शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

ASTRO : शुक्रवार को खुलेगा इन राशियों की किस्मत का ताला

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 22 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी दोपहर 01:35 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - जेष्ठा शाम 03:34 तक तत्पश्चात मूल*

🌤️ *योग - आयुष्मान रात्रि 11:53 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:00 से दोपहर 12:31 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:28*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:34*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - गौरी पूजन,महालक्ष्मी व्रतारम्भ*

💥 *विशेष- सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞सुबह के वक्त भगवान की आरती करते समय दीपक में 2 लौंग डाल दे। ऐसा करने से सारे बिगड़े काम आसानी से पूरे हो जाते है।


-लौंग  धन प्राप्ति के लिए बहुत लाभकारी होती है। दो लौंग सरसो के तेल के दीये में डालकर हनुमानजी की पूजा करें। ऐसा करने से धन लाभ होगा और मन के सारे भय भी दूर हो जायेंगे।


🌷 *राधा अष्टमी* 🌷

🙏🏻 *23 सितम्बर, शनिवार को श्रीराधा अष्टमी है। जन्माष्टमी के पूरे 15 दिन बाद ब्रज के रावल गांव में राधा जी का जन्म हुआ । भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधाष्टमी व्रत रखा जाता है। पुराणों में राधा और रुक्मिणी को एक ही माना जाता है। जो लोग राधा अष्टमी के दिन राधा जी की उपासना करते हैं, उनका घर धन संपदा से सदा भरा रहता है।*

➡ *पुराणों के अनुसार राधा अष्टमी*

🙏🏻 *स्कंद पुराण के अनुसार राधा श्रीकृष्ण की आत्मा हैं। इसी कारण भक्तजन सीधी-साधी भाषा में उन्हें 'राधारमण' कहकर पुकारते हैं।*

🙏🏻 *पद्म पुराण में 'परमानंद' रस को ही राधा-कृष्ण का युगल-स्वरूप माना गया है। इनकी आराधना के बिना जीव परमानंद का अनुभव नहीं कर सकता।*

🙏🏻 *भविष्य पुराण और गर्ग संहिता के अनुसार, द्वापर युग में जब भगवान श्रीकृष्ण पृथ्वी पर अवतरित हुए, तब भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन महाराज वृषभानु की पत्नी कीर्ति के यहां भगवती राधा अवतरित हुई। तब से भाद्रपद शुक्ल अष्टमी 'राधाष्टमी' के नाम से विख्यात हो गई।*

🙏🏻 *नारद पुराण के अनुसार 'राधाष्टमी' का व्रत करनेवाला भक्त ब्रज के दुर्लभ रहस्य को जान लेता है।*

🙏🏻 *पद्म पुराण में सत्यतपा मुनि सुभद्रा गोपी प्रसंग में राधा नाम का स्पष्ट उल्लेख है। राधा और कृष्ण को 'युगल सरकार' की संज्ञा तो कई जगह दी गई है।*

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 


🌷 *घर में सदैव आर्थिक परेशानी रहती है तो* 🌷

🙏🏻 *स्कंदपुराण और दूसरे ग्रंथों में बात आयी है कि जिन लोगों के घर में सदैव आर्थिक परेशानी रहती है उनके लिए भाद्र शुक्ल अष्टमी (22 सितम्बर, शुक्रवार) के दिन से लेकर आश्विन कृष्ण अष्टमी (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद कृष्ण अष्टमी) माने 06 अक्तूबर, शुक्रवार तक महालक्ष्मी माता का पूजन विधान स्कंदपुराण, आदि ग्रंथो में बताया गया है और इस सरल विधान के अनुसार 22 सितम्बर से 06 अक्तूबर तक नित्य प्रात: लक्ष्मी माता का सुमिरन करते हुए – ॐ लक्ष्‍मयै नम: ॐ लक्ष्‍मयै नम: ॐ लक्ष्‍मयै नम: मंत्र का 16 बार प्रति दिन जप करें और फिर लक्ष्मीमाता का पूजन करते हुए एक श्लोक पाठ करें  । इससे समय, शक्ति खर्च नहीं होगी उल्टा  पुण्य भी  बढ़ेगा | श्लोक इस प्रकार है-*

🌷 *धनं धान्यं धराम हरम्यम, कीर्तिम आयुर्यश: श्रीयं,*

*दुर्गां दंतीन: पुत्रां, महालक्ष्मी प्रयच्‍छ मे '*

 *"ॐ श्री महालक्ष्मये नमः" "ॐ श्री महालक्ष्मये नमः"*


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे


एकादशी,

 भाद्रपद, शुक्ल एकादशी)

सोमवार, 25 सितंबर 2023

25 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 07:56 बजे - 26 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 05:01 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जिसके लिए आप लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। यदि कोई शारीरिक समस्या लंबे समय से घेरे हुए थी, तो कष्टों में कमी होगी। आप अपने बढ़ते खर्चों को कम करने की कोशिश करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी को धन उधार देने से पहले पूरी जांच पड़ताल करें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आप अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखें।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सारहना होगी। बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिससे छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। परिवार में यदि किसी कलह को लेकर आपका मन परेशान चल रहा था, तो आज वह वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर होता दिखाई दे रहा है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। पिताजी से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। यदि आप किसी बात को लेकर सोच विचार कर रहे थे, उसमें ढील ना दें। कार्यक्षेत्र में किसी की बातों में ना आए, नहीं तो वह आपका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे और जल्दबाजी में किए गए काम से आपको नुकसान हो सकता है। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। यदि आप किसी भूमि, मकान दुकान आदि की खरीदारी की प्लानिंग कर रहे थे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन काम में निवेश आप बहुत ही सोच विचार कर करें और बिजनेस में यदि आपने किसी को पार्टनरशिप में रखा था, तो वह आपको धोखा दे सकता है। बिजनेस में बहुत बड़ा दावेदार बन सकता है, इसलिए आपको उनकी चाल को समझना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथियों को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद में जीत दिलाने वाला रहेगा। यदि आप किसी समस्या को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उसमें आप अपने वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। कोई काम आप बहुत ही सूझ बूझ दिखाकर करेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन संतान को यदि कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे समय रहते पूरी करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी। आपको किसी विरोधी की चाल को समझना होगा, नहीं तो वह आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके अंदर मेल जोल की भावना बढ़ेंगी और राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से जाना जाएगा। उनकी छवि और निखरकर आएगी। व्यवसाय में आपको कोई बहुत बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है और आपके अंदर प्रेम व स्नेह का भाव बना रहेगा। निर्णय लेने की क्षमता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको अपनी बात लोगों के सामने रखनी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आप अपने बिजनेस में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे और अपने किसी मित्र से आपको अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज किसी तीसरे व्यक्ति के कारण मन मुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। संतान की तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह दूर होंगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, तो उन्हे परीक्षा में जीत हासिल होती दिख रही है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के लिहाज से कुछ कमजोर रहने वाला है, इसलिए आप किसी को बिना सोचे समझें ना बोले। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई निर्णय ना लें, नहीं तो उसमें बड़े सदस्यों से बातचीत अवश्य करें, तभी आगे बढें, नहीं तो आपको परिवार के किसी सदस्य से खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। व्यापार में आपको रुका हुआ धन मिलने की संभावना है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी बड़े काम को करने के लिए रहेगा। आपके अंदर समन्वय की भावना बनी रहेगी। व्यवसाय में यदि कोई निवेश करने के लिए मन बना रहे थे, तो उसके लिए आपको कुछ पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उससे भी आपको जीत मिलेगी, लेकिन स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आपको नजरंदाज नहीं करना है, नहीं तो बाद में आपको उससे समस्या होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। यदि आपने किसी पर भरोसा किया, तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है। आप अपने मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं और किसी वाहन की खरीदारी करने के लिए यदि आप लंबे समय से विचार कर रहे थे, आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। यदि आपने किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं। आपको परिवार के किसी सदस्य की मदद के लिए आगे आना होगा। परिवार में किसी मंगल कार्यक्रम के होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें आज पुराने निवेश से भी अच्छा लाभ मिलेगा। आपके सोच समझे सभी कार्य पूरी होंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। व्यवसाय कर रहे लोग यदि कार्यक्षेत्र में कोई परिवर्तन करने का मन बना रहे थे, तो उनकी वह इच्छा आज पूरी हो सकती हैं। आपको अपने मन में चल रहे आइडिया को किसी के सामने शेयर नहीं करना है, नहीं तो वह उसका लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।

 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ मिलेगा और व्यवसाय में आपको कोई बड़ी डील को लेकर समझौता करना पड़ सकता है, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। आपका कोई पुराना मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होगी

मुठभेड़ में छह लकड़ी तस्कर दबोचे, 2 पुलिस की गोली से घायल


मुजफ्फरनगर।  लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो गोली लगने से घायल हो गए। 

 मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर रोड पर लकड़ी की तस्करी करने वाले 6 लोगों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है ।बताया जा रहा है की चेकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी को रोकने की कार्रवाई की गई थी परंतु लकड़ी तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जिस पर जवाबी कार्रवाई में दो लोगों को गोली लगी काफी घेराबंदी के बाद पुलिस ने सभी 6 के 6 लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार  कर आगे कार्रवाई शुरू की।

ये हैंगिरफ्तार अभियुक्त

1. राहुल पुत्र कृपाल सिह निवासी पूरनपुरगढी थाना नजीबाबाद, बिजनौर। (घायल)

2. उस्मान पुत्र शाहिद निवासी जलालाबाद थाना नजीबाबाद, बिजनौर। (घायल)

3. जुल्फकार पुत्र अब्दुल निवासी शाहनपुर थाना नजीबाबाद, बिजनौर। 

4. शाहिद पुत्र याकूब निवासी जलालाबाद थाना नजीबाबाद, बिजनौर। 

5. तालिब पुत्र युसुफ निवासी शाहनपुर थाना नजीबाबाद, बिजनौर। 

6. तस्लीम पुत्र मुन्ना निवासी बोरिकि थाना नजीबाबाद, बिजनौर। 

*बरामदगी का विवरण-*

✅ कटे हुए सागौन के पेड।

✅ लकडी काटने के उपकरण।

✅ 02 तमंचा मय 02 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर।

✅ 01बुलेरो पिकअप न0- यूपी 20

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

MUZAFFARNAGAR : केंद्रीय मंत्री के रहमोकरम से बने जिलाध्यक्ष ने भाजपा के जन्मजात दलित नेता को सुनाई खरी खरी

 


मुजफ्फरनग। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद गुटबाजी लगातार सामने आ रही है। जिला अध्यक्ष के स्वागत समारोह में केंद्रीय एवं राज्य मंत्री सहित कहीं बड़े नेताओं के सम्मिलित न होने पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था, वहीं दूसरी ओर आज भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष एवं अनुसूचित वर्ग के जिला अध्यक्ष के बीच काफी गरमागर्मी हुई। जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी द्वारा अनुसूचित वर्ग के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ पर अभद्र टिप्पणी की गई। जिसको लेकर मामला काफी काफी हद बढ़ गया बात हाथापाई तक पहुंचते पहुंचते रह गई । जिला अध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ को पार्टी के लायक ना बता कर कार्यालय से बाहर निकल जाने को कहा। इस पर राजकुमार ने कहा कि वह पार्टी का जन्मजात सिपाही है ,जब इस बात पर राजकुमार सिद्धार्थ ने कार्यालय से बाहर में जाने की बात कही तो भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने उन पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें गैट आउट कहा और पद से हटाने की धमकी दी। इससे साफ जाहिर होता है कि जिला अध्यक्ष की कुर्सी हासिल होते ही सुधीर सैनी की ताकत अब जिले में हावी होगी। इससे पूर्व भी जिलाध्यक्ष रहते हुए सुधीर सैनी पार्टी कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों के गले नहीं उतरे थे। जिस कारण पार्टी ने नौ महीने में ही नमस्ते कर दी थी।हालांकि अब  दोबारा जिलाध्यक्ष बन गए है । पद संभालने के बाद फिर विवाद में घिर गए हैं। 

शहर में अतिक्रमण मुक्ति का जिम्मा संभालने निकली खाकी


मुजफ्फरनगर। यातायात व्यवस्थाओं का सुदृढीकरण करते हुए जनपद को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु चलाया गया अभियान। दुकानों के सामने से हटाया गया अतिक्रमण, वाहन स्वामियों को सड़क पर वाहन न खडा करने तथा रेहडियों को चिन्हित स्थानों पर ही लगाने की दी गयी सख्त चेतावनी।

अवगत कराना है कि  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन के निर्देशन में मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्थाओं का सुदृढीकरण करते हुए जनपद को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट श्री विकास कश्यप, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामाशीष यादव, थाना प्रभारी कोतवाली नगर श्री महावीर सिंह मय पुलिस बल द्वारा शहर के अति व्यस्त क्षेत्र शिव चौक से नावल्टी चौक (जहां जाम की स्थिति बनी रहती है) तक पैदल गश्त की गयी तथा सड़क से अतिक्रमण हटवाते हुए दुकानों के सामने सड़क पर रखे होर्डिंग व सामान को हटवाया गया तथा सभी दुकानदरों को सख्त चेतावनी दी गयी कि सड़क पर अतिक्रमण न करें तथा सामान को दुकान के अंदर ही रखें, यदि ऐसा नही किया जाता है तो कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इसके अतिरिक्त सड़क किनारे लगी रेहडीयों को हटवाते हुए सभी को प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही रेहड़ी लगाने की चेतावनी दी गयी। साथ ही सड़क पर खडे वाहनों के स्वामियों को भी सड़क पर वाहन खड़ा न करने की सख्त हिदायत दी गयी। यदि किसी वाहन चालक द्वारा सड़क पर अव्यवस्थित रूप से वाहन खडा किया जाएगा तो उसका चालान/टो करने की कार्यवाही की जाएगी। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जनपद में इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि अपने वाहनों को सड़क पर न खडा करके पार्किंग एरिया में ही पार्क करें, गलत दिशा में वाहन न चलायें, सड़क पर अतिक्रमण न करें तथा दुकान के सामान को दुकान के अंदर ही रखें। जनपद को जाम मुक्त बनाने में मुजफ्फरनगर पुलिस का सहयोग करें। 


महिला दरोगा से छेड़छाड़ में दो सिपाही सस्पेंड और गिरफ्तार


संभल । दो सिपाही पवन चौधरी और रविंद्र गिरफ्तार हुए हैं। आरोप है कि इन्होंने गणेश चतुर्थी मेला ड्यूटी से लौट रही एक महिला दरोगा की कार रोककर छेड़छाड़-अभद्रता की। दोनों सिपाही सस्पेंड भी हुए।आरोपी सिपाही महिला दरोगा का चंदौसी से पीछा कर रहे थे। बहजोई में महिला दरोगा की कार को रोक लिया था। इसके बाद ही महिला दरोगा ने यूपी 112 पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। अमरोहा जिले में तैनात महिला दरोगा ने बहजोई थाने में दी तहरीर में बताया है कि 19 सितंबर को चंदौसी के गणेश मेले में उनकी ड्यूटी लगी थी। रात 12 बजे करीब अचानक तबियत बिगड़ी तो कार से गजरौला आवास के लिए जा रही थी। इस दौरान दूसरी कार में सवार दो व्यक्ति पीछा करते हुए बहजोई तक पहुंच गए। 

