपालिका अपनी हरकतों से बाज नहीं आती तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे और धरने प्रदर्शन करेंगे ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, वरिष्ठ नेता प्रमोद मित्तल, वरिष्ठ नेता राजेंद्र काठी ,राहुल वर्मा ,विश्वदीप गोयल, राकेश त्यागी आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे l
शिवसेना बनी सोनिया सेना वंशवाद का दंश उभरा : कंगना रनौत
टीआर ब्यूरो lमुंबई l कंगना रनौत और शिवसेना के बीच गरमागरमी बढ़ती ही जा रही है। कल मुंबई स्थित कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी की जेसीबी चलने और तोड़फोड़ किए जाने के बाद से कंगना और भी ज्यादा आक्रामक हो गई हैं। दफ्तर पर बीएमसी के बुलडोजर चलने के बाद से गुस्साई कंगना रनौत लगातार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला कर रही हैं। कंगना ने एक ट्वीट के जरिए बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे को वंशवाद का नमूना बताया है साथ ही शिवसेना को सोनिया सेना बताया है।
अपने लेटेस्ट ट्वीट में कंगना ने कहा, 'जिस विचारधारा पर बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था, आज वो सत्ता के लालच के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुकी हैं। जिन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा, उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो।'
कंगना ने एक और ट्वीट किया जिसमें उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना बड़ा हमला बोला। उन्होंने लिखा, 'तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं, मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।'
डीएम ने किया समस्याओं का निस्तारण
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l आज डीएम कार्यालय पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जन समस्याएं सुनी गई वहीं कई समस्याओं का निस्तारण कर पीड़ितों को न्याय दिया गया
वही कल हुई तीन कोरोना महिला मरीजो की मौत को लेकर चल रहे असमंजस को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा प्रेसनोट जारी किया जा रहा है l
पाल समाज ने फूँका एकता कपूर का पुतला
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l फिल्म डायरेक्टर एकता कपूर का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन आज पाल समाज के युवाओं ने एकता कपूर के द्वारा निर्मित वेब सीरीज फिल्म में पाल समाज की आराध्य अहिल्याबाई के बारे में वह हॉस्टल में दिखाई गई गलत दृश्य व अर्नगल टिप्पणी को लेकर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अहिल्याबाई चौक पर आज एकता कपूर का पुतला फूंका पाल समाज के युवाओं ने एकता कपूर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए पाल समाज सभासद अरविंद धनगर ने कहा कि एकता कपूर ने मीडिया के सामने आकर पाल समाज से माफी नहीं मांगी और इस वेब सीरीज को बंद नहीं किया तो हम मुंबई जाकर एकता कपूर के घर में आग लगा देंगे कल भी पाल समाज के संगठनों द्वारा मुंबई स्थित घर मे तोड़फोड़ की गई है और आगे भी धार्मिक, सैनिकों, महिलाओं और महापुरूषों पर इस तरह की टिप्पणी की तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे और उसे सबक सिखा देंगे पुतला फूंकने में पाल समाज के दर्जनों युवा मौजूद रहे l
राफेल वायु सेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल
नई दिल्ली l देश की वायु शक्ति को मजबूती देने के लिए अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल आखिरकार आज औपचारिक रूप से वायु सेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल हो गया।
अंबाला एयरबेस पर आज सुबह दस बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ फ्रांस की रक्षामंत्री की उपस्थिति में आयोजित भव्य कार्यक्रम में एयरफोर्स को 5 राफेल सौंप दिए गए। अंबाला स्थित वायु सेना स्टेशन में एक शानदार समारोह में यह विमान वायु सेना के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का हिस्सा बन गया। अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों की कमी का सामना कर रही भारतीय वायु सेना के लिए इस दिन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि क्षेत्र में शक्ति संतुलन को बदलने की ताकत रखने वाला राफेल इसी दिन उसके लड़ाकू विमानों के बेड़े की शान बनेगा। सर्वधर्म पूजा संपन्न होने के बाद अंबाला एयरबेस पर फ्लाईपास्ट शुरू हुआ।
याद रहे कि राफेल विमानों का निर्माण फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन ने किया है। वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा कि राफेल विमानों को बल के 17वें स्क्वॉड्रन में शामिल करने से पहले उन्हें पानी की बौछारों से पारंपरिक सलामी दी जाएगी। इसके बाद उन्हें वायुसेना का हिस्सा बना दिया जाएगा।
रात 10:00 बजे तक पहले की तरह खुलेगा बाजार
टीआर ब्यूरो l
लखनऊ lअनलॉक -4 में कुछ को छोड़ लॉकडाउन से पहले की स्थिति बहाल हो गई है। लखनऊ डीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर अब पहले की तरह सामान्य दुकानें रात 10 बजे तक खुल सकेंगी। इसी तरह होटल-रेस्टोरेंट और बार रात 10:30 या 11:00 बजे तक अनुमति के आधार पर खोले जा सकेंगे। कंटेनमेंट जोन में सख्ती पहले की तरह लागू रहेगी।
बुधवार, 9 सितंबर 2020
जब डीएम काटने लगी धान...
रुद्रप्रयाग। क्या आपने किसी कलेक्टर को फसल काटते देखा है। डीएम वंदना सिंह का मंगलवार को अलग ही रूप देखने को मिला। महिला किसानों को खेतों में काम करता देख डीएम ने अचानक ही दरांती उठाई और धान की फसल की कटाई की।
डीएम वंदना सिंह अगस्त्यमुनि ब्लॉक के गडमिल गांव में खेतों की मानक पैदावार के आकलन के लिए पहुंची थीं। इस दौरान महिलाओं को देख वे भी उनके साथ धान काटने लगीं।
वीडियो कॉल कर बेटी और दामाद को बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी
काशीपुर। बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता-पुत्र ने सहमति का ढोंग रचकर बेटी और दामाद को बुलाया और दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।
नाजिया का कुसूर यह था कि उसने परिवार की मर्जी के खिलाफ अपने प्रेमी से निकाह कर लिया था। निकाह के बाद काशीपुर लौटने पर 15 दिन तक नाजिया के परिवार ने उससे बात नहीं की और कोई विरोध भी नहीं किया। आज पिता ने पुरानी बात भूलने की बात कहकर बेटी को बुलाया। इस पर नाजिया घर की ओर चली तो वीडियो काल करते हुए घर पहुंचने से पहले ही उसे व उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया गया। बेटी और दामाद को मौत के घाट उतारने के बाद पिता पुत्र मौके से फरार हो गये । गोली लगने के काफी देर तक दोनों तड़पते रहे। गली में भगदड़ मच गई और आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने राशिद के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
राशिद को लगी गोली उसकी गर्दन को चीरते हुए निकल गई, जबकि नाजिया के बगल से गोली सीने में जा धंसी। डबल मर्डर से भड़के राशिद के परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों से भिड़ गये। उन्होंने बेटे और बहू के शव को उठाने का विरोध करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ।
सेंट्रो में भाग रहा बदमाश निकला बकरी चोर
मुजफ्फरनगर । मीरापुर पुलिस द्वारा सम्भल हेडा नहर पटरी से दौराने पुलिस कार्यवाही 01 शातिर चोर अभियुक्त को गिरफ्तार/घायल किया गया। 02 साथी अभियुक्त फरार हो गये।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम लुकमान पुत्र बिलाल नि0 हर्रा थाना सरुरपुर जनपद मेरठ बताया गया है।
बरामदगी --
*1.* 01 सेन्ट्रो कार नं0 UP 15 Y 2370
*2.* 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर
*3.* 01 बकरी 02 बच्चे (सम्बन्धित CN-293/20 US-379 IPC थाना मीरापुर)
इसलिए बर्खास्त हुआ यह बड़ा अधिकारी
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में सचिवालय में अपर निजी सचिव अमर सिंह पटेल को लोक सेवा आयोग ने बर्खास्त करने का पत्र जारी कर दिया है। गोरखपुर विश्वविद्यालय में हुई भर्तियों को लेकर अमर सिंह पटेल ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पर एक विशेष जाति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए टिप्पणी के बाद उन्हें निलंबित करते हुए मामले की जांच करवाई गई थी। जांच अधिकारी ने कार्रवाई की सिफारिश की थी, जिसपर अब लोक सेवा आयोग ने उन्हें बर्खास्त करने का नोटिस जारी किया गया है।
पालिका के सहायक अभियंता समेत सात के वेतन पर रोक
मुजफ्फरनगर । नगर पालिका की बोर्ड बैठक में निष्प्रयोजित उपकरण/सामग्री को लेकर पास हुए प्रस्ताव का पालन न करने पर पालिकाध्यक्ष ने समिति के अध्यक्ष सहायक अभियंता निर्माण समेत सात सदस्यों के अगस्त माह के वेतन पर रोक लगा दी है।
पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने चार दिन के अंदर निष्प्रयोजित उपकरण/सामग्री की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे। पालिका में निष्प्रयोजित उपकरण/सामग्री की नीलामी कराने को लेकर बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हुआ था। इस पर पालिकाध्यक्ष ने निष्प्रयोजित उपकरण/सामग्री की सूची तैयार करने के निर्देश निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ओमकार सिंह को दिए थे। इस कार्य के लिए समिति में सहायक अभियंता को समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। चार दिन के अंदर समिति के अध्यक्ष और सदस्यों को संबंधित विभागाध्यक्षों से कोरडिनेट, भौतिक सत्यापन करते हुए व स्थलीय, अभिलेखीय मिलान कर प्रमाणित, सत्यापित निष्प्रयोजित उपकरण की रिपोर्ट तैयार करनी थी। 29 दिन बीत जाने के बाद भी अध्यक्ष और सदस्यों ने सूची तैयार नहीं की। जिस कारण पालिकाध्यक्ष ने इनके वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
