गुरुवार, 10 सितंबर 2020

पानीपत खटीमा राजमार्ग पर किसान व प्रशासन आमने-सामने

मुजफ्फरनगर l पानीपत खटीमा राजमार्ग पर किसानों द्वारा मुआवजे को लेकर आज धरना दिया जा रहा है धरने के दौरान प्रशासन व किसानों के बीच टकराव की स्थिति बनती नजर आ रही है l


मिली जानकारी के अनुसार पानीपत खटीमा राजमार्ग पर तीतावी थाना क्षेत्र के किसानों की जमीन राजमार्ग के चौड़ीकरण हेतु अधिग्रहण की गई थी l किसानों का कहना है कि उन्हें ना तो एक समान मुआवजा मिला और नहीं मुआवजा समय पर मिल रहा है l जिसको लेकर किसान व प्रशासन आज आमने-सामने की टकराव की स्थिति में आ गए हैं l बताया रहा है कि प्रशासन द्वारा किसानों के धरने को लेकर पुलिस की कड़ी मुस्तादी आज की तीतावी क्षेत्र में की गई  है l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद

मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...