बुधवार, 9 सितंबर 2020

इसलिए बर्खास्त हुआ यह बड़ा अधिकारी

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में सचिवालय में अपर निजी सचिव अमर सिंह पटेल को लोक सेवा आयोग ने बर्खास्त करने का पत्र जारी कर दिया है। गोरखपुर विश्वविद्यालय में हुई भर्तियों को लेकर अमर सिंह पटेल ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पर एक विशेष जाति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए टिप्पणी के बाद उन्हें निलंबित करते हुए मामले की जांच करवाई गई थी।  जांच अधिकारी ने कार्रवाई की सिफारिश की थी, जिसपर अब लोक सेवा आयोग ने उन्हें  बर्खास्त करने का नोटिस जारी किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...