बहजोई में इस्लामनगर चौराहे पर आरोपियों ने कार को रोक लिया और कार से उतरे व्यक्ति से जब पीछा करने का कारण पूछा तो उसने अपना नाम पवन चौधरी और कार चला रहे दूसरे साथी का नाम रविंद्र बताया। जब पीछा करने का विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्रता और छेड़खानी की। महिला दरोगा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छेड़खानी व अन्य कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। साथ ही आरोपी सिपाहियों को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिपाही न्यायालय से जेल भेजे गए हैं।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि महिला दरोगा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। यूपी 112 पुलिस में तैनात सिपाही दो सितंबर से गैरहाजिर चल रहा था। दूसरा सिपाही यातायात पुलिस में तैनात है। आरोपियों को जेल भेजा गया है। 

ब्रह्मपुरी में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ


मुजफ्फरनगर । वार्ड 26 ब्रह्मपुरी में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ  कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ। जिसका आयोजन महिला संकीर्तन मंडली ब्रह्मपुरी द्वारा किया जा रहा है । श्रीमद् भागवत कथा आचार्य श्री सीताराम चतुर्वेदी निवासी अयोध्या के द्वारा कथा का वर्णन दोपहर 3:00 से 6:30 बजे तक किया जाएगा कलश यात्रा कलश यात्रा शिव मंदिर ब्रह्मपुरी से प्रारंभ होकर दुर्गा मंदिर सकेत रोड ब्रह्मपुरी में रोड से होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंची कलश यात्रा में मुख्य रूप से शिव मंदिर ब्रह्मपुरी के महाराज पंडित चौबे जी वार्ड 26 के सभासद देवेश कौशिक उमेश शर्मा आनंद प्रकाश गोयल दीपक मित्तल तनु शर्मा योगेश शर्मा श्रीमती रंजना शर्मा सीमा ,अपर्णा शर्मा शैल कौशिक हिमानी बबीता पूनम त्यागी ममता पल्लवी बेबी चौधरी मीनू शर्मा कांति शर्मा आदि उपस्थित रहे। मुख्य यजमान श्री पवन सिंघल बालाजी बैटरी वाले रहे। 

MUZAFFARNAGAR : सपा नेता और सभासद के खिलाफ मुक़दमे के बाद स्वास्थ्य विभाग की खुली नींद ,अस्पताल सील


 मुज़फ्फरनगर । शामली वस स्टैंड स्थित हिमालय हॉस्पिटल को सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार व सीओ सिटी रामशीष यादव ने डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी के दिशा निर्देशों के अनुसार पुलिस फोर्स के साथ मिलकर सील कर दिया है। 

बताते चले विगत दिवस इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी थी। परिजनों के साथ साथ सेकड़ो लोगो ने भी हॉस्पिटल पर कार्यवाही को लेकर जाम लगाया था। पुलिस ने जाम के बाद 12 नामदर्ज व 80,90 पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। इससे दूसरे अवैध होस्पिरल पर भी लगाम लगेगी। 

पंजाब के एक और गैंगस्टर की कनाडा में हत्या


नई दिल्ली। पंजाब के अपराधियों की शरणगाह बने कनाडा में मोगा जिले के दविंदर बंबीहा गिरोह के सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की बुधवार (20 सितंबर) की रात को हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके को लगभग 15 गोलियां मारीं। ये घटना 19 जून को सरे में आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या जैसा ही है। सुक्खा पर कल ही दस लाख का ईनाम घोषित किया गया था। 

सूत्रों के मुताबिक दुनिके साल 2017 में फर्जी दस्तावेजों की मदद से भारत से कनाडा भाग गया था। सुखदूल सिंह के खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। पंजाब क्षेत्र और आसपास के कम से कम 29 गैंगस्टर हैं, जो कानून से बचने के लिए भारत के बाहर शरण ले रहे हैं। वे या तो भारतीय पासपोर्ट पर या नकली-जाली यात्रा दस्तावेजों की मदद से कई सालों पहले नेपाल के रास्ते भारत छोड़कर दूसरे मुल्क चले गए थे। 

आपको बता दें कि सुखदूल सिंह दुनिके का संबंध मोस्ट वांटेड अर्श डल्ला गैंग से था। सुखदूल सिंह दुनिके टारगेट किलिंग करने के लिए जाना जाता था। खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए एनआईए ने कल ही यानी बुधवार (20 सितंबर) को अर्श डल्ला गैंग पर 10 लाख का इनाम रखा था। एनआईए ने हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंडा और लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा सहित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को नकद इनाम देने की घोषणा की थी। 

दुनिके पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में दविंदर बंबीहा गिरोह को सहायता पहुंचाने सहित फंडिंग देकर मजबूत कर रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिके का झुकाव खालिस्तानी समर्थक संगठनों की ओर भी था। हालांकि, वो ज्यादातर जबरन वसूली के लिए दूसरे को कॉल करता था और कॉन्ट्रेक्ट किलिंग में शामिल रहता था। दुनिके अपने सहयोगियों की मदद से पंजाब और आसपास के राज्यों में अपराधों को अंजाम देने का काम कर रहा था। पिछले साल 14 मार्च को दुनिके ने जालंधर के मल्लियां गांव में एक कबड्डी मैच के दौरान अपने साथियों की मदद से कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की हत्या की साजिश रची थी। उसके खिलाफ पंजाब और आसपास के राज्यों में हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।

स्टील फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में कई घायल


हरिद्वार। जनपद के मंगलौर में स्थित गायत्री स्टील फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट के बाद पूरा इलाका दहल उठा। 

हादसे के बाद राहत बचाव कार्य में टीम लगाई गई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।  लिब्बरहेड़ी स्थित सरिया बनाने वाली गायत्री फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुआ बड़ा हादसा मुजफ्फरनगर निवासी 7 मजदूर सहित 9 घायलों को जिले के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मजदूरों का हाल-चाल जानने के लिए एसडीएम सदर परमानंद झा अस्पताल में पहुंचे और चिकित्सक को उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

कुली के अवतार में दिखे राहुल गांधी


नई दिल्ली। राहुल गांधी का कुली वाला अवतार आज सुबह देखने को मिला। राहुल सुबह कुली की ड्रेस में आनंद विहार स्टेशन उन्होंने सिर पर ब्रीफकेस रखकर फोटो खिंचाई। 

राहुल गांधी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिलने पहुंचे। कुली समाज अपने मुद्दों को लेकर उनसे मुखातिब हुआ। ये मुलाकात आमने सामने हुई और राहुल रेलवे स्टेशन के कुली अड्डे पर उनके बीच बैठे। ये एक खुली चर्चा थी जिसको कुली समाज ने आयोजित किया।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 21 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी दोपहर 02:14 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - अनुराधा शाम 03:35 तक तत्पश्चात जेष्ठा*

🌤️ *योग - प्रीति 22 सितम्बर रात्रि 01:45 तक तत्पश्चात आयुष्मान*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:03 से शाम 03:34 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:28*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:35*

👉 *दिशाशूल- दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - सूर्य षष्ठी, गौरी आवाहन*

💥 *विशेष- षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*22 सितम्बर से 06 अक्टूबर के बीच इनमे से कोई एक मंत्र का जप करे धन-धान्य मिलेगा | करे यह अन्न पूर्णा उपाय भरा रहेगा भण्डार*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *लक्ष्मी प्रप्ति व्रत* 🌷

➡ *22 सितम्बर 2023 शुक्रवार से महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ*

🙏🏻 *भाद्रपद शुक्ल अष्टमी से आश्विन कृष्ण अष्टमी तक घर में अगर कोई महालक्ष्मी माता का पूजन करे और रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे तो उस के घर में लक्ष्मी बढ़ती जाती है…*

➡ *इस वर्ष ये योग 22 सितम्बर 2023 शुक्रवार से 06 अक्तूबर 2023 शुक्रवार तक है…*

🙏🏻 *1) महालक्ष्मी का पूजन करें .*

🌙 *2)रात को चन्द्रमा को अर्घ्य देना कच्चे दूध(थोडासा) से फिर पानी से.. .*

🙏🏻 *3)महालक्ष्मी का मन्त्र जप करना.*

🌷 *ॐ श्रीं नमः*

🌷 *ॐ विष्णु प्रियाय नमः*

🌷 *ॐ महा लक्ष्मै नमः*

➡ *इन में से कोई भी एक जप करे..*

🙏🏻 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *अन्नपूर्णा प्रयोग* 🌷

👉🏻 *प्रत्येक पूर्णिमा को घर के अन्न – भंडार के स्थान पर कपास के तेल का दीपक जलायें | इसके प्रभाव से घर की रसोई में बहुत बरकत होती है | यह अन्नपूर्णा प्रयोग हैं |*

🙏🏻


पूजन में दीपक जलाने के चमत्कारी उपाय


पहला उपाय: अगर महिला रोज शाम को घर के मंदिर में घीर का दीपक जलाकर मंत्र ऊँ श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम:। का 108 बार जाप करें। ये उपाय रोज करेंगे तो पति को भाग्य का साथ मिल सकता है।

दूसरा उपाय: पति-पत्नी के बीच बार-बार झगड़े होते हैं तो रोज सुबह शाम श्रीराम और सीता की तस्वीर या फोटो के सामने घी का दीपक जलाएं। परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें।

तीसरा उपाय: शत्रुओं से रक्षा के लिए और अनजाना डर दूर करने के लिए हर सोमवार और शनिवार को भैरव मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

चौथा उपाय: घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान मिले इसके लिए रोज सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं और दीपक जलाकर आरती करें। ये उपाय पति-पत्नी दोनों को करना चाहिए।

पांचवां उपाय: रोज शाम को दरवाजे की दोनों तरफ तेल का या घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है।

छठा उपाय: अगर परिवार के किसी सदस्य की कुंडली में राहु-केतु के दोष हैं तो घर में सुबह-शाम अलसी के तेल का दीपक जलाएं। इससे राहु-केतु के दोष दूर होते हैं।

