मंगलवार, 8 सितंबर 2020

करंट से भैंस की मौत हंगामे के बाद विद्युत अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर l बिजली के खंभे को रोकने के लिए लगाए गए तार में इंसुलेटर नहीं लगा होने के कारण करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई। लोगों के हंगामे पर पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज कर भैंस के शव का पोस्टमार्टम कराया।


पुलिस के अनुसार बरवाला गांव निवासी संजूपाल दो दिन पहले ही भैंस खरीदकर लाया था। भैंस खूंटे पर बंधी हुई थी। बराबर में बिजली का खंभा था जिसे रोकने के लिए विभाग ने एक तार भी लगाया हुआ है। भैंस जैसे ही तार से टच हुई तो उसे तेज करंट लगा और भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना का पता लगते ही ग्रामीण एकत्र हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा कर दिया। जिला पंचायत सदस्य धीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर भैंस को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिजली विभाग ने नियमानुसार मुआवजा दिए जाने का आश्वासन भी दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।  सूत्रों के अनुसार, मेरठ मे टोल प्लाजा पर से...