सोमवार, 7 सितंबर 2020

सांप के डसने से पति-पत्नी दोनों की मौत


बांदा। जिले के एक गांव में एक ही पति-पत्नी को सांप ने डस लिया। इससे दोनों की मौत हो गई। 


सौता गांव निवासी विनोद (27) पुत्र राजकुमार रविवार रात अपनी पत्नी मिथलेश (25)के साथ एक सो रहे थे। सोमवार सुबह सांप ने पति के कंधे पर और पत्नी के कमर में डस लिया। सांप के डसने के बाद दोनों का घरेलू उपचार किया। बाद में परिजनों दोनों को जिला अस्पताल ले गए, यहां दोनों की मौत हो गई। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांवड़ियों की बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत व 20 घायल

देवघर। भीषण सड़क हादसे में कांवड़ियों की बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत व 20 घायल हो गए ।  झारखंड के देवघर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है।...