सोमवार, 7 सितंबर 2020

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ईकाई ने दिये त्यागपत्र स्वीकार

मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रजि.मुज़फ्फर नगर से कुछ पदाधिकारियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिये गये हैं। 


प्रदेश अध्यक्ष पं. यतींद्र गौड ने कहा कि इकाई के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री शैलेंद्र गौतम के नेतृत्व में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री पं.अमित शास्त्री के विरोध स्वरूप एक गुट बना कर गैर अनुशासित तरीके से प्रदेश नेतृत्व को दबाव में लेने के असफल प्रयास के दृष्टिगत सामूहिक त्याग पत्र देने की कार्य पद्धति घोर अनुशासन हीनता की श्रेणी में आती है।त्याग पत्र देने वालों के नाम अहस्ताक्षरित है और ज्यादातर झूठ पर आधारित हैं।कुछ साथियों की सहमति के बिना ही उनके नाम लिख दिए गए हैं।बहुत से ऐसे हैं जिनका संगठन की सदस्यता तक से भी वास्ता नहीं है।कुछ स्वयंभू पदाधिकारी हैं(नियुक्ति पत्र के बिना)।अंततः यह स्पष्ट हो जाता है कि इनका एक मात्र उद्देश्य समाज को गुमराह कर अराजकता पूर्ण व्यवहार द्वारा विघटन पैदा कर संगठन को कमजोर करना है।इन सभी परिस्थितियों का आकलन करने के पश्चात ऐसे पदाधिकारियों के त्यागपत्र जो वास्तव में नियुक्त किये गए हैं और संगठन से अलग होना चाहते है सहर्ष स्वीकार किए जाते है साथ ही उन्हें संगठन की सदस्यता से भी अवमुक्त किया जाता है।पूर्णतः मिथ्या पर आधारित फोटो दिखा कर अपनी मजबूती दिखाना उनका खोखला पन दर्शाता है।शुभमस्तु।


    पं.यतीन्द्र शंकर गौड़


प्रदेश अध्यक्ष,राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रजि.उत्तर प्रदेश


9897759489,8433058272


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम

 *पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"*    *ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी ...