बुधवार, 9 सितंबर 2020

सपाइयों पर लाठीचार्ज, अखिलेश ने जलाई मोमबत्ती

लखनऊ । बढ़ती बेरोजगारी और निजीकरण के विरोध में कैंडिल मार्च लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ रहे सपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया । प्रदर्शन में शामिल कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रदेश भर में सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने आवास पर नौ बजे से नौ बजकर नौ मिनट तक घर की लाइट बंद कर मोमबत्ती जलाई। उनके साथ पत्नी डिपंल यादव भी मौजूद रहीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके बाद शायराना अंदाज में ट्वीट किया कि आज आने वाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया। सियासत के आसमान पर रोशनी से इंकलाब लिख दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...