कैमरे में कैद हो गई प्रधानाध्यापक की गंदी बात
जौनपुर। जिले के धर्मापुर ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक की गंदी हरकत सी सी टी वी में कैद हो गई। इसका वायरल होने से हड़कंप मच गया है। मंगलवार को उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बीएसए ने इसका संज्ञान लिया। उन्होंने धर्मापुर के खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव को जांच सौंपी थी। बीईओ ने मंगलवार को जांच कर कार्रवाई की संस्तुति कर दी है।
वायरल वीडियो कुछ दिन पहले का है। इसमें प्रधानाध्यापक विद्यालय में बने कार्यालय में एक युवती के साथ मौजूद है। वह कमरे में लगी खिड़कियों को बंद कर रहा है और बगल की कुर्सी पर बैठी युवती के साथ बार-बार अश्लील हरकत कर रहा है।
बछड़े को बचाने के प्रयास में पांच युवकों की मौत
गोंडा। जिले के महाराजगंज मोहल्ले के एक पुराने कुएं में गिरे बछड़े को बचाने उतरे पांच युवकों की डूबकर मौत हो गई। डूबने वालों में दो युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं जबकि तीन युवक अलग अलग परिवारों के हैं।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार दोपहर महाराजगंज मोहल्ले के बरमबाबा स्थान पर स्थित कुएं में एक बछड़ा गिर गया था। बछड़े को बचाने के लिए वैभव पुत्र बहादुर कुएं में उतर गया। बताया जाता है कि वैभव वहीं अचेत हो गया। इसके बाद वैभव को बचाने के लिए कुएं के बाहर खड़े वष्णिु पुत्र रामेश्वर, छोटू व रिंकू पुत्रगण शंकर बारी भी कुएं में उतर गए। चार युवकों के कुएं में फंसा देखकर उधर से गुजर रहा युवक मन्नू सैनी पुत्र शुभलाल निवासी पोर्टरगंज भी कुएं में कूद गया। बताया जाता है कि कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांचों युवक पहले अचेत हुए फिर पानी में ही गिर गए जिससे उसमे डूबकर सभी की मौत हो गई।
90 साल की बुजुर्ग महिला का अपहरण कर दुष्कर्म
नई दिल्ली। एक शर्मनाक वारदात में 90 साल की एक बुजुर्ग महिला को घर से अगवा कर दुष्कर्म और हैवानियत की गई हपुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली के नजफगढ़ में एक 33 वर्षीय युवक ने रेवला खानपुर गांव में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की जमकर पिटाई भी की, जिसके चलते वृद्धा के शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। बुजुर्ग महिला की आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे। इन्ही लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची छावला थाना पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया और उसके बयान पर केस दर्ज कर आरोपी युवक सोनू को गिरफ्तार कर लिया।
बड़े पैमाने पर कच्ची शराब पकड़ी
मुज़फ्फरनगर। खादर में छापेमारी कर आबकारी टीम ने नष्ट किया हजारों लीटर तैयार लहन और कच्ची शराब
मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम जीरो ड्रग्स अभियान के तहत आज जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक कमलेश्वर कश्यप और अधिनस्थ स्टाफ ने शुक्रताल के खादर क्षेत्र में दबिश देकर कार्यवाही करते हुए मौके से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की है साथ ही कच्ची शराब बनाने के उपकरण एवं लगभग 1000 किलोग्राम तैयार लहन नष्ट किया है। दबिश के दौरान खादर क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले शराब तस्कर आबकारी टीम को आता देख जंगल का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए।आबकारी विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर में जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में शराब माफियाओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
सपाइयों ने दी एस आर एस यादव को श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के मजबूत स्तम्भ व विधान परिषद सदस्य श्री एस आर एस यादव जी के निधन की खबर से सपा में शोक की लहर छा गयी।आज सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओ ने सपा नेता एस आर एस यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन को सिर्फ समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में अर्पण कर दिया।पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी व पूर्व सपा प्रत्याशी गौरव स्वरूप ने वरिष्ठ नेता एस आर एस यादव को उनके पार्टी के लिए महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताते हुए उनको श्रद्धांजलि दी।पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाक़त अली व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने वरिष्ठ नेता एस आर एस यादव को याद करते हुए कहा कि सपा के लिए उनका योगदान कभी भी भुलाया नही जा सकता।सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने सपा के विधान परिषद सदस्य श्री एस आर एस यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सपा मुख्यालय लखनऊ की कमान जिस कार्यकुशलता से वह सम्भालकर प्रत्येक जनपद में निगरानी रखते थे ओर दिन रात पार्टी की मजबूती को सक्रिय रहते थे वह उनका विशेष गुण हमेशा याद रहेगा।शोकसभा में पूर्व सपा प्रत्याशी राकेश शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सतेंद्र सैनी,अमरनाथ पाल,सपा नेता सोमपाल सिंह,राजीव बालियान,शौकत अंसारी,राहुल वर्मा,विनयपाल,प्रवीण मलिक,जयवीर सिंह,व महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट, रविन्द्र कुमार एडवोकेट,डॉ इसरार अलवी,नासिर राणा ने दिवंगत सपा नेता के महत्वपूर्ण योगदान पर विचार व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान आशुतोष गुप्ता,पवन बंसल,टीटू पाल,पप्पू ठाकुर,हाजी इकबाल,सलमान त्यागी,धर्मवीर कश्यप,सुरेश चंद पाल,गय्यूर अली,हनीफ इदरीसी,हसीब गौर,इमरान अंसारी आदि मौजूद रहे।
सपाइयों पर लाठीचार्ज, अखिलेश ने जलाई मोमबत्ती
लखनऊ । बढ़ती बेरोजगारी और निजीकरण के विरोध में कैंडिल मार्च लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ रहे सपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया । प्रदर्शन में शामिल कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रदेश भर में सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने आवास पर नौ बजे से नौ बजकर नौ मिनट तक घर की लाइट बंद कर मोमबत्ती जलाई। उनके साथ पत्नी डिपंल यादव भी मौजूद रहीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके बाद शायराना अंदाज में ट्वीट किया कि आज आने वाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया। सियासत के आसमान पर रोशनी से इंकलाब लिख दिया।
रीता बहुगुणा जोशी की हालत गंभीर मेदांता में शिफ्ट
लखनऊ । कोरोना संक्रमित सांसद रीता बहुगुणा जोशी की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें एसजीपीजीआई से मेदांता भेजा गया।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर देर शाम एयर एम्बुलेंस से उन्हें मेदांता रवाना किया गया। ज्ञात हो कि उनके पति पीसी जोशी मेदांता में पहले से ही एडमिट हैं। संजय गांधी पीजीआई में कोरोना का इलाज करा रही प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने खुद को मेदांता रेफर करा लिया है। ।
मेरठ में नवजात बच्चे की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों ने मां को बनाया बंधक
मेरठ l गौहर हॉस्पिटल प्रशासन ने डिलीवरी के दौरान बना लिया। नवजात की लाश उसकी नानी को सौंपकर 20 हजार रुपए जमा करने पर ही मां को डिस्चार्ज करने की शर्त रख दी। नानी अपने मृत धेवते की लाश लेकर शहर की सड़कों पर मदद के लिए धक्के खाती रही। स्वास्थ्य विभाग के दो अफसरों ने बिल माफ कराकर महिला को डिस्चार्ज कराया। पूरे मामले में जांच कमेटी बना दी गई है।
हापुड़ चुंगी के पास गौहर हॉस्पिटल है। खरखौदा क्षेत्र में गांव पीपलीखेड़ा के मुबारिक ने पत्नी गुलशन को प्रसव पीड़ा होने पर आठ सितंबर को भर्ती कराया। आरोप है कि डॉक्टर की बजाय स्टाफ नर्स से डिलीवरी कराई गई और नवजात बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। उनकी नहीं सुनी गई। थक-हारकर परिजनों ने गुलशन को डिस्चार्ज करने के लिए कहा तो अस्पताल ने 20 हजार रुपए बकाया बिल भरने की शर्त रख दी l
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्ट बोल दिया कि 20 हजार रुपए न देने तक गुलशन उनके यहां बंधक रहेगी। गुलशन की मां अपने मृत धेवते को गोद में लेकर कमिश्नरी चौराहा पहुंच गई। वह बुरी तरह रो रही थी। काफी कुरेदने के बाद जब उसने बताया कि बच्चा मृत है, तो सुनकर सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। बोली, अस्पताल वाले उनकी बेटी को डिस्चार्ज नहीं कर रहे।
दो अफसर पहुंचे अस्पताल
मीडिया रिपोर्ट्स के बाद यह मामला सीएमओ डॉ राजकुमार के संज्ञान में आया। सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ डॉ जीके मिश्रा और डिप्टी सीएमओ डॉ अशोक निगम गौहर हॉस्पिटल में पहुंचे। पूरा बिल माफ कराते हुए महिला को डिस्चार्ज कराया।
निजी अस्पतालों में इलाज का कोई तय रेट नहीं है। जिला अस्पताल में डिलीवरी मुफ्त होती है। मामला सामने आने के बाद महिला को डिस्चार्ज कराते हुए अस्पताल को नोटिस दिया है। शिकायत पर जांच शुरू करा दी गई है।- डॉ राजकुमार, सीएमओ मेरठ
केस वापसी का दबाव बना रहे डॉक्टर
निजी अस्पताल में डॉक्टर की बजाय वार्ड आया से डिलीवरी कराने का यह पहला मामला नहीं है। मेट्रो प्लाजा स्थित शिवाय हॉस्पिटल में 31 अगस्त को जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी। आरोप था कि महिला डॉक्टर की बजाय सफाईकर्मी से डिलीवरी कराई गई। इस मामले में डॉ. शिखा सेठ व डॉ. विकास सेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। मृतका के भाई अजय का आरोप है कि डॉक्टर अब केस वापसी का दबाव बना रहे हैं। अजय ने बुधवार को इस मामले में डीएम-एसएसपी से शिकायत की है।
रामपुर तिराहे पर बनेगा फ्लाई ओवर, एक्सीडेंट मुक्त होगा हाईवे
मुजफ्फरनगर । एनएच 58 हाईवे पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने एनएचएआई के अधिकारियों एवं जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हाईवे पर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रामपुर तिराहे पर फ्लाई ओवर तथा मंसूरपुर, वहलना व जड़ौदा समेत कई स्थानों पर अंडर पास बनाने की स्वीकृति दी गई। डा संजीव बालियान ने बताया कि इस समय भी नेशनल हाईवे पर 58 पर करीब 275 करोड़ रुपए के काम चल रहे हैं जिसमें खतौली के दोनों ओर फ्लाईओवर के साथ ही दादरी में अंडरपास, मुजफ्फरनगर में पचैंडा रोड चौराहे पर अंडरपास आदि काम चल रहे हैं लेकिन इन कामों के पूरा होने पर भी अभी इस नेशनल हाईवे पर कई स्थानों पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसमें सबसे अधिक खतरनाक मुजफ्फरनगर की ओर से वहलना चौक होते हुए नेशनल हाईवे पर आने वाला मोड़ है। इसी कारण वह मेरठ बाईपास से यहां रामपुर तिराहे तक निरीक्षण करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों के साथ निकले हैं। उन्होंने बताया कि कुल 245 करोड़ के कार्य और स्वीकृत कराए गए हैं। इनमें मेरठ के दादरी अंडरपास के अलावा बाक्स टाइप स्ट्रक्चर बनेगा, जिससे लोग उसके नीचे से हाइवे के पार जा सके। इसके अलावा तीन फुटओवर ब्रिज का निर्माण 3.42 करोड़ की लागत से कराया जाएगा, जबकि गांवों का जो रास्ता नेशनल हाईवे 58 पर आता है उन 21 स्थानों पर रोड जंक्शन को विकसित किया जाएगा जिससे दुर्घटना नही हो। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि यह कार्य जल्द ही शुरू हो जाएंगे इनके पूरा होने पर मुजफ्फरनगर से मेरठ का सफर आसान होगा। उन्होंने बेगराजपुर गांव में कुंवर देवराज पंवार व विजयराज के सामने नेशनल हाईवे की भूमि में अधूरा पड़ा नाला निर्माण तत्काल पूरा कराने के निर्देश दिए, जिससे यहां जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।
केंद्रीय मंत्री ने एनएचएआई के पीडी डीके चतुर्वेदी इंजीनियर आयुष चौधरी एवं एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय के साथ हाईवे पर हो रहे कार्यों को देखा।
अधूरे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाईवे पर जहां अधूरे कार्य रह रहे हैं उन्हें जल्द पूरा कराया जाए। हाईवे पर गुजरने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना होने दी जाए।
उन्होंने एनएचएआई के पीढ़ी को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कार्यों को पूरा कराया जाए। इसके अलावा एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय को भी हाईवे के निरीक्षण कार्यों को समय-समय पर परखा जाने के निर्देश दिए इसके बाद केंद्रीय मंत्री मेरठ से लेकर मोदीपुरम तक एनएचएआई के पीडी डीके चतुर्वेदी के साथ हाईवे का निरीक्षण करने के लिए निकले ।
आज का पंचांग तथा राशिफल 10 सितंबर 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 10 सितम्बर 2020*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - अष्टमी 11 सितम्बर प्रातः 02:05 तक तत्पश्चात नवमी*
⛅ *नक्षत्र - रोहिणी शाम 03:34 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*
⛅ *योग - वज्र शाम 06:37 तक तत्पश्चात सिद्धि*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:56 से शाम 03:28 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:25*
⛅ *सूर्यास्त - 18:45*
सूर्यास्त और सूर्योदय के समय अलग अलग क्षेत्र में अन्तर। हो सकता है।
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - महालक्ष्मी व्रत समाप्त, अष्टमी का श्राद्ध*
💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *गरुड़ पुराण* 🌷
❌ *नहीं करना चाहिए इन 10 लोगों के घर भोजन*
🙏 *गरुण पुराण, वेदव्यास जी द्वारा रचित 18 पुराणो में से एक है। गरुड़ पुराण में 279 अध्याय तथा 18000 श्र्लोक हैं। इस ग्रंथ में मृत्यु पश्चात की घटनाओं, प्रेत लोक, यम लोक, नरक तथा 84 लाख योनियों के नरक स्वरुपी जीवन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसके अलावा भी इस ग्रन्थ में कई मानव उपयोगी बातें लिखी है जिनमे से एक है कि किस तरह के लोगों के घर भोजन नहीं करना चाहिए।*
📖 *क्योंकि एक पुरानी कहावत है, जैसा खाएंगे अन्न, वैसा बनेगा मन। यानी हम जैसा भोजन करते हैं, ठीक वैसी ही सोच और विचार बनते हैं।*
🔷 *इसका सबसे सशक्त उदाहरण महाभारत में मिलता है जब तीरों की शैय्या पर पड़े भीष्म पितामह से द्रोपदी पूंछती है- "आखिर क्यों उन्होंने भरी सभा में मेरे चीरहरण का विरोध नहीं किया जबकी वो सबसे बड़े और सबसे सशक्त थे।" तब भीष्म पितामह कहते है की मनुष्य जैसा अन्न खता है वैसा ही उसका मन हो जाता है। उस वक़्त मैं कौरवों का अधर्मी अन्न खा रहा था इसलिए मेरा दिमाग भी वैसा ही हो गया और मुझे उस कृत्य में कुछ गलत नज़र नहीं आया।*
🔷 *हमारे समाज में एक परंपरा काफी पुराने समय से चली आ रही है कि लोग एक-दूसरे के घर पर भोजन करने जाते हैं। कई बार दूसरे लोग हमें खाने की चीजें देते हैं। वैसे तो यह एक सामान्य सी बात है, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि किन लोगों के यहां हमें भोजन नहीं करना चाहिए।*
📖 *गरुड़ पुराण के आचार कांड में बताया गया है कि हमें किन 10 लोगों के यहां भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए। यदि हम इन लोगों के द्वारा दी गई खाने की चीज खाते हैं या इनके घर भोजन करते हैं तो इससे हमारे पापों में वृद्धि होती है। यहां जानिए ये 10 लोग कौन-कौन हैं और इनके घर पर भोजन क्यों नहीं करना चाहिए...*
🔷 *1. कोई चोर या अपराधी*
*कोई व्यक्ति चोर है, न्यायालय में उसका अपराध सिद्ध हो गया हो तो उसके घर का भोजन नहीं करना चाहिए। गरुड़ पुराण के अनुसार चोर के यहां का भोजन करने पर उसके पापों का असर हमारे जीवन पर भी हो सकता है।*
🔷 *2. चरित्रहीन स्त्री*
*इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि चरित्रहीन स्त्री के हाथ से बना हुआ या उसके घर पर भोजन नहीं करना चाहिए। यहां चरित्रहीन स्त्री का अर्थ यह है की जो स्त्री स्वेच्छा से पूरी तरह अधार्मिक आचरण करती है। गरुड़ पुराण में लिखा है कि जो व्यक्ति ऐसी स्त्री के यहां भोजन करता है, वह भी उसके पापों का फल प्राप्त करता है।*
🔷 *3. सूदखोर*
*वैसे तो आज के समय में काफी लोग ब्याज पर दूसरों को पैसा देते हैं, लेकिन जो लोग दूसरों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए अनुचित रूप से अत्यधिक ब्याज प्राप्त करते हैं, गरुड़ पुराण के अनुसार उनके घर पर भी भोजन नहीं करना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में दूसरों की मजबूरी का अनुचित लाभ उठाना पाप माना गया है। गलत ढंग से कमाया गया धन, अशुभ फल ही देता है।*
🔷 *4. रोगी व्यक्ति*
*यदि कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है, कोई व्यक्ति छूत के रोग का मरीज है तो उसके घर भी भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसे व्यक्ति के यहां भोजन करने पर हम भी उस बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं। लंबे समय से रोगी इंसान के घर के वातावरण में भी बीमारियों के कीटाणु हो सकते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं।*
🔷 *5. अत्यधिक क्रोधी व्यक्ति*
*क्रोध इंसान का सबसे बड़ा शत्रु होता है। अक्सर क्रोध के आवेश में व्यक्ति अच्छे और बुरे का फर्क भूल जाता है। इसी कारण व्यक्ति को हानि भी उठानी पड़ती है। जो लोग हमेशा ही क्रोधित रहते हैं, उनके यहां भी भोजन नहीं करना चाहिए। यदि हम उनके यहां भोजन करेंगे तो उनके क्रोध के गुण हमारे अंदर भी प्रवेश कर सकते हैं।*
🔷 *6. नपुंसक या किन्नर*
*किन्नरों को दान देने का विशेष विधान बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि इन्हें दान देने पर हमें अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। गरुड़ पुराण में बताया गया है कि इन्हें दान देना चाहिए, लेकिन इनके यहां भोजन नहीं करना चाहिए। किन्नर कई प्रकार के लोगों से दान में धन प्राप्त करते हैं। इन्हें दान देने वालों में अच्छे-बुरे, दोनों प्रकार के लोग होते हैं।*
🔷 *7. निर्दयी व्यक्ति*
*यदि कोई व्यक्ति निर्दयी है, दूसरों के प्रति मानवीय भाव नहीं रखता है, सभी को कष्ट देते रहता है तो उसके घर का भी भोजन नहीं खाना चाहिए। ऐसे लोगों द्वारा अर्जित किए गए धन से बना खाना हमारा स्वभाव भी वैसा ही बना सकता है। हम भी निर्दयी बन सकते हैं। जैसा खाना हम खाते हैं, हमारी सोच और विचार भी वैसे ही बनते हैं।*
🔷 *8. निर्दयी राजा*
*यदि कोई राजा निर्दयी है और अपनी प्रजा का ध्यान न रखते हुए सभी को कष्ट देता है तो उसके यहां का भोजन नहीं करना चाहिए। राजा का कर्तव्य है कि प्रजा का ध्यान रखें और अपने अधीन रहने वाले लोगों की आवश्यकताओं को पूरी करें। जो राजा इस बात का ध्यान न रखते हुए सभी को सताता है, उसके यहां का भोजन नहीं खाना चाहिए।*
🔷 *9. चुगलखोर व्यक्ति*
*जिन लोगों की आदत दूसरों की चुगली करने की होती है, उनके यहां या उनके द्वारा दिए गए खाने को भी ग्रहण नहीं करना चाहिए। चुगली करना बुरी आदत है। चुगली करने वाले लोग दूसरों को परेशानियों में फसा देते हैं और स्वयं आनंद उठाते हैं। इस काम को भी पाप की श्रेणी में रखा गया है। अत: ऐसे लोगों के यहां भोजन करने से बचना चाहिए।*
🔷 *10. नशीली चीजें बेचने वाले*
*नशा करना भी पाप की श्रेणी में ही आता है और जो लोग नशीली चीजों का व्यापार करते हैं, गरुड़ पुराण में उनके यहां भोजन करना वर्जित माना गया है। नशे के कारण कई लोगों के घर बर्बाद हो जाते हैं। इसका दोष नशा बेचने वालों को भी लगता है। ऐसे लोगों के यहां भोजन करने पर उनके पाप का असर हमारे जीवन पर भी होता है।*
पंचक
31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक
28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक
एकादशी
इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020
पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)
15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )
14 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
पूर्णिमा
बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत
10 सितंबर- अष्टमी,
11 सितंबर- नवमी,
12 सितंबर- दशमी,
13 सितंबर– एकादशी-द्वादशी
, 14 सितंबर- त्रयोदशी,
15 सितंबर चतुर्दशी, मघा श्राद्ध
, 16 सितंबर- सर्वपित्र अमावस्या
, 17 सितंबर- मातमाह श्राद्ध
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~🍀
मेष - पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखने के लिए पहले आत्म अवलोकन अवश्य करें। इससे आपके अंदर मानसिक शांति व ऊर्जा का संचार होगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन बहुत ही उत्तम है। दृढ़ निश्चय के साथ काम करने से आपकी योजनाएं अवश्य सफल होगी।
नेगेटिव- परंतु दूसरों की बातों में ध्यान देने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता व आत्म बल पर विश्वास रखकर आगे बढ़ें। किसी भी प्रकार की यात्रा करने के लिए आज का दिन उत्तम नहीं है। किसी नजदीकी व्यक्ति की समस्या में आपको उसकी सहायता करनी पड़ सकती है।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर आपका दबदबा बना रहेगा। तथा कर्मचारियों के साथ आपका उचित तालमेल रहने से गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों के कार्यों से उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
लव- किसी पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी। घर के सदस्यों में भी आपसी तालमेल प्रेमपूर्ण बना रहेगा।
स्वास्थ्य- गैस व कब्ज जैसी शिकायत रह सकती हैं। अपनी दिनचर्या व खान-पान को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8
वृष - पॉजिटिव- घर की मरम्मत व सुधार हेतु कुछ योजनाएं बनेगी। वास्तु के नियमों का पालन करने से आपका काम और अधिक आसान हो जाएगा। विद्यार्थियों को अपने कैरियर से संबंधित उपलब्धि प्राप्त होने से तनाव से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- आज अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है क्योंकि घर में व्यस्तता की वजह से कुछ महत्वपूर्ण काम छूट जाएंगे। जिसकी वजह से आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। अपने गुस्से व ईगो पर भी काबू रखें।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में कर्मचारियों तथा काम से संबंधित गतिविधियों में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। क्योंकि लापरवाही का बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सरकारी कार्यालय में किसी प्रकार की इंक्वायरी बैठ सकती है। इसलिए अपने कार्यों को ध्यान पूर्वक करें।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। परंतु प्रेम संबंध में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है। क्योंकि गलतफहमी की वजह से अलगाव हो सकता है।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी हल्की-फुल्की परेशानी रहेगी। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
मिथुन - पॉजिटिव- कोई रुका हुए या उधार दिया हुए पैसे की वापसी आसानी से हो सकती हैं। इसलिए अपना ध्यान पेमेंट आदि एकत्रित करने में ही केंद्रित रखें। आप अपनी वाकपटुता व कार्य क्षमता द्वारा किसी भी कार्य को करने में सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि पैसा आने के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी। इसलिए अपना बजट अवश्य बनाकर रखें। अपने व्यवहार को थोड़ा संयमित बनाकर रखना भी अति आवश्यक है क्योंकि किसी नजदीकी मित्र से संबंध खराब होने की आशंका लग रही है।
व्यवसाय- कुछ भरोसेमंद पार्टियों के द्वारा आपको व्यवसाय संबंधी नए अनुबंध प्राप्त होंगे। अपना पूरा ध्यान व मेहनत इन कार्यों के प्रति एकाग्र चित्त रखें। निकट भविष्य में आपकी आर्थिक स्थिति को और अधिक बेहतर बनाएंगे। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को उच्चाधिकारियों द्वारा किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
लव- घर में किसी बात को लेकर कुछ तनावपूर्ण वातावरण बन सकता है। परंतु उनको संभालने का दायित्व आपका ही है इसलिए परेशान होने की बजाय समस्या का हल ढूंढे।
स्वास्थ्य- अत्यधिक तनाव की वजह से हार्मोन संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं। योगा और मेडिटेशन पर भी समय व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3
कर्क - पॉजिटिव- रोज की दिनचर्या से अलग अपने तरीके से समय व्यतीत करना आपको ऊर्जावान तथा तनाव मुक्त करेगा। ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। युवा वर्ग को कैरियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से काफी हद तक राहत प्राप्त होगी।
नेगेटिव- किसी कानूनी पचड़े में फंसने की आशंका लग रही है इसलिए किसी भी प्रकार के नियम का उल्लंघन ना करें। साथ ही कोई बड़ा निवेश करने से पहले उससे संबंधित पहलुओं पर अच्छी तरह विचार-विमर्श कर लें।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में मेहनत के अनुरूप उचित लाभ ना मिलने से मन कुछ खिन्न रहेगा। परंतु तनाव न लेकर अपनी व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएं। स्थितियां जल्दी ही आपके पक्ष में हो जाएंगी। पार्टनरशिप संबंधी गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी।
लव- काम की अधिकता की वजह से परिवार के साथ अधिक समय नहीं व्यतीत कर पाएंगे। परंतु पारिवारिक सदस्यों का सहयोग व प्रेम आपको खुशी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी। नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8
सिंह - पॉजिटिव- घर मे धार्मिक कार्यों के आयोजन संबंधी कोई कार्य संपन्न होगा। अधिकतम समय धर्म-कर्म और अध्यापन संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। घर में सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी। रुका हुआ कोई सरकारी काम भी आज पूरा हो सकता है, इसलिए उसके लिए भी प्रयासरत रहें।
नेगेटिव- संतान की गतिविधियों तथा संगति पर कड़ी नजर रखें। इस समय बच्चों के साथ डांट-फटकार की बजाए दोस्ताना व्यवहार रखना उनकी परवरिश के लिए ज्यादा उचित रहेगा। घर में अचानक ही रिश्तेदारों के आगमन से कुछ उथल-पुथल भी रहेगी।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र संबंधी गतिविधियों में अपनी योजनाओं तथा कार्यप्रणाली को किसी से भी शेयर ना करें। कोई कर्मचारी इसका गलत फायदा उठा सकता है। बेहतर होगा कि अनुभवी वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें।
लव- पति-पत्नी के बीच में बच्चों के वजह से कुछ नोकझोंक हो सकती है। परंतु आपस में बैठकर सुलझाने से सकारात्मक परिणाम भी हासिल होंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु इस मौसम की वजह से सुस्ती और आलस रह सकते हैं।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 6
कन्या - पॉजिटिव- आपका सकारात्मक दृष्टिकोण तथा दूसरों के प्रति सहयोग की भावना समाज में प्रतिष्ठा वर्धक रहेगी। साथ ही आपका रहन-सहन तथा कोमल व्यवहार आपकी छवि में और अधिक निखार लाएगा। भाई-बहनों के साथ संबंध मधुर रखने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
नेगेटिव- भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त करने संबंधी योजना को अभी स्थगित रखना ही उचित है। क्योंकि अभी ग्रह स्थितियां इस कार्य के लिए आपके पक्ष में नहीं हैं। पैसा भी उधार लेने या देने से परहेज करें।
व्यवसाय- अपनी पार्टियों तथा संपर्क सूत्रों के साथ फोन आदि पर बातचीत अवश्य करें क्योंकि कुछ नए ऑर्डर मिलने की संभावना है। साथ ही आपके कार्यों की गुणवत्ता आपके व्यवसाय में शुभ परिणाम प्रदान करेंगी।
लव- व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय परिवार के साथ व्यतीत करना आपसी संबंधों को और अधिक खुशहाल बनाएगा। तथा घर में सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी।
स्वास्थ्य- एसिडिटी और गैस की वजह से परेशान रहेंगे। खानपान संबंधी आदतों को सुधारने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9
तुला - पॉजिटिव- आज का दिन महिलाओं के लिए बहुत ही उपलब्धि दायक है। वे अपनी क्षमता और प्रतिभा द्वारा कोई मुकाम हासिल करने में सक्षम रहेंगी। घर के बड़े बुजुर्गों की देखभाल व सेवा भाव आपके भाग्य में और अधिक वृद्धि करेगा।
नेगेटिव- कुछ पुरानी नकारात्मक बातों का असर वर्तमान स्थिति पर पड़ सकता है। जिसकी वजह से नजदीकी दोस्तों के साथ संबंध भी खराब हो सकते हैं। बेहतर होगा कि कुछ सकारात्मक तथा मोटिवेशनल कार्यों में अपना ध्यान लगाएं।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में अपने पेपर संबंधी कार्यों को अधूरा ना छोड़े। क्योंकि किसी प्रकार की इंक्वायरी होने की आशंका लग रही हैं। नौकरी में तुला राशि लोगों के लिए पदोन्नति के उचित अवसर भी बन रहे हैं।
लव- पति-पत्नी का एक-दूसरे के प्रति पूरी तरह समर्पित भाव रहेगा। जिससे पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा। तथा प्रेम संबंध भी मर्यादित रहेंगे।
स्वास्थ्य- भागदौड़ की वजह से पैरों में दर्द व सूजन जैसी समस्या महसूस हो सकती हैं। समय-समय पर आराम भी करना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2
वृश्चिक - पॉजिटिव- किसी भी महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श करने के लिए सभी परिवारिक सदस्यों की राय अवश्य लें। आपके जीवन में कुछ अप्रत्याशित बदलाव आ रहे हैं उन्हें स्वीकार करके अपनी दिनचर्या में शामिल करें। आपका भाग्य आपका साथ दे रहा है।
