मंगलवार, 2 मई 2023

अवैध हथियारों के जखीरे के साथ छह शातिर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पुलिस एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री की गई जब्त । 06 शस्त्र तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र एवं  शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। 


जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र निर्माण एवं शस्त्र तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 02.05.2023 को खुसरोपुर रोड पर बन्द पडे भट्टे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 06 शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 


प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग स्थान बदल-बदल कर अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हैं व आस-पास के क्षेत्रो व जनपदों मे मांग के अनुसार  05-10 हजार रूपये में अवैध शस्त्रों की सप्लाई करते है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-

*1.* इकबाल पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम तितावी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर। 

*2.* गोपाल पुत्र रूला निवासी ग्राम बढीवाला थाना छपार, मुजफ्फरनगर। 

*3.* सुभाष पुत्र कालूराम निवासी ग्राम शाहपुर, मुजफ्फरनगर। 

*4.* इरफान पुत्र इनाम निवासी ग्राम कैली थाना दौराला जनपद मेरठ।

*5.* गोपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम नंगला अजडी थाना फलावदा जनपद मेरठ।

*6.* जयपाल पुत्र भरतू निवासी ग्राम नंगली थाना दौराला जनपद मेरठ।


*बरामदगी का विवरणः-*

➡️ 27 तमंचा मय 05 जिंदा व 17 खोखा कारतूस 315 बोर।

➡️ 01 तमंचा मय 04 जिंदा व 20 खोखा कारतूस 12 बोर।

➡️ 02 पौनिया .315 बोर।

➡️ 13 अधबने पौने 12 बोर।

➡️ 07 अधबने पौने 315 बोर।

➡️ 21 अधबने तमंचे 315 बोर।

➡️ 62 अधबने तमंचे 12 बोर।

➡️ 01 हीरो स्पलेण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 एएल 8131।

➡️ 01 स्पलेण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 19 जे 1826।

अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों में  102 छोटे बडे लोहे के गुटके,  09 अधबने तमंचे की बोडी, 90 तमंचे की बोडी की पत्ति, 99 स्प्रींग, 12 रिपट रोर्ड, 14 पीली धातु की पत्ति, 09 लोहे की छोटी बडी पत्ति, 32 छोटी बडी नाल लोहा 12 बोर, 90 नाल लोहा छोटी बडी 315 बोर, अधबने ट्रेगर व हैमर, 80 पट पेच, 250 लकडी की चाप, 3 सिंकन्जे, 20 लोहा काटने के ब्लेड,01 ब्रुश 04 इंच, 07 छोटी बडी लोहे की छैनी, 60 लोहे की डिब्बी,02 कम्पास, 09 छोटी-बडी लोहे की रेती, 01 डिब्बी बैल्डिंग रोड, 03 पेच, 01 प्लास, 01 डिब्बी छोटे बडे बरमे, 01 हथौडा, 04 छोटी दृबडी लोहा काटने की आरी, 01 इंचीटेप, 02 लोहे के हैडिंल, 01 गुनिया, 02 गैस कटर नोजिल, 01 लोहे की ठीया, 03 हैण्ड ग्राण्डर, 01 हैण्ड ड्रील मशीन बिजली, 10 पीस लोहे की सरिया के टूकडे, 70 लकडी के गुटक, 40 ग्राण्डर के पत्थर घिसाई वाले, 01 बल्ब मय होल्डर व तार, 01 बल्ब स्टेण्ड, 01 एमरजेन्सी लाईट, 01 पावर ड्रील मशीन, 01 हाथ वाली ड्रील मशीन, 01 बैल्डिंग मशीन, 50- 60 मीटर केबिल, 01 पाईप कटर मशीन आदि बरामद किए गए।

शहर की हर गली नहर बनी, चुनाव प्रचार ठप्प : वाहन फंसे


मुजफ्फरनगर। शहर में जबरदस्त बारिश के कारण जहां चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन पूरा चुनाव प्रचार धो दिया वह पूरे शहर में जलभराव से लोग घरों के अंदर कैद होकर रह गए। सुबह से पड रही जोरदार बारिश के कारण कई जगह पर वाहन पानी में फंसकर बंद हो गए और लोगों को उन्हें धकेल कर निकालना पड़ा। कई जगह मेनहोल के ढक्कन से पानी उबल कर बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया। कई जगहों पर घरों और दुकानों में पानी भर गया। 


