गुरुवार, 21 सितंबर 2023

स्टील फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में कई घायल


हरिद्वार। जनपद के मंगलौर में स्थित गायत्री स्टील फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट के बाद पूरा इलाका दहल उठा। 

हादसे के बाद राहत बचाव कार्य में टीम लगाई गई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।  लिब्बरहेड़ी स्थित सरिया बनाने वाली गायत्री फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुआ बड़ा हादसा मुजफ्फरनगर निवासी 7 मजदूर सहित 9 घायलों को जिले के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मजदूरों का हाल-चाल जानने के लिए एसडीएम सदर परमानंद झा अस्पताल में पहुंचे और चिकित्सक को उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप

हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट...