बुधवार, 9 सितंबर 2020

रामपुर तिराहे पर बनेगा फ्लाई ओवर, एक्सीडेंट मुक्त होगा हाईवे

मुजफ्फरनगर । एनएच 58 हाईवे पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने एनएचएआई के अधिकारियों एवं जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हाईवे पर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रामपुर तिराहे पर फ्लाई ओवर तथा मंसूरपुर, वहलना व जड़ौदा समेत कई स्थानों पर अंडर पास बनाने की स्वीकृति दी गई। डा संजीव बालियान ने बताया कि इस समय भी नेशनल हाईवे पर 58 पर करीब 275 करोड़ रुपए के काम चल रहे हैं जिसमें खतौली के दोनों ओर फ्लाईओवर के साथ ही दादरी में अंडरपास, मुजफ्फरनगर में पचैंडा रोड चौराहे पर अंडरपास आदि काम चल रहे हैं लेकिन इन कामों के पूरा होने पर भी अभी इस नेशनल हाईवे पर कई स्थानों पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसमें सबसे अधिक खतरनाक मुजफ्फरनगर की ओर से वहलना चौक होते हुए नेशनल हाईवे पर आने वाला मोड़ है। इसी कारण वह मेरठ बाईपास से यहां रामपुर तिराहे तक निरीक्षण करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों के साथ निकले हैं। उन्होंने बताया कि कुल 245 करोड़ के कार्य और स्वीकृत कराए गए हैं। इनमें मेरठ के दादरी अंडरपास के अलावा बाक्स टाइप स्ट्रक्चर बनेगा, जिससे लोग उसके नीचे से हाइवे के पार जा सके। इसके अलावा तीन फुटओवर ब्रिज का निर्माण 3.42 करोड़ की लागत से कराया जाएगा, जबकि गांवों का जो रास्ता नेशनल हाईवे 58 पर आता है उन 21 स्थानों पर रोड जंक्शन को विकसित किया जाएगा जिससे दुर्घटना नही हो। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि यह कार्य जल्द ही शुरू हो जाएंगे इनके पूरा होने पर मुजफ्फरनगर से मेरठ का सफर आसान होगा। उन्होंने बेगराजपुर गांव में कुंवर देवराज पंवार व विजयराज के सामने नेशनल हाईवे की भूमि में अधूरा पड़ा नाला निर्माण तत्काल पूरा कराने के निर्देश दिए, जिससे यहां जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।


केंद्रीय मंत्री ने एनएचएआई के पीडी डीके चतुर्वेदी इंजीनियर आयुष चौधरी एवं एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय के साथ हाईवे पर हो रहे कार्यों को देखा।


अधूरे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाईवे पर जहां अधूरे कार्य रह रहे हैं उन्हें जल्द पूरा कराया जाए। हाईवे पर गुजरने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना होने दी जाए।


उन्होंने एनएचएआई के पीढ़ी को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कार्यों को पूरा कराया जाए। इसके अलावा एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय को भी हाईवे के निरीक्षण कार्यों को समय-समय पर परखा जाने के निर्देश दिए इसके बाद केंद्रीय मंत्री मेरठ से लेकर मोदीपुरम तक एनएचएआई के पीडी डीके चतुर्वेदी के साथ हाईवे का निरीक्षण करने के लिए निकले


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...