शहर में शायद ही कोई गली बची हो जिसमें पानी ना भरा हो और इसे लेकर तमाम लोगों में नगरपालिका के कारनामों को लेकर चर्चाएं होती रही जिसमें दावा किया गया था गया था कि शहर को जलभराव से मुक्त करने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं और अब शायद में पानी नहीं भरेगा। आज दिनभर बारिश के चलते तमाम गलियां पानी से लबालब रही और सड़कों पर नदियों जैसा नजारा दिखाई दिया। इससे तमाम लोग इस बात पर विचार करते रहे कि इस बार नगर पालिका के चुनाव में उन्हें क्या करना है।


वेस्ट यूपी के बागी भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित


मेरठ। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से बगावत कर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे बागियों के खिलाफ पार्टी ने सख्त रुख अपनाया है। पार्टी की ओर से सोमवार को करीब 200 से अधिक बागियों को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया। अब तक पांच सौ से अधिक बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। मुजफ्फरनगर में हर जगह बागियों के ताल ठोंकने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि बागियों को पार्टी के बड़े नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है। 

भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने नगर पालिका नकुड़ के पूर्व चेयरमैन धनीराम सैनी सहित दस नेताओं को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें जिला कार्यकारिणी के सदस्य अंकित वर्मा, सरसावा के मंडल अध्यक्ष सुशील कांबोज, सरसावा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन नवीन जैन, सरसावा नगर मंडल के महामंत्री अरविंद पंवार शामिल हैं। इनके साथ ही सरसावा नगर मंडल के महामंत्री रवि कश्यप, चुनाव संयोजक राकेश साहनी, पूर्व सभासद अनुज कांबोज, भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश कांबोज, सरसावा के पूर्व सभासद सोनू सैनी को भी निष्कासित किया गया है। मुजफ्फरनगर में भी कई लोगों को भाजपा बदर किया गया है। 

भाजपा ने दूसरे चरण के बागियों और भितरघात करने वालों की सूची भी मांग ली है। जिलाध्यक्षों के जरिये सूची क्षेत्रीय अध्यक्षों तक पहुंच गई है। क्षेत्रीय अध्यक्ष की संस्तुति के बाद प्रदेश स्तर से निष्कासन की मंजूरी दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने किया कूकडा मंडी स्थित स्ट्रांग रुम का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत कूकडा मंडी मे बनाये गये स्ट्रांग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजाम, बैरिकेटिंग सहित आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दियें।

कूकडा मंडी स्थल से दिनांक 03.05.2023 कों मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण एवं उनकी मतदेय स्थ्लों के लिए रवानगी की जायेगी, जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को बैरिकेटिंग, बैठने हेतु कुर्सी मेज की व्यवस्था के अतिरिक्त बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखतें हुए आवश्यक व्यवस्था करायी जाये ताकि किसी भी मतदान कर्मी को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें।

निरीक्षण के दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

मुजफ्फरनगर के वार्ड नंबर 9 से निर्दलीय प्रत्याशी मिथिलेश प्रजापति ने की यह अपील

 





मुजफ्फरनगर । नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 जिसमें मोहल्ला आबकारी, नयाबास, रामलीला के बीच नाले व नालियों की सफाई ना होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण दुकानों और मकानों में भयंकर जलभराव की स्थिति बन गई है। इस गंभीर दुखद समस्याओं से दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। जिसको लेकर वार्ड नंबर 9 से निर्दलीय प्रत्याशी मिथिलेश प्रजापति ने आबकारी, नया बांस, रामलीला की जनता से उगते सूरज पर मोहर लगाकर उन्हें विजई बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि चुनाव जीतने के बाद तत्काल प्रभाव से इस समस्या से वार्ड एवं मोहल्ले के निवासियों को निजात दिला दी जाएगी।

तिहाड़ जेल में गैंगेस्टर की हत्या


नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और उसके साथियों ने तिहाड़ जेल में रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद जेल अधिकारी टिल्लू को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लेकर भी पहुंचे, यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस जांच में जुटी है।

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में 24 सितंबर 2021 में बदमाशों ने दिल्ली के टॉप मोस्ट बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या कर दी थी। इस मामले में सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया का नाम सामने आया था। रोहिणी कोर्ट संख्या 207 में जितेंद्र उर्फ गोगी के घुसते ही हमलावरों ने गोलियां बरसाई थी। पहली गोली उसकी पीठ पर मारी गई। गोली लगते ही उसने पीछे घूमकर हमलावरों की तरफ देखा तो फिर उसके सीने पर ताबड़तोड़ गोलियां मारी गईं।

गोलीबारी होते ही कोर्ट रूम में भगदड़ मच गई थी। जज व कर्मचारियों ने अपने कमरे में जाकर जान बचाई। वहां मौजूद अन्य वकील अहलमद के कमरे में घुस गए। गोली चलते ही गोगी के साथ अंदर गए कमांडो ने हमलावरों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उन्हें ढेर कर दिया। ये बदमाश टिल्लू गैंग के सदस्य थे।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 02 मई 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - वैशाख*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी रात्रि 11:17 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी शाम 07:41 तक हस्त*

*🌤️योग - व्याघात सुबह 11:50 तक तत्पश्चात हर्षण*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:50 से शाम 05:27 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:08*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:02*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - परशुराम-रुक्मिणी द्वादशी*

🔥 *विशेष - *द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

    🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 03 मई, बुधवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी खोले।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*

   🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *वैशाख मास की महापुण्यप्रद अंतिम तीन तिथियाँ*

🙏🏻 *श्रुकदेवजी राजा जनक से कहते हैं : ‘‘राजेन्द्र ! वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में जो अंतिम तीन पुण्यमयी तिथियाँ हैं – (03 मई से 05 मई तक) त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा । ये बडी पवित्र व शुभकारक हैं । इनका नाम ‘पुष्करिणी है, ये सब पापों का क्षय करनेवाली हैं । पूर्वकाल में वैशाख शुक्ल एकादशी को शुभ अमृत प्रकट हुआ । द्वादशी को भगवान विष्णु ने उसकी रक्षा की । त्रयोदशी को उन श्रीहरि ने देवताओं को सुधा-पान कराया । चतुर्दशी को देवविरोधी दैत्यों का संहार किया और पूर्णिमा के दिन समस्त देवताओं को उनका साम्राज्य प्राप्त हो गया ।*

🙏🏻 *इसलिए देवताओं ने संतुष्ट होकर इन तीन तिथियों को वर दिया : ‘वैशाख की ये तीन शुभ तिथियाँ मनुष्यों के पापों का नाश करनेवाली तथा उन्हें पुत्र-पौत्रादि फल देनेवाली हों ।*

🙏🏻 *जो संम्पूर्ण वैशाख में प्रातः पुण्यस्नान न कर सका हो, वह इन तिथियों में उसे कर लेने पर पूर्ण फल को ही पाता है । वैशाख में लौकिक कामनाओं को नियंत्रित करने पर मनुष्य निश्चय ही भगवान विष्णु का सायुज्य प्राप्त कर लेता है ।*


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।


आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, इसलिए आज वही कार्य करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। लोगों का आपको पूरा साथ मिलेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी में आप कोई काम ना करें, नहीं तो आपसे कोई बड़ी गलती हो सकती है। यदि आप अपने किसी मित्र को आज धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। संतान को आज किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आज आपको घर और बाहर के कामों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी, लेकिन आप अपने जरूरी कामों को कल पर ना टालें और यदि आपका कोई मामला कानून में चल रहा है, तो उसकी आपको पूरी जानकारी रखनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न होंगे, जिनसे आपको बचना होगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है, जिससे उनकी छवि और निखर कर आएगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिल सकता है, जिससे आपको खुशी होगी और परिवार में आज किसी भजन कीर्तन व पूजा-पाठ आदि का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आप परिवार के सभी सदस्यों को लेकर आज किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं और सट्टेबाजी अथवा रियल स्टेट में धन का निवेश करने वालों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी काम में बहुत ही सोचविचार कर हाथ डालना होगा और यदि परिवार में वरिष्ठ सदस्य आपको कोई सलाह दें, तो आपको उस पर चलकर अच्छा लाभ होगा। कोई काम आप अपने जीवनसाथी से पूछ कर करेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार का कोई सदस्य आपसे कोई ऐसी बात बोल सकता है, जो आपको परेशान करेगी और पिताजी से बातचीत करके आप परिवार के किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने में सफल रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपको समस्या होगी और आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपके कुछ नए गुप्त शत्रु आपके मित्र के रूप में ही होंगे, जिनको आपको पहचानना होगा। जीवनसाथी के करियर को लेकर यदि आपको कोई चिंता बनी हुई थी, तो वह भी दूर होगी। आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा और आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, लेकिन आप अपने कामों में ढील देने की आदत में बदलाव लाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी पर अधिक भरोसा आपको नुकसान देगा और ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को आप धन उधार देने से बचें, नहीं तो इससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। अविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आपके खर्चे बढ़ने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन आय में वृद्धि कम होगी। आप एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त करने की कोशिश में लगे रहेंगे। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। यदि आप किसी को सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपको माता-पिता से किए हुए वादों को भी पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको व्यवसाय के लिए आज कुछ योजना बनाने बनाने पर भी पूरा ध्यान देना होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कमजोर रहने वाला है। आपके किसी पुराने लिए गए निर्णय को लेकर आपको पछतावा होगा और आपको परिवार के सदस्यों की जरूरतों का पूरा ध्यान देना होगा, लेकिन छोटे बच्चे आपसे किसी वस्तु की जिद कर सकते हैं। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला सुलझेगा। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है, जिससे बचपन की कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। 


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कोई काम बहुत ही सोच विचारकर करना होगा और लेनदेन से संबंधित मामलों में आप किसी पर भी अधिक भरोसा ना करें। आप अपने किसी मित्र के घर दावत पर जा सकते हैं। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखेंगे, तो वह किसी सरकारी नौकरी से संबंधित परीक्षा को आसानी से सफलता प्राप्त कर सकेंगे। किसी नए वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहेगा। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से समझ नहीं आएगा कि किसे पहले करूं और किसे बाद में। आपको यदि किसी यात्रा पर जाने का मौका मिले, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं और परिवार में किसी सदस्य के कैरियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, जिसमें आप सभी सदस्यों से बातचीत अवश्य करेंगे। कार्यक्षेत्र में आज अधिकारियों से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिसका असर आपके काम पर भी पड़ेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जाचं लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिसमें उन्हें अपने पार्टनर को जानने का मौका मिलेगा। बिजनेस कर रहे लोग अपने पार्टनर के कामों पर पूरी निगरानी बनाए रखें, नहीं तो उनके साथ कोई धोखा हो सकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से आप किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारियां कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी आप अपनी रुकी हुई थी डीलों को फाइनल करेंगे, जो भविष्य में आपको अच्छा लाभ अवश्य देंगी। आपका कोई मित्र आपके घर मेल मुलाकात करने आ सकता है। माता-पिता से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी। आप अपने अंदर छिपे अहंकार की भावना ना रखें, नहीं तो इससे आपको समस्या हो सकती है

निवर्तमान सभासद ने वार्ड 36 से भाजपा प्रत्याशी पारुल मित्तल के लिए की यह अपील

 






मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के आशीर्वाद से सभासद के रूप अचिन्त मित्तल जी की पत्नी *भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पारुल मित्तल वार्ड 36* को और बेहतर बनायेगे व आप सभी की अपेक्षाओ पर खरे उतरेंगे । शासन द्वारा पाँचों वर्ष आदर्श वार्ड के रूप में चिन्हित हुए इस वार्ड को अगले पाँच साल भी सर्वश्रेष्ठ वार्ड बनायेंगे।

*जहां तक नगरपालिका को मैं समझ पाया हूँ वार्ड के काम कराने के लिए आपके संपर्क और संबंध अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से होना ज़्यादा आवश्यक है ना कि हर समय सड़क पर या नगरपालिका मे चक्कर काटना *

आप सभी से अनुरोध अपने वार्ड के लिए शिक्षित,सभ्य व प्रभावशाली व्यक्ति चुने ।

निवेदक--विपुल भटनागर, निवर्तमान सभासद,

मुजफ्फरनगर चुनाव के चलते स्कूल एवं कॉलेजों में 2 दिन का अवकाश घोषित

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश में चल रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन द्वारा पोलिंग पार्टियों एवं स्कूलों को बनाए गए। पोलिंग बूथों को लेकर स्कूल एवं कॉलेजों में 2 दिन का अवकाश 3 मई और 4 मई का घोषित किया गया है। 


गणपति खाटू श्याम की शरण में पहुंची मीनाक्षी स्वरूप




मुजफ्फरनगर । गणपति धाम मंदिर में आज एकादशी व्रत पर भव्य पूजा अर्चना का आयोजन किया गया जिसमें बीजेपी नगरपालिका प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने बीजेपी  सभासद प्रत्याशियों के साथ भगवान गणेश जी लक्ष्मी जी भगवान शंकर भगवान खाटू श्याम नरेश जी की। महाआरती में मंत्री संजीव बालियान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व बीजेपी नेता गौरव स्वरूप के साथ पूजा अर्चना की ओर भगवान से जीत का आशीर्वाद मांगा । मंदिर समिति के अध्यक्ष भीमसेन कंसल व पदाधिकारियों व  उद्योगपति राकेश बिन्दल द्वारा उन्हें  सम्मानित किया गया। महाआरती के दौरान पूर्व विधायक अशोक कंसल समाजसेवी अशोक बालियान उद्योगपति सुरेंद्र अग्रवाल संजीव जैन अनुज स्वरूप बंसल युवा जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान सभासद प्रत्याशी नवनीत गुप्ता पारुल मित्तल सभासद प्रत्याशी लीजु जैन सभासद प्रत्याशी प्रशांत गौतम रजत गोयल सुधाराज शर्मा विशाल गोयल वैभव त्यागी आदि काफी बीजेपी नेता व समाजसेवी लोग मौजूद रहे।

इससे पूर्व भाजपा की चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने टाउन हॉल मैदान से भारी बारिश के बीच में ही किया रोड निकाला। इसमें मंत्री संजीव बालियान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व बीजेपी नेता गौरव स्वरूप सहित सैकड़ों की तादाद में बीजेपी नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिव चौक पर प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने पूजा की। टाउन हॉल से शुरू होकर शिव चौक नॉवल्टी चौक सराफा बाजार होते हुए निकला। भगत सिंह रोड पर पार्टी नेता सुरेंद्र अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। के संस पर राकेश गोयल राहुल गोयल व नमन गोयल द्वारा स्वागत किया गया। 

सोमवार, 1 मई 2023

मुजफ्फरनगर शिव चौक पर आरती के बाद ब्राह्मण समाज ने लिया गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा को जिताने का प्रण


मुजफ्फरनगर । जिले में चल रहे नगर निकाय चुनाव के बीच परशुराम सेवा समिति ने आज गठबंधन के प्रत्याशी लवली शर्मा पत्नी राकेश शर्मा को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है। 

परशुराम जन्मोत्सव सेवा समिति के संरक्षक संजय मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि ब्राह्मण समाज द्वारा इस बार ब्राह्मण समाज की प्रत्याशी गठबंधन से लवली शर्मा पत्नी राकेश शर्मा को जिताने का प्रण लिया गया है। उन्होंने कहा कि राकेश शर्मा के साथ ब्राह्मण समाज के लोगो ने आज शिव चौक पर भगवान आशुतोष की महाआरती के बाद एकजुटता के साथ लवली शर्मा को जिताने का प्रण लिया है।

वार्ड 16 में निर्दलीय प्रत्याशी केशव झाम्ब ने छोड़ा चुनावी मैदान, भाजपा प्रत्याशी विकास पुरुष विवेक गर्ग को दिया समर्थन

मुजफ्फरनगर। वार्ड नंबर 16 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक गर्ग को निर्दलीय प्रत्याशी केशव झाम्ब द्वारा समर्थन दे दिया गया। केशव झाम्ब  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे टिकट ना मिलने की नाराजगी के चलते उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था, परंतु भारतीय जनता पार्टी में अपना ही देखते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक घर को अपना समर्थन देकर चुनाव से कदम खींच लिए हैं। 




मुजफ्फरनगर गठबंधन प्रत्याशी ने शिव चौक पर के भगवान आशुतोष की महाआरती

 


मुजफ्फरनगर । जिले की हृदय स्थली शिव चौक पर गठबंधन से प्रत्याशी लवली शर्मा और उनके पति राकेश शर्मा द्वारा भगवान आशुतोष की आरती की गई। इस दौरान उनके समर्थक भारी संख्या में मौजूद रहे,

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च



मुजफ्फरनगर । आगामी नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों को  सुरक्षा का एहसास कराया। 

आगामी नगर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 01.05.2023 को क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री देववृत वाजपेई द्वारा थानाक्षेत्र भौराकलां व क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रविशंकर द्वारा थानाक्षेत्र खतौली में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ संवेदनशील, रिहायशी व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए आम जन-मानस को सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस बल द्वारा लोगों से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने, चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करने, भयमुक्त होकर मतदान करने, प्रलोभन अथवा डरा/धमका कर वोट देने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। 

वार्ड 33 में दूसरे दिन भी चढ़ा शेखचिल्ली का नशा, सीमा जैन के समर्थन में मांगे वोट

 मुजफ्फरनगर । हास्य कलाकार शेखचिल्ली ने वार्ड 33 की प्रत्याशी सीमा जैन के पक्ष में घर घर जाकर मांगे वोट, लोगों ने दिया जीत का आश्वासन ।






जनपद मुजफ्फरनगर की नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 का चुनाव लगातार दिलचस्प होता जा रहा है जिसको लेकर लगातार वहां पर प्रत्याशियों के द्वारा डोर टू डोर जाकर लगातार मेहनत की जा रही है वही 2 दिन से वार्ड 33 चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि जनपद मुजफ्फरनगर के वार्ड नंबर 33 की गलियों में निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के पति विकल्प जैन के दोस्त हास्य कलाकार शेखचिल्ली उर्फ हरिराम तूफान अपनी पूरी टीम के साथ डोर टू डोर पहुंचकर लोगों से अपने दोस्त की पत्नी सीमा जैन के पक्ष में वोट करने की लगातार अपील कर रहे हैं। उसी को लेकर सोमवार को विकल्प जैन के साथ हास्य कलाकार शेखचिल्ली सैकड़ों समर्थकों के साथ लोगों के घर घर पहुंचे जहां पर उनके द्वारा पटेल नगर, टेलिफोन एक्सचेंज वाली गली, ग्रेन चेंबर पब्लिक स्कूल के पास वाली गली, नई बस्ती सहित कई क्षेत्रों में पहुंचकर सीमा जैन के पक्ष में वोट मांगे और उनके चुनाव चिन्ह तराजू पर मोहर लगाने की अपील की गई। वही आपको बता दें कि इस अवसर पर विकल्प जैन के द्वारा लोगों से अपील की गई कि आने वाली 4 मई को अपने घरों से निकलकर ज्यादा से ज्यादा वोट करें जिससे कि पिछले समय की तरह इस बार भी सभासद बनकर वह पूरे क्षेत्र में विकास करा सके। वही आपको बता दें कि लगातार उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है और लगातार समर्थन के दौरान उन्हें लोगों का आशीर्वाद भी मिल रहा है। जिस गली से भी विकल्प जैन अपने साथियों के साथ डोर टू डोर निकले तो उनके ऊपर फूलों की वर्षा की जा रही है। जिसको लेकर विकल्प जैन क्षेत्र के लोगो का हाथ जोड़कर अभिनंदन कर रहे है। विकल्प जैन के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क करने वालों में अनिल ऐरन, विजय मित्तल, अमित भारद्वाज, सोनू पीना, गौरव चौधरी, मनीष गुप्ता, विक्की भाटिया, मनोज पाटिल, सुभाष मित्तल, अज