सोमवार, 16 अक्टूबर 2023

महाराजा अग्रसेन जयंती पर मेधावियों का सम्मान


मुजफ्फरनगर। वैश्य शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की 5147 की जयंती की मौके पर भव्य कार्यक्रम में मेधावियों को सम्मानित किया गया। 

वैश्य शिरोमणि अग्रकुल वंशज महाराजा अग्रसेन जी की 5147 जयंती के उपलक्ष में वैश्य समाज ने जगह-जगह कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में वैश्य समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और अलग-अलग जगह पर प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वैश्य मेधावी छात्राओं और छात्र को वैश्य समाज के सम्मानित लोगों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। जनपद में लगातार कई दिनों तक वैश्य समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाएगी। बसंत गोयल  इंजीनियर ने बताया कि वैश्य समाज हर कामों में अगर प्रथम रहता है और समय-समय पर हमारा संगठन बेसहारा निर्धनों की सेवा करता रहता है और हर महीने राशन वितरण भी करता रहता है। आज इस उपलक्ष में हम लोगों ने बच्चों को सम्मानित किया है और हम यही चाहते हैं कि वैश्य समाज एकजुट हो संगठित हो और समाज का नाम रोशन करें। सुनील सिंघल मावे वालों द्वारा भी भव्य कार्यक्रम किया गया जिसमें 500 वैश्य समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने भी कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की  कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हुए। वैश्य  समाज के कार्यक्रम में वैश्य समाज के सम्मानित लोगों के साथ साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

मुजफ्फरनगर की छात्रा रुड़की के हॉस्टल से लापता


रुडकी । यहां एक स्कूल में पढ रही मुजफ्फरनगर की एक छात्रा बीती रात लापता हो गई। सुबह इसका पता चलते ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंदेशा है कि वह स्वयं कहीं चली गई है। 

सूत्रों के अनुसार कोतवाली रूड़की अन्तर्गत मैथोडिस्ट स्कूल के हॉस्टल का यह मामला है। घटना की बाबत कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि मुजफ्फरनगर के गांव निवासी एक छात्रा मैथोडिस्ट स्कूल में पढ़ती थी और हॉस्टल में रहती थी। बीती रात से छात्रा हॉस्टल से लापता हो गयी। हॉस्टल प्रबन्धक ने इस बाबत पुलिस को लिखित सूचना दी है।

🌷 *नवरात्रि में त्रिदेवी आराधना* 🌷


🙏🏻 *नवरात्रि  में 9 तिथियों को 3-3-3 तिथि में बांटा गया है। प्रथम 3 तिथि माँ दुर्गा की पूजा (तमस को जीतने की आराधना), बीच की तीन तिथि माँ लक्ष्मी की पूजा (रजस को जीतने की आराधना) तथा अंतिम तीन तिथि  माँ सरस्वती की पूजा (सत्व को जीतने की आराधना) विशेष रूप से की जाती है।*घ

🙏🏻 *दुर्गा की पूजा करके प्रथम तीन दिनों में मनुष्य अपने अंदर उपस्थित दैत्य, अपने विघ्न, रोग, पाप तथा शत्रु का नाश कर डालता है। उसके बाद अगले तीन दिन सभी भौतिकवादी, आध्यात्मिक धन और समृद्धि प्राप्त करने के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा करता है। अंत में आध्यात्मिक ज्ञान के उद्देश्य से कला तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की आराधना करता है ।*

👉🏻 *अब मैं तीनों शक्तियों की आराधना के मूल मंत्रों का वर्णन करता हूँ। नवरात्र में इनका यथासंभव जप करना चाहिए।*

🙏🏻 *१. दुर्गाजी का उत्तमोत्तम नवार्ण मंत्र महामंत्र है। इसको मंत्रराज कहा गया है। नवार्ण मंत्र की साधना धन-धान्य, सुख-समृद्धि आदि सहित सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है।*

🌷 *“ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे”*

🙏🏻 *२. लक्ष्मी जी का मूल मंत्र जिसके द्वारा कुबेर ने परमऐश्वर्य प्राप्त किया था ।*

🌷 *“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा”*

🙏🏻 *३. सरस्वती जी का वैदिक अष्टाक्षर मूल मंत्र जिसे भगवान शिव ने कणादमुनि तथा गौतम को, श्रीनारायण ने वाल्मीकि को, ब्रह्मा जी ने भृगु को, भृगुमुनि ने शुक्राचार्य को, कश्यप ने बृहस्पति को दिया था जिसको सिद्ध करने से मनुष्य बृहस्पति के समान हो जाता है ।*

🌷 *“श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा”*

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 16 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वितीया  17 अक्टूबर रात्रि 01:13 तक तत्पश्चात तृतीया*

🌤️ *नक्षत्र - स्वाती शाम 07:35 तक तत्पश्चात विशाखा*

🌤️ *योग - विष्कंभ सुबह 10:04 तक  तत्पश्चात प्रीति*

🌤️ *राहुकाल -  सुबह 08:02 से सुबह 09:29 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:35*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:12*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - पूज्य बापूजी का 60वाॅ आत्मसाक्षात्कार दिवस,चंद्र-दर्शन (शाम 06:14 से रात्रि 07:09 तक)*

💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा  बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *अश्विन मास के नवरात्रि  का आरंभ 15 अक्टूबर, रविवार से हो गया है। मान्यता है कि नवरात्रि में रोज देवी को अलग-अलग भोग लगाने से तथा बाद में इन चीजों का दान करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। जानिए नवरात्रि में किस तिथि को देवी को क्या भोग लगाएं-*

🙏🏻  *नवरात्रि की द्वितीया तिथि यानी दूसरे दिन माता दुर्गा को शक्कर का भोग लगाएं ।इससे उम्र लंबी होती है ।*

👉🏻 शेष कल............

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *अश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 15 अक्टूबर, रविवार से हो गया है, धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में हर तिथि पर माता के एक विशेष रूप का पूजन करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है। जानिए नवरात्रि में किस दिन देवी के कौन से स्वरूप की पूजा करें-*

🌷 *तप की शक्ति का प्रतीक है मां ब्रह्मचारिणी*

🙏🏻 *नवरात्रि की द्वितीया तिथि पर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। देवी ब्रह्मचारिणी ब्रह्म शक्ति यानी तप की शक्ति का प्रतीक हैं। इनकी आराधना से भक्त की तप करने की शक्ति बढ़ती है। साथ ही, सभी मनोवांछित कार्य पूर्ण होते हैं।*

🙏🏻 *मां ब्रह्मचारिणी हमें यह संदेश देती है कि जीवन में बिना तपस्या अर्थात कठोर परिश्रम के सफलता प्राप्त करना असंभव है। बिना श्रम के सफलता प्राप्त करना ईश्वर के प्रबंधन के विपरीत है। अत: ब्रह्मशक्ति अर्थात समझने व तप करने की शक्ति हेतु इस दिन शक्ति का स्मरण करें। योगशास्त्र में यह शक्ति स्वाधिष्ठान चक्र में स्थित होती है। अत: समस्त ध्यान स्वाधिष्ठान चक्र में करने से यह शक्ति बलवान होती है एवं सर्वत्र सिद्धि व विजय प्राप्त होती है।*

👉🏻 शेष कल...........

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन दांपत्य जीवन जी रहे लोगो के लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी कुछ योजनाओं को गति मिलेगी। मित्रों के साथ यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। कार्यक्षेत्र में आपका कोई सहयोगी आपके बनते कामों में आपकी मदद करेगा, जिससे आप किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे। प्रेम व सहयोग की भावना को बल मिलेगा।  सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे।  आप अपनी सुख सुविधाओं को कुछ वस्तुओं के खरीददारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आप पूरी मेहनत करेंगे, तभी आपको सफलता मिलेगी। आप किसी प्रलोभन में ना आएं। खर्चों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आपको अपने अनुभवी व्यक्तियो की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा। संतान से आप किसी किए हुए वादे को पूरा अवश्य करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। किसी सरकारी काम में आप उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई हर्षवर्धन सूचना मिलेगी। आप किसी बड़े लक्ष्य के प्रति  समर्पित रहेंगे। आपके चारों ओर का वातावरण उत्सव जैसा रहेगा। करीबियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको  कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आपके बौद्धिक प्रयास सफल रहेंगे। कुछ महत्वपूर्ण विषय में आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है।  परिवार में आपके करीबी आपके पास रहेंगे और भावनात्मक विषयों में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। धर्म-कर्म के कार्यों में आप बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। किसी कानूनी मामले में  आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। यदि आपका कोई काम आपने कल पर टाला, तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। दूरसंचार के साधनों में वृद्धि होगी। आप किसी से वाद विवाद में ना पड़ें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। व्यवसाय में  सफलता मिलेगी और सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोग कुछ नये लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। यदि आप किसी काम के पूरा होने से थोड़ा परेशान थे, तो वह पूरा हो सकता है। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। भाईचारा मजबूत रहेगा। बड़ों से आप किसी बात के लिए जिद्द व बहसबाजी  ना करें। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अपनी मेहनत से कोई कसर नहीं छोड़नी है। बिजनेस में आपको अच्छी सफलता मिलती दिख रही है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार में मधुरता लेकर आने वाला है। आप अपने भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कुछ नहीं लोगों से मिलजुल बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपकी खुशी दुगनी होगी। जो लोग नौकरी के साथ-साथ किसी दूसरी में ट्राई कर रहे थे, तो उनकी वह ईच्छा भी पूरी होगी। परिवार में यदि सदस्यो में किसी बात को लेकर आपसी वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके किसी परिजन के घर किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। रचनात्मक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। व्यापार को आप नवीनता ला सकें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी से आज धन उधार लेने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है। प्रशासन के कार्य में आपको तेजी दिखानी होगी। आपकी किसी पुरानी योजना को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए काम के मामले में थोड़ा धीरे रहने वाला है। बड़ों की सलाह पर चलकर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आवश्यक कार्यों में आपको धैर्य दिखाना होगा। आप सबको जोड़ने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको अपने किसी परिजन से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना को मिल सकती है। आपके सहयोगी आपके काम में हाथ बटाएंगे, लेकिन फिर भी आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको किसी पुराने किए गए निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। कारोबार में तेजी आएगी। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप अपने कार्यों को संभाल कर पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आप जीवनसाथी के लिए किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत करा सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कला व कौशल में सुधार लेकर आएगा। प्रशासन के कार्य में आज तेजी आएगी।  यदि आपका कुछ मंदा चल रहा था, तो वह भी गति पकड़ सकता है। आप अपने घर की पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि को करा सकते हैं। कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी करने को मिल सकती है। 


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी साख व सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है और आपकी कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं आज पूरी हो सकती हैं। आपको  कारोबार में किसी काम में ढील नहीं देनी है, नहीं तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकती है। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी। आपकी कुछ नई योजनाओं की शुरुआत हो सकती है। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आज किसी से कोई समझौता न करें, नहीं तो इससे आपकी छवि पर आंच आ सकती है। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर आपको कोई बड़ा एक्शन लेना पड़ सकता है। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। कारोबार में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। जो लोग कामकाज की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें भी  कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है

अलीगढ़ में तलवारों से लैस लोगों ने राम बारात पर किया हमला


अलीगढ़। जिले के चंडौस कस्बे में रविवार को देर रात निकल रही राम बारात पर हमले के बाद तनाव के चलते पीएसी को तैनात किया गया है। आरोप है कि देर रात जब बारात चौराहे पर पहुंची तो एक धर्म स्थल से आए गैर-समुदाय के 70-80 लोगों ने हाथ में तलवारें लेकर बारात को रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। हमलावरों ने धारदार हथियार से वार किया। इसमें 2 लोग जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इलाके में तनाव व अफरातफरी की सूचना पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझा कर शांत करने का प्रयास किया। इलाके में तनाव के चलते सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं। इसके चलते भारी संख्या में पीएसी तैनात कर दी गई है। हमलावरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर एक पक्ष ने हंगामा किया। पुलिस अब इलाके के सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

वेस्ट यूपी में हमास जैसा संगठन बनाने की योजना : संगीत सोम


 मेरठ। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और सरधना से पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने विवादित बयान में कहा की एक विशेष समुदाय के लोगो द्वारा ठेले रेहड़ी पर बेचने वाले सामान का बहिष्कार करें। सोम ने कहा की ये लोग 50-100 रूपये की रसीद काटकर चंदा एकत्र करके विदेशो में भेज रहे हैंं जिससे आंतकवाद को मजबूती मिल रही है। देश के कुछ लोग आंतकी संगठन हमास के समर्थन में बोल रहे है , वेस्ट यूपी में भी हमास जैसा संगठन बनाने की योजना चल बड़े स्तर पर चल रही है। पूर्व विधायक ने कहा की हम किसी भी कीमत पर वेस्ट यूपी को अलग राज्य नहीं बनने देंगे , बल्कि हम मांग करते है की वेस्ट यूपी को दिल्ली में शामिल कर लिया जाये। अगर वेस्ट यूपी को पृथक राज्य बनाया गया तो ये जल्द ही मिनी पाकिस्तान बन जाएगा।

सावरकर के मानस पुत्र थे जिन्ना ::हरीश रावत


हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि मुसलमानों के लिए अलग देश की बात सबसे पहले सावरकर ने की थी और सावरकर को भाजपा अपना ईष्ट मानती है। जिन्ना सावरकर के मानस पुत्र थे। 

ज्वालापुर पहुंचे पूर्व सीएम ने कहा कि इस देश के अंदर दो देशों की बात और मुसलमान के लिए अलग देश की बात सबसे पहले सावरकर जी ने कही थी। सावरकर से पाकिस्तान शब्द को मोहम्मद अली जिन्ना ने लिया था। मोहम्मद अली जिन्ना सावरकर के मानस पुत्र थे। भाजपा को प्रदेश और देश से खदेड़ा जाएगा। कहा कि भारत में नफरत फैलाने वाले लोगों का कोई स्थान नहीं है। ये सनातन का उदार भारत है। ये भारत सभी धाराओं को लेकर चलने वाला भारत है। जिस तरीके से गंगा सबको लेकर चलती है। वैसे ही सनातन रूपी गंगा भी लेकर चलती है। ये उस गंगा का भारत है और इस भारत को जो लोग बांटने की कोशिश करेंगे। उनके लिए देश की राजनीति में कोई स्थान नहीं है।

रविवार, 15 अक्टूबर 2023

सपा गठबंधन एकजुटता मजबूती से लड़ेगा चुनाव : हरेन्द्र मलिक


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा लोकसभा मुजफ्फरनगर में कराए जा रहे ब्लॉक, विधानसभा व सेक्टर सम्मेलन के अंतर्गत सदर विधानसभा मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा द्वारा आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी व संचालन सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया।

 सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय महासचिव व लोकसभा प्रभारी हरेंद्र मलिक ने कहा सपा का गठबंधन मजबूत एकजुट है तथा भाजपा द्वारा इस मजबूत गठबंधन से घबराकर लगातार मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए मतदाताओं को उनके वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए जनता में बटवारा व भाईचारा तोड़ने की साजिश रची जा रही है लेकिन समाजवादी पार्टी भाजपा की तमाम कोशिशें को गठबंधन के कार्यकर्ताओं के बुते विफल करके लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी।

 पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने संबोधन में कहा की जनता के हितों के लिए समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगी मिलजुल कर मजबूत आवाज बन रहे हैं। जनता में भाजपा की विफलता जनता के मुंह से बोल रही है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर हर बूथ पर समाजवादी पार्टी गठबंधन को मजबूत करने का आह्वान किया।

 कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा की भाईचारा मजबूत करके तथा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई की एकता को कायम रखते हुए इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा आरएसएस की हर साजिश से सावधान होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत दिलाना है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आपसी मनमुटाव छोड़कर देश के भविष्य बदलने वाले 2024 के चुनाव को एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया।

 सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा की समाजवादी पार्टी पूरी तरह लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है तथा इसी को लेकर हर विधानसभा ब्लॉक व सेक्टर स्तर पर सपा कार्यकर्ता सम्मेलन मजबूती के साथ हो रहे हैं उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचार व उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।


सम्मेलन को सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व मंत्री महेश बंसल सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत सपा नेता शौकत अंसारी असद पाशा रमेश चंद शर्मा सुबोध शर्मा राजेंद्र कौशिक शमशेर मलिक रोहन त्यागी सलीम मलिक पंडित ध्यानचंद, राजेंद्र कौशिक, मास्टर खुर्शीद,सतबीर त्यागी, वाजिद मेंबर, अन्नू कुरेशी सभासद, हाजी गुफरान तेवड़ा सहित अनेक नेताओं द्वारा संबोधित किया गया। सम्मेलन में भारी संख्या में कार्यकर्ता व जनता मौजूद रही।

कृष्णापुरी में रामलीला का मनमोहक मंचन ,संजय मिश्रा रहे मुख्य अतिथि

 



मुजफ्फरनगर । जय श्री राम कृष्णापुरी प्रेमपुरी लक्ष्मी नगर मुजफ्फरनगर श्री श्री रामलीला कमेटी कृष्णापुरी द्वारा आयोजित भावेश श्री रामलीला के तृतीय दिन ताड़का वध लीला के मंचन से पूर्व आज की लीला का शुभारंभ करने में उपस्थित मुख्य अतिथि  संजय मिश्रा अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति ने फीता काटकर और प्रथम गणेश शिव परिवार तथा प्रभु श्री राम की महारथी कर लीला का मंचन प्रारंभ किया इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन के संस्थापक सुरेंद्र मित्तल एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे और रामलीला कमेटी अध्यक्ष योगेश शर्मा निर्देशक जितेंद्र मित्तल राकेश शर्मा महामंत्री कृष्ण कुमार गर्ग अरविंद बबल प्रशांत राजा ने सभी अतिथियों का माला पटका पहनाकर स्वागत किया और प्रभु श्री राम की छवि का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय मिश्रा जी के सुपुत्र राघव मिश्रा भी उपस्थित रहे और रामलीला मंजन में जय श्री राम के उद्घोष से रामलीला स्थल भक्ति में हो गया और उपस्थित सभी दर्शकों ने ताड़का वध का आनंद लिया सभी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए संजय मिश्रा जी ने कहा की कृष्ण पुरी की रामलीला में अपार जनसमूह इस बात का प्रतीक है की समय-समय पर ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है जिससे सनातन धर्म का प्रचार राम राज्य की स्थापना और हिंदू राष्ट्र की ओर हमारे बच्चे उद्देश्य को लेकर आगे बढ़े क्योंकि भगवान कभी किसी से कुछ नहीं लेते लेकिन समस्त संसार का झोली भरने का काम अपने खजाने से करते हैं सभी को इस सफल आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं

मुजफ्फरनगर ने प्रदूषण में देश को टाप किया


नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के शहरों में प्रदूषण बढने के बाद मुजफ्फरनगर ने देश में सबसे पहला स्थान हासिल किया है।

हरियाणा के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार शहर रविवार सुबह ही वायु प्रदूषण की खराब स्थिति में पहुंच गए। सुबह 9 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में मुजफ्फरनगर सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर है। फसल कटाई चालू हो चुकी है, ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदूषण की स्थिति और खराब हो सकती है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी करने एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी करने वाले सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एप ’समर’ के अनुसार, सुबह सवा 9 बजे तक ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 265, नोएडा का 208, गाजियाबाद का 202, मेरठ का 239 और मुजफ्फरनगर का सबसे ज्यादा 318 है।दूसरे नंबर पर हरियाणा का फरीदाबाद और तीसरे नंबर पर हरियाणा का ही बहादुरगढ़ है।

पराली, उद्योगों के अवशेष जलने व मौसम में बदलाव के कारण हरियाणा की हवा में प्रदूषण के कण बढ़ने लगे हैं। देश के सबसे तीन प्रदूषित शहरों में से दो हरियाणा के सोनीपत व बहादुरगढ़ और एक यूपी का मुजफ्फरनगर हैं। इन दोनों शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) शनिवार को औसतन 300 (बहुत खराब श्रेणी) पार कर गया।

श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में नवप्रशेशित छात्र-छात्राओ के लिए इंडक्सन प्रोग्राम संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में नवप्रशेशित छात्र-छात्राओ के लिए इंडक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य थीम ’’भेषजारंभ’’ थी।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के संस्थापक डा0 एस०सी० कुलश्रेष्ठ रहे। 

इस कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वंदना और छात्र-छात्राओ के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ०एस०सी० कुलश्रेष्ठ ने नव-प्रशेशित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने शैक्षिक जीवन का अनुभव साझा किया साथ ही नवीनतम छात्र-छात्राओ को बताया कि कैसे वह आत्मविश्वास व् समय का सदुपयोग करके किसी भी कठिन लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने छात्र-छात्राओ के व्यक्तित्व विकास को लेकर कई अहम गुण साझा किये साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओ के व्यक्तित्व विकास को लेकर कई प्रश्न पूछे और उन्हें भेंट स्वरुप उपहार प्रदान किये। 

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक डा० एस०सी० कुलश्रेष्ठ से वार्तालाप करके अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे थे। इसके बाद अपैक्ष कमैटी सेक्रेट्री एच०ओ०डी० (ई०सी०) कनुप्रिया ने प्रख्यावक्ता के रूप में छात्र-छात्राओ से वार्तालाप कर उनका ज्ञानवर्धन किया तथा कार्यक्रम अपने अगले पड़ाव की और चल पड़ा। जिसमे फार्मेसी के अध्यापक हिमांशु शर्मा ने पावरपॉइंट प्रसेंटेसन के माध्यम से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एस०सी० कुलश्रेष्ठ जी का जीवन परिचय संस्था व् समाज में उनके अनेको योगदानो के बारे मे अवगत कराया। साथ ही उन्होंने बताया कि डॉ० एस०सी० कुलश्रेष्ठ  को देश ही नहीं बल्कि विदेशो के प्रतिष्ठित संस्थानों के द्वारा उनके कृषि व्यापार व् शिक्षण विकास के लिए अनेक सम्मान प्राप्त किये। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की उनकी शिक्षण नीतियों के कारण आज श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कॉलिजेज का नाम देश के शीर्ष कॉलेजों के साथ आता है।    

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डॉ० गिरेन्द्र कुमार गौतम ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्नातक डिग्री का समय स्वर्ण अवसर के समान होता है तथा नवीनतम छात्र-छात्राए अपने इस महतवपूर्ण समय का सदुपयोग करके अपने भविष्य को कैसे बेहतर बना सकते है। फार्मेसी में उपस्थित असीम संभावनाओ के बारे में भी छात्र- छात्राओ को अवगत कराते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्री आदर्श रामलीला पटेलनगर में श्रीराम जन्म की भव्य लीला का मंचन



मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन समिति द्वारा पटेलनगर में प्रभु श्रीराम जन्म लीला का सुन्दर और भाव विभोर कर देने वाला मंचन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंचीय प्रस्तुतियों के कारण दर्शकों को भी अयोध्या जी में ही उपस्थिति का अहसास हुआ। श्रीराम ने जब अयोध्या में अपने तीनों भाईयों के साथ अवतार लिया तो दशरथ के महल से लेकर अयोध्या की गरीब कुटिया तक हर्ष और उल्लास के प्रकाश से रोशन हो गई। चारों ओर हर्ष का वातावरण बना, मिठाईयां और उपहार बांटे गये। इसी के साथ भगवान शंकर का भी वानर अवतार हुआ, तो भगवान भोलेनाथ राजा दशरथ के आंगन में छाई खुशियों में नाचने झूमने के लिए मदारी का स्वरूप लेकर अयोध्या पहुंच गये। 

श्री आदर्श रामलीला भवन समिति पटेलनगर के 48वें श्री रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन श्री राम जन्म लीला का स्थानीय कलाकारों के द्वारा भव्य मंचन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया। लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सभासद एवं आईआईए के पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा भटनागर द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विनय गुप्ता व सपना गुप्ता, विनीत गुप्ता मौजूद रहे। अतिथियों ने भगवान श्री गणेश, रामायण जी और श्री बांके बिहारी की आरती कर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों को समृति चिन्ह और प्रसाद देकर सम्मानित किया। 

कलाकारों ने सर्वप्रथम भगवान शिव के अनन्य भक्त भष्मासुर की तपस्या और वरदान तथा इसके पश्चात भगवान श्री विष्णु का मोहिनी अवतार और भष्मासुर के अंत की लीला का मंचन करते हुए रोमांच पैदा किया गया। कलाकारों ने इस लीला को अपने अभिनय से इतना सजीव बनाया कि सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। इसके बार त्रेतायुग में अवतार के लिए भगवान विष्णु और भगवान शंकर के बीच संवाद हुआ। भगवान शंकर ने विष्णु जी को कहा कि तुम बनोगे राम तो मैं हनुमान बनकर आऊंगा। इसके पश्चात पूरी लीला भगवान श्रीराम के जन्म अवतार की अप्रीतम कहानी पर आधारित रही। अयोध्या में निसंतानता के कारण व्याकुल सूर्यवंशी राजा दशरथ गुरू वशष्ठि के आश्रम में पहुंचकर संतान पाने का आशीर्वाद पाकर लौटते हैं। पुत्र येष्टि यज्ञ के बाद अयोध्या में चार राजकुमार के जन्म से हर्ष और उल्लास का वातावरण है। वहीं मारूति नंदन का भी जन्म होता है। चहुंओर खुशियां हैं। नामकरण संस्कार के बाद समय बीता और चारों राजकुमार युवा अवस्था को पहुंचकर अपने पिता राजा दशरथ के साथ राज दरबार में बैठने लगे है। लीला के समापन में वार्ड 33 की सभासद सीमा जैन की ओर से समर्पित दर्शक पुरस्कार के लिए विजेता के नाम का ऐलान किया गया। इस प्रतिस्पर्धा में काफी दर्शक शामिल रहे, जिनमें अधिकांश महिलाएं थीं। विजेता का नाम लक्की ड्रा के माध्यम से निकाला गया और भाग्यशाली दर्शक को रामलीला मंच पर पदाधिकारियों द्वारा चांदी का सिक्का प्रदान का सम्मानित किया गया।

रामलीला समिति के अध्यक्ष गोपाल चैधरी, मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक सभासद विकल्प जैन, महामंत्री सुरेंद्र मंगल, मंत्री जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, धर्मेंद्र पंवार नीटू, मुख्य निर्देशक विजय मित्तल, पंकज शर्मा, निर्देशक अमित भारद्वाज, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, ज्योति ऐरन, कामिनी भारद्वाज, मीना ऐरन, कन्दर्प ऐरन, जितेंद्र नामदेव, विनय गुप्ता टिंकू, पीयूष शर्मा, राकेश बंसल, अनिल गोयल, राकेश मित्तल, अंकुशल गुप्ता, विपुल मोहन, अज्जू जैन, आकाश गोयल, गौरव मित्तल, अनुराग अग्रवाल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

यूपी में बिजली तंत्र का किया पुनर्गठन, मुजफ्फरनगर अब सहारनपुर जोन में


लखनऊ। प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए योगी सरकार ने प्रदेश की विशाल आबादी की जरूरतो के मुताबिक तथा अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए विद्युत तंत्र में व्यापक सुधार किया है। सरकार ने उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के सहयोगी वितरण निगमों के अंतर्गत  वर्तमान में क्रियाशील 25 वितरण क्षेत्र (जोन) की संख्या को बढ़ाकर 40 जोन बनाने संबंधी पुनर्गठन का आदेश जारी कर दिया है। इस पुर्नगठन में सभी महानगरों को अलग जोन बना दिया गया है। मंडल मुख्यालय के जोन से जुड़े अन्य जिलों का अलग जोन बना दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने जोनल अधिकारियों का कार्य क्षेत्र बड़ा होने तथा कार्य का दबाव अधिक होने से विद्युत कार्यों एवं व्यवस्था की सही से मॉनिटरिंग नहीं हो पाने के साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी समय से समाधान न हो पाने की समस्या को देखते हुए जोन के कार्यक्षेत्र को कम करने के लिए नए जोन बनाने का निर्देश दिया था। 


*पुनर्गठन के बाद ये होंगे नए जोन* 


-पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में पहले 06 जोन थे, पुनर्गठन के बाद अब 09 जोन हो गए। इसमें गोरखपुर को अब गोरखपुर प्रथम एवम् द्वितीय, प्रयागराज को प्रयागराज प्रथम एवम् द्वितीय, वाराणसी को अब वाराणसी प्रथम एवम् द्वितीय में विभाजित किया गया है। आजमगढ़, बस्ती, मिर्जापुर जोन में कोई बदलाव नहीं हुआ। 


-मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में पहले 06 जोन थे, पुनर्गठन के बाद अब 10 जोन हो गए। इसमें बरेली को अब बरेली प्रथम एवम् द्वितीय, लेसा सिस गोमती को लेसा सिस गोमती प्रथम एवम् द्वितीय, लेसा ट्रांस गोमती को लेसा ट्रांस गोमती प्रथम एवम् द्वितीय, लखनऊ को सीतापुर एवम् रायबरेली जोन में विभाजित किया गया है। अयोध्या एवम् देवीपाटन जोन में कोई बदलाव नहीं हुआ। 


-दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में पहले 06 जोन थे, पुनर्गठन के बाद अब 09 जोन हो गए। इसमें अलीगढ़ जोन को अलीगढ़ एवम् एटा, कानपुर को कानपुर प्रथम और द्वितीय, आगरा प्रथम एवम् द्वितीय को मिलाकर अब आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा जोन में बांटा गया है। बांदा व झांसी जोन में कोई बदलाव नहीं किया गया। 


-पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में पहले 06 जोन थे, अब 11 जोन बनाए गए हैं। गाजियाबाद जोन को अब गाजियाबाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय जोन में, मेरठ को मेरठ प्रथम एवम् द्वितीय, मुरादाबाद को अब मुरादाबाद एवम् गजरौला में, सहारनपुर को सहारनपुर एवम् मुजफ्फरनगर जोन में बांटा गया है। नोएडा और बुलंदशहर जोन में कोई बदलाव नहीं किया गया। 


- कानपुर विद्युत् आपूर्ति कम्पनी लिमिटेड के अंतर्गत केस्को जोन में भी पुनर्गठन के बाद कोई बदलाव नहीं किया गया।