सातवां उपाय: हर शनिवार शनिदेव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। साथ ही, तेल का दान भी करें। भगावन से परेशानियां दूर करने की प्रार्थना करें।

आठवां उपाय: परिवार की सुख-समृद्धि के लिए भगवान विष्णु या बाल गोपाल के सामने घी का दीपक जलाएं और ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय या कृं कृष्णाय नम: मंत्र का जाप करें।

नवां उपाय: सुख-समृद्धि और बुद्धि के लिए मां सरस्वती के सामने घी का दो मुखी यानी दो बत्तियों वाला दीपक जलाएं।

दसवां उपाय: घर में बरकत बनाए रखने के लिए श्रीगणेश के सामने तीन मुखी यानी तीन बत्तियों वाला दीपक जलाएं।

ग्यारहवां उपाय: धन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए देवी लक्ष्मी के सामने सात मुखी दीपक जलाएं।

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे


एकादशी,

 भाद्रपद, शुक्ल एकादशी)

सोमवार, 25 सितंबर 2023

25 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 07:56 बजे - 26 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 05:01 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में अच्छा रहने वाला है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो आपके कष्टों में सुधार होगा। व्यवसाय में आप यदि किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरा हो सकता है। परिवार में आपको सबका साथ और सहयोग मिलेगा, लेकिन यदि कोई व्यक्ति घर से दूर नौकरी के लिए जाएं, तो आपको उसको रोकना नहीं है। आपको आज किसी काम के सिलसिले में छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है और परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान थे, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी, क्योंकि यदि आपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। कोई बड़ा लेनदेन आप अपने भाइयों की निगरानी में करें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें वाणी की मधुरता को बनाएं रखें। आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं और आपको यात्रा पर जाने से पहले सावधानी बरतनी होगी, लेकिन यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। परिवारिक रिश्तों में किसी बात को लेकर खटास पैदा हो सकती है, जिसमें आप किसी बाहरी व्यक्ति से बातचीत ना करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगा। आपकी अपने किसी पुराने परिचित से मुलाकात होगी।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को बेहतर अवसर हाथ लगेगा और परिवार में कोई जन्मदिन, नामकरण मुंडन आदि जैसी किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है। जीवनसाथी से चल रही अनबन से आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है, इसलिए आप एक दूसरे को टाइम दें और एक दूसरे की बातों को समझे, तभी आप अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकेंगे। व्यवसाय में आपको मन मुताबिक काम मिलेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आपका मनप्रसन्न रहेगा और परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग फायदा उठा सकते हैं, इसलिए किसी अनुभवी व्यक्ति की निगरानी में रहकर काम करें। आपको शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी और आप अपने किसी काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई निर्णय बहुत ही सावधानी में लेने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप यदि कोई परिवर्तन करेंगे, तो इससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आप कोई भी निर्णय बहुत ही सावधानी से लें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण आज तनाव बना रहेगा। व्यवसाय में आपके विरोधियों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपकी कुछ योजनाओं में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश करेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी काम के चलते घर से बाहर जा सकते हैं। माताजी आपको यदि कोई जिम्मेदारी दें, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। किसी कार्य की शुरुआत करने से पहले आपको उसके कामों के बारे में जांच पड़ताल करनी होगी और जल्दबाजी में किसी काम के लिए हां ना करें। आपका कोई मित्र आपसे धन उधार मांग सकता है। परोपकार के कार्य पर आपका पूरा ध्यान रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी की ओर से कोई धोखा मिल सकता है, जिसका असर उनके रिश्ते पर भी पड़ेगा। आप परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या को लेकर अपने परिजनों से बातचीत कर सकते हैं। आप धन संबंधित किसी डील को बहुत ही सोच विचारकर फाइनल करें। माता-पिता से किसी किए हुए वादे को आपको समय रहते पूरा करना होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। व्यवसाय में आप कुछ नई योजना को बनाएंगे, जिनसे आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सभी का साथ मिलेगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। परिवार में आपको सभी निर्णय को बहुत ही सावधानी से लेने होंगे और आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना भी पूरा होगा।

 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके परिजन आपकी किसी बात को लेकर विरोध कर सकते हैं। व्यापार में आज आपको किसी पुराने निवेश से बड़ा नुकसान हो सकता है, जिसके लिए आप अपने भाइयों से बातचीत करेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है और अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज दिन किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए रहेगा। आप किसी नए वाहन को अपने घर लेकर आ सकते हैं और परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अकस्मात गिरावट होने के कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी। आपका कोई मित्र आज आपके घर दावत पर आ सकता है। संतान के करियर को लेकर आपको कुछ असुविधा होगी, जिसके लिए आपको किसी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप नौकरी में बदलाव की योजना बना सकते हैं, जिसके लिए आपको मित्रों से बातचीत करनी होगी और धार्मिक कार्यों की ओर आपका मन अग्रसर रहेगा और परिवार में लोग आपकी किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे, जिसके बाद वह आपके किसी काम का विरोध कर सकते हैं, लेकिन जीवनसाथी से यदि आपकी किसी बात को लेकर अनबन हो, तो आपको उनकी बात समझनी होगी

गजरौला में उमेश मलिक ने की पूजा अर्चना


मुजफ्फरनगर । पूर्व विधायक उमेश मलिक ने बिजनौर लोकसभा के गाँव गजरौला में छत्रपति शिवा जी सेना के तत्वाधान में शिव में गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री मनका महेश्वर शिव मंदिर में महादेव शिव की पूजा क़र हनुमान चालीसा में उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर ग्राम प्रधान गजरौला शिव नितीश राजपूत, राहुल कुमार ग्राम प्रधान मुकीनपुर धर्मसिंह खेड़ा, हरजीत सिंह ग्राम प्रधान गजरौला , अर्चित आर्य, सचिन, विपिन, मनुदेव व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। 

बुधवार, 20 सितंबर 2023

MUZAFFARNAGAR : पुलिस प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन हुआ एक्टिव हटवाया अतिक्रमण

 



मुजफ्फरनगर । डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश अनुसार कंपनी बाग के बाहर वेंडिंग जोन बनाया गया है जहां नोवेल्टी चौक शिव चौक झांसी रानी चौक मीनाक्षी चौक व मेरठ रोड पर लगने वाले फूलों की दुकान व रेहड़ी ठेले अब कल *21/09/2023* की अल सुबह से वेंडिंग जोन में लगेगी जिन्हें नगर पालिका प्रशासन द्वारा एक आई कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें रेहड़ी ठेले वालों का नाम पता मोबाइल नंबर कब से कब लग रहा है और मालिक कौन है दर्ज कर आई कार्ड सोपा जाएगा और उनको वैंडिंग जोन में रेहड़ी ठेले लगाने की जगह दी जाएगी*


वही दुकानों के बाहर व्यापारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर भी पुलिस प्रशासन नाराज हे इसी कारण सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सीओ सिटी रामाशीष यादव व नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा शिव चौक से नोवेल्टी चौक नोवेल्टी चौक से वापसी एसडी मार्केट शिव चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई की अपनी दुकान की सीमा में ही अतिक्रमण करें नगर पालिका की जगह पर अतिक्रमण किया हुआ अगर मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और सामान जब्त कर लिया जाएगा वही नगर पालिका की सिग्मी किराए द्वारों द्वारा भी नगर पालिका की गैलरी व दुकान के बाहर सड़क तक जो अतिक्रमण किया हुआ है उसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी बहुत नाराज नजर आए और सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि कल से गैलरी आने जाने वाले ग्राहकों के लिए खोली जाए और अतिक्रमण न किया जाए नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी वहीं पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे अभियान को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया

लेकिन अगर अब कुछ ठीकठाक रहा और जनप्रतिनिधियों द्वारा दखलंदाजी नही की गई तो पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से आम जनमानस और आने जाने वाले राहगीरों को भी चेन की सांस और राहत मिलेगी और इस अवैध अतिक्रमण और जाम से भी शहर वासियों को मुक्ति मिलेगी इस अभियान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सीओ सिटी रामाशीष यादव शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान सहित भारी पुलिस फोर्स व नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे प्रशासन द्वारा माइक से लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए भी दिन से ही जागरूक किया जा रहा है

MUZAFFARNAGAR : खुब्बापुर मामले में प्रधानाचार्या की बढ़ी मुश्किल ,मुक़दमा दर्ज

 


मुजफ्फरनगर ।  नाबालिग छात्र को सहपाठियों से पिटवाने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। जिससे थाना मंसूरपुर के खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या तृप्ता त्यागी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस ने एनसीआर को मुकदमे में तरमीम कर धारा बढ़ा दी है।

पहले शिक्षका के विरुद्ध धारा-323 और 504 में एनसीआर काटी गई थी, लेकिन अब पुलिस ने किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 भी लगा दी है। इसके बाद मामले की गहनता से छानबीन शुरू की गई है। वीडियो के साथ उसे वायरल करने के आरोपी की छानबीन भी चल रही है।


तृप्ता त्यागी के विरुद्ध पहले एनसीआर हुई थी दर्ज

सीओ खतौली डा. रविशंकर ने बताया, कि खुब्बापुर में नाबालगि छात्र को सहपाठियों से पिटवाने की वायरल वीडियो के बाद जांच-पड़ताल की गई थी। जिसमें छात्र के पिता की तहरीर पर शिक्षिका एवं नेहा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या तृप्ता त्यागी के विरुद्ध एनसीआर दर्ज की थी। मामले ने तूल पकड़ा तो यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बन गया था। कांग्रेस के शीर्षक नेताओं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने भी ट्वीट कर प्रकरण पर प्रतिक्रिया दी थी।


इसके बाद खुब्बापुर में नेताओं का जमावड़ा लग गया। मंसूरपुर पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। पुलिस ने शिक्षिका के विरुद्ध दर्ज एनसीआर को मुकदमे में परिवर्तित किया है। सीओ ने बताया, कि मुकदमे में किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 को जोड़ा गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद शिक्षिका की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

