मुजफ्फरनगर । महालक्ष्मी इन्क्लेव में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव में भजन संध्या आयोजित, श्याम रसोई प्रसाद भी वितरित किया श्रीकृष्ण छठी महोत्सव
मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर स्थित महालक्ष्मी इन्क्लेव में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव में भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
भजन संध्या के पश्चात श्याम रसोई प्रसाद भी वितरित किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। जानकारी के अनुसार महालक्ष्मी एनक्लेव, जानसठ रोड पर अभिनव गोयल (मोन्टू)
विद्युत विभाग व समस्त गोयल परिवार तथा महालक्ष्मी एनक्लेव, जानसठ रोड के सभी निवासियों ने श्रीकृष्ण छठी पर भजन संध्या आयोजित की। तत्पश्चात श्याम रसोई में भोग प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल,प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक व सामाजिक कार्यों से समाज में धर्म की भावना व समरसता बढ़ती है। सभी को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर ,उधमी रघुराज गर्ग, भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, अशोक अग्रवाल, अमित गोयल, रेणु गर्ग समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें