शनिवार, 14 अक्टूबर 2023

पिता के दस दिन बाद पुत्र की मौत से कोहराम


मुजफ्फरनगर । खतौली के शराफत कॉलोनी निवासी युवक की कार की टक्कर से मौत हो गई। युवक के पिता की भी दस दिन पहले मौत हो चुकी है। कार चालक मौके से फरार हो गया है। बताया गया है कि खतौली के शराफत कॉलोनी निवासी युवक साजिद पुत्र इरशाद मीट विक्रेताओं को मुर्गे आपूर्ति करने की गाड़ी पर हेल्पर था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब दस बजे वह घर से काम पर जाने की बात कहकर गया था। वह मुर्गे की गाड़ी पर सवार होकर मीरापुर की तरफ माल लेने जा रहा था।

शनिवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे खतौली-मीरापुर मार्ग पर यहियापुर गांव के निकट गाड़ी में पंक्चर हो गया। साजिद गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर पंक्चर जोड़ने के लिए जैक लगा रहा था। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से तेज गति से आ रही आल्टो कार ने उसे टक्कर कुचल दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...