श्रीकृष्ण छठी महोत्सव में भजन संध्या का आयोजन






मुजफ्फरनगर । महालक्ष्मी इन्क्लेव में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव में भजन संध्या आयोजित, श्याम रसोई प्रसाद भी वितरित किया श्रीकृष्ण छठी महोत्सव

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर स्थित महालक्ष्मी इन्क्लेव में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव में भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 

भजन संध्या के पश्चात श्याम रसोई प्रसाद भी वितरित किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। जानकारी के अनुसार  महालक्ष्मी एनक्लेव, जानसठ रोड पर अभिनव गोयल (मोन्टू)

विद्युत विभाग व समस्त गोयल परिवार तथा महालक्ष्मी एनक्लेव, जानसठ रोड के सभी निवासियों ने श्रीकृष्ण छठी पर भजन संध्या आयोजित की। तत्पश्चात श्याम रसोई में भोग प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल,प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक व सामाजिक कार्यों से समाज में धर्म की भावना व समरसता बढ़ती है। सभी को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर ,उधमी रघुराज गर्ग, भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, अशोक अग्रवाल, अमित गोयल, रेणु गर्ग समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित  रहे।।

देवबंद के युवक ने नाम बदल कर किया मुजफ्फरनगर की युवती से दुष्कर्म और धर्म बदलने का दबाव


सहारनपुर। जिले के देवबंद इलाके में अब्दुल मोहर्रम नाम के एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर मुजफ्फरनगर की निवासी एक 19 साल की दलित युवती से प्यार का नाटक कर का यौन शोषण किया। जब उसकी पहचान जाहिर हो गई तो उसने लड़की पर धर्म बदलने का दबाव डाला। आरोप है कि प्यार का नाटक कर युवती को दिल्ली बुलाकर उसके साथ दुराचार किया गया। बाद में पता चला कि युवक मुस्लिम है। इसके बाद उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला गया।

प्रेम संबंध के दौरान बने संबंध रेप नहीं - हाईकोर्ट


प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा कि प्रेम प्रसंग के दौरान बने शारीरिक संबंध को दुष्कर्म नहीं कहा जा सकता। कोर्ट ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ चल रही कार्रवाई रद्द कर दी। 

संतकबीर नगर के जियाउल्ला के खिलाफ दर्ज मामले में हाईकोर्ट ने निचली कोर्ट में चल रही आपराधिक कार्रवाई रद्द कर दी। पीड़िता ने कोर्ट में प्रेम-प्रसंग में रहने की बात कही थी। कोर्ट ने कहा कि मर्जी से बने शारीरिक संबंध को रेप नहीं कह सकते। 

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने सिविल लाइन थाने का किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना सिविल साईन का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना सिविल लाईन का वार्षिक निरीक्षण किया गया।  सर्वप्रथम गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर महोदय को सलामी दी गयी जिसके पश्चात महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के उल्लेखित विवरण के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, बैरक, थाना परिसर में साफ-सफाई, स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख रखाव का निरीक्षण किया व थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चैकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना परिसर में खडे माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु थाना प्रभारी सिविल लाईन को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाने पर नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों/ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।  

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी का स्वागत किया


मुजफ्फरनगर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी का स्वागत किया। 

आज,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारीयो द्वारा गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर नवनियुक्त  जिलाध्यक्ष भाजपा श्री सुधीर सैनी का  जोर शोर के साथ माल्यार्पण कर,बुके भेंट करते हुए,पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया,इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील तायल,सहसंयोजक बृज किशोर बिट्टू,आशीष तोमर,हनुमत मंडल संयोजक तरुण मित्तल,केशव मंडल संयोजक प्रवीण वर्मा,पिन्ना मंडल संयोजक विनय पवार,नई मंडी मंडल संयोजक राजेश साहनी,कुकड़ा मंडल संयोजक सुशील गोयल,मंसूरपुर मंडल संयोजक सतीश भगत जी,मंडी मंडल कार्यालय प्रभारी संजय शर्मा,नीतीश ऐरन,लोकेश बंसल,अमन तायल,अमित वर्मा,विशाल कुमार,विपिन गोयल,पप्पू धीमान,अर्जुन गुप्ता,द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नव नियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत सम्मान किया गया,इस दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी द्वारा व्यापारियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए व्यापारियों से संबंधित किसी भी समस्या का तत्परता के साथ समाधान की बात की गई। 

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पांच प्रशिक्षण दाताओं को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कौशल विकास मिशन की योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि नियमित रूप से रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाय। सेवायोजित होने वाले युवाओं की ट्रैकिंग की जाए। खराब प्रगति वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं को टारगेट समय पूरा करने के कड़े निर्देश दिए गए। कार्य में रुचि न लेने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं के खिलाफ के कार्यवाही की चेतावनी दी। इस दौरान 5 टॉप अच्छे प्रशिक्षण प्रदाताओं को सम्मानित किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव डॉ. एम.के शम्भुगा सुन्दरम, विशेष सचिव अभिषेक सिंह, मिशन निदेशक कौशल विकास रमेश निरंजन, निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन कुणाल सिल्कु उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...