बुधवार, 9 सितंबर 2020

मुजफ्फरनगर निवासी तीन महिलाओं की मेरठ में कोरोना से मौत

मेरठ । आज 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई मृतकों में 3 मरीज मुजफ्फरनगर के थे जबकि 3 मेरठ के रहने वाले थे मृतकों में एक रामपुर और एक जनपद गाजियाबाद से हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले के तीनों मरीज जिनकी आज कारणों से मौत हुई है l तीनों की महिलाएं हैं।


आज लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के कोविड-19 अस्पताल में निम्नलिखित 8 कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों की दुःखद मृत्यु हो गई। इनमें से 7 रोगियों की मृत्यु अस्पताल में भर्ती होने के 5 से लेकर 11 घंटे के अंदर ही हो गई। यह अत्यंत गंभीर क्रिटिकल अवस्था में अस्पताल में लाए गए थे। 


मृतकों में (85/महिला) मुजफ्फरनगर, (70/महिला) ग्राम बुढ़ीना खुर्द मुजफ्फरनगर. ( 49/महिला) मोदीनगर जिला गाजियाबाद. (65/पुरुष) लावड़ थाना इंचोली जिला मेरठ. (50/महिला) जानसठ मुजफ्फरनगर. (70/पुरुष) पुराना मछली बाजार मेरठ. (50/महिला) चमरावा तहसील सदर जिला रामपुर और (22/पुरुष) ब्रह्मपुरी मेरठ शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...