मंगलवार, 8 सितंबर 2020

अपडेट : जिले में आज 88 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

 मुजफ्फरनगर l स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 315 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 88 लोगों के कोरोना पॉजिठिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें 13 के आरटीपीसीआर, 2 के ट्रूनेट, 65 के रैपिड टेस्ट तथा आठ के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब के जरिए हुई है। जनपद में आज 70 और कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 930 हो गई है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 1870 मरीजों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें एक लालबाग पचेंडा रोड, महलकी से एक, गांधीनगर से एक, अंकित विहार से एक, अलमासपुर से एक, वहलना से एक, भोपुरा से एक, चीनी मिल मोरना से तीन, फिरोजपुर से एक, कवाल जेल से 11, बड़ा बाजार से दो, त्रिवेणी शुगर मिल से 11, बुढाना से दो, गढी बहादुर से एक, अरविंद इंटर कॉलेज पुरा से एक, शाहपुर से एक मरीज शामिल है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर से एक, एक्सिस बैंक से एक, नई मंडी से 6, जिला जेल से सात, गांधी कॉलोनी से एक, आवास विकास से तीन, कंबल वाला बाग से एक, द्वारकापुरी से एक, उत्तरी सिविल लाईन से एक, कुंदनपुरा से एक, केवलपुरी से एक, अंबा विहार से एक, कृष्णापुरी से 2, सुभाष नगर से एक, थाना सिविल लाइन से एक, मुजफ्फरनगर से एक, पंचमुखी से दो, कंबल वाली गली से एक, पुलिस लाइन से एक, रामलीला टीला से एक, जाट कॉलोनी से एक, भरतिया कॉलौनी से एक, सिविल लाइन से एक, जानसठ रोड से एक, सदर बाजार से एक, आनंद मार्केट से 1 तथा सीएमओ ऑफिस से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके अलावा कंबलवाला बाग से एक, भोपा रोड मुजफ्फरनगर से दो, इंदिरा वाटिका से 1 तथा साउथ सिविल लाइन से एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।जिले में आज Date 08-09-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-315


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 88


13 Rtpcr


02 ट्रू नॉट


65 Rapid antigen test 


08 Pvt Lab


= 88


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -70


टोटल डिस्चार्ज- 1870


टोटल एक्टिव केस- 930


हरेंद्र मलिक बने प्रियंका गांधी के सलाहकार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की सलाहकार परिषद में चार नेताओं को शामिल किया गया।


महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सलाह देने वाली सलाहकार परिषद की लिस्ट में चार नेताओं को शामिल किया गया।


राकेश सचान,आचार्य प्रमोद कृष्णन,हरेंद्र मलिक,बेगम नूर बानो को इसमें शामिल किया गया है।


रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

टीआर ब्यूरो l


मुंबई l एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 दिनों की न्यायिक में हिरासत 22 सितंबर तक भेज दिया गया है। लेकिन, रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई अभी जारी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने मंगलवार को ड्रग्स खरीदने और उसे लेने के केस में फिल्म एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया। रिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान एनसीबी ने रिया के न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी। इससे पहले, रिया का सायन अस्पताल में मेडिकल कराया गया। रिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। 


खतौली में करा सकेंगे कोरोना की जांच

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l खतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच केंद्र बनकर तैयार।शीघ्र जांच शुरू किए जाएंगे।पुरकाजी, चरथावल, जानसठ,बुढाना में भी केंद्र निर्माणाधीन, ताकि आमजन को जांच हेतु शहर न आना पड़े।लगातार जनपद कि लोकप्रिय जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे जनपदवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने को दिन रात एक किये हुए है वही जनपद में व नगरीय क्षेत्र में जगह जगह कोरोना की जांच करने के लिए जांच सेंटर लगवाए जाएंगे जिससे आमजन अपनी चौराहों पर भी कोरोना की जांच करा सकेगे l


करंट से भैंस की मौत हंगामे के बाद विद्युत अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर l बिजली के खंभे को रोकने के लिए लगाए गए तार में इंसुलेटर नहीं लगा होने के कारण करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई। लोगों के हंगामे पर पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज कर भैंस के शव का पोस्टमार्टम कराया।


पुलिस के अनुसार बरवाला गांव निवासी संजूपाल दो दिन पहले ही भैंस खरीदकर लाया था। भैंस खूंटे पर बंधी हुई थी। बराबर में बिजली का खंभा था जिसे रोकने के लिए विभाग ने एक तार भी लगाया हुआ है। भैंस जैसे ही तार से टच हुई तो उसे तेज करंट लगा और भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना का पता लगते ही ग्रामीण एकत्र हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा कर दिया। जिला पंचायत सदस्य धीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर भैंस को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिजली विभाग ने नियमानुसार मुआवजा दिए जाने का आश्वासन भी दिया है।


वहलना के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर l शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव वहलना के बाहर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि युवक ने आत्महत्या की है।


वहलना निवासी रवि कश्यप मंगलवार को फैक्ट्री जाने के लिए घर से निकला था। कुछ समय बाद गांव के बाहर पेड़ से उसका शव लटका मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सोमवार रात युवक को उसके पिता ने डांट दिया था। पिछले कुछ समय से वह मानसिक तनाव में भी था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।


चीन में मिले 5 लापता युवक

नई दिल्ली l अरुणाचल के पांच लापता युवकों का सुराग लग गया है l केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि चीनी सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता 5 युवक उनके पास हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि चीनी सेना पीएलए ने भारतीय सेना की ओर से हॉटलाइन पर भेजे गए संदेश का जवाब दिया है। उन्होंने पुष्टि की है कि लापता युवक उनके इलाके में पाए गए हैं। युवकों को भारत को सौंपने के लिए प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है। 


खाते से 16 लाख उड़ाने की शिकायत पर कार्रवाई की मांग

सिसौली।( प्रतीक्षा मित्तल)साइबर अपराधियों द्वारा मुजफ्फरनगर के नंद किशोर सैनी के खाते से 1591000/- निकाले जाने के दो-तीन महीने का समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने पर आज पीड़ित अपने भाई किशन पाल सैनी के साथ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से मिले।पिडित नन्दकिशोर सैनी ने चौधरी टिकैत को बताया कि साईबर अपराधियों द्वारा उनके आई सी आई सी आई बैंक के खाते से मोबाइल के सिम को 2G से 4G करने के नाम पर इस आर्थिक अपराध को अंजाम दिया था । भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने एसपी श्री सतपाल अंतिल से फोन पर वार्ता कर इस मामले को सुलझाने का अनुरोध किया। श्री अंतिल ने आश्वासन दिया कि इस मामले का जल्द ही खुलासा कराया जाएगा।


भीम सिंह को बीएसए का चार्ज मिला

मुजफ्फरनगर। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीम सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। 


युवाओं को दी कांग्रेस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की जानकारी

मुजफ्फरनगर । मिमलाना रोड स्थित न्यू सिटी पब्लिक स्कूल में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की एक मीटिंग जुनैद रऊफ (शहर अध्यक्ष) की अध्यक्षता व सलीम अहमद अंसारी (सभासद व महासचिव) के संचालन में हुई जिसमें मुख्य अतिथि फहीम अहमद (राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग) रहे इनके अलावा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद व दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद बिलाल, गुलज़ार चौहान भी मीटिंग में उपस्थित रहे जिसमें आगामी राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की जानकारी छात्रों और युवाओं की दी गई मीटिंग में बोलते हुए जुनैद रऊफ ने कांग्रेस की नीतियों और भारत की तरक्की में कांग्रेस के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देश को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाया व दुनिया की पांचवी सैन्य शक्ति बनाया अपने संबोधन में आगे कहा कि आज भारत में केंद्र व प्रदेश में उन लोगों का शासन है जिहोंने भारत की तरक्की से ईर्ष्या रखते हुए अर्थव्यवस्था को 70 साल के सबसे निचले स्तर पर लाकर देश को बर्बाद कर दिया है। मुख्य अथिति श्री फहीम अहमद (राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग) ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जबसे भाजपा ने शासन करना शुरू किया है तब से भारत बहुत दयनीय स्थिति में है बेरोजगारी 45 साल के न्यूनतम स्तर पर पंहुच गई कांग्रेस द्वारा निर्मित ज़्यादतर सरकारी कम्पनियों और संस्थानों को अपने खास मित्रो को कोड़ी के भाव बेचकर मोदी जी लीडर से डीलर की भूमिका निभा रहे हैं मीटिंग को गुफरान काज़मी ने संबोधित करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि अब कांग्रेस को मजबूत करने का वक्त आ गया है क्योंकि कांग्रेस की मजबूती का मतलब भारत की तरक्की है मीटिंग में दर्जनों युवाओं व दर्जनों व्यक्तियों की भागीदारी से मीटिंग सम्पन्न हुई जिनमे मुख्य रूप से उस्मान अंसारी, इरफान सलमानी, हाजी जी, दिलशाद सभासद, शफीक मलिक सभासद, धीरज महेश्वरी, सगीर मलिक, अरशद सिद्दिकी, सुल्तान काज़ी, शौकीन अंसारी, फैसल, मोनिस मीर जी, शाहनूर, मोहसिन अंसारी, शाह नवाज़, अब्दुल्लाह, मास्टर गय्यूर, मौहम्मद दानिश आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


ठगी आरोपियों के घर कुर्की नोटिस चस्पा

मुजफ्फरनगर । पुलिस ने सात लाख की ठगी के फरार आरोपियों के घर धारा 82 के नोटिस चस्पा किए गए हैं। 


कुछ दिन पहले व्यापारी मोहित गोयल वह दिलशाद सैफी से कार दिलाने के नाम पर शकील सैफी पुत्र सलमुद्दीन अमरुद वाली गली लद्धावाला वे रईस गुलफाम आशू खन सैफी पुराना मुस्तफाबाद दिल्ली के रहने वालो ने नई कार दिलाने के नाम पर सात लाख हड़प लिए थे वह पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसकी शिकायत शहर कोतवाली मैं की गई वे चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया मामले की गंभीरता देखते हुए शहर कोतवाल अनिल कप्परवन ने एक टीम गठित की जिसकी जिम्मेदारी जितेंद्र सिंह को दी गई जिसमें आरोपी रहीस सैफी दिल्ली मुस्तफाबाद से धर दबोचकर जेल भेज दिया वे अन्य फरार गुलफाम वे आशु खान आरोपियों के घरों पर धारा 82 के नोटिस चस्पा कर दिए वे 83 की तैयारी में जुट गई पुलिस की इस कार्रवाई को देखते हुए रुड़की रोड के व्यापारियों ने कोतवाल साहब वह उनकी पूरी टीम को धन्यवाद व्यक्त किया इस पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा पुलिस के सहयोग से व्यापारियों में में खुशी है वह महामंत्री अमजद सैफी ने कहा पुलिस की कार्यप्रणाली को देखते हुए जल्दी पूरी टीम को सम्मानित सम्हारो किया जाएगा उपाध्यक्ष प्रताप सिंह खालसा ने कहा आज व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं अनिल कुमार सुनील कुमार शाहिद सलमानी दीपक कुमार राजीव गोयल इकरार फारूकी आदि व्यापारी मौजूद थे। 


अब रविवार नहीं पहले की तरह होगा बाजारों का साप्ताहिक अवकाश, लॉकडाउन पूरी तरह खत्‍म


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब साप्ताहिक बंदी पूर्व की भांति होगी। रविवार का लाॅक डाउन अब नहीं होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के लिए उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं। बाजार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोले जाएंगे। मुख्‍यमंत्री ने तहसील दिवस और थाना दिवस भी कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार संचालित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्‍होंने अफसरों को निर्देश दिया कि वे सभी विभागाध्‍यक्षों और कार्यालयाध्‍यक्षों, कर्मचारियों की उपस्थिति की नियमित जांच करें। 


आज हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बन्दी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बन्दी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी। उन्होंने कहा कि कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए। इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बन्दी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बन्दी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी। उन्होंने कहा कि कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए। इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।


जन अधिकार पार्टी ने जन समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। जन अधिकार पार्टी ने जन समस्याओ के निवारण की मंाग के सम्बन्ध मे राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा।
 जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष मांगेराम सैनी के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहंुच कर जिला  प्रशासन को सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार  जन समस्याओ की अनदेखी कर रही है। डीजल पैट्रोल की कीमतो मे बढोतरी को वापस लिया जाना चाहिए। प्रदेश की कानून व्यवस्था,मंहगाई एवं आरक्षण  मे छोडछाड को लेकर भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा प्रदर्शन किया जाता रहा है। प्रदेश मे चारो तरफ पिछडो, दलितो, अल्पसंख्यको के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जन अधिकार पार्टी ने पैट्रोलियम पदार्थो की बढती कीमतों को तत्काल वापिस लेने की मंाग की। पिछडो,दलितों, अल्पसंख्यको की हत्याओ एवं उत्पीडन को तत्काल रोका जाए। मजदूरो को व्यवस्थित होने के लिए उन्हे कम से कम 15000 रूपये एक मुश्त दिए जाए और 75000 रूपए अगले एक वर्ष कर प्रतिमाह दिए जाए। सरकार द्वारा पिछडो का आरक्षण  मेडिकल  सहित सभी क्षेत्रो मे शून्य किया जा रहा है। इसे तत्काल बहाल किया जाए। अन्य वर्गो की तरह पिछडे  वर्ग के छात्रो को भी छात्र वृत्ति प्रदान की जाए। ज्ञापन सौपने वालो मे जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मंागेराम सैनी व जिला प्रभारी डा0ब्रहमदत्त सैनी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार

मुंबई । अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को दो दिन की पूछताछ के बाद मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हिरासत में ले लिया। उन्हें ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है। थोड़ी ही देर में उनकी मेडिकल जांच की जाएगी। माना जा रहा है कि शाम को साढ़े चार बजे उनकी मेडिकल जांच की जाएगी। इससे पहले ड्रग खरीदने के मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई थी। 
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को ड्रग्स एंगल से जांच करते हुए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एनसीबी रिया से घंटों तक की पूछताछ कर चुकी है।  रिया ने पूछताछ में केवल यही नहीं माना है कि वह ड्रग्स लेती थीं बल्कि 25 अन्य बॉलिवुड सितारों के भी नाम लिए हैं जो ड्रग्स लेने में शामिल थे। सूत्रों की माने तो अब ये 25 बॉलिवुड सितारे एनसीबी के रेडार पर आ गए हैं और जल्द ही पूछताछ के लिए इन्हें समन भेजे जा सकते हैं।आज लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और एजेंसी ने दफ्तर से ही रिया को गिरफ्तार कर लिया। रिया करीब साढ़े 10 बजे कार से दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के दफ्तर पहुंची थीं। इस दौरान मुंबई पुलिस गाड़ी उनकी सुरक्षा के लिए कार के साथ-साथ चल रही थी। एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी।


मेरठ में दिनदहाड़े दुकान में ज्वेलर्स की हत्या, 10 लाख कैश और पांच किलो चांदी लूट ले गए बदमाश

मेरठ । दिनदहाड़े बड़ी वारदात हो गई। यहां बेखौफ बदमाश एक ज्वैलर्स की दुकान में घुस गए और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर ज्वेलर्स की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद 10 लाख कैश और 5 किलो चांदी लूट ले गए। 


जानकारी के मुताबिक मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 2 में अमन जैन की भागमल ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी शोरूम है। इसी शोरूम पर दोपहर करीब 1 बजे नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। लूट के दौरान बदमाशों ने ज्वेलरी कारोबारी अमन जैन की गोली मारकर हत्या कर दी। दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। लूटपाट का विरोध करने पर अमन को गोली मार दी और ज्वैलरी लूटकर बदमाश फरार हो गए। घायल अमन को अस्पताल लाया गया जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बदमाशों का कोई सुराग अभी तक पुलिस नहीं लगा पाई है। परिजनों ने बताया कि करीब 10 लाख कैश और 5 किलो चांदी लूटकर बदमाश फरार हुए हैं।



मंसूरपुर के दुदाहेडी में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर l आज फिर एक आत्महत्या का मामला सामने आया है l पिछले कई दिनों से लगातार मुजफ्फरनगर  जनपद में किसान व्यापारी व अन्य लोगों द्वारा आत्महत्या की जा रही है l इसी क्रम में आज दुदाहेड़ी गांव के एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली l 


पुलिस सूत्रों के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दुदाहेड़ी गांव में एक व्यक्ति द्वारा आम के पेड़ से लटकर आत्महत्या का मामला सामने आया है l दुधाखेड़ी निवासी महक सिंह पुत्र अजीत सिंह द्वारा अज्ञात कारणों के चलते आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है l ग्रामीणों ने इसकी सूचना मंसूरपुर थाने को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l


छेड़छाड़, बलात्कार व गौंकशी आदि घटनाओं पर विशेष ध्यान दे सरकार - बिटटू सिखेड़ा

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर शिवसेना प्रदेश राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह के आहवान पर मुजफ्फरनगर शिवसैनिकों ने एकत्रित होकर विचार विमर्श करने के बाद बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के विरोध मे एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार को सौंपा जिसमे शिवसैनिकों ने मांग की है कि देश में बढ़ रहे अपराध व भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाये वरना शिवसेना आंदोलन पर उतर आयेगी वही जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा ने कहा कि कि पुरे प्रदेश में हत्या, डकैती, लूट, चौरी, अपहरण, बलात्कार, छेड़छाड़ व गौकशी जैसी घटनाएं आम सी बात हो गयी है इन पर विशेष ध्यान दिया जाये प्रदेश में लोक डाउन के पशचात बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ने से भी अपराधियों का ग्राफ तेजी से बढ़ गया है प्रदेश में बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के कारण आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है इसलिए शिवसेना मांग करती है कि प्रदेश में जनता का राज स्थापित करके भ्रष्टाचार व अपराधों पर रोक लगायी जाये वही ज्ञापन देने वालो में जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा, राज्य उप-प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, मिडिया प्रभारी सोनू वर्मा, सह-मिडिया प्रभारी अनिल कल सानिया, जिला महासचिव मनीष बालियान, खतौली ब्लॉक प्रमुख रूपराम कशयप, जिला महासचिव विनय बिंदल, जिला सचिव तेजपाल सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री अंकित पराशर, विकास वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, हर्षित स्वरूप, जिला उप-प्रमुख जल सिंह वर्मा, संगठन मंत्री अमित कल सानिया, जिला सचिव मनोज प्रजापति, भूषण खटीक, जिला सचिव राहुल, जिला सचिव मुकेश जैन, राजकुमार सैनी संगठन मंत्री, जिला उपप्रमुख राजीव गर्ग, जिला महासचिव विनोद वत्स, जिला सचिव राहुल, विशाल कश्यप, शंशाक राजपुत, तरूण, अभिषेक, आकाश, नगर सचिव यश गुप्ता, हर्षदीप, ऋषि शर्मा, जिला संगठन मंत्री साकेत, शुभम कश्यप, आशीष, व शुभम वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे l


जिलाधिकारी ने कृषि उपनिदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर l शासन के निर्देशों के क्रम में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कार्यालय उप निदेशक कृषि, मुज़फ्फरनगर का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश


भोकरहेड़ी में बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग की बडी कार्यवाही

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर  l विद्युत विभाग द्वारा कटिया डाल कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए लगभग 200 घरों में बिजली चोरी पकडी l


मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही से  हड़कम्प मच गया l बिजली विभाग के करीब एक दर्जन अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कस्बे में कई जगह छापेमारी की गई l कई घरों में कटिया डाल कर बिजली चोरी कर रहे लोगो के खिलाफ  कार्यवाही की गई l  कस्बे में लगभग 200 घरों में कटिया डाल कर हो रही बिजली चोरी पकडी l


मुजफ्फरनगर में फर्नीचर की फैक्ट्री में लगी आग मचा हड़कंप

मुज़फ्फरनगर l कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात एक फर्नीचर हाउस में भीषण आग लग गयी जिससे पूरी फैक्ट्री ही जलकर खाक हो गयी जिसमे कई लाख से का नुकसान।भोपा रोड स्थित केडिया वाटिका के निवासी राहुल जैन का वहलना चौक पर ओमजी भोजनालय के बराबर में वर्धमान फर्नीचर हाउस है ,जहाँ देर रात आग लग गयी, जिसकी सूचना किसी ने फायर ब्रिगेड को दी तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी ,फायर ब्रिगेड ने ही फैक्ट्री मालिक राहुल जैन को सूचना देकर बुलवाया और आसपास की गाड़ियां मंगवाकर आग बुझाने में लगा दी।


चीन सीमा पर फायरिंग के बाद तनाव


नई दिल्ली। सीमा पर तनाव के बीच फायरिंग की खबर है। चीन ने दावा किया है कि भारतीय सेना ने फायरिंग की है। अगर चीन का दावा सच है तो 1975 के बाद पहली बार दोनों देशों की सेना के बीच एलएसी पर फायरिंग हुई है। 15 जून की रात को गलवान घाटी में हुई खूनी झड़प के बावजूद भी दोनों सैनिकों की ओर से फायरिंग नहीं हुई थी। भारत लगातार जोर देकर कहता रहा है कि उसकी सेना ने एलएसी का उल्लंघन नहीं किया है


पब जी के चक्कर में दादा के खाते से उडाए 2.34 लाख


नई दिल्ली। तिमारपुर इलाके में एक 15 वर्षीय लड़के ने पबजी खेलने के लिए अपने दादा के पेंशन खाते से एक ऑनलाइन वॉलेट में 2.34 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। 


दादा की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच के बाद इस केस को सुलझाने के बाद जानकारी दी। एंटो अल्फोंस, पुलिस उपायुक्त (द्वारका) ने बताया कि दो महीने की अवधि में, लड़के ने अपने 65 वर्षीय दादा के खाते से 2.34 लाख रुपये ट्रांसफर  किए। तब तक कि आदमी को ट्रांसफर के बारे में खबर नहीं थी। बाद में पता चलने पर उसने शिकायत की तो उसका पोता ही आरोपी निकला।


सोमवार, 7 सितंबर 2020

खतौली व मीरापुर के थानाध्यक्षों का तबादला

मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा आज फिर कस्बों में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए दो थानाध्यक्षों की बदली की गई l इनमें मीरापुर के थाना प्रभारी एचएन सिंह को खतौली व खतौली थानाध्यक्ष संतोष कुमार त्यागी को मीरापुर तबादला किया गया है l


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष निकला अवैध हथियार सप्लायर

टीआर ब्यूरो l


 


हापुड़ l पुलिस ने दिल्ली से मुरादाबाद तथा सहारनपुर से अलीगढ़ तक अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बदमाशों से 11 पिस्टल, 21 तमंचे तथा अधबने हथियार और फैक्टरी के उपकरण भी बरामद हुए हैं। इस गैंग का सरगना बुलंदशहर का नावेद पठान है, जो भी रहा है। उधर, मेरठ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ 24 घंटे का महाअभियान चलाया और 140 अपराधियों की धरपकड़ की गई। 239 असलहा बरामद किए गए और सभी के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए। तीन तमंचा फैक्ट्री भी पकड़ी गई है। इनमें से एक आरोपी फुरकान पर पूर्व में सवा लाख रुपये का ईनाम भी रह चुका है। 


सूचना पर हापुड़ पुलिस ने की कार्रवाई 


हापुड़ के एसपी संजीव सुमन ने बताया कि थाना बहादुगढ़ पुलिस और एसओजी द्वितीय ने सूचना के अधार पर बहादुगढ़ में मुठभेड़ के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि दो बदमाश मौका पाकर फरार हो गए। पूछताछ पकड़े गए हथियार तस्करों ने अपना नाम गालिब खां मोहल्ला कस्बा कोट थाना बहादुरगढ़, नवेद अहमद खां निवासी मोहल्ला बाराहदरी बुगरासी नरसैना बुलंदशहर, रिजवान निवासी फतेहउल्लापुर रोड जाकिर कालोनी मेरठ, रहीसुद्दीन सैफी पुत्र सद्दीक निवासी खड़ौली थाना कंकरखेड़ा हॉल निवासी समर गार्ड कालोनी बर्फखाने के पास मेरठ बताया है। जबकि फरार आरोपियों के नाम निखिल निवासी ग्राम सेहल बहादुरगढ़ और दिलशाद पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी शौकत कालोनी मेरठ बताया है।


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष रहा है नवेद पठान


बुलंदशहर के बुगरासी के मोहल्ला हुसैनखेल निवासी जमील खां के तीन पुत्रों में सबसे बड़े नवेद पठान राजनीति में भी सक्रिय रहा है। रालोद का जिला उपाध्यक्ष रहने के दौरान नवेद पठान ने भाकियू का दामन थाम लिया। कस्बा व आसपास क्षेत्र में होने वाली सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने के साथ-साथ नवेद पठान को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष बना दिया गया था। जिसके चलते 2019 में शिवपाल यादव ने नोएडा लोकसभा सीट से नवेद पठान का नाम प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया था।


मेरठ में बना रखी है हथियार बनाने की फैक्ट्री


हापुड़। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि गालिब खां बहादुगढ़ क्षेत्र में हथियारों की डील करता था। जबकि नावेद गैंग का मुख्य सरगना हैं। गैंग पिस्टल, तमंचे और राइफल की ऑन डिमांड बनाते थे। पुलिस ने बताया कि हथियार तस्करों द्वारा हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद और अलीगढ़ सहित कई जनपदों में हथियारों की सप्लाई की जाती थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हथियार बनाने की फैक्ट्री मेरठ में हैं। इसके अलावा दो फैक्ट्री और लगाने का प्लान था। पंचायत चुनावों को देखते हुए मांग अधिक बढ़ने के कारण हथियार बनाने का भी काम जोरों पर चल रहा था।


राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ईकाई ने दिये त्यागपत्र स्वीकार

मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रजि.मुज़फ्फर नगर से कुछ पदाधिकारियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिये गये हैं। 


प्रदेश अध्यक्ष पं. यतींद्र गौड ने कहा कि इकाई के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री शैलेंद्र गौतम के नेतृत्व में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री पं.अमित शास्त्री के विरोध स्वरूप एक गुट बना कर गैर अनुशासित तरीके से प्रदेश नेतृत्व को दबाव में लेने के असफल प्रयास के दृष्टिगत सामूहिक त्याग पत्र देने की कार्य पद्धति घोर अनुशासन हीनता की श्रेणी में आती है।त्याग पत्र देने वालों के नाम अहस्ताक्षरित है और ज्यादातर झूठ पर आधारित हैं।कुछ साथियों की सहमति के बिना ही उनके नाम लिख दिए गए हैं।बहुत से ऐसे हैं जिनका संगठन की सदस्यता तक से भी वास्ता नहीं है।कुछ स्वयंभू पदाधिकारी हैं(नियुक्ति पत्र के बिना)।अंततः यह स्पष्ट हो जाता है कि इनका एक मात्र उद्देश्य समाज को गुमराह कर अराजकता पूर्ण व्यवहार द्वारा विघटन पैदा कर संगठन को कमजोर करना है।इन सभी परिस्थितियों का आकलन करने के पश्चात ऐसे पदाधिकारियों के त्यागपत्र जो वास्तव में नियुक्त किये गए हैं और संगठन से अलग होना चाहते है सहर्ष स्वीकार किए जाते है साथ ही उन्हें संगठन की सदस्यता से भी अवमुक्त किया जाता है।पूर्णतः मिथ्या पर आधारित फोटो दिखा कर अपनी मजबूती दिखाना उनका खोखला पन दर्शाता है।शुभमस्तु।


    पं.यतीन्द्र शंकर गौड़


प्रदेश अध्यक्ष,राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रजि.उत्तर प्रदेश


9897759489,8433058272


ज्वाला गुट्टा ने इस फिल्म स्टार के साथ की सगाई

नई दिल्ली। बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने अपने फैंस को एक जबरदस्‍त सरप्राइज द‍िया है। ज्‍वाला और साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सुपरस्टार विष्णु विशाल ने सगाई कर ली है और उनकी इस तस्‍वीर ने सोशल मीडिया पर आते ही हंगामा मचा द‍िया है। इस साल की शुरुआत में ही विष्णु और ज्वाला गुट्टा ने अपने र‍िश्‍ते को जगजाहिर कर द‍िया था। इसके बाद अक्‍सर ये जोड़ी साथ में नजर आती रही थी। ज्‍वाला के जन्‍मदिन पर ही इन दोनों ने अपने र‍िश्‍ते पर सगाई की मुहर लगा दी है।


आज 8 सितंबर 2020 का राशिफल एवं पंचांग

टीआर ज्योतिष


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 08 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 12:02 तक तत्पश्चात सप्तमी*


⛅ *नक्षत्र - भरणी सुबह 08:26 तक तत्पश्चात कृत्तिका*


⛅ *योग - व्याघात शाम 05:35 तक तत्पश्चात हर्षण*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:29 से शाम 05:01 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:25* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:46* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - षष्ठी का श्राद्ध, कृत्तिका श्राद्ध*


 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *लक्ष्मी माँ की प्रसन्नता पाने हेतु* 🌷


🙏🏻 *समुद्र किनारे कभी जाएँ तो दिया जला कर दिखा दें ...समुद्र की बेटी हैं लक्ष्मी ... समुद्र से प्रगति है ...समुद्र मंथन के समय.... अगर दिया दिखा कर " ॐ वं वरुणाय नमः " जपें और थोड़ा गुरु मंत्र जपें मन में तो वरुण भगवान भी राजी होंगे और लक्ष्मी माँ भी प्रसन्न होंगी |*


 


पितृपक्ष अमावस्या पर कुछ ऐसे सामान्य उपाय होते हैं, जिन्हें करने के बाद पितरों को तृप्त यानि संतुष्ट किया जा सकता है


1. पीपल के पेड़ के नीचे लगाए दीपक


 


पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर पितरों के निमित्त घर का बना मिष्ठान व शुद्ध जल की मटकी पीपल के पेड़ के नीचे अपने पितरों के निमित्त रखकर वहां दीपक जलाएं।


 


2. गाय को खिलाएं हरी पालक


 


पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन दिन कुतप-काल के समय अपने पितरों के निमित्त गाय को हरी पालक खिलाएं। पितरों को संतुष्टी मिलेगी।


 


3. जरुर करें तर्पण


 


पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर तर्पण करें। तर्पण का पितृ पक्ष में बहुत अधिक महत्व माना जाता है।


 


4. आमान्य दान करें


 


पितृ मोक्ष अमावस्या पर दान करना बहुत अच्छा माना जाता है। इस दिन किसी भी मंदिर में या ब्राह्मण को आमान्य दान जरुर करें।


 


5. तेल का चौमुखा दीपक रखें


 


पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन अपने पितरों के निमित्त तेल का चौमुखा दीपक रखें। सूर्यास्त के बाद घर की छत पर दिपक रखें और ध्यान रखें की आपका मुख दक्षिण दिशा में रखें।


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


 🌷 *बृहस्पति नीति* 🌷


🙏🏻 *बृहस्पति देवताओं के गुरु हैं। उन्होंने ऐसी कई बातें बताई हैं, जो हर किसी के लिए बहुत काम की साबित हो सकती हैं। बृहस्पति ने इन ऐसे नीतियों का वर्णन किया है, जो किसी भी मनुष्य को सफलता की राह पर ले जा सकती हैं।*


➡ *मुश्किल कामों में भी आसानी से पा लेंगे सफलता अगर ध्यान रखेंगे ये 3 बातें*


🙏🏻 *हर परिस्थिति में भगवान को याद रखें*


🌷 श्लोक 


*सकृदुच्चरितं येन हरिरित्यक्षरद्वयम।*


*बद्ध: परिकरस्तेन मोक्षाय गमनं प्रति।।*


🙏🏻 *अर्थात*


*मनुष्य को हर परिस्थिति में भगवान को याद करना चाहिए, क्योंकि भगवान का स्मरण ही हर सफलता की कुंजी हैं। जो मनुष्य इस बात को समझ लेता है, उसे जीवन में सभी सुख मिलते हैं और स्वर्ग पाना संभव हो जाता है।*


🙏🏻 *दुर्जनों को छोड़, सज्जनों की संगती करें*


🌷 *श्लोक*


*त्यज दुर्जनसंसर्ग भज साधुसमागम।*


*कुरु पुण्यमहोरात्रं स्मर नित्यमनित्यता।।*


🙏🏻 *अर्थात*


*मनुष्य को दुर्जन यानी बुरे विचारों और बुरे आदतों वाले लोगों की संगति छोड़कर, बुद्धिमान और सज्जन लोगों से दोस्ती करनी चाहिए। सज्जन लोगों की संगति में ही मनुष्य दिन-रात धर्म और पुण्य के काम कर सकता है।*


🙏🏻 *हर कोई मनुष्य का साथ छोड़ देता है लेकिन धर्म नहीं*


🌷 *श्लोक*


*तैस्तच्छरीरमुत्सृष्टं धर्म एकोनुग्च्छति।*


*तस्ताद्धर्म: सहायश्च सेवितव्य सदा नृभि:।।*


🙏🏻 *अर्थात*


*हर कोई कभी न कभी साथ छोड़ देता ह, लेकिन धर्म कभी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता। जब कोई भी अन्य मनुष्य या वस्तु आपका साथ नहीं देते, तब आपके द्वारा किए गए धर्म और पुण्य के काम ही आपकी मदद करते हैं और हर परेशानी में आपकी रक्षा करते हैं।*


 


📖 *💐🙏🏻


पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


 मेष - पॉजिटिव- आज आपका अपने प्रिय जनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। घर में कोई धार्मिक आयोजन संबंधी योजना बनेगी। आप में नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता है। आज भी आपके इसी गुण के तहत अधिकतर कार्य संपन्न होंगे। तथा आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा।


नेगेटिव - आजकल आपका अधिकतर समय समाज सेवी संस्थाओं के साथ व्यतीत हो रहा है। परंतु परिवार की जरूरतों संबंधी कार्यों के प्रति भी ध्यान रखना आवश्यक है। अन्यथा वे लोग नाराज हो सकते हैं। इस समय कोर्ट में मुकदमा संबंधित कार्यों में कुछ दिक्कत उत्पन्न होगी।


व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से समय उत्तम चल रहा है। आपको अपनी मेहनत तथा योजनाओं में उचित सफलता मिलेगी। भविष्य की योजनाओं को मूर्त रूप देने की कोशिश करेंगे। परंतु अपनी सामथ्र्य से अधिक पैसा उधार ना लें, क्योंकि चुकाना मुश्किल हो जाएगा।


लव- पारिवारिक वातावरण सौहार्द पूर्ण बना रहेगा। प्रेम संबंध भी मर्यादित रहेंगे।


स्वास्थ्य- अत्यधिक मेहनत की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी। अपने खान-पान के प्रति लापरवाही ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9


 


वृष - पॉजिटिव- आज अधिकतर समय घरेलू कार्यों को पूरा करने में व्यतीत होगा। तथा रिलेक्स महसूस करने के लिए मनोरंजन संबंधी योजनाएं भी बनेगी। अच्छा पहनावा और खानपान आपका महत्वपूर्ण गुण है। आज इन्हीं गुणों को और दिखाने में भी समय व्यतीत करेंगे।


नेगेटिव- परंतु दिन के दूसरे पक्ष में किसी प्रकार की चिंता उत्पन्न हो सकती हैं। विरोधी जलन की भावना से आपके बारे में कुछ अफवाहें फैला सकते हैं। परंतु इसका आपके मान-सम्मान पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए निश्चिंत होकर अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित रखें।


व्यवसाय- व्यवसाय में अपने मन मुताबिक कार्यप्रणाली रखने के लिए थोड़ा अतिरिक्त प्रयास करना पड़ सकता है। परंतु आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति में सफल भी होंगे। आपके कार्य करने की तकनीक नई व फुर्तीली होगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों का भी अपने ऑफिस में दबदबा बना रहेगा।


लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। तथा परिवार के साथ मनोरंजन तथा आमोद-प्रमोद में भी समय व्यतीत होगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। जोड़ों में दर्द जैसी हल्की-फुल्की समस्या रह सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


मिथुन - पॉजिटिव- आपने उपलब्धि, लक्ष्य और उम्मीद संबंधी जो सपने संजोए थे काफी हद तक पूरे होने वाले हैं। इसलिए पूरे जोश व मेहनत के साथ अपने कार्यों के प्रति प्रयासरत रहे। स्वयं को साबित करने के लिए ग्रह स्थितियां बेहतरीन समय का निर्माण कर रही है।


नेगेटिव- परंतु आज कोई अप्रिय समाचार भी मिल सकता है। जिसकी वजह से मन कुछ उदास रहेगा। वाहन खराब होने से काफी बड़ा खर्चा सामने आएगा। अगर घर में किसी नवीन वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीदारी की योजना बन रही है, तो आज स्थगित ही रखें। क्योंकि अभी उचित समय नहीं है।


व्यवसाय- प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय सफल रहेंगे। सरकारी क्षेत्र से संबंधित कार्य में सफलता प्राप्त होगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति या उच्चाधिकारी से विवाद या झगड़ा हो सकता है। जिसकी वजह से आपकी नौकरी में परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए धैर्य और संयम बनाकर रखना अति आवश्यक है।


लव- आप प्रबलता से प्रेम और रोमांस के विचारों की तरफ आकर्षित होंगे। पति-पत्नी के बीच भी संबंध सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे।


स्वास्थ्य- खानपान व दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। अन्यथा पेट खराब रह सकता है।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5


 


कर्क - पॉजिटिव- बच्चों के भविष्य संबंधी कोई प्लानिंग व योजना बनेगी। तथा निवेश संबंधी कार्य संपन्न होंगे। दिल की बजाए दिमाग से काम लंे। हिम्मत और साहस के बल पर असंभव कार्य को भी आसानी से संभव बना लेंगे।


नेगेटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार से मामूली सी बात पर कहासुनी हो जाएगी। जिसकी वजह से आपसी संबंध खराब हो सकते हैं। कोई बाहरी व्यक्ति आपकी भावनाओं का गलत फायदा उठा सकता है। अत्यधिक सचेत रहने की आवश्यकता है।


व्यवसाय- कामकाज का माहौल आपके पक्ष में रहेगा। आर्थिक मामलों में आपका निवेश आपके भविष्य को सुरक्षित रखेगा। परंतु अधीनस्थ कर्मचारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर अवश्य रखें क्योंकि आपकी पीठ पीछे किसी प्रकार के नुकसान होने की भी आशंका है।


लव- परिवार तथा व्यवसाय दोनों में सामंजस्य बनाकर रखेंगे। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य- अत्यधिक भागदौड़ की वजह से थकान व सिर दर्द रहेगा। थोड़ा समय प्रकृति के सानिध्य में बिताने से फ्रेशनेस महसूस होगी।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2


 


सिंह - पॉजिटिव- अनुभवी व्यक्तियों के मार्गदर्शन से कई मुश्किलों का निवारण होगा। तथा समय रोचक व ज्ञानवर्धक साहित्य को पढ़ने में व्यतीत होगा। पुराने मित्रों के साथ मेलजोल खुशनुमा यादों को ताजा करेंगे। ध्यान, योग आदि में भी समय व्यतीत होगा।


नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी के स्वास्थ्य को लेकर मन में तरह-तरह के अशुभ ख्याल आएंगे। दिखावे के चक्कर में कर्जा लेने से बचें। क्योंकि चुकाना मुश्किल हो जाएगा। बच्चों की पढ़ाई के प्रति लापरवाही रहेगी तथा मौज मस्ती में अधिक ध्यान रहेगा।


व्यवसाय- कैरियर से संबंधित जुड़ी समस्याओं का काफी हद तक निराकरण होगा। आप अपनी व्यवहार कुशलता द्वारा नकारात्मक परिस्थितियों पर काबू पा लेंगे। नौकरी में टारगेट पूरा ना होने की वजह से बॉस या अधिकारियों की डांट-फटकार सुननी पड़ सकती है।


लव- बच्चों की समस्या को लेकर पति-पत्नी में नोकझोंक रहेगी। बेहतर होगा कि आपसी सूझबूझ से समस्या का हल निकालें।


स्वास्थ्य- अत्यधिक काम करने की वजह से सर्वाइकल या गर्दन में दर्द जैसी समस्या रहेगी। थोड़ा समय व्यायाम करने में भी व्यतीत करें ।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1


 


कन्या - पॉजिटिव- आज का दिन मिश्रित फल प्रदान करेगा। किसी पूर्व योजना को क्रियान्वित करने का सही समय है। विद्यार्थियों का पढ़ाई में ज्यादा ध्यान रहेगा तथा परीक्षा में सफलता भी प्राप्त होगी। घर के बड़े बुजुर्गों का स्नेह व आशीर्वाद घर की व्यवस्था को उत्तम बनाकर रखेगा।


नेगेटिव- आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। खर्च करते समय अपने बजट का ध्यान अवश्य रखें। आप अपनी सुख-सुविधाओं को नजरअंदाज करके दूसरों के लिए अत्यधिक समय व्यतीत करेंगे। जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।


व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से समय अधिक अच्छा नहीं है। आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। अपनी योजनाओं व कार्यप्रणाली को किसी के समक्ष जाहिर ना करें। बल्कि गुप्त तरीके से अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करें। ऑफिस का वातावरण शांतिपूर्ण बना रहेगा।


लव- वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। युवाओं का प्रेम संबंधों के प्रति भावनात्मक लगाव बढ़ेगा।


स्वास्थ्य- कुछ समय अपने आराम के लिए भी अवश्य निकालें। ज्यादा मेहनत की वजह से कमजोरी आ सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5


 


तुला - पॉजिटिव- दिन की शुरुआत सुख-शांति संबंधी कार्यों से प्रारंभ होगी। मित्र से मुलाकात मन को सुकून देगी। धार्मिक कार्यकलापों में भी समय व्यतीत होगा। किसी जन्मदिन या किसी अन्य पार्टी में जाने का अवसर प्राप्त होगा।


नेगेटिव- दिन के दूसरे पक्ष में कहीं से किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी जिसकी वजह से आपकी शांति और सुकून छिन जाएगा। संतान की किसी हरकत से मन व्यथित रह सकता है। जल्दबाजी के चक्कर में आपके कई काम अधूरे भी रह जाएंगे।


व्यवसाय- व्यवसाय में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह से बहुत अधिक मेहनत व परिश्रम करना पड़ेगा। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए यात्रा के योग भी बने हुए हैं।


लव- घर का वातावरण सुखद बना रहेगा। प्रेमी/प्रेमिका के मध्य अहम आ जाने से संबंध खराब हो सकते हैं। 


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु बदलते वातावरण की वजह से लापरवाही भी उचित नहीं है।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- समाजिक संबंधों का दायरा मजबूत होगा। तथा पारिवारिक गतिविधियों में भी व्यस्तता बनी रहेगी। घर के सदस्यों की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखना उन्हें सुरक्षा की भावना प्रदान करेगा। कुछ समय गरीब व असहाय लोगों की मदद में व्यतीत करने से आत्मिक खुशी मिलेगी।


नेगेटिव- निवेश संबंधी किसी कार्य को करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल अवश्य कर लें। क्योंकि कोई कर्मचारी अपना टारगेट पूरा करने के लिए आप से धोखाधड़ी कर सकता है। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाने की आवश्यकता है।


व्यवसाय- कोई अहम कर्मचारी किसी मजबूरी की वजह से काम छोड़कर जा सकता है जिसकी वजह से काम का दबाव आपके ऊपर बहुत अधिक आ जाएगा। ऑफिस में नौकरी संबंधी मामलों में आपको अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति कड़ा रुख अपनाना पड़ेगा।


लव- पारिवारिक जीवन में संबंधों को मजबूत बनाकर रखने में आपकी प्राथमिकता रहेगी। अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव मिलने की भी संभावना है।


स्वास्थ्य- घर के बाहर अपने स्वास्थ्य व खानपान का विशेष ध्यान रखें। लापरवाही के परिणाम खराब हो सकते हैं।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9


 


धनु - पॉजिटिव- आध्यात्मिकता की तरफ आपका रुझान बढ़ेगा। जिससे आपको खुशी व आत्मिक शांति प्राप्त होगी और आप अपने कार्यों को भी पूरे मनोयोग से संपन्न कर पाएंगे। संतान का उनके मनपसंद कॉलेज में एडमिशन होने से तनाव से राहत मिलेगी।


नेगेटिव- परंतु बैंकिंग कार्य में किसी बात की रुकावट आने की वजह से मन में झुंझलाहट रहेगी। आर्थिक मामलों में हाथ भी तंग हो सकता है। किसी से उधार पैसा बिल्कुल ना लें, इससे आपके आत्म सम्मान को ठेस पहुंच सकती हैं।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में कार्य संबंधी व्यवस्था में सुधार आएगा। तथा सभी कार्य समय पर पूर्ण हो जाएंगे। छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं परंतु समय रहते उनका निवारण भी हो जाएगा। वही नौकरी में भी सभी कार्य समय पर पूरा होने से सुकून भरा समय व्यतीत होगा।


लव- घर का वातावरण सकारात्मक रहेगा। प्रेम संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां रहेंगी। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग- हरा , भाग्यशाली अंक- 3


 


मकर - पॉजिटिव- पारिवारिक जिम्मेदारियों को घर के सदस्यों के बीच व्यवस्थित करेंगे। तथा अपने लिए समय व्यतीत करना आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेगा। आप पूरी शिद्दत से अपने कार्यों के प्रति प्रयासरत रहेंगे और सफलता भी हासिल करेंगे।


नेगेटिव- आज कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से भी मुलाकात हो सकती है। बेहतर होगा कि आप उनकी बातों में ना आएं अपने विवेक व बुद्धिमता द्वारा स्थितियों पर अच्छी तरह मनन करें। अत्यधिक काम का असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा व हुनर के बल पर उपलब्धियों को हासिल करने में सक्षम रहेंगे। सभी काम समय पर बनते जाएंगे। ऑफिस में किसी प्रकार की राजनीति चल सकती है। चापलूस लोगों के प्रभाव में ना आकर अपने कार्य में ही ध्यान लगाएं।


लव- पारिवारिक जिम्मेदारियों से काफी हद तक राहत मिलेगी। प्रेमी/प्रेमिका तथा पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।


स्वास्थ्य- तनाव की वजह से सिर दर्द रहेगा। एसिडिटी और गैस की समस्या भी परेशान कर सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 8


 


कुंभ - पॉजिटिव- नवीन कार्य संबंधी योजना बनेगी। और ये योजनाएं जल्दी ही क्रियान्वित भी हो जाएंगी। घर के निर्माण संबंधी रुके हुए कार्य दोबारा से गति पकड़ेंगे। बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद और सलाह से कुछ नए कार्यों से संबंधित रूपरेखा भी बनेगी।


नेगेटिव- परंतु लोगों से संपर्क स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जिस पर आप सबसे ज्यादा भरोसा या विश्वास करते हैं वही आपके साथ विश्वासघात करेगा। किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई अप्रिय समाचार भी मिल सकता है।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ववत चलती रहेगी। अपने राज व रहस्य किसी को ना बताएं। गोपनीयता का पूरा ध्यान रखें। काम के प्रति आपके उत्साह व जोश में भी कुछ कमी रह सकती है। आर्थिक मामलों में भी हाथ तंग रहेगा।


लव- पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य का अभाव रहेगा। और इसका प्रभाव घर-परिवार पर भी पड़ सकता है। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें।


स्वास्थ्य- स्त्रियां जोड़ों के दर्द या स्त्री जनित रोगों की वजह से परेशान रहेंगी। काम के साथ अपना ध्यान रखना भी अति आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1


 


मीन - पॉजिटिव- कुछ समय से आपको जिस वस्तु की तलाश थी आज वह हासिल हो जाएगी। आप बहुत ही खुश मिजाज रहेंगे। तथा आत्म विश्लेषण द्वारा स्वयं की गलतियों में सुधार लाने की भी चेष्टा करेंगे। तथा कई स्तर पर खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत भी करना आपको सफलता देगा।


नेगेटिव- जल्दबाजी में किए गए कार्यों के कारण हानि भुगतनी पड़ सकती है। आपके कुछ सपने अधूरे रहने की वजह से मन उदास रहेगा। परंतु धीरे-धीरे परिस्थितियां पक्ष में आ जाएंगी। बच्चों की पढ़ाई को लेकर भी चिंता रहेगी।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आप अपनी क्षमता व योग्यताओं का भरपूर इस्तेमाल करेंगे। किसी नए कार्य की रूपरेखा क्रियान्वित करने में सक्षम रहेंगे। मनोनुकूल परिणाम हासिल होंगे तथा सारे प्रयत्न सफल भी रहेंगे।


लव- पति-पत्नी में प्रेम पूर्ण भाव रहेगा। परिवार के साथ रेस्टोरेंट्स में डिनर का प्रोग्राम भी बन सकता है।


स्वास्थ्य- अत्यधिक काम के बोझ की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। अपनी नियमित जांच अवश्य करवाएं


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  


 


शुभ दिनांक : 8 17, 26 


 


शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2024, 2042


 


ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे


सहारनपुर में टूटा रिकार्ड 199 मिले कोरोना पॉजिटिव, महिला की मौत

सहारनपुर। कोरोना के, कहर के बीच सोमवार को एक और महिला की मौत हो गई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 55 पहुंच गई है। इसके अलावा 199 लोग कोरोना संक्रमित मिले और संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार को पार कर गया है। 


जेल चुंगी निवासी 52 वर्षीय महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज के एल-2 कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था। सोमवार को उनकी मौत हो गई।


उधर, सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 199 नए संक्रमित मिले।


विश्व कर्मा पूजा दिवस पर अवकाश की मांग

मुजफ्फरनगर । श्री विश्वकर्मा पांचाल मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष विशंभर सिहं पांचाल ने कहा कि ज्ञान, विज्ञान, निर्माण और तकनीकि के देवता श्री विश्वकर्मा के पूजा दिवस 17 सितम्बर के दिन राजकीय अवकाश घोषित किया जाने की मांग की। वहीं इसके अलावा मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा के अध्यक्ष रकमपाल सिहं सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भी 17 सितंबर को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस दिवस को राष्ट्रीय विश्वकर्मा तकनीकि दिवस के रुप मे मनाया जाना। सोमवार को श्री विश्वकर्मा पांचाल मानव सेवा संस्थान के एक ज्ञापन राष्ट्रपति रामनाथ कोवन्दि के नाम डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जैसा कि आप मली भांति जानते ही है कि हमारे पूरे भारत देश में और विश्व के कई अन्य देशों में प्रतिवर्ष 17 सितम्बर के दिन तकनीकि के जनक भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना उद्योग जगत में सर्वत्र की जाती है । भगवान विश्वकर्मा को ज्ञान, विज्ञान, निर्माण और तकनीकि का देवता माना जाता है । हमारे प्राचीन धर्म ग्रन्थों, वेद पुराण तथा उपनिषदों में भी इनका उल्लेख है । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समस्त तकनीकि ज्ञान का प्रोत भगवान विश्वकर्मा ही है । विशेष रूप से 17 सितम्बर को ही विश्वकर्मा पूजा दिवस सर्वत्र श्रद्धा एवं आस्था के साथ उत्साह पूर्वक मनाया जाता है । उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। वही इसके अलावा मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा के अध्यक्ष रकमपाल सिहं सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 17 सितम्बर के दिन राजकीय अवकाश घोषित किया जाना तथा इस दिवस को राष्ट्रीय विश्वकर्मा तकनीकि दिवस के रुप में मनाया जाने की मांग की।


सांप के डसने से पति-पत्नी दोनों की मौत


बांदा। जिले के एक गांव में एक ही पति-पत्नी को सांप ने डस लिया। इससे दोनों की मौत हो गई। 


सौता गांव निवासी विनोद (27) पुत्र राजकुमार रविवार रात अपनी पत्नी मिथलेश (25)के साथ एक सो रहे थे। सोमवार सुबह सांप ने पति के कंधे पर और पत्नी के कमर में डस लिया। सांप के डसने के बाद दोनों का घरेलू उपचार किया। बाद में परिजनों दोनों को जिला अस्पताल ले गए, यहां दोनों की मौत हो गई। 


राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ईकाई ने दिया सामूहिक त्यागपत्र

मुजफ्फरनगर । प्रादेशिक पदाधिकारियों पर हठधर्मिता व पक्षपातपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाते हुए जनपद में हों रही कथित गैर-विधिक नियुक्तियों के विरोध में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, मुज़फ्फरनगर इकाई का सामूहिक इस्तीफा पत्र देने का ऐलान किया है। 


आज दिनांक 07-09-2020 को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मुज़फ्फरनगर इकाई के 40 से अधिक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्यो ने प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के पक्षपातपूर्ण व्यवहार व हठधर्मिता से कुंठित हो कर सामूहिक इस्तीफा प्रेषित कर दिया है।


इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के कथनानुसार संगठन के जिला एवं मण्डल स्तर के पदाधिकारियों की सहमति एवं संस्तुति के बिना प्रदेश स्तर के पदाधिकारी द्वारा अपने "खास" लोगो को (जो पिछले 2 साल से संगठन में सक्रिय भी नही है तथा पिछले 2 साल में तीन-तीन ब्राह्मण संगठन बदल चुके है) एकपक्षीय निर्णय लेते हुए उच्च पदों पर नियुक्त किया जा रहा है तथा विगत 2 वर्षों से संगठन को अपने खून-पसीने से सींचने वाले वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हाशिये पर डालने का प्रयास किया जा रहा है।


विदित है कि लॉक डाउन के समय मे भी अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ लगातार 60 दिनों तक गरीब ब्राह्मणों की सेवा करने वाले संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं को पदमुक्त किये जाने की धमकी दी जा रही है, तथा जिन सदस्यों की संगठन के किसी भी कार्यक्रम/प्रदर्शन/धरनो में उपस्थिति नगण्य रही है उनकों संगठन की अवहेलना करने का पुरुस्कार बड़े पद दे कर दिया जा रहा है।


हाल ही में संगठन के लिए अशोभनीय टिप्पणी करते हुए संगठन को छोड़ने की धमकी देने वाले अमित शास्त्री जी को, अधिकतर पदाधिकारियों की असहमति होते हुए भी जिलाध्यक्ष बनाया गया।


इस कृत्य से बिल्कुल स्पष्ट है के प्रादेशिक एवं नवनियुक्त जिला स्तर के पदाधिकारियों को संगठन में विघटन की कोई चिंता नही है, अपितु इन लोगो का उद्देश्य बड़े पदों पर अपने लोगो को बैठाना मात्र है।


प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के गैर-विधिक तरीके से की गई नियुक्तियाँ, किसी भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मानने वाले संगठन में अस्वीकार्य है, ये पक्षपातपूर्ण निर्णय मुज़फ्फरनगर जनपद के शीर्ष पर पहुँचे राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ को तोड़ने का निर्णय माना जा रहा है।इस्तीफा देने वाले सभी पदाधिकारियों के अनुसार मुज़फ्फरनगर इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष प० प्रमोद शर्मा में अटूट आस्था है तथा अंतिम साँस तक रहेगी, परन्तु प्रदेश पदाधिकारियों के गैर-लोकतान्त्रिक फैसलों से हुई पीड़ा, और उपेक्षा के कारण सभी ने सामूहिक इस्तीफा प्रेषित करने का निर्णय लिया है।


 


इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों में प० अनिल आनंद भारद्वाज -प्रदेश प्रभारी


प० ध्यानचंद कुश - प्रदेश उपाध्यक्ष


प० सुबोध शर्मा - प्रभारी मेरठ सहारनपुर मण्डल 


प० शिषु प्रधान - प्रदेश उपाध्यक्ष 


प० आर. के. पराशर - प्रदेश सचिव 


प० अभिषेक भारद्वाज - जिला उपाध्यक्ष (युवा)


प० अंकुर टिल्ला - नगर कार्य कारिणी सदस्य


प० सतीश मैथानी - जिला उपाध्यक्ष सनातन धर्म रक्षा प्रकोष्ठ


प० आनंदराज वत्स - नगर उपाध्यक्ष


प० कृष्णानन्द वशिष्ट 


प० प्रमोद शर्मा - सहारनपुर मंडलाध्यक प० अन्नू शर्मा - प्रदेश सचिव (महिला प्रकोष्ट)


प० पूजा शर्मा - जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर प० शोभा शर्मा - शाहपुर ब्लाक अध्यक्षा


प० सोनिया शर्मा - जिला सचिव


प० देवकी शर्मा महिला प्रकोष्ट


प० मीनाक्षी शर्मा - मण्डल उपाध्यक्ष


प० कमल शर्मा - मण्डल उपाध्यक्ष 


प० डॉ शेलेन्द्र गौतम -जिलाध्यक्ष 


प० मनीष शर्मा - जिला युवा प्रभारी 


प० सुशील शर्मा कूकड़ा - सचिव 


प० अजय शर्मा पूर्वांचल 


प० सुशील शर्मा - जिला उपाध्यक्ष 


प० सतीश करवाड़ा - जिला उपाध्यक्ष (युवा)


प० देवदत्त शर्मा - जिला महासचिव  


बिट्टू प्रधान - जिला प्रभारी


प० अमित शर्मा - जिला उपाध्यक्ष


प० महेश शर्मा - जिला संगठन सह सचिव


प0 सतीश कौशिक - जिला मीडिया प्रभारी 


प० मनोज शर्मा - मण्डल उपाध्यक्ष


प0 अनुराग शर्मा - मण्डल उपाध्यक्ष (युवा)


प०प्रमोद भारद्वाज - जिला उपाध्यक्ष


प० अमित तिवारी - प्रभारी सनातन धर्म रक्षा प्रकोष्ठ


प० अखिल वत्स - जिला अध्यक्ष (युवा)


प० पंकज शर्मा - जिलाध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) 


प० अनुपम शर्मा - नगर प्रभारी (मुजफ्फरनगर) 


प० राजू अवस्थी - मण्डल सचिव


प विशाल शर्मा - अध्यक्ष आवास विकाश कालोनी खाजापुर


डॉ० सुरेंद्र शर्मा - मण्डल सचिव


प० नीरज शर्मा - मण्डल सचिव


प० रामानुज दुबे


प० प्रह्लाद शर्मा - जिलाध्यक्ष सनातन धर्म रक्षा प्रकोष्ट व समस्त जिला टीम सहित


प० गौरव - युवा सचिव 


प० हेमन्त शर्मा - नगर अध्यक्ष समस्त नगर टीम सहित 


प० नितिन शर्मा - जिला युवा सचिव 


प० शुभम भगत - नगर सचिव 


प० विजय शर्मा - जिला सचिव 


प० राकेश शर्मा - जिला कोशाध्यक्ष 


प० शरद शर्मा - मोरना विधान सभा प्रभारी 


प० मुकेश शर्मा - ब्लाक मोरना अध्यक्ष टीम सहित 


प० अश्वनी शर्मा - सचिव 


प० विजय वशिष्ट - जिला युवा सचिव 


प० गणेश गोड - जिला उपाध्यक्ष 


प० गौतम भूरा - जिला वरिष्ट उपाध्यक्ष


प० राहुल शर्मा - युवा नगर संगठन सचिव आदि प्रमुख रहे।


दंगों में मरे लोगों को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। जिले में सात साल पहले हुए दंगे में मारे गए लोगों की सातवीं पुण्यतिथि पर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, विधायक उमेश मलिक, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह एवं कवाल कांड में मारे गए गौरव के पिता रविंद्र सिंह ने बसेड़ा रहमतपुर और भोकरहेड़ी गांव में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।


मुजफ्फरनगर में सात सितंबर 2013 को नगला मंदिर में आयोजित बहू-बेटी सम्मान बचाओ महापंचायत से लौटती भीड़ पर कई स्थानों पर हमले हुए थे। दंगे में बसेड़ा गांव निवासी बृजपाल सिंह, रहमतपुर गांव निवासी अजय सिंह, भोकरहेड़ी कस्बा निवासी सोहनवीर सिंह भी हिंसा में मारे गए थे। तीनों ही स्थानों पर बृजपाल सिंह, अजय सिंह और सोनवीर सिंह की सातवीं बरसी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित हवन में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह एवं रविंद्र सिंह मलिकपुरा ने गांव बसेड़ा रहमतपुर एवं भोकरहेड़ी में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भोकरहेड़ी में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजीव चेयरमैन हमतपुर, जोगेन्द्र वर्मा भोकरहेड़ी, अमित प्रमुख, अजय चेयरमैन आदि उपस्थित रहे।


जिले में कोरोना आज सैकड़ा के पार मिले, 107 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर जिले में आज 107 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं । शहर कोतवाली और एल आई सी आफिस में आज तीन तीन पाजिटिव मिले।


जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 316 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 107 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें एक मरीज के आरटीपीसीआर, दो के ट्रूनेट, 96 के रैपिड टेस्ट तथा आठ के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब के जरिए हुई है। आज जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनमें पुरकाजी से एक, सुजडू से एक, सहावली से एक, गांधीनगर से दो, राठी हाउस शांति नगर से एक, ककरौली से एक, छछरौली से एक, शुगर मिल मोरना से 10, कवाल जेल से 21, सलारपुर से एक, मीरापुर से एक, सीएचसी जानसठ से एक, मोहम्मद गंज से एक, जानसठ से एक, लाडपुरा से एक, खतौली से दो, नगला पिथौरा से दो, निरमाना से एक, बघरा से एक, बुढ़ाना से एक, ठाकुरद्वारा से एक, चरथावल से एक मरीज शामिल है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के मोहल्ला केशवपुरी से 2, साउथ सिविल लाइन से चार, इंदिरा कॉलोनी से एक, नया गांव से एक, कंबल वाला बाग से दो, आबकारी से 1, सीबीआई कॉलोनी से एक, एटूजेड कॉलोनी से एक, महालक्ष्मी एंक्लेव से तीन, रामपुरी से चार, आदर्श कॉलोनी से एक, आनंदपुरी से दो, जसवंतपुरी से 2, भरतिया कॉलोनी से एक, सिविल लाइन से दो, आबकारी मोहल्ला से एक, द्वारकापुरी से एक, बकरा नगर मुजफ्फरनगर से एक, तथा डीडब्ल्यूएच से एक मरीज शामिल है। जिला कारागार से एक, उत्तरी सिविल लाइन से 3, आरटीओ ऑफिस से एक, नई मंडी से तीन, आनंदपुरी से एक, अबूपुरा से एक, एलआईसी ऑफिस से 3, पुलिस लाइन से तीन, शिवपुरी से दो तथा कोतवाली से तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जनपद में आज 94 और कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब तक कुल 1800 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 912 हो गए हैं ।


आज मरीज 94 ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं।Date 07-09-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-316


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 107


01 Rtpcr


02 ट्रू नॉट


96 Rapid antigen test 


08 Pvt Lab


= 107


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -94


टोटल डिस्चार्ज- 1800


टोटल एक्टिव केस- 912


गैंगस्टर को दो साल की कैद और जुर्माना

मुजफ्फरनगर । न्यायालय द्वारा गैंगस्टर के अभियोग में निरुद्ध अभियुक्त को 02 वर्ष के कठोर कारावास व अर्थदण्ड से दंडित किया गया। 


 अभियुक्त द्वारा गिरोह बनाकर आस-पास के जनपदों में अवैध शराब की तस्करी की जाती थी। जिसके सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2017 में गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई जिसके परिणाम स्वरुप आज दिनांक 07.09.2020 को मा0 न्यायालय ADJ-5 द्वारा अभियुक्त को 02 वर्ष के कठोर कारावास व 5000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।


दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम इन्द्रजीत पुत्र सौदागर सिंह नावसी सेह थाना खन्ना सदर लुधियाना पंजाब है।


यूपी और उत्तराखंड के बीच बस सेवा फिर होंगी शुरू

लखनऊ । उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच 100 बसें चलाने की तैयारी की जा रही है। लाक डाउन के चलते बसों का संचालन बंद चल रहा है। 


बसों के संचालन के लिए उत्तराखंड परिवहन से हरी झंडी मिलने के बाद निगम अब शासन को प्रस्ताव भेजकर बस संचालन की मंजूरी लेगा। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। 


परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन पीआर वेलवारियार ने बताया कि अनलॉक में अंतर्राज्जीय यूपी रोडवेज बसों का संचालन बंद है। 


उत्तराखंड सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद अब आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 


लखनऊ से हरिद्वार, प्रयागराज से हरिद्वार, वाराणसी से हरिद्वार, सहारनपुर से हरिद्वार, बरेली से हरिद्वार, पश्चिम जिलों से देहरादून के बीच बसों का संचालन होगा l


पुलिस भर्ती मैडिकल का निरीक्षण किया

मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव रिजर्व पुलिस लाईन का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाईन स्थित कैन्टीन,स्वान दल, कार्यालय व अन्य शाखआओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने के लिए बनाये गये मनोरंजन गृह का निरीक्षण करते हुए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती के अन्तर्गत जनपद में चल रहे अभ्यार्थियों के मेडिकल परीक्षण की कार्यवाही का भी निरीक्षण किया गया तथा कोविड हेल्प डेस्क पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक अभ्यार्थी की स्क्रिनिंग की जाये।


सदर तहसील में सोशल डिस्टेंस का खुलकर उलंघन करते जनपदवासी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l सदर तहसील में 2 दिन पहले निकले कोरोना संक्रमित मरीज के बाद तहसील को 2 दिन के लिए एसडीएम सदर दीपक कुमार द्वारा बंद कर दिया गया था वई आज जब सोमवार में तहसील खुली तो दिन निकलते ही लोगों की भीड़ तहसील में जुटने लगी वही खसरा खतौनी के बाहर लंबी लंबी लाइन सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करती हुई और रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर भी सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए जनपद वासी किसी को नहीं है कोरोना का ख़ौफ़ , लगातार जनपद मुजफ्फरनगर की जनता को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करा रही है लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है रिक्शा से लोगों को जागरूक किया जा रहा है नुक्कड़ नाटकों से भी कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया गया लेकिन फिर जनपद की जनता कोरोना से बचने को जागरूक नही हो रही है l


महावीर चौक पर मिले 29 कोरोंना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l महावीर चौक पर कोरोना टेस्ट लैब में हुए आज कोरोना टेस्ट में 29 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए


क्रांति सेना ने फूंका कोंग्रेसी व शिव सेना नेता संजय रावत का पुतला

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l थाना सिविल लाइन क्षेत्र के प्रकाश चौक पर आज क्रांति सेना ने महिलाओं पर व फिल्म अभिनेत्री कंगना रावत पर दिए गए अर्नगल बयान पर कांग्रेसी व शिवसेना नेता संजय राउत का चप्पलों से पीटकर पुतला फूंका और क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने संजय रावत मुर्दाबाद के नारे लगाए काफी देर तक प्रकाश चौक पर क्रांति सेना ने हंगामा किया आपको बता दें क्रांति सेना पिछले कुछ महीनों से पहले तक शिवसेना की इकाई में कार्य करते थे जिन्होंने अब त्यागपत्र देकर क्रांति सेना के नाम से नया संगठन खड़ा किया और उसी की अगुवाई में कांग्रेसी शिवसेना नेता संजय राउत का पुतला फूंका


 


 


 


नेत्रदान एवं अंगदान विषय पर बेबिनार

टीआर ब्यूरो l



मुजफ्फरनगर l भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट व किर्ति शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के अष्टम कार्यक्रम के अन्तर्गत "नेत्रदान एवं अंगदान" विषय पर जागरूकता हेतु एक अत्यंत महत्वपूर्ण वार्ता *जूम एप पर दिनांक 6 सितम्बर 2020 दिन रविवार सायं 7.00 बजे* आयोजित की गई।


       कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा संस्थापक परमकीर्ति शरण द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया। श्रीमती मोनिका शर्मा ने वन्दे मातरम् गीत किया अध्यक्ष सुनील गर्ग ने सभी का अभिनंदन व स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन अजय अग्रवाल एडवोकेट द्वारा किया गया।


           अपने समाज में नेत्रदान व अंगदान के विषय में व्यापक जागरूकता आये, इस विषय के सामाजिक और चिकित्सा जगत से जुड़े हुए बहुत सारे विषय होते हैं जिसके विषय में कई बार समुचित जानकारी का अभाव नयी-नयी भ्रान्तियों को जन्म दे देता है। समाज में इस विषय में सही जानकारी देने और इसकी स्वीकार्यता को बढ़ाने के लिए गाजियाबाद से *श्री राकेश कुमार अग्रवाल( प्रांतीय चैयरमेन) देहदान - अंगदान प्रकल्प भारत विकास परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश* ने बहुमूल्य वार्त्ता से हम सभी को लाभान्वित किया।


      उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अन्जान व्यक्ति को दी गई वस्तु ही दान कहलाती है परिचित को दी गई वस्तु *सहायता* तो हो सकती है पर दान नहीं बिना किसी अपेक्षा के अनजान व्यक्ति को दी गई वस्तु ही दान कहलाती है। हम अपने शरीर से इस प्रकार दान दे सकते हैं।


*शरीर से जीते जी किये जाने वाले दान* : रक्त दान (प्लेटेट्स,प्लाज्मा या फोन मेरो दान /स्टेम सैल, गुर्दे,लीवर या पैनक्रियाज


*मरने के बाद*: नेत्रदान, अंगदान हृदय इत्यादि (ब्रेन डैड केस में ही)


*सम्पूर्ण देह*: चिकित्सा जगत के शोध व मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए


   उन्होंने कहा कि इसके लिए एक बड़े जनजागरण की आवश्यकता है।


      इस कार्यक्रम में हमें श्री तरुण शर्मा जी (राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री),श्री केशव गुप्ता जी ( राष्ट्रीय चैयरमेन समर्पक),श्री अनुराग दुबलिश जी (राष्ट्रीय मंत्री),श्री नरेश गोयल जी (क्षेत्रीय मंत्री), मेज़र एस.पी.गौड जी (प्रा० संरक्षक),श्री एस.एन.बंसल जी (प्रा० अध्यक्ष) एवं समस्त प्रांतीय, जिला दायित्वधारियों व शाखा सदस्यों का सानिध्य प्राप्त हुआ।


            


जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा व अन्य अधिकारियों के साथ कोविड 19 के संबंध में बैठक कर डोर टू डोर सर्वे, सैंपलिंग, संपर्कों को तलाशने के लिए साथ ही कंटेनमेंट जोन को देखने के लिए आदि की समीक्षा की।।


अनलॉक 4 : स्कूलों में तैयारियां शुरू, बच्चों की सुरक्षा के लिए कुछ इस तरह के विशेष इंतजाम

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर lअनलॉक 4 स्कूलों में छात्रों के आने को मंजूरी मिली। कक्षा 9 से 12 के ऐसे छात्र जो अपने शिक्षकों से कुछ पूछना चाहते हैं, वह अपने अभिभावकों की अनुमति के साथ स्कूल जा सकते हैं। 21 सितंबर से स्कूलों में 50% टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ बुलाने की भी अनुमति मिल गई है। इन सब के मद्देनजर शहर के स्कूलों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्कूल प्रबंधन अपने अपने स्तर पर बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने के दावे कर रहे हैं। तैयारियों पर विशेष रिपोर्ट।


*तीन घंटे का होगा स्कूल*


लखनऊ पब्लिक स्कूल की निदेशक रश्मि पाठक ने बताया कि अधिकतम 50% बच्चों को एक साथ स्कूल में आने की परमिशन मिलेगी। स्कूल भी सिर्फ 3 घंटे के लिए चलाया जाएगा। इस दौरान बच्चों के लिए मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा। बच्चे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से नहीं आएंगे। स्कूल में प्रवेश से पहले उनके टेंपरेचर की जांच होगी। स्कूल की सभी शाखाओं में कोरोना हेल्पडेस्क बनाई जाएगी। स्कूल में सैनिटाइजेशन टनल भी लगाया जा रहा है। निदेशक रश्मि पाठक ने बताया कि नियमित कक्षाएं स्कूल में चलाने की जब भी सरकार अनुमति देगी, तब दो शिफ्ट में स्कूल को चलाया जाएगा। आधे बच्चे पहली शिफ्ट में आधे बच्चे दूसरी से पढ़ाई करेंगे। 


*एक क्लास में अधिकतम 15 से 20 बच्चे*


राजधानी के बजट प्राइवेट स्कूलों ने भी छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं। सक्सेना इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंकज सक्सेना ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने एक क्लास में अधिकतम 15 से 20 बच्चों को ही आने की अनुमति दी है। इसके अलावा स्कूल के सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। छात्रों को भी अपने घर से मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर लेने को कहा जाएगा। कोविड 19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को स्पष्ट निर्देश जारी किए जा रहे हैं।


*एसोसिएशन ने भी दो शिफ्ट में चलाने का दिया सुझाव*


अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से उप मुख्यमंत्री को बीते दिनों भेजे गए एक पत्र में स्कूल को दो शिफ्ट में चलाने का प्रस्ताव रखा गया। अगर बच्चे स्कूल आते हैं तो कक्षा में छात्रों को अलग-अलग सेक्शन में विभाजित करने, सभी स्कूल कैंपस में सैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था करने और बच्चों की सेफ्टी को विशेष तौर पर वरीयता देने का सुझाव रखा गया है


दो यात्रियों को लेकर चली तीन ट्रेन, कमाई 85 रुपये

सहारनपुर । इसे प्रचार की कमी कहिये या कोरोना संक्रमण का भय, सरकार द्वारा एनडीए एग्जाम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए चलाई गई उत्तर रेलवे ने एग्जाम स्पेशल ट्रेन को यात्री नहीं मिल पाए। सुबह चार बजे सहारनपुर से दिल्ली के लिए गयी एग्जाम स्पेशल में एक भी यात्री सहारनपुर से सवार नहीं हुआ । दूसरी ओर चंडीगढ़ रूट की स्पेशल ट्रेन में भी एक ही यात्री रहा और देहरादून जाने वाली ट्रेन को भी एक पैसेंजर ही मिला। ऐसे में तीन ट्रेनों से सहारनपुर रेलवे को सिर्फ 85 रुपये किराया मिला।


हालांकि इसके लिए तैयारी पूरी की गई थी। तीन बुकिंग काउंटर लगाए गए और थर्मल स्क्रीनिंग के लिए टीम लगाई गई । टिकट चेकिंग के अलावा आरपीएफ टीम तैैनात रही, लेकिन आय के नाम पर ठेंगा मिला।


रविवार, 6 सितंबर 2020

मलाइका अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव मिलीं

मुंबई। सिने स्टार अर्जुन कपूर के बाद अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। मलाइका का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव मिला है। खुद मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने इस खबर की जानकारी दी है।



गत दिवस मलाइका अरोड़ा के शो टीवी 'इंडियाज बेस्ट डांसर्स' के सेट से 8 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबरें आई थीं। इस सेट पर मलाइका भी शो की शूटिंग कर रही हैं।


निरीक्षण में बंद मिली राशन की दुकान पर होगी कार्रवाई

टीआर ब्यूरो l


 


मुज़फ्फरनगर l आज उपजिलाधिकारी सदर दीपक कुमार ने पूर्ति निरीक्षक के साथ राशन की दुकानों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान ग्राम शेरनगर की राशन की दुकान चेक की गई, मौके पर बंद पाई गई।SDM सदर ने पूर्ति निरीक्षक को राशन डीलर के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।।


शामली में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, 82 नए मामले

शामली । जिले में आज 82 कोरोना पॉजेटिव केस पाये गए हैं। इसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1345 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 411 हो गया है। इसके अलावा कैराना की एक कोरोना संक्रमित महिला की हरियाणा के करनाल में उपचार के दौरान मौत हो गई। रविवार को कोविड अस्पताल से उपचार के बाद 17 मरीजों को भी डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा भी 16 पर पहुंच गया है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि शनिवार की देर शाम 48 जबकि रविवार को 34 नए कोरोना पॉजेटिव केस की पुष्टि हुई है जबकि कोविड अस्पताल से उपचार के बाद ठीक होने पर 17 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 7 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 07 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - पंचमी रात्रि 09:38 तक तत्पश्चात षष्ठी*


⛅ *नक्षत्र - भरणी पूर्ण रात्रि तक*


⛅ *योग - ध्रुव शाम 04:38 तक तत्पश्चात व्याघात*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:47 से सुबह 09:20 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:24* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:47* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - पंचमी का श्राद्ध भरणी श्राद्ध*


 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *इससे आपका मन लगने लगेगा* 🌷


➡ *यदि दुकान अथवा व्यवसाय-स्थल पर आपका मन नहीं लगता है तो इसके लिए आप जिस स्थान पर बैठते हैं वहाँ थोडा-सा कपूर जलायें, अपनी पसंद के पुष्प रखें और स्वस्तिक या ॐकार को अपलक नेत्रों से देखते हुए कम-से-कम ५ – ७ बार ॐकार का दीर्घ उच्चारण करें |*


➡ *अपने पीछे दीवार पर ऊपर ऐसा चित्र लगायें जिसमें प्राकृतिक सौंदर्य हो, ऊँचे –ऊँचे पहाड़ हों परंतु वे नुकीले न हों और न ही उस चित्र में जल हो अथवा यथायोग्य किसी स्थान पर आत्मज्ञानी महापुरुषों, देवी-देवताओं के चित्र लगायें | इससे आपका मन लगने लगेगा |*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *पितृ पक्ष* 🌷


🙏🏻 *अभी पितृ पक्ष चल रहा है | अपने घर के लोग जो गुजर गये हैं | उनकी आत्मा को शांति देने के लिए इतना जरूर करें कि अब सर्व पितृ अमावस्या आयेगी, (17 सितम्बर 2020 गुरुवार को ) उस दिन गीता का 7 अध्याय पाठ करें, सूर्य भगवान के सामने जल और अन्न ले जाकर प्रार्थना करें कि: "हे सूर्यदेव, यमराज आप के पुत्र हैं, हमारे घर के जो भी गुजर गये उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, आज के गीता के पाठ का पुण्य उनके लिए दीजीये" पितृ गण राजी होंगे, घर में अच्छी संतान जन्म लेगी यह सर्व पितृ अमावस्या के दिन जरूर करें।*


🙏🏻🌺🙏


पंचक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


पूर्णिमा


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


 4 सितंबर- द्वितीया, 5 सितंबर- तृतीया, 6 सितंबर- चतुर्थी, 7 सितंबर- पंचमी, महा भरणी, 8 सितंबर- षष्ठी, 9 सितंबर- सप्तमी, 10 सितंबर- अष्टमी, 11 सितंबर- नवमी, 12 सितंबर- दशमी, 13 सितंबर– एकादशी-द्वादशी, 14 सितंबर- त्रयोदशी, 15 सितंबर चतुर्दशी, मघा श्राद्ध, 16 सितंबर- सर्वपित्र अमावस्या, 17 सितंबर- मातमाह श्राद्ध


 


मेष - पॉजिटिव - आज का दिन आपके मन मुताबिक व्यतीत होगा। प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क स्थापित होंगे जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। अपने प्रियजनों की मदद करना आपको सुखकर लगेगा। विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहेंगे।


नेगेटिव - दोपहर बाद कोई चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। जिसकी वजह से किसी नजदीकी मित्र के साथ कहासुनी होना भी संभव है। युवाओं को मौज-मस्ती की अपेक्षा अपने करियर और भविष्य संबंधी योजनाओं पर ध्यान देने की अति आवश्यकता है।


व्यवसाय- करियर व कार्यक्षेत्र में बेहतरी के लिए आप भरसक प्रयास करेंगे। आपके इन प्रयासों का उचित लाभ भी प्राप्त होगा शेयर्स, सट्टा आदि से जुड़े कामों में बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है। क्योंकि नुकसान होने के योग बन रहे हैं।


लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। कुछ समय घर के सदस्यों के साथ मौज मस्ती व मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी व्यतीत होगा।


स्वास्थ्य- शारीरिक रूप से कुछ कमजोरी रहेगी। और काम की अधिकता की वजह से तनाव भी हावी हो सकता है।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


वृष - पॉजिटिव- शारीरिक रूप से आज आप अपने आप को बिल्कुल तंदुरुस्त महसूस करेंगे। तथा आप अपने काम को नया रूप देने के लिए ज्यादा रचनात्मक तरीके अपनाएंगे। आप अपनी जीवनशैली को और अधिक उन्नत करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।


नेगेटिव- किसी छोटी सी बात पर ससुराल पक्ष से संबंध खराब होने की आशंका है। अपने व्यवहार को संयमित रखें। कभी-कभी आपको महसूस होगा कि परिश्रम के अनुसार परिणाम नहीं मिल रहे हैं। घर के बड़े बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी चिंता भी रहेगी।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में कर्मचारियों पर विश्वास रखना, उनकी कार्य क्षमता व आत्मबल को और अधिक बढ़ाएगा। जिससे आप अपने व्यक्तिगत मामलों पर अधिक ध्यान दे पाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों की किसी प्रोजेक्ट को लेकर अपने सहयोगी के साथ कुछ बहस होने की आशंका है।


लव- काम की अधिकता की वजह से घर में अधिक समय नहीं व्यतीत कर पाएंगे। परंतु पारिवारिक सदस्यों का सहयोग तथा स्नेह आप को चिंता मुक्त रखेगा।


स्वास्थ्य- कुल मिलाकर स्वास्थ्य ठीक रहेगा फिर भी अपनी दिनचर्या और खानपान का विशेष ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9


 


मिथुन - पॉजिटिव- आप धार्मिक कार्यों तथा आयोजन में व्यस्त रहेंगे। आपका सिद्धांत वादी तथा व्यापक दृष्टिकोण समाज में आपकी छवि को और अधिक निखारेगा। कोई रुका हुआ या अटका हुआ पैसा मिलने के भी उचित योग बने हुए हैं।


नेगेटिव- किसी बच्चे के विवाहित जीवन में चल रही परेशानियों को लेकर चिंता रह सकती हैं। परंतु धैर्य और विवेक द्वारा मुश्किल समस्या का हल भी निकाल लेंगे। घर की देखरेख तथा विलासिता संबंधी चीजों पर खर्च होने से बजट गड़बड़ा सकता है।


व्यवसाय- आप कार्यक्षेत्र में कुछ ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। जो कि आपके लिए बहुत अधिक फायदेमंद साबित होंगे। कामकाज का बोझ अधिक रहेगा, परंतु आप अपनी कार्य क्षमता व कुशलता द्वारा हर समस्या का समाधान निकालने में सक्षम रहेंगे।


लव- आपके कार्य में जीवनसाथी का सहयोग आपकी चिंताओं को कम करेगा। तथा आपसी संबंधों में नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


कर्क - पॉजिटिव- आज सुखद दिन की शुरुआत होगी। आप अपने काम सोच समझकर तथा शांतिपूर्ण तरीके से निपटाएंगे। अपने विनम्र स्वभाव के कारण आप लोगों में तारीफ का पात्र बनेंगे तथा आध्यात्मिक क्षेत्र में भी काफी समय व्यतीत होगा।


नेगेटिव- परंतु लापरवाही की वजह से आप बैठे-बिठाए किसी मुसीबत में फंस सकते हैं। आप पर कोई बदनामी या आरोप लग सकता है। थोड़ी सी समझदारी से काम लेने से आपका तनाव काफी हद तक कम होगा। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह पर अवश्य अमल करें।


व्यवसाय- आज अपनी ऊर्जा मार्केटिंग संबंधी कार्य तथा पेमेंट इकट्ठा करने में लगाएं। आर्थिक दृष्टि से समय उत्तम है। आपका रुका हुआ पैसा काफी हद तक वापस मिल जाएगा। दिक्कत आने पर घर के सदस्यों की मदद लेना भी लाभदायक रहेगा। ऑफिस के भी सारे काम सुचारू रूप से निपटते जाएंगे।


लव- घर पर खुशी वाला माहौल रहेगा। मेहमानों के आगमन से हंसी मजाक तथा मनोरंजन में समय व्यतीत होगा।


स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम, गला खराब होने जैसी दिक्कत महसूस होगी। संयमित आहार व दिनचर्या रखें।


भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8


 


सिंह - पॉजिटिव- आज का दिन मिला-जुला प्रभाव देने वाला है। किसी मित्र द्वारा महत्वपूर्ण समाचार प्राप्त होगा। जो आपके भविष्य संबंधी कार्यों के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा। बड़े ऑर्डर प्राप्त होंगे जिससे आर्थिक स्थिति काफी बेहतर होने की संभावना है।


नेगेटिव- दोपहर बाद ऐसा लगेगा कि जैसे समय रुक सा गया है। अचानक कोई मुसीबत आपके सामने खड़ी हो सकती है। काम के दबाव के चलते आपसे खुद को फंसा हुआ महसूस करेंगे। विद्यार्थी वर्ग को किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण लोगों के साथ लाभदायक मीटिंग होगी। जिससे आपको बड़े आर्डर प्राप्त होंगे। परंतु काम को समय पर पूरा करना आपकी काबिलियत पर निर्भर करता है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों पर भी कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आ सकती है।


लव- घर में समय ना देने की वजह से जीवन साथी के साथ कुछ अनबन हो जाएगी। परंतु आपका धैर्य और संयम बनाकर ही रखना उचित है।


स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज संबंधी जांच अवश्य कराएं। योगा और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8


 


कन्या - पॉजिटिव- आज कोई शुभ समाचार मिलने से सारा दिन खुशनुमा व्यतीत होगा। धन संबंधी मामलों में भी सफलता हासिल होगी। तथा कार्य संबंधी योजनाएं समय पर सफल होने से सुकून रहेगा। माता-पिता का आशीर्वाद व स्नेह आपके भाग्य को और अधिक बल प्रदान करेगा।


नेगेटिव- जमीन संबंधी विवादों में कुछ तनाव के बाद हल मिलने की संभावना है। ध्यान रखें कि कुछ लोग आपके कार्य में विघ्न डालने के लिए सक्रिय रहेंगे। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है। खर्चों की भी अधिकता बनी रहेगी।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र संबंधी योजनाएं जल्दी ही फलीभूत होंगी। अपने किसी नजदीकी व्यक्ति का सहयोग आपकी कई परेशानियों को दूर करेगा। परंतु आज किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित रखें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को काम की अधिकता की वजह से मानसिक और शारीरिक थकान रहेगी।


लव- दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। बच्चों की अपनी पढ़ाई के प्रति लगन देखकर आप तनावमुक्त महसूस करेंगे।


स्वास्थ्य- माइग्रेन व सिरदर्द जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अत्यधिक गरिष्ठ व तला-भुना खाने से परहेज करें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