नेगेटिव- अपनी बोलचाल के लहजे में मधुरता बनाकर रखना अति आवश्यक है। अनजान लोगों के साथ किसी भी प्रकार के वाद-विवाद में ना पड़े। किसी से पैसा उधार ना ले क्योंकि इसकी वजह से कुछ संबंध खराब हो सकते हैं।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अपने काम में बदलाव लाने के लिए अधिक मंथन व चिंतन करने की आवश्यकता है। क्योंकि बदलते वातावरण की वजह से व्यापार की नीतियों में भी बदलाव आ रहा है। फाइनेंस से जुड़े व्यवसाय अभी मंद ही रहेंगे।
लव- पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें। क्योंकि इनकी वजह से बदनामी भी हो सकती है।
स्वास्थ्य- माइग्रेन तथा सिरदर्द जैसी समस्या से परेशान हो सकते हैं। अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 5
धनु - पॉजिटिव- घर में नजदीकी रिश्तेदारों का आगमन होगा। तथा आपसी मेलजोल घर के वातावरण को उत्सव जैसा बनाकर रखेगा। साथ ही धार्मिक तथा अध्ययन संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा। इस प्रकार के कार्य आपको पुनः ताजा तथा ऊर्जावान बनाएंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि आपकी जो योजना दूसरों के समक्ष उजागर हो जाती है। वे फलीभूत बहुत ही मुश्किल से होती है। इसलिए अपनी गतिविधियों की चर्चा किसी के सामने ना करें। इस समय आर्थिक स्थिति कुछ कमजोर चल रही है इसलिए अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना भी आवश्यक है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से काम करने से अधिकतर काम समय पर पूरे हो जाएंगे। इस समय ग्रह स्थिति व्यवसायिक संबंधी कार्यों के लिए आपके पक्ष में हैं। इनका भरपूर सदुपयोग करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने काम के प्रति और अधिक एकाग्रता रखने की आवश्यकता है।
लव- दांपत्य जीवन में छोटी-मोटी बातों को इशू बनाने की बजाय नजरअंदाज करना ज्यादा उचित है। इससे संबंधों में कड़वाहट नहीं आएगी।
स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से बदहजमी व गैस जैसी समस्या रहेगी। संयमित आहार लें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5
मकर - पॉजिटिव- राजनीतिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा तथा यह संपर्क आपके लिए शुभ अवसर भी लेकर आएंगे। आज संपत्ति संबंधी चल रहा कोई विवाद भी हल हो सकता है इसलिए उसके लिए प्रयासरत रहें।
नेगेटिव- किसी प्रकार की चोट या दुर्घटना जैसी ग्रह स्थितियां बनी हुई है इसलिए आज कोई भी यात्रा स्थगित रखें और वाहन का इस्तेमाल नहीं करें तो अच्छा है। विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई की बजाय मौज मस्ती में ज्यादा लग रहा है इसलिए उन पर अंकुश लगाकर रखना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- व्यवसायिक मामले में थोड़ी सी सूझबूझ और समझदारी से काम लेना आपके लिए फायदेमंद स्थितियां बनाएगा। कर्मचारियों के साथ भी संबंध अच्छे रहेंगे तथा उनका पूर्ण सहयोग आपके कार्यक्षेत्र में बना रहेगा। आय के स्रोतों में भी बढ़ोतरी होगी।
लव- आपके हर कदम पर जीवनसाथी का सहयोग आपके आत्मबल को और अधिक मजबूत करेगा। प्रेम संबंधों को भी विवाह में परिणित होने के योग बन रहे हैं।
स्वास्थ्य- बारिश के मौसम की वजह से एलर्जी संबंधी कोई शिकायत महसूस हो सकती हैं। बदलते मौसम से अपना बचाव रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 7
कुंभ - पॉजिटिव- नजदीकी मित्रों के साथ मेल-मुलाकात तथा मनोरंजन में समय व्यतीत करना आपकी उबाऊ दिनचर्या में बदलाव लाएगा। और आप पुनः पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्यों में लग जाएंगे। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से उत्सव भरा माहौल रहेगा।
नेगेटिव- घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के स्वास्थ्य का बहुत अधिक ध्यान रखना आवश्यक है। क्योंकि समस्या बढ़ने पर पूरा घर अस्त-व्यस्त हो सकता है। बेहतर होगा कि अपने काम के बोझ को अन्य सदस्यों के साथ बांट लें। जिसकी वजह से आप अपने व्यक्तिगत कार्यों को भी समय दे पाएंगे।
व्यवसाय- मीडिया से संबंधित संपर्कों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। इनकी वजह से आपको व्यवसायिक संबंधी नए अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं। काम तो रहेगा लेकिन अभी आर्थिक स्थितियां धीमी रहेंगी।
लव- विवाहेत्तर संबंधों की वजह से घर और परिवार में बदनामी जैसी आशंका बनी हुई है। घर की सुख शांति बनाए रखने के लिए इन गतिविधियों से दूर रहें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9
मीन - पॉजिटिव- अनुभवी तथा प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ समय व्यतीत करना आपके व्यक्तित्व को भी निखारेगा। साथ ही उनके अनुभव द्वारा आपको अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए भी मदद मिलेगी। सामाजिक गतिविधियों में योगदान देना आपके मान सम्मान को और अधिक बढ़ाएगा।
नेगेटिव- परंतु नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग जलन की भावना से आपके खिलाफ कोई अफवाह या षड्यंत्र रच सकते हैं। इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। गुस्से की बजाए सूझबूझ व बुद्धिमत्ता से काम लें।
व्यवसाय- अधिकतर व्यवसायिक कार्य घर में ही रहकर फोन तथा संपर्कों के माध्यम से संपन्न होते जाएंगे। बीमा और कमीशन संबंधी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अचानक ही कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा।
लव- परिवारिक सदस्यों के बीच उचित तालमेल होने से घर में सकारात्मक वातावरण रहेगा। आपसी संबंध भी मधुर बने रहेंगे।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज से परेशान व्यक्ति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। अपनी रेगुलर जांच करवाते रहें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष
दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है।
आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी
जिलाधिकारी सरकारी अमले के साथ पहुंची कोरोना कंट्रोल रूम
टीआर ब्यूरो l
मुज़फ्फरनगर l कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा व अन्य अधिकारियों के साथ कोविड 19 के संबंध में देर रात्रि कंट्रोल रूम का निरीक्षण व बैठक कर डोर टू डोर सर्वे, सैंपलिंग, संपर्कों को तलाशने, होम आइसोलेट containment zone की समीक्षा की।
मुजफ्फरनगर निवासी तीन महिलाओं की मेरठ में कोरोना से मौत
मेरठ । आज 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई मृतकों में 3 मरीज मुजफ्फरनगर के थे जबकि 3 मेरठ के रहने वाले थे मृतकों में एक रामपुर और एक जनपद गाजियाबाद से हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले के तीनों मरीज जिनकी आज कारणों से मौत हुई है l तीनों की महिलाएं हैं।
आज लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के कोविड-19 अस्पताल में निम्नलिखित 8 कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों की दुःखद मृत्यु हो गई। इनमें से 7 रोगियों की मृत्यु अस्पताल में भर्ती होने के 5 से लेकर 11 घंटे के अंदर ही हो गई। यह अत्यंत गंभीर क्रिटिकल अवस्था में अस्पताल में लाए गए थे।
मृतकों में (85/महिला) मुजफ्फरनगर, (70/महिला) ग्राम बुढ़ीना खुर्द मुजफ्फरनगर. ( 49/महिला) मोदीनगर जिला गाजियाबाद. (65/पुरुष) लावड़ थाना इंचोली जिला मेरठ. (50/महिला) जानसठ मुजफ्फरनगर. (70/पुरुष) पुराना मछली बाजार मेरठ. (50/महिला) चमरावा तहसील सदर जिला रामपुर और (22/पुरुष) ब्रह्मपुरी मेरठ शामिल हैं।
रेस्त्रां और बार को रात 11 बजे तक की अनुमति
टीआर ब्यूरो l
लखनऊ l अनलॉक -4 में लॉकडाउन से पहले की स्थिति बहाल हो गई है। लखनऊ में अब पहले की तरह सामान्य दुकानें रात 10 बजे तक खुल सकेंगी। इसी तरह होटल-रेस्टोरेंट और बार रात 11:00 बजे तक अनुमति के आधार पर खोले जा सकेंगे। कंटेनमेंट जोन में सख्ती पहले की तरह लागू रहेगी।
लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि रविवार की बंदी खत्म होने के साथ ही लॉकडाउन से पूर्व की व्यवस्था लागू हो गई है। शासन की ओर से जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। फिलहाल साप्ताहिक बाजारों के लिए कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुए हैं। इसलिए उनको शुरू नहीं किया जाएगा। बाजारों में सुबह से लेकर रात तक दुकानें संचालित होंगी लेकिन कोविड दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा। मास्क अनिवार्य है। इसके अलावा मॉल व शो रूम में कोविड हेल्प डेस्क रहना जरूरी है। यहां पर आने वाले ग्राहकों की जानकारी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा पूर्व में गठित क्विक रेस्पॉन्स टीमों को निर्देश दिया गया है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण करें। मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहॉल, स्वीमिंग पूल, वाटरपार्क आदि पर रोक फिलहाल जारी रहेगीl
साप्ताहिक बंदी के दिन होगा सैनिटाइजेशन
अभी तक सैनिटाइजेशन के लिए रविवार की बंदी वाली व्यवस्था खत्म कर दी गई है। जिस दिन जिस बाजार की बंदी होगी, उसी दिन सैनिटाइजेशन का कार्य भी नगर निगम के सहयोग से व्यापार मंडल करवाएंगे। बुधवार को ट्रांसगोमती के इन्दिरा नगर, भूतनाथ, निशातगंज, महानगर आदि बाजार बंद रहते हैं। गुरुवार को अमीनाबाद, शुक्रवार को सरोजनीनगर एयरपोर्ट के आसपास, शनिवार को सदर व अर्जुनगंज, रविवार को नक्खास, बंगला बाजार, तेलीबाग, सोमवार को नरही बुद्धेश्वर, मंगलवार को आलमबाग में बंदी रहती है।
शामली में मिले 87 कोरोना पॉजिटिव
शामली। जिले में कोरोना का आज सबसे बडा हमला हुआ है। जनपद में आज कोरोना के 87 नए मरीज सामने आए हैं। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढकर 500 के पार हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद शामली में आज कोरोना के 87 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 56 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 501 हो गई है।
अप्रैल - मई में होंगे यूपी में पंचायत चुनाव
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल या मई में हो सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। वोटर लिस्ट का वृहद पुनरीक्षण आगामी पहली अक्तूबर से शुरू हो सकता है। इस बाबत आयोग की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें आगामी 15 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के काम में बूथ लेबल आफिसर द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली स्टेशनरी बीएलओ किट आदि की खरीद के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूरी करते हुए खरीद का काम सम्पन्न करवाने को कहा गया है।
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम करीब साढ़े तीन महीने में पूरा होने की संभावना है । इसमें ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर बूथ लेबल आफिसर परिवार के सदस्यों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का सत्यापन करेंगे। इसके साथ ही वर्ष 2015 से अब तक मृत या दूसरे राज्य चले गये और डुप्लीकेट वोटरों के नाम भी हटाए जाएंगे। यही नहीं वर्ष 2015 से पहली जनवरी 2021 तक ग्रामीण इलाकों में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नए वोटर भी शामिल किए जाएंगे। वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में करीब 11 करोड़ 80 लाख वोटर थे। पिछले 5 वर्षों में इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी मानी जा रही है। इस लिहाज से इस बार की नई वोटर लिस्ट करीब 13 करोड़ वोटरों की बनने की उम्मीद है।
इसके बाद पंचायत चुनाव अगले साल अप्रैल व मई के महीनों में करवाए जाने की उम्मीद है। प्रदेश का पंचायतीराज विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग इसी आधार पर अपनी तैयारी कर रहे हैं। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण, शहरी क्षेत्र में शामिल पंचायतों को घटाते हुए नया परिसीमन, सीटों का नए सिरे से आरक्षण निर्धारण आदि में छह महीने का समय लगेगा।
भाजपा नेता ठगी के मामले में फंसा रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर । नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष समेत दो लोगों पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि ठगी करने वालों ने जान से मारने का प्रयास भी किया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सरधना थाना क्षेत्र के सलावा हाल निवासी मेरठ कंकरखेडा निवासी रामौतार नगर के एक स्कूल में हैड मास्टर के पद पर तैनात है। 2018 में डा योगेश मलिक ने पत्नी की एक स्कूल में हैड मास्टर पर नौकरी लगवाने की बात कही। डाक्टर व भाजपा के खतौली पूर्व नगर अध्यक्ष प्रशात देशवाल ने 25 लाख रूपये की मांग की थी। 18 लाख 25 हजार रूपये दे दिए। एक वर्ष के बाद पत्नी की नौकरी न लगने पर रूपये वापस मांगे। डाक्टर ने 5 लाख 80 हजार की नगदी वापस कर दी। बकाया राशि कुछ दिन बाद देने की बात कही। रूपये न मिलने पर पुलिस में शिकायत की। बताया कि 5 अगस्त 2020 को बकाया राशि लेने डाक्टर की दुकान पर पहुंचा तो वहा पहले से ही मौजूद पूर्व नगर अध्यक्ष ने रूपये देने से इंकार तो किया ही साथ ही जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली भी चला दी। जिसमे बाल-बाल बच गया। घटना की शिकायत कोतवाली में दी तो पुलिस कर्मियों ने आरोपियों से समझौता कराने का प्रयास भी किया था। कोतवाली से कोई कार्रवाई न होने पर पीडित एसएसपी के पास पहुंचा। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को डा योगेश मलिक व पूर्व नगर अध्यक्ष प्रशांत देशवाल पर जान से मारने का प्रयास, धोखाधडी करने के आरोप में मकदमा दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं।
पांच माह बाद फिर दौड़ेगी रोडवेज बसें
लखनऊ । उत्तर प्रदेश से चार राज्यों के बीच रोडवेज बस सेवा को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी। दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के बीच पांच महीने बाद बस संचालन फिर से शुरू करने की तैयारी परिवहन निगम मुख्यालय पर शुरू हो गई। बुधवार को परिवहन निगम के प्रस्ताव पर बस संचालन शुरू करने लिए शासन ने हरी झंडी दे दी।
जिले में क्रिकेट के चयन ट्रायल इसी माह शुरू होने की उम्मीद
मुज़फ्फर नगर। जनपद स्तर के क्रिकेट ट्रायल इसी महीने के अंत मे शुरू हो सकते है। कोविड 19-कोरोनॉ के कारण पिछले 7 महीने से बन्द पड़ी क्रिकेट गतिविधियां भी शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।
मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मंनोज पुंडीर के बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भी क्रिकेट गतिविधियां शुरू करने को सभी जनपदों से लगातार फीड बैक लिया जा रहा है।मनोज पुंडीर के अनुसार वर्ष 2020-21के लिए विभिन्न आयु वर्गों में मुजफ्फरनगर से 469 और शामली जनपद से 150 खिलाड़ियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया था। जिसमे मुजफ्फरनगर से अंडर 14 में 68,अंडर 16 में 111,अंडर 19 में 158, अंडर 23 में 89 और सीनियर में 43 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।शामली से अंडर 14 में 22 अंडर 16 में 34 ,अंडर 19 में 45 ,अंडर 23 में 34 और सीनियर में 15 खिलाड़ियों ने ट्रायल के लिए अपने को पंजीकृत कराया है। कोरोनॉ को दृष्टिगत रखते हुए बी सी सी आई ,यु पी सी ए ,और शाशन द्वारा जारी सभी निर्देशो और मार्गदर्शन का सख्ती से पालन करते हुए ही जनपद में ट्रायल कराने की तैयारी की जा रही है।बी सी सी आई द्वारा भी अलग से एक एस ओ पी जारी की गई है।मंनोज पुंडीर ने बताया कि सभी वर्गों में अलग अलग दिन में 50 -50 खिलाड़ियों को बुलाकर ही ट्रायल होंगे।इस बार सभी ट्रायल अलमास पुर स्थित मैग क्रिकेट अकादमी में ही दो सत्रों में आयोजित कराए जायेगे।मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन की एक बैठक भी हाल ही में ऑनलाइन आयोजित की गई जिसमें क्रिकेट गतिविधियां शुरू करने को लेकर चर्चा की गई।
हरेंद्र मलिक और राहुल भारद्वाज का स्वागत किया
मुजफ्फरनगर । शहर कांग्रेस कमेटी के भगत सिंह रोड़ स्थित कार्यालय पर शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन सृजन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई और साथ ही कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज का स्वागत एवं सम्मान सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और मिठाई बांटकर किया।
आज की बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी ने की और संचालन सलीम अहमद अंसारी सभासद ने किया। आज की इस मासिक बैठक में केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के रणनीतिक सलाहकार के रूप में पूर्व सांसद माननीय हरेंद्र मलिक जी की नियुक्ति किए जाने पर सभी कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया। इसी क्रम में आज आदरणीय गांधी जी ने पिछले दिनों शहीद हुए मुजफ्फरनगर के वीर सपूत प्रशांत शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए एक शोक संदेश पत्र भेजा जिसे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज मलिक, सुबोध शर्मा जी एवं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ द्वारा शहीद प्रशांत शर्मा के परिजनों को प्रेषित किया गया।
क़र्ज़े से परेशान ग्राम दूधाहेडी निवासी किसान महक सिंह व एक हफ़्ते पूर्व ग्राम पुरबालियान निवासी किसान आलमदीन ने खुदकुशी कर ली थी परिवार जनों से प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक पंकज मलिक जी ने मिलकर ढाढस बंधाया और किसान परिजनों को सांत्वना प्रकट की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, अजय चौधरी, अहसन ज़मीर, सलीम अहमद सभासद, धीरज माहेश्वरी, याकूब प्रधान, संदीप श्रीवास्तव, अरसान चौधरी, सतपाल, अरशद सिद्दीक़ी, सुल्तान काज़ी, मतलूब अली, अब्दुल्ला आरिफ़, सगीर मलिक, नीरज चौटाला, अहसान कुरेशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी घायल
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l नेशनल हाइवे 58 मेरठ रॉड पर गुप्ता रिसोर्ट से आगे रोडवेज बस ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर ,टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार महिला और पुरुष गम्भीर घायल,मौके पर भारी भीड़ मौजूद,रोडवेज बस टक्कर मार कर फरार, पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया जिला अस्पताल l
जिले में आज 82 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले
Date 09-09-2020
Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-78
आज पॉजिटिव-- 82
04 Rtpcr
01 ट्रू नॉट
63 Rapid antigen test
14 Pvt Lab
= 82
----------------------
आज ठीक/डिस्चार्ज -51
टोटल डिस्चार्ज- 1921
टोटल एक्टिव केस- 961
आज जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें उत्तरी सिविल लाइन से एक, रामलीला टिल्ला से एक, नई मंडी से एक, तीन लक्ष्मण विहार, एक सिविल लाइन, एक सर्कुलर रोड, एक मुजफ्फरनगर सैनी, एक जनकपुरी, एक इंदू वाटिका, दो नवाबगंज तथा एक लद्धावाला से है। इसके अलावा बरला से दो, रेता नगला से एक, गांधीनगर से एक, शांति नगर से एक, गुड मंडी से एक, ओम पैराडाइज से एक, ककरौली से एक, छछरौली से दो, यूसुफपुर से एक, बहुपुरा से चार, तहसील जानसठ से एक, बेहड़ा थ्रू से एक, टोडा से एक, दभेडी से एक, काशीराम कॉलोनी से एक, बहेड़ी से एक, सैदपुरा बधाई कला से एक तथा मरियमपुरा से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। शहरी क्षेत्र में मुजफ्फरनगर से एक, पटेलनगर से पांच, रैदासपुरी से एक, बालाजी मंडी मुजफ्फरनगर से दो, एसबीआई आर्य समाज रोड से 3, जसवंतपुरी से दो, गौशाला नदी रोड से एक, प्रेम विहार से एक, खादरवाला से एक, आनंदपुरी से एक, आर्यपुरी से दो, सराफा बाजार से एक, जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर से एक, मुस्तफाबाद से एक, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एक, आवास विकास से एक, गांधी कॉलोनी से एक, कच्ची सड़क से एक, अभीपुरा से एक, रामलीला टिल्ला से एक, आबकारी रोड से 2, शास्त्री नगर से एक, नई मंडी से, दो वाल्मीकि बस्ती से एक, नोर्थ सिविल लाईन से दो, साउथ सिविल लाइन से एक, सर्कुलर रोड स्थित पीएनबी से एक, कृष्णापुरी से एक, रामपुरी से दो, श्याम विहार से एक तथा संतोष विहार से एक व्यक्ति के कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज 51 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 1921 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है।
शहीद प्रशांत शर्मा के नाम पर होगा मोती झील का पुल
मुजफ्फरनगर। शहीद प्रशांत शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में आज बुढ़ाना मोड़ ,खाजापुर में बड़ी संख्या में लोग जुटे। इस बीच यूपी सरकार ने मोती झील पुल का नाम उनके नाम पर रखने की मंजूरी दे दी।
आज आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, पूर्व विधायक पंकज मलिक , वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल ,जिला पंचायत सदस्य राकेश वशिष्ट , क्रांति शिव सेना मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पंवार, अनुज त्यागी ,भाजपा नेता सुधीर खटीक , मोनू बालियान, लाला शर्मा , चंद्रमोहन फौजी आदि सेकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
आल इंडिया कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संदेश पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष पकंज मलिक द्वारा प्रेषित किया गया , इसमें उन्होंने शहीद को श्रधांजलि देते हुए कहा की पूरे देश को प्रशांत शर्मा की शहादत पर गर्व है , हम सब आपके व आपके बेटे प्रशांत शर्मा के ऋणी है जिन्होंने देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
उद्धव ठाकरे को कंगना की चुनौती देखें वीडियो
मुम्बई । सुशांत पर घमासान के बीच कंगना रनौत मुंबई अपने घर पहुंच चुकी हैं। घर पहुंचने के बाद एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए एक वीडियो शेयर कर कहा है कि उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़ दिया। मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना।
इस वीडियो में वह आगे कहती हैं कि वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता। और मुझे लगता है कि तूने मुझपर बहुत बड़ा अहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी। और अपने देशवासियों को जगाऊंगी क्योंकि मुझे पता तो था कि हमारे साथ होगा ही होगा। मेरे साथ हुआ है, इसका कोई मतलब है, इसके कोई मायने हैं। और उद्धव ठाकरे, ये जो क्रूरता और ये जो आतंक है, अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ, क्योंकि इसके कोई मायने हैं। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।
आज करणी सेना के हजारों कार्य कर्ता उनके समर्थन में आ गये।
शहीद प्रशांत शर्मा के नाम पर हो काली नदी के पुल का नाम : कपिलदेव
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l नगर विधायक व कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग मंत्री व उपमुख्यमंत्री को लिखा खत
खत में पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रशांत शर्मा के नाम पर काली नदी पर बन चुके पुल को प्रशांत शर्मा के नाम पर रखने का किया आग्रह कपिल देव ने कहा कि नदी पर बन रहे पुल का नाम शहीद प्रशांत शर्मा के नाम पर रखने पर युवाओं में जोश और देश प्रेम की भावना जागृत होगी वही लोक निर्माण विभाग मंत्री व उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी इच्छा शहीद प्रशांत शर्मा के नाम पर पुल का नाम रखने की जताई
पवन अग्रवाल
मुजफ्फरनगर
भोपा थाना क्षेत्र में दोपहर तक मिले 8 कोरोंना पॉजिटिव
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l भोपा थाना क्षेत्र में कोरोना अपडेट दोपहर तक
4 बहुपुरा
1 ककरौली
1छछरौली
1चोरावाला
1 युसुफपुर (भोपा)
महावीर चौक पर मिले 26 कोरोना पॉजिटिव
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर। महावीर चैक पर आज फिर सौ लोगों के कोविड परीक्षण के बाद 26 कोरोना पाॅजिटिव मिले है।
शामली में महिला अध्यापिका मिली कोरोना पॉजिटिव , स्कूलों में दहशत
टीआर ब्यूरो l
शामली l कोरोना पॉजिटिव मिली महिला अध्यापिका पिछले कई दिनों से स्कूल आ रही थी l जिसके चलते स्कूल प्रशासन सहित स्टाफ भी सदमे में हैं l
मिली जानकारी के अनुसार कि महिला टीचर हरड फतेहपुर गांव के जूनियर स्कूल की टीचर है। जो रोज स्कूल में जाती है। महिला टीचर ने अपने दो बच्चे एक 18 वर्ष व दूसरा 16 का कोरोना टेस्ट कराया जिसके बाद दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्कूल के टीचरों मे दहशत का माहौल बन गया क्योकि जिस महिला टीचर के बच्चो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वह महिला टीचर भी रोज स्कूल में जाती है ,वहां अन्य महिला टीचर के संपर्क मे आने पर और महिला टीचरों मे कोरोना कहर की दहशत हो गई है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने बताया कि महिला टीचर के बच्चो की रिपोर्ट अगर कोरोना पॉजिटिव आई है तो स्वास्थ्य विभाग जैसा करेगा, वैसा ही होगा। लेकिन टीचर स्कूल में जाती है तो कल स्कूल बंद कर देगे।
मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी हुए कोरोंना पॉजिटिव
टीआर ब्यूरो l
मुज़फ्फरनगर। एसपी सिटी सतपाल अंतिल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
कोरोना निर्देश पर सख्ती मास्क, दूरी, सेनिटाइजर आदि के प्रति सतर्कता के बावजूद भी कोरोना उन तक भी पहुंच गया। अपने जॉब की नेचर के चलते आमजन से दूरी नहीं बना सकते। इसलिए तमाम सावधानी बरतने के बाद भी वायरस हमला करने में सफल हो गया। इससे स्पष्ट है कि कोरोना संक्रमण के वायरस अब बेकाबू है।
जिम ट्रेनर को 5 गोलियां मारकर हत्या
मेरठ । बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक जिम कोच की बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों के अनुसार जिम कोच परविंदर मेरठ में एक जिम में कोच का काम करने के साथ ठेकेदारी भी करते थे। आज सुबह वह दौराला थाना क्षेत्र में परविंदर दौड़ लगा रहे थे। इस दौरान वहां पहुंचे बाइक सवार दो युवकों ने उनसे बातचीत करते हुए हथियारों से फायरिंग कर दी। फायरिंग में परविंदर को 5 गोलियां लगी। फायरिंग की आवाज सुन वहां दौड़ लगा रहे अन्य युवकों ने बाइक सवारों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने बाइक हाईवे की ओर दौड़ा दी और फरार हो गए। पुलिस ने घायल परविंदर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल अभी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है।
बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मौत, दूसरा गंभीर घायल
टीआर ब्यूरो l
मंसूरपुर l विद्युत विभाग बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला रहा है मगर शहर व कस्बों में जर्जर तारों को बदलने के लिए अभी तक किसी भी तरह का कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है जिसके चलते लोग लगातार शिकार होते जा रहे हैं पुरबालियान में विद्युत धारा के गिरने से दो भाई जुड़ गया एक की मौत हो चुकी है जबकि दूसरा गंभीर घायल है
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक युवक की हुई मौत जबकि दूसरा भाई हुआ घायल।गांव पुरबालियान निवासी 32 वर्षीय युवक सालिब पुत्र लियाकत अपने भाई अकरम के साथ आज सुबह करीब 6 बजे खेत में पानी चलाने गया था। वहां पर बिजली का तार टूटा पड़ा था। तार के नजदीक पहुंचते ही जोर का झटका लगने से अकरम झटका लगने से दूर जा गिरा। जबकि सालिब की तार के ऊपर गिरने से हुई मौत।परिजनों में मचा कोहराम।सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कर रही तैयारी।एक ही ट्रांसफार्मर पर करीब 13 ट्यूबवेल होने के कारण रोज तार टूट टूट कर गिर रहे थे।कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने की थी शिकायत।लेकिन नहीं हो रही थी सुनवाई।
आज का पंचांग तथा राशिफल 9 सितंबर 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 09 सितम्बर 2020*
⛅ *दिन - बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - सप्तमी 10 सितम्बर रात्रि 02:05 तक तत्पश्चात अष्टमी*
⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका सुबह 11:16 तक तत्पश्चात रोहिणी*
⛅ *योग - हर्षण शाम 06:18 तक तत्पश्चात वज्र*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:24 से दोपहर 01:56 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:25*
⛅ *सूर्यास्त - 18:45*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - सप्तमी का श्राद्ध*
💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
शीशा लगाए
दक्षिण दिशा में बने घर का वास्तुदोष दूर करने के लिए घर के अंदर प्रवेश करने वाली दीवार पर एक बड़ा सा शीशा लगाएं। शीशा इतना बड़ा होना चाहिए कि उसमें घर के अंदर आने वाला की पूरी छवि दिखाई दें। ऐसा करने से घर के अंदर नेगेटिविटी नहीं जा सकेगी। इसतरह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने से घर वालों की सेहत बरकरार रहने के साथ घर का माहौल खुशियों भरा रहेगा। लड़ाई-झगड़ें दूर हो घर में सुख- समृद्धि व शांति का वास होगा। 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~*
🌷 *कर दर्शन* 🌷
🙏🏻 *शास्त्रों के अनुसार सुबह उठते ही करने चाहिए 'कर दर्शन', जानिए क्यों?*
🙏 *हमारी संस्कृति हमें धर्ममय जीवन जीना सिखाती है। हमारा जीवन सुखी, समृद्ध, आनंदमय बने इसके लिए संस्कार रचे गए और दिनचर्या तय की गई। दिनचर्या का आरंभ नींद खुलने के तत्काल बाद शुरू हो जाती है। दिन की शुरुआत का पहला कदम है- कर दर्शनम् अर्थात हथेलियों को देखना। सुबह उठते ही सबसे पहले हमें हथेलियों के ही दर्शन करना चाहिए। यहां जानिए क्या होता है सुबह-सुबह हथेलियों के दर्शन करने से...*
🌞 *सुबह सुहानी हो तो दिन अच्छा गुजरता है। दिन अच्छा हो इसके लिए हम सुबह अपने अंदर और बाहर अर्थात मन में और घर में शांति और प्रसन्नता चाहते हैं। हम आंख खुलते ही कोई ऐसी चीज देखना पसंद नहीं करते जिससे हमारा दिन खराब हो। हमारा दिन हमारे लिए शुभ हो इसके लिए ऋषियों ने कर दर्शनम् का संस्कार हमें दिया है।*
🙌 *कैसे करें कर दर्शनम्* 🙌
🙏 *सुबह जब नींद से जागें तो अपनी हथेलियों को आपस मे मिलाकर पुस्तक की तरह खोल लें और यह श्लोक पढ़ते हुए हथेलियों का दर्शन करें-*
🌷 *कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती।*
*कर मूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते कर दर्शनम्॥*
🙏 *अर्थात- (मेरे) हाथ के अग्रभाग में लक्ष्मी का, मध्य में सरस्वती का और मूल भाग में ब्रह्मा का निवास है।*
🙏 *हथेलियों के दर्शन करते समय एक और मंत्र भी बोला जाता है...*
🌷 *कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती।*
*करमूले तू गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम ॥*
🙏 *अर्थात- (मेरे) हाथ के अग्रभाग में लक्ष्मी का, मध्य में सरस्वती का और मूल भाग में भगवान विष्णु का निवास है।*
🙏 *हथेलियों के दर्शन का मूल भाव तो यही है कि हम अपने कर्म पर विश्वास करें। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे कर्म करें जिससे जीवन में धन, सुख और ज्ञान प्राप्त करें। हमारे हाथों से ऐसा कर्म हों जिससे दूसरों का कल्याण हो। संसार में इन हाथों से कोई बुरा कार्य न करें।*
🙏 *हथेलियों के दर्शन के समय मन में संकल्प लें कि मैं परिश्रम कर दरिद्रता और अज्ञान को दूर करूंगा और अपना व जगत का कल्याण करूंगा।*
🙌 *हाथों का ही दर्शन क्यों* 🙌
🙏 *हमारी संस्कृति हमें सदैव कर्म का संदेश देती है। जीवन के चार आधार- धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को पुरुषार्थ कहा गया है। ईश्वर पुरुषार्थी मनुष्य की ही सहायता करते हैं। कर्म से हम अपने जीवन को स्वर्ग बना सकते हैं और नर्क में भी ढकेल सकते हैं। मनुष्य के हाथ शरीर के महत्वपूर्ण अंग हैं। हमारे दो हाथ पुरुषार्थ और सफलता के प्रतीक हैं।*
🙏 *इस परंपरा के संबंध में वेद कहते हैं-*
🌷 *कृतं मे दक्षिणेहस्ते जयो मे सष्य आहित:।*
📖 *- अथर्ववेद 7/50/8*
🙏 *अर्थात- मेरे दाहिने हाथ में पुरुषार्थ है और बाएं हाथ में सफलता। भावार्थ यही है कि हम यदि परिश्रम करते हैं तो सफलता अवश्य मिलती है। हमे अपने कर्म में पीछे नहीं हटना चाहिए, क्योंकि-*
🌷 *अयं मे हस्तो भगवानयं मे भगवत्तर:।*
📖 *- ऋग्वेद 10/60/12*
🙏 *अर्थात- परिश्रम से हमारे हाथों में श्री और सौभाग्य होते हैं। अर्थ यह है कि हम परिश्रम करेंगे तो ही हमें धन मिलेगा। धन से हम सुख-समृद्धि का सौभाग्य पाएंगे। वेद हमें यह भी सचेत करते हैं कि हमारे हाथ से कोई बुरा काम न हो।*
🌷 *हस्तच्युतं जनयत प्रशस्तम्।*
📖 *- सामवेद -72*
🙏 *अर्थात- हमारे हाथों से सदा श्रेष्ठ का निर्माण हो। हम सदा अच्छे काम करें। किसी का बुरा न करें। किसी को दु:ख न पहुंचाएं।*
📖 *शिक्षा-*
*प्रभाते कर दर्शनम् का यही संदेश है। हम सुबह उठते ही अपनी हथेलियों के दर्शन कर अच्छे कार्य करने का संकल्प लें, ताकि दिनभर हमारे मन में कोई बुरे विचार न आएं। अच्छे कार्यां से ही हमारी अलग पहचान बनती है।*
पंचक
31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक
28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक
एकादशी
इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020
पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)
15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )
14 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
पूर्णिमा
बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत
9 सितंबर- सप्तमी, 10 सितंबर- अष्टमी, 11 सितंबर- नवमी, 12 सितंबर- दशमी, 13 सितंबर– एकादशी-द्वादशी, 14 सितंबर- त्रयोदशी, 15 सितंबर चतुर्दशी, मघा श्राद्ध, 16 सितंबर- सर्वपित्र अमावस्या, 17 सितंबर- मातमाह श्राद्ध
मेष:
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। कुछ मामलों में आपको लाभ होगा तो वहीं कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से अनबन हो सकती है। क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। आज किसी नए व्यक्ति से संबंध बनाने में कामयाब होंगे। इसका लाभ आपको आगे चलकर मिलेगा। मित्रों के साथ यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं। आपको आनंद की प्राप्ति होगी। दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहेगा। आज भाग्य 80 फीसदी साथ देगा।
वृषभ:
आपको आज लाभ की प्राप्ति होने वाली है। अत्यधिक परिश्रम के बाद आपको सफलता मिलेगी। अगर आप सरकारी कर्मी हैं तो आपको आज किसी के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। शाम के वक्त स्थिति में कुछ सुधार होगा और मन अच्छा हो जाएगा। अब आप अपनी नई योजनाओं पर ध्यान दें तो लाभ होगा। आज भाग्य 79 फीसदी साथ देगा।
मिथुन:
आज दिन के पहले भाग में इस राशि के लोगों को लाभ की प्राप्ति होगी। नौकरी व्यवसाय से जुड़े मामले हल हो जाएंगे। आज का दिन दोस्तों के साथ हास परिहास में बीतेगा। शाम आत-आते आपको थकान का अनुभव होने लगेगा। पत्नी के साथ विवाद न हो इसके लिए बेहतर है कि आप बहस के मुद्दों पर बात न करें। आज भाग्य 78 फीसदी साथ देगा।
कर्क:
आज के दिन आप अपने ही कार्यों में मस्त रहने वाले हैं। आज कोई रिश्तेदार बिन बुलाए आपके यहां आ सकता है। स्वागत के लिए तैयार रहें। आपको कहीं से धन और उपहार की भी प्राप्ति हो सकती है। आप अपने सामाजिक क्षेत्र में मेल-जोल बढ़ाने में कामयाब होंगे। आज का दिन कुल मिलाकर अच्छे कार्यों में बीतेगा। आज भाग्य 89 फीसदी साथ देगा।
सिंह:
आज शत्रु आपके खिलाफ षड़यंत्र रचने का काम कर सकते हैं। अनावश्यक चिंताओं से मन परेशान हो सकता है। काफी मेहनत करनी पड़ेगी। तब जाकर आपके कार्य पूर्ण हो पाएंगे। किसी अनजान व्यक्ति से आज लेनदेन न करें। किसी कागत पर दस्तखत करने से पहले अच्छे से सोचविचार कर लें। धोखा होने की आशंका है। आज भाग्य 55 फीसदी साथ देगा।
कन्या:
आज कर्मों के मामले में आपको सफलता प्राप्त होगी। परिजनों से सुख प्राप्त होगा। मांगलिक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। रचनात्मक कार्यों में आपको लाभ होगा। विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने पर क्रोध पर काबू रखें। घर गृहस्थ की समस्या सुलझ जाएगी। राजकीय मदद भी मिलेगी। सूर्यास्त के समय अचानक लाभ होने के योग हैं। आज भाग्य 80 फीसदी साथ देगा।
तुला:
आज आपकी महत्वाकांक्षा पूर्ण होने का दिन है। समस्या पैदा होने की आशंका है। किसी मामले में समस्या पैदा होने से मन आशंकित हो सकता है। किसी यात्रा की योजना बनकर टल सकती है। परिवार में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। ऐसा होने से मन में चिढ़ पैदा हो सकती है। आज भाग्य 60 फीसदी साथ देगा।
वृश्चिक:
आज का दिन आपका कुछ उधेड़बुन में निकल सकता है। किसी काम के पूरा न होने से आप परेशान हो सकते हैं। किसी अधिकारी से आपकी अनबन हो सकती है। किसी सरकारी दफ्तर में आपका काम आज फंस सकता है। हालांकि बाद में जाकर कोई काम पूरा हो सकता है। निराशाजनक विचारों से बचें। शाम के वक्त अचानक से किसी मामले में संतान पक्ष की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है। आज भाग्य 55 फीसदी साथ देगा।
धनु:
आज का दिन आपके लिए बहुत ही खास माना जा रहा है। आपको कहीं से आज रुके धन की प्राप्ति हो सकती है। आज आपका विश्वास धर्म एवं आध्यात्म में बढ़ेगा। रोजमर्रा के काम में कोताही न बरतें, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है। आगे जाकर आपका काम लटक सकता है। नए संपर्क बनने से आपको थोड़ा लाभ भी हो सकता है। आज भाग्य 89 फीसदी साथ देगा।
मकर:
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानियों वाला हो सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों से आपकी अनबन हो सकती है। दाम्पत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। पराक्रम वृद्धि से शत्रुओं का मनोबल टूटेगा। दिन के उत्तरार्द्ध में अचानक अतिथियों के आगमन से व्यय भार बढ़ेगा। मगर शुभ व्यय से कीर्ति बढ़ेगी। आज भाग्य 60 फीसदी साथ देगा।
कुंभ:
आज ग्रहों की शुभ स्थिति आपको लाभ देने वाली होगी। उत्तरार्द्ध में आपको लाभ होने की उम्मीद है। वाहन, भूमि खरीदने, स्थान परिवर्तन का सुखद संयोग भी बन सकता है। सांसारिक सुख भोग व घर गृहस्थी के उपयोग की प्रिय वस्तु खरीदी जा सकती है। आज महिलाओं के लिए दिन खास होगा। परिवार वाले आपसे खुश रहेंगे। आज भाग्य 90 फीसदी साथ देगा।
मीन:
आज का दिन अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने में ही व्यतीत हो जाएगा। आज का दिन संतान से जुड़ी समस्याओं केा हल करने में व्यतीत होगा। किसी प्रतियोगिता में आपकी जीत हो सकती है। किसी खास उपलब्धि से आपका मन प्रसन्न हो सकता है। किन्तु मौसम परिवर्तन का स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। आज भाग्य 70 फीसदी साथ देगा
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है।
अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
कैसा रहेगा यह वर्ष
अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
Featured Post
गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट
मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...