*बेहतर होगी मॉनिटरिंग*

जारी निर्देश के अनुसार, अब वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, आगरा, मेरठ, मथुरा, बिजनौर जैसे बड़े शहरों व महानगरों के लिए बिजली का अलग जोन बनाया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा दी जा सकेगी। अभी तक यहां नगरीय और ग्रामीण जोन का विभाजन नहीं था। इस विभाजन से उन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों सहित अन्य इलाक़ों के अलग जोन बन जाएंगे, जिससे उन क्षेत्रों में बेहतर मॉनिटरिंग हो सकेगी। इसी कड़ी में लखनऊ एवं ग़ाज़ियाबाद जैसे बड़े शहरों के जोन को पुनः विभाजित कर और छोटा बनाया गया है, जिससे मॉनिटरिंग बेहतर हो सके। लखनऊ में वर्तमान दो की जगह अब चार जोन होंगे। वहीं गाजियाबाद में वर्तमान एक की जगह अब तीन जोन होंगे। 


*उपलब्ध मानव संसाधन का होगा उपयोग*

नवसृजित जोन सीतापुर, रायबरेली, एटा, फिरोजाबाद, मथुरा, गजरौला तथा मुजफ्फरनगर का मुख्यालय अपने इंगित स्थान पर होगा। अन्य सभी जोन के मुख्यालय पूर्ववत रहेंगे। नवसृजित जोन के लिए नए पदों का सृजन नहीं किया जाएगा। जोन के लिए जरूरी पदों की व्यवस्था संबंधित वितरण निगम द्वारा उपलब्ध मानव संसाधन से की जाएगी। पूर्व से स्वीकृत कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया मूल जोन से ही होगी। नवसृजित जोन के मुख्य अभियंताओं को इन कार्यों के लिए सभी अधिकार 01जनवरी, 2024 से दिए जाएंगे। इस पुनर्गठन से महानगरों की बिजली व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी। मंडल मुख्यालय के जिलों की बिजली वितरण व्यवस्था में भी सुधार होगा। योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी, कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग भी की जा सकेंगी। साथ ही उपभोक्ताओ की शिकयतों का भी त्वरित समाधान किया जा सकेगा।

नवरात्र में इन मंत्रों का करेंगे जाप तो मिलेगी वांछित सिद्धि

 


*विभिन्न इच्छाओ की पूर्ति के लिए देवी के मंत्र, आज प्रथम दिवस से कोई भी मंत्र का निश्चित संख्या में जाप किया जा सकता है*

*सर्वविघ्ननाशक मंत्र*

सर्वबाधा प्रशमनं त्रेलोक् यस्यखिलेशवरी ।

एवमे य त्वया कार् य मस्माद्वैरि विनाशनम्‌ ॥

*ऐश्वर्य प्राप्ति एवं भय मुक्ति मंत्र*

ऐश्वर्य यत्प्रसादेन सौभाग्य-आरोग् य सम्पदः ।

शत्रु हानि परो मोक्षः स्तुयते सान किं जनै ॥

*विपत्तिनाशक मंत्र*

शरणा गतर्दिनार् त परित्राण पारायणे ।

सर्वस्यार्ति हरे देवि नारायणी नमोऽतुते ॥

*स्वप्न में कार्य-सिद्धि के लिए*

दुर्गे देवी नमस्तुभ्य ं सर्वकामार्थसाधिके ।

म म सिद्धिमसिद्धिं वा स्वप्ने सर्वं प्रदर्शय। ।

*दरिद्रता नाश के लिए*

दुर्गेस्मृता हरसि भतिमशेशजन्तो: स्वस्थैं: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि ।

दरिद्रयदुखभयहारिणी कात्वदन्या सर्वोपकारकरणाय सदार्द्रचित्ता। ।

*सर्वकल्याण के लिए*

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर् वार्थ साधिके ।

शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुऽते ॥

*आरोग्य एवं सौभाग्य प्राप्ति के लिए*

देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखम्‌ ।

रूपं देहि जयं  देहि यशो देहि द्विषोजहि ॥

*बाधा मुक्ति एवं धन-पुत्रादि प्राप्ति के लिए*

सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान् य सुतान्वितः ।

मनुष्यों मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय ॥

*सुलक्षणा पत्नी प्राप्ति के ‍‍‍ लिए*

पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम् ।

तारिणीं दुर्ग संसारसागस् य कुलोद्‍भवाम्। ।

*शत्रु नाश के लिए*

ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्वदुष्‍टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय जिह्वाम् कीलय बुद्धिम्विनाशाय ह्रीं ॐ स्वाहा।


मां के नौ रूपों के बीज मंत्र

नवरात्र के दौरान नव दुर्गा के इन बीज मंत्रों की प्रतिदिन की देवी के दिनों के अनुसार मंत्र जाप करने से मनोरथ सिद्धि होती है. आइए जानें *नौ देवियों के दैनिक पूजा के बीज मंत्र*-

नव दुर्गा देवी के मंत्र-

1. शैलपुत्री- ह्रीं शिवायै नम:।

2. ब्रह्मचारिणी- ह्रीं श्री अम्बिकायै नम:।

3. चन्द्रघण्टा- ऐं श्रीं शक्तयै नम:।

4. कूष्मांडा- ऐं ह्री देव्यै नम:।

5. स्कंदमाता- ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:।

6. कात्यायनी- क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:।

7. कालरात्रि - क्लीं ऐं श्री कालिकायै नम:।

8. महागौरी- श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:।

9. सिद्धिदात्री - ह्रीं क्लीं ऐं सिद्धये नम:।

*संजीव शंकर महामंडलेश्वर*

नवरात्र के साथ ही इन राशियों के सितारे चमकेंगे

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 15 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - प्रतिपदा  रात्रि 12:32 तक तत्पश्चात द्वितीया*

🌤️ *नक्षत्र - चित्रा शाम 06:13 तक तत्पश्चात स्वाती*

🌤️ *योग - वैधृति  सुबह 10:25 तक  तत्पश्चात विष्कंभ*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:47 से शाम 06:15 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:35*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:13*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - आश्विन- शारदीय नवरात्र प्रारंभ,घट-स्थापना,मातामह श्राद्ध*

💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा पेठा) न खाएं क्योकि यह धन का नाश करने वाला है (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *नवरात्रि पूजन विधि* 🌷

➡ *15 अक्टूबर 2023 रविवार से नवरात्रि प्रारंभ ।*

🙏🏻 *नवरात्रि के प्रत्येक दिन माँ भगवती के एक स्वरुप श्री शैलपुत्री, श्री ब्रह्मचारिणी, श्री चंद्रघंटा, श्री कुष्मांडा, श्री स्कंदमाता, श्री कात्यायनी, श्री कालरात्रि, श्री महागौरी, श्री सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। यह क्रम शारदीय शुक्ल प्रतिपदा को प्रातःकाल  शुरू होता है। प्रतिदिन जल्दी स्नान करके माँ भगवती का ध्यान तथा पूजन करना चाहिए। सर्वप्रथम कलश स्थापना की जाती है।*

➡ *कलश / घट स्थापना विधि*

🙏🏻 *देवी पुराण के अनुसार मां भगवती की पूजा-अर्चना करते समय सर्वप्रथम कलश / घट की स्थापना की जाती है। घट स्थापना करना अर्थात नवरात्रि की कालावधि में ब्रह्मांड में कार्यरत शक्ति तत्त्व का घट में आवाहन कर उसे कार्यरत करना । कार्यरत शक्ति तत्त्व के कारण वास्तु में विद्यमान कष्टदायक तरंगें समूल नष्ट हो जाती है। धर्मशास्त्रों के अनुसार कलश को सुख-समृद्धि, वैभव और मंगल कामनाओं का प्रतीक माना गया है। कलश के मुख में विष्णुजी का निवास, कंठ में रुद्र तथा मूल में ब्रह्मा स्थित हैं और कलश के मध्य में दैवीय मातृशक्तियां निवास करती हैं।*

🌷 *सामग्री:*

👉🏻 *जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र*

👉🏻 *जौ बोने के लिए शुद्ध साफ़ की हुई मिटटी*

👉🏻 *पात्र में बोने के लिए जौ*

👉🏻 *घट स्थापना के लिए मिट्टी का कलश (“हैमो वा राजतस्ताम्रो मृण्मयो वापि ह्यव्रणः” अर्थात 'कलश' सोने, चांदी, तांबे या मिट्टी का छेद रहित और सुदृढ़ उत्तम माना गया है । वह मङ्गलकार्योंमें मङ्गलकारी होता है )*

👉🏻 *कलश में भरने के लिए शुद्ध जल, गंगाजल*

👉🏻 *मौली (Sacred Thread)*

👉🏻 *इत्र*

👉🏻 *साबुत सुपारी*

👉🏻 *दूर्वा*

👉🏻 *कलश में रखने के लिए कुछ सिक्के*

👉🏻 *पंचरत्न*

👉🏻 *अशोक या आम के 5 पत्ते*

👉🏻 *कलश ढकने के लिए ढक्कन*

👉🏻 *ढक्कन में रखने के लिए बिना टूटे चावल*

👉🏻 *पानी वाला नारियल*

👉🏻 *नारियल पर लपेटने के लिए लाल कपडा*

👉🏻 *फूल माला*

🌷 *विधि*

🙏🏻 *सबसे पहले जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र लें। इस पात्र में मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब एक परत जौ की बिछाएं। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब फिर एक परत जौ की बिछाएं। जौ के बीच चारों तरफ बिछाएं ताकि जौ कलश के नीचे न दबे। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब कलश के कंठ पर मौली बाँध दें। कलश के ऊपर रोली से ॐ और स्वास्तिक लिखें। अब कलश में शुद्ध जल, गंगाजल कंठ तक भर दें। कलश में साबुत सुपारी, दूर्वा, फूल डालें। कलश में थोडा सा इत्र डाल दें। कलश में पंचरत्न डालें। कलश में कुछ सिक्के रख दें। कलश में अशोक या आम के पांच पत्ते रख दें। अब कलश का मुख ढक्कन से बंद कर दें। ढक्कन में चावल भर दें। श्रीमद्देवीभागवत पुराण के अनुसार “पञ्चपल्लवसंयुक्तं वेदमन्त्रैः सुसंस्कृतम्। सुतीर्थजलसम्पूर्णं हेमरत्नैः समन्वितम्॥” अर्थात कलश पंचपल्लवयुक्त, वैदिक मन्त्रों से भली भाँति संस्कृत, उत्तम तीर्थ के जल से पूर्ण और सुवर्ण तथा पंचरत्न मई होना चाहिए।*

🙏🏻 *नारियल पर लाल कपडा लपेट कर मौली लपेट दें। अब नारियल को कलश पर रखें। शास्त्रों में उल्लेख मिलता है: “अधोमुखं शत्रु विवर्धनाय,ऊर्ध्वस्य वस्त्रं बहुरोग वृध्यै। प्राचीमुखं वित विनाशनाय,तस्तमात् शुभं संमुख्यं नारीकेलं”। अर्थात् नारियल का मुख नीचे की तरफ रखने से शत्रु में वृद्धि होती है।नारियल का मुख ऊपर की तरफ रखने से रोग बढ़ते हैं, जबकि पूर्व की तरफ नारियल का मुख रखने से धन का विनाश होता है। इसलिए नारियल की स्थापना सदैव इस प्रकार करनी चाहिए कि उसका मुख साधक की तरफ रहे। ध्यान रहे कि नारियल का मुख उस सिरे पर होता है, जिस तरफ से वह पेड़ की टहनी से जुड़ा होता है।*

🙏🏻 *अब कलश को उठाकर जौ के पात्र में बीचो बीच रख दें। अब कलश में सभी देवी देवताओं का आवाहन करें। "हे सभी देवी देवता और माँ दुर्गा आप सभी नौ दिनों के लिए इसमें पधारें।" अब दीपक जलाकर कलश का पूजन करें। धूपबत्ती कलश को दिखाएं। कलश को माला अर्पित करें। कलश को फल मिठाई अर्पित करें। कलश को इत्र समर्पित करें।*

🌷 *कलश स्थापना के बाद माँ दुर्गा की चौकी स्थापित की जातीb है।*

🙏🏻 *नवरात्रि के प्रथम दिन एक लकड़ी की चौकी की स्थापना करनी चाहिए। इसको गंगाजल से पवित्र करके इसके ऊपर सुन्दर लाल वस्त्र बिछाना चाहिए। इसको कलश के दायीं ओर रखना चाहिए। उसके बाद माँ भगवती की धातु की मूर्ति अथवा नवदुर्गा का फ्रेम किया हुआ फोटो स्थापित करना चाहिए। मूर्ति के अभाव में नवार्णमन्त्र युक्त यन्त्र को स्थापित करें। माँ दुर्गा को लाल चुनरी उड़ानी चाहिए। माँ दुर्गा से प्रार्थना करें "हे माँ दुर्गा आप नौ दिन के लिए इस चौकी में विराजिये।" उसके बाद सबसे पहले माँ को दीपक दिखाइए। उसके बाद धूप, फूलमाला, इत्र समर्पित करें। फल, मिठाई अर्पित करें।*

🙏🏻 *नवरात्रि में नौ दिन मां भगवती का व्रत रखने का तथा प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने का विशेष महत्व है। हर एक मनोकामना पूरी हो जाती है। सभी कष्टों से छुटकारा दिलाता है।*

🙏🏻 *नवरात्रि के प्रथम दिन ही अखंड ज्योत जलाई जाती है जो नौ दिन तक जलती रहती है। दीपक के नीचे "चावल" रखने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है तथा "सप्तधान्य" रखने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है*

🙏🏻 *माता की पूजा "लाल रंग के कम्बल" के आसन पर बैठकर करना उत्तम माना गया है*

🙏🏻 *नवरात्रि के प्रतिदिन माता रानी को फूलों का हार चढ़ाना चाहिए। प्रतिदिन घी का दीपक (माता के पूजन हेतु सोने, चाँदी, कांसे के दीपक का उपयोग उत्तम होता है) जलाकर माँ भगवती को मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए। मान भगवती को इत्र/अत्तर विशेष प्रिय है।*

🙏🏻 *नवरात्रि के प्रतिदिन कंडे की धुनी जलाकर उसमें घी, हवन सामग्री, बताशा, लौंग का जोड़ा, पान, सुपारी, कर्पूर, गूगल, इलायची, किसमिस, कमलगट्टा जरूर अर्पित करना चाहिए।*

🙏🏻 *लक्ष्मी प्राप्ति के लिए नवरात्रि  में  पान और  गुलाब की ७ पंखुरियां रखें तथा मां भगवती को अर्पित कर दें*

🙏🏻 *मां दुर्गा को प्रतिदिन विशेष भोग लगाया जाता है। किस दिन किस चीज़ का भोग लगाना है ये हम विस्तार में आगे बताएँगे।*

🙏🏻 *प्रतिदिन कन्याओं का विशेष पूजन किया जाता है। श्रीमद्देवीभागवत पुराण के अनुसार “एकैकां पूजयेत् कन्यामेकवृद्ध्या तथैव च। द्विगुणं त्रिगुणं वापि प्रत्येकं नवकन्तु वा॥” अर्थात नित्य ही एक कुमारी का पूजन करें अथवा प्रतिदिन एक-एक-कुमारी की संख्या के वृद्धिक्रम से पूजन करें अथवा प्रतिदिन दुगुने-तिगुने के वृद्धिक्रम से और या तो प्रत्येक दिन नौ कुमारी कन्याओं का पूजन करें।  किस दिन क्या सामग्री गिफ्ट देनी चाहिए ये भी आगे बताएँगे।*

🙏🏻 *यदि कोई व्यक्ति नवरात्रि  पर्यन्त प्रतिदिन पूजा करने में असमर्थ हैं तो उसे अष्टमी तिथि को विशेष रूप से अवश्य पूजा करनी चाहिए।  प्राचीन काल में दक्ष के यज्ञ का विध्वंश करने वाली महाभयानक भगवती भद्रकाली करोङों योगिनियों सहित अष्टमी तिथि को ही प्रकट हुई थीं।*

         🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है।


अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर यदि कोई चिंता सता रही थी, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। आप अपने खर्चों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आप परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर किसी नई योजना को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपके कुछ विरोधी आपको कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप किसी पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। बिजनेस कर रहे लोग अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोड़ें, तभी उनके सभी काम पूरे होंगे। सोच समझकर आगे बढ़ना होगा। माता-पिता से आप अपने मन की किसी इच्छा को जाहिर कर सकते हैं। आपकी किसी पुरानी रुकी हुई डील से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो आपको उसे समय रहते चुकाना होगा। आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपकी जिम्मेदारियों को बढ़ा सकते हैं।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कला व कौशल में सुधार लेकर आएगा। रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आप अपने व्यर्थ के खर्चों को बढ़ा सकते हैं। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।  संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे, नहीं तो वह किसी गलत राह पर भटक सकते हैं। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। अध्ययन व आध्यात्मिक के प्रति आपकी रुचि जागृत होगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी सुख व समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। निजी जीवन में आप सावधानी बरतें। व्यक्तिगत विषयों पर आपका पूरा फोकस बढ़ेगा। भावनात्मक प्रदर्शन में आप सहज रहेंगे । परिवार में आप लोगों के साथ तालमेल बैठा कर चलेंगे। आप यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बनाएंगे। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। 


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में यदि कोई जिम्मेदारी सौंपी जाए, तो आप उसमें ढील ना बरतें। आपको किसी की कहीसुनी बातों में आकर कोई निर्णय नहीं लेना है, नहीं तो वह आपके लिए गलत साबित हो सकता है। किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान हैं तो परिजनों की सलाह लें। 


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनी योग्यता अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप भविष्य के लिए कुछ प्लानिंग कर सकते हैं। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनो से बातचीत कर सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी साख व सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है।  विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ किसी दूसरे काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपके कुछ विरोधी आपसे किसी मुद्दे को लेकर सलाह मश्वरा कर सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आपकी आधुनिक विषयों के प्रति रुचि जागृत होगी। कुछ नए अनुबंधों का आपको लाभ मिलेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। यदि आपने किसी अजनबी पर भरोसा किया, तो वह आपके लिए कोई नहीं समस्या खड़ी कर सकते है। अपने कामों को आप धैर्य रखकर निपटाएं, तभी वह समय से पूरा हो सकता है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद लंबे समय से चल रहा था, तो उसमें आपको सावधानी बरतनी होगी। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है, जिसके बाद जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकती है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपके मन में नकारात्मक विचारों को लाने से बचना होगा, नहीं तो समस्या आ सकती है। वरिष्ठ जनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। माताजी से आप किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपने जूनियर्स की मदद से किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतार सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको कार्य क्षेत्र में कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसके बाद आपकी पद में भी वृद्धि होगी, जो लोग नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे थे, तो उन्हें कोई अच्छा अवसर आ सकता है। कार्य क्षेत्र में  आप अपनी वाणी की मधुरता के कारण अधिकारियों से प्रिय बनेंगे। सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोग  किसी काम को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आप यदि किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें बहुत ही तोल-मोल कर बोले। आपके कुछ शत्रु  आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यों के प्रति अग्रसर होने के लिए रहेगा। आपको दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आप कुछ कामों की सूची बनाकर आगे बढ़ें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी कुछ योजना यदि लंबे समय से रुकी हुई थी, तो वह शुरू हो सकती है। व्यापार में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आध्यात्मिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आप विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। यदि आपने किसी नए काम को करने का सोचा है, तो आपका वह काम पूरा हो सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ दिखा कर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। किसी जोखिम भरे काम को करने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है। अपने खान-पान में अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखें, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। परिवार में यदि किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपस में चुप लगाए। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोग अपने प्रयासों में कोई कमी ना छोड़े, नहीं तो बाद में उनका पछतावा हो सकता है।

मानसिक तनाव को दूर करने का सर्वाेत्तम उपाय योग


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग द्वारा तनाव प्रबंधन एवं स्वास्थ्य नामक शीर्षक पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों में अपनी मानसिक और शारीरिक चिंताओं को दूर करने के लिए पूर्ण योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ दिव्य प्रकाश, आचार्य, गुरूकुल कांगडी, हरिद्वार रहे तथा विशिष्ट अतिथियों में श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल एवं डीन अकादमिक डॉ विनीत कुमार शर्मा, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा, डा पूजा तोमर तथा भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा0 मनोज मित्तल रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी उपस्थित अतिथियों एवं मुख्य वक्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद डॉ विनीत कुमार शर्मा एवं डॉ मनोज कुमार मित्तल जी ने मुख्य वक्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ दिव्य प्रकाश जी ने अपने व्याख्यान में भारत की प्राचीन संस्कृति के महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्राचीन भारत के ऋषि मुनियों द्वारा भी घटनाएं तथा नियम बहुत पहले से ही प्रतिपादित किये जा चुके हैं जिन पर वर्तमान विश्व आज अनुसंधान कर रहा है। उन्होंने मानसिक तनाव को दूर करने के सर्वाेत्तम उपाय के रूप में योग तथा उसके इतिहास के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि पूर्ण योग ही किसी भी छोटी या बड़ी समस्या से छुटकारा दिला सकता है।

व्याख्यान के अंत में उन्होंने विभिन्न छात्र-छात्राओं के जिज्ञासा भरे कई प्रश्नों का उत्तर भी दिया।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल एवं महाविद्यालय की अकादमिक डीन डॉ विनीत कुमार शर्मा द्वारा मुख्य वक्ता डॉ दिव्य प्रकाश जी को महाविद्यालय का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन अंजलि गोयल ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकायों के लगभग 200 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग के प्रवक्ता डॉ ऋषभ भारद्वाज, डॉ राहुल आर्य, डॉ रितु पुंडीर, मीनल मान, अंजलि सैनी, हर्षित शर्मा, सचिन शर्मा, विनय कुमार, राहुल, आशीष तिवारी एवं विवेक, मयंक वर्मा आदि मौजूद रहे।

कलश स्थापना के साथ ही नवरात्र प्रारंभ


घरों में घट स्थापना के साथ नवरात्रि शुरू हो गई है। जो कि 23 तारीख तक रहेगी। 24 को दशहरा मनेगा। इस बार नवरात्र पूजा के लिए पूरे नौ दिन मिलेंगे। देवी का वाहन हाथी है। जो कि सुख और समृद्धि का संकेत माना जाता है। इस बार घट स्थापना के लिए दिनभर में एक ही शुभ मुहूर्त है। जो कि सुबह 9.27 से शुरू है। 

क्यों करते हैं कलश स्थापना

कलश स्थापना का अर्थ है नवरात्रि के वक्त ब्रह्मांड में मौजूद शक्ति तत्व का घट यानी कलश में आह्वान करना। शक्ति तत्व के कारण घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। नवरात्रि के पहले दिन पूजा की शुरुआत दुर्गा पूजा के लिए संकल्प लेकर ईशान कोण (पूर्व-उत्तर) में कलश स्थापना करके की जाती है।

1. नवरात्रि में स्थापित कलश नकारात्मक ऊर्जा खत्म कर देता है। इससे घर में शांति रहती है।

2. कलश को सुख और समृद्धि देने वाला माना गया है।

3. घर में रखा कलश माहौल भक्तिमय बनाता है। इससे पूजा में एकाग्रता बढ़ती है।

4. घर में बीमारियां हों तो नारियल का कलश उसको दूर करने में मदद करता है।

5. कलश को भगवान गणेश का रूप भी माना जाता है, इससे कामकाज में आ रही रुकावटें भी दूर होती हैं।




नवरात्रि के व्रत-उपवास में इन बातों का ध्यान रखें

नवरात्रि में वैसे तो नौ दिनों तक बिना अन्न खाए सिर्फ फल खाकर उपवास करने का विधान है, लेकिन इतने कठिन नियम पालन नहीं हो सकते तो दूध और फलों का रस पीकर भी व्रत किया जा सकता है। इतना भी न किया जा सके तो एक वक्त खाना खाकर व्रत कर सकते हैं या पूरे नौ दिनों तक बिना नमक का भोजन करने का भी नियम ले सकते हैं।


नवरात्रि में व्रत-उपवास के दौरान लहसुन, प्याज, तंबाकू, सिगरेट, पान मसाला और किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए। इन दिनों गुस्सा करने और झूठ बोलने से भी बचना चाहिए। इन नियमों को ध्यान में रखकर व्रत किया जाना चाहिए। बीमार, बच्चे और बूढ़े लोगों को व्रत नहीं करना चाहिए। साथ ही जिन लोगों को देर रात तक जागना पड़ता है या डिस्टर्ब रूटीन वालों को भी व्रत करने से बचना चाहिए।


ऐसे जलाएं अखंड ज्योत…

1. नवरात्रि में नौ दिन तक अखंड ज्योत जलाई जाती है। घी का दीपक देवी के दाहिनी ओर, तेल वाला देवी के बाईं ओर रखना चाहिए।

2. अखंड ज्योत नौ दिनों तक जलती रहनी चाहिए। जब ज्योत में घी डालना हो या बत्ती ठीक करनी हो तो अखंड दीपक की लौ से एक छोटा दीपक जलाकर अलग रख लें।

3. दीपक ठीक करते हुए अखंड ज्योत बुझ भी जाए तो छोटे दीपक की लौ से फिर जलाई जा सकती है। छोटे दीपक की लौ को घी में डुबोकर ही बुझाएं।

शनिवार, 14 अक्टूबर 2023

जिस मार्ग से माता वैष्णो देवी गई थीं, आजादी के बाद पहली बार खुलेगा

 


जम्मू। मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आजादी के बाद पहली बार यात्रा के उस प्राचीन व पारंपरिक मार्ग को खोला जा रहा है जिस मार्ग से मां वैष्णो त्रिकूट पर्वत गईं थीं।

जम्मू से 13 किलोमीटर दूर नगरोटा कोल कंडोली मंदिर से देवा माई कटड़ा तक इस 25 किमी रास्ते पर देश के विभाजन से पहले बने कई प्राचीन मंदिर हैं। मान्यता है कि इन मंदिरों के दर्शन किए बिना मां वैष्णो देवी की यात्रा अधूरी है। अभी भी अखनूर, जम्मू व उसके साथ लगते इलाकों के लोग जो इस मार्ग से परिचित हैं, यहीं से होते हुए मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए कटरा पहुंचते हैं। विभाजन से पहले चैत्र नवरात्र पर हर वर्ष इसी मार्ग से यात्रा की शुरूआत की जाती थी। दुर्गम यात्रा होने की वजह से इस मार्ग को केवल चालीस दिन के लिए ही श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता था। अधिकांश श्रद्धालु पाकिस्तान के सियालकोट, लाहौर, कराची सहित देश के दूसरे राज्यों से यात्रा में आते थे। कौल कंडोली मंदिर में मां के आशीर्वाद के साथ श्रद्धालु दुर्गम यात्रा आरंभ करते थे। शुरूआत में यह मार्ग वीरान था और पीने की पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं हुआ करती थी, जिसके बाद कुछ धर्मप्रेमी लोगों ने इस पारंपरिक मार्ग पर आकर्षक मंदिर, सराय, कुओं का निर्माण किया ताकि पैदल व घोड़ों पर आने वाले श्रद्धालु थकान दूर करने के साथ मीठा जल पीकर प्यास बुझा सकें। 

इस प्राचीन मार्ग पर कई मंदिर हैं, जो काफी पुराने हैं। इनमें मां वैष्णो देवी मंदिर पंगोली, ठंडा पानी, शिव शक्ति मंदिर मढ़-द्रावी, राजा मंडलीक मंदिर, काली माता मंदिर गुण्डला, प्राचीन शिव मंदिर बम्याल, देवा माई शामिल हैं। मार्ग के दोनों ओर चीड़ के पेड़ और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नजारे तथा ऐतिहासिक मंदिर रास्ते को आकर्षित बनाते हैं। भारत पाक बंटवारे के बाद यह मार्ग यात्रा के लिए बंद कर दिया गया लेकिन स्थानीय लोगों के प्रयासों से इसे दोबारा खोला जा रहा है। 

मान्यता के अनुसार इसी मार्ग से मां वैष्णो त्रिकूट पर्वत गईं थीं। इस मार्ग पर सबसे पहले दर्शन कौल कंडोली माता के होते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार द्वापर युग में माता ने यहां पर पांच वर्ष की उम्र में कन्या के रूप में प्रकट हुईं। इसी स्थान पर 12 वर्ष तक तपस्या की और तपस्या वाले स्थान पर पिंडी रूप धारण किया। ऐसी मान्यता है कौल कंडोली माता मंदिर के दर्शन किए बिना यह यात्रा पूरी नहीं होती है। 

पारंपरिक मार्ग पर पड़ने वाले पंगाली गांव में आज भी 137 साल पहले लाहौर पाकिस्तान के प्रसिद्ध हकीम लाला सुरजन अरोड़ा व उनकी पत्नी शिवदई द्वारा बनाया गया मां दुर्गा का मंदिर, सराय व कुआं मौजूद है। मंदिर का रखरखाव मां वैष्णो के परम भगत श्रीधर के वंशज कर रहे हैं।

पिता के दस दिन बाद पुत्र की मौत से कोहराम


मुजफ्फरनगर । खतौली के शराफत कॉलोनी निवासी युवक की कार की टक्कर से मौत हो गई। युवक के पिता की भी दस दिन पहले मौत हो चुकी है। कार चालक मौके से फरार हो गया है। बताया गया है कि खतौली के शराफत कॉलोनी निवासी युवक साजिद पुत्र इरशाद मीट विक्रेताओं को मुर्गे आपूर्ति करने की गाड़ी पर हेल्पर था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब दस बजे वह घर से काम पर जाने की बात कहकर गया था। वह मुर्गे की गाड़ी पर सवार होकर मीरापुर की तरफ माल लेने जा रहा था।

शनिवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे खतौली-मीरापुर मार्ग पर यहियापुर गांव के निकट गाड़ी में पंक्चर हो गया। साजिद गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर पंक्चर जोड़ने के लिए जैक लगा रहा था। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से तेज गति से आ रही आल्टो कार ने उसे टक्कर कुचल दिया।

टोल पर भाकियू तोमर का हंगामा व तोड़फोड़ के साथ कैश लूट का आरोप


सहारनपुर । सरसावा टोल प्लाजा पर भाकियू के हंगामे तोड़ फोड़ के साथ कैश लूटने कि आरोप लगाया गया है। पुलिस ने गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। 

सरसावा नेशनल हाइवे टोल प्लाज़ा पर भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट से जुड़े कार्यकर्ताओं का टोल प्लाज़ा पर हंगामा - कैश बूथ के शीशे और एलएडी  स्क्रीन तोड दीं गयी। आरोप है की कैश बूथ से पैसे की भी लूट की गई। लूट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हंगामा के दौरान पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की की गई। पुलिस ने दोनों और से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनाक्रम के अनुसार यूनियन से जुड़े पदाधिकारी  की गाड़ी नही निकलवाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जिसको लेकर किसान यूनियन से जुड़े कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर धरना दे रहे थे। अचानक धरना हंगामे में बदल गया -सीसीटीवी फुटेज के अनुसार यूनियन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जमकर हगांमा किया। हँगामे के सभी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। टोल प्लाजा पर की गई तोड़फोड़ और कैश लूट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...