तुला - पॉजिटिव- आज शांतिदायक व धनदायक समय है। आप किसी नई तकनीक का प्रयोग करके अपने काम को आगे बढ़ाएंगे और वे सफल भी रहेंगे। घर को सजाने संवारने हेतु नई वस्तुओं की खरीदारी संबंधी योजनाएं बनेगी। तथा जीवन बहुत ही सहज तथा सरल प्रतीत होगा।


नेगेटिव- अपनी कार्यशैली व योजनाओं को सबके आगे शेयर ना करें, क्योंकि नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपकी योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं जो कि आपके लिए नुकसानदेह रहेगा। किसी संतान की प्रतियोगी परीक्षा संबंधी तैयारी में ध्यान ना देने की वजह से चिंता रह सकती है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत व परिश्रम का परिणाम मिलने का समय आ गया है। आपकी व्यस्तता और अधिक बढ़ जाएगी। परंतु उसके उचित परिणाम मिलने व आर्थिक स्थितियां बेहतर होने से मन में खुशी व आत्म विश्वास बना रहेगा


लव- पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे। तथा आपसी सहयोग से घर की समस्याओं को सुलझाने में सक्षम रहेंगे।


स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से मानसिक तनाव रहेगा। जिसकी वजह से सिर दर्द, माइग्रेन जैसी समस्याएं उठ सकती है।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से अपने नजदीकी लोगों के साथ चल रही गलतफहमिओं का निराकरण होगा। तथा आशा व उम्मीद की नई किरण का उदय होगा। संपत्ति के बंटवारे संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से आसानी से सुलझ जाएंगे।


नेगेटिव- अपने क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है। बिना सोचे-समझे कोई काम ना करें। युवा वर्ग प्रेम प्रसंगों में पड़कर अपने अध्ययन व कैरियर के साथ कोई समझौता ना करें। अन्यथा भविष्य में इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।


व्यवसाय- तेजी-मंदी व शेयर्स में भूलकर भी पैसा ना लगाएं। अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है। अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों तथा हरकतों पर पैनी नजर भी रखना आवश्यक है। जलन की भावना से वह आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।


लव- आपकी परेशानियों में परिवार जनों का पूरा सहयोग रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित होने संबंधी योजनाएं भी बनेगी।


स्वास्थ्य- गिरने या चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


धनु - पॉजिटिव- कुछ समय से चल रहे आपके प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी। समान विचारधारा वाले लोगों से मिलना-जुलना आपको आंतरिक खुशी प्रदान करेगा। ग्रहणी तथा कामकाजी महिलाएं अपने घर-परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियां सुचारू रूप से निभाने में सक्षम रहेंगी। और उनका मान सम्मान भी बढ़ेगा।


नेगेटिव- आर्थिक स्थितियों में किसी प्रकार की उठापटक रहेगी। किसी प्रकार की यात्रा करने से परहेज करें। फिजूल खर्च की वजह से आपका मूड खराब रह सकता है। कभी-कभी ऐसा लगेगा कि आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम नहीं मिल रहे हैं। परंतु यह सिर्फ वहम ही है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में जो आपने बदलाव किए हैं, वे आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। तथा कार्यस्थल का सकारात्मक वातावरण कर्मचारियों को भी ऊर्जावान बनाकर रखेगा। कामकाजी स्त्री वर्ग अपने व्यवसाय में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करेंगी।


लव- आपके अधिक रोक-टोक और अनुशासन पूर्ण व्यवहार रखने की वजह से घर के लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। परंतु व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है।


स्वास्थ्य- खान-पान का ध्यान रखें। तेलिय पदार्थों का सेवन आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5


 


मकर - पॉजिटिव- अगर कोई राजकीय काम रूके हुए हैं तो आज उनको पूर्ण करने का उचित समय है। किसी नजदीकी रिश्तेदार के धार्मिक आयोजन संबंधी समारोह में भी जाने का अवसर प्राप्त होगा। और सगे संबंधियों के साथ मेल मिलाप आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा।


नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपकी आलोचना या निंदा करेंगे, परंतु चिंता ना करें, आपका अहित नहीं होगा। किसी मित्र से संबंधित कोई अशुभ सूचना मिलने से मन व्यथित रहेगा। बच्चों की किसी बात को लेकर पड़ोसियों से कहासुनी होने की आशंका है।


व्यवसाय- कोर्ट में व्यवसाय संबंधी कोई मामला चल रहा है तो उसका कोई उचित परिणाम प्राप्त होने की संभावना है। व्यापार में कोई फंसा हुआ या रुका हुआ पैसा प्राप्त होगा, जिससे आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। ऑफिस के माहौल में किसी प्रकार की राजनीति चल सकती है, जिसके प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है


लव- पति-पत्नी में वैचारिक मतभेदों की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परंतु आपस में बैठकर बातचीत से स्थितियां संभल जाएंगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण रूप से सचेत व सावधान रहना आवश्यक है। जरा सी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।


भाग्यशाली रंग- आसमानी,भाग्यशाली अंक- 2


 


कुंभ - पॉजिटिव- आपकी योग्यता व काबिलियत की समाज तथा रिश्तेदारों के बीच तारीफ होगी। विद्यार्थियों को आशा के अनुरूप परिणाम मिलने के कारण तनाव से राहत मिलेगी। उच्चाधिकारियों से संबंध मधुर होंगे तथा वक्त-बेवक्त बिना बात की स्थितियां भी बनेगी।


नेगेटिव- परंतु जल्दबाजी व भावुकता में कोई निर्णय ना लें। इसकी वजह से बना बनाया काम बिगड़ सकता है। कुछ नजदीकी रिश्तेदार आपके कार्य मे रुकावटें डालेंगे परंतु वे लोग आपका अहित करने में सफल नहीं हो पाएंगे।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में कुछ मंदी रहेगी। सहकर्मियों का सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा। आप जमकर मेहनत करेंगे तथा उसके उचित परिणाम भी हासिल होंगे। नौकरी में चल रहे तनाव की वजह से स्थान परिवर्तन करना उचित है।


लव- दिन भर की व्यस्तता के बाद पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करना सारी थकान को भुला देगा। और खुद को तरोताजा महसूस करेंगे।


स्वास्थ्य- सर्वाइकल व कंधों में दर्द रह सकता है। व्यायाम और योगा इसका उचित समाधान है।


भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 1


 


मीन - पॉजिटिव- दिन कुछ मिला-जुला प्रभाव देने वाला है। दोपहर बाद समय पूर्णतः अनुकूल आएगा। विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के उचित परिणाम मिलने से उनका आत्मविश्वास और अधिक बढ़ेगा। युवा वर्ग भी अपने भविष्य को लेकर ज्यादा फोकस रहेंगे। आपके शुभचिंतक जरूरत पड़ने पर आपको पूरी मदद करेंगे।


नेगेटिव- दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियां रहेंगी। वाहन या महंगा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है। किसी प्रकार की नकारात्मक बातें ना करें जिससे कि आपकी इमेज खराब हो।


व्यवसाय- आज किसी प्रकार की भी व्यवसायिक यात्रा को स्थगित रखें। क्योंकि कोई फायदा नहीं होगा। अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज संभालकर रखें, खोने या चोरी होने की आशंका बनी हुई है। सरकारी सेवारत व्यक्ति अपने काम को सावधानीपूर्वक करें कोई इंक्वायरी आदि हो सकती है।


लव- पति-पत्नी में आपसी समझ का अभाव रहेगा। जिसका नकारात्मक प्रभाव परिवार पर भी पड़ सकता है। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की मध्यस्थता से हल निकालने की कोशिश करें।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। बदलते मौसम की वजह से खांसी जुकाम रह सकता है।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष


 


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है।


 


जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


  


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।


सिंह से कन्या राशि में जा रहे सूर्य करेंगे सभी राशियों को प्रभावित, जानिए आपकी राशि क्या कहती है

सूर्य ब्रह्मांड के सबसे तेजस्वी ग्रह है जो  16 सितंबर अपनी सिंह राशि से निकल कर कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं और 17 अक्टूबर तक इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद सूर्य का गोचर अपनी नीच राशि तुला में होगा। इस परिवर्तन से सभी 12 राशियां प्रभावित होने जा रही हैं। जानिए आपकी राशि पर इसका असर-
मेष राशि-  कोर्ट कचहरी अनुकूल परिणाम मिलेंगे।  आपके खर्च बढ़ सकते हैं इस पर नियंत्रण जरूरी है। कर्ज आसानी से मिल जाएगा, लेकिन इससे बचने का प्रयास करें।
वृषभ राशि -  आपके लिए यह बदलाव समान्य रहेगा।  क्रोध  पर नियंत्रण रखें और  प्रेम संबंधों में संतुलित व्यवहार करें। विद्यार्थियों को  पढ़ाई पर ध्यान देना होगा।
मिथुन राशि-  माता और पिता का स्वास्थय खराब हो सकता है। आपके परिवार में किसी भी विवाद को टालने का प्रयास करें।  कार्य स्थल पर  मान- सम्मान बढ़ेगा। घर या वाहन  खरीद का योग है।
कर्क राशि-  इस राशि के जातकों के पराक्रम में वृद्धि होगी, लेकिन  सेहत पर ध्यान जरूरी है।  यात्राओं का भी योग है। स्थितियां परिवार में अनुकूल रहेंगी।
सिंह राशि- वाणी पर संयम रखें, अन्यथा नुकसान और विवाद की स्थिति बन सकती है।  आर्थिक स्थिति  मजबूत रहेगी।  स्वास्थय को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है।
कन्या राशि- स्वास्थय कमजोर हो सकता है।  जीवनसाथी के साथ विवाद या तनाव की स्थितियां भी उत्पन्न कर सकता है। लेकिन आपके कार्य स्थल पर इस गोचर के अनुकूल परिणाम होंगे। 
तुला राशि- खर्च अचानक से बढ़ सकते हैं।  पढ़ाई के लिए अनुकूल समय है। दूर पास की यात्रा संभव है। स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है।
वृश्चिक राशि-  आपको आर्थिक लाभ की संभावना है।  सम्मान में वृृद्धि तथा उच्च व्यक्तियों से संबंध के योग हैं।  संतान के संबंध में अनुकूल समाचार की प्राप्ति होगी। लेकिन प्रेम संबंधो में सावधानी जरूरी।
धनु राशि-काम काज में अच्छे नतीजे मिलेंगे।  पद में वृद्धि संभव है।  परिवार में इस  सुख और शांति का वातावरण रहेगा। कोई शुभ समाचार  मिल सकता है।
मकर राशि-  भाग्य  साथ देगा। पारिवारिक संबंध प्रगाढ होंगे। स्वास्थय खराब हो सकता है।  यात्रा के अलावा पारिवारिक जीवन शुभ रहेगा।
कुंभ राशि-  स्वास्थय कष्ट संभव  है। अपने कार्य पर ध्यान दें और कोई ऐसा कार्य ना करें जो बाद में कानूनी दिक्कतें खडी करे या परेशानी का कारण बने। 
मीन राशि -  वैवाहिक जीवन में सतर्क रहने की जरूरत है। परिवार में किसी का स्वास्थय बिगड सकता है। इसके बावजूदर सूर्य का गोचल  शुभ फलदायी रहने वाला है।  व्यापार  नौकरी में अच्छे परिणाम मिलेंगे।
पं.अतुलेश मिश्र



जिले में 24 घंटे में दो कोरोना पीड़ितों की मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l  जिले में कोरोना अपना लगातार कहर बरपा रहा है  l इसी क्रम में  आज  कोरोना से  पीड़ित दो व्यक्तियों की  मौत हो गई  l इसी के साथ  जिले में  कोरोना से मरने वालों की संख्या 34 हो गई है l


मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चोपडा से वार्ता में उन्होंने बताया  कि जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है । इनमें रामपुरी निवासी एक व्यक्ति ने कोविड अस्पताल में दम तोडा जबकि गांधी कालोनी निवासी एक अन्य व्यक्ति की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इस तरह से कोरोना से मरने वालों की संख्या जिले में 34 हो गई है।


मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मी कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एसएसआई कोतवाली ने बताया कि शहर कोतवाल बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। वह फिलहाल होम आईसोलेट हैं। इस संबंध में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस कर्मियों को एहतियात बरतने को कहा गया है । इसके अलावा थाना खतौली में एक, थाना सिविल लाइन्स में एक, पुलिस लाइन्स के एमओएस, तथा शहर की दो पुलिस चौकियों में दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर में पुलिसकर्मियों पर भी कोरोना का कहर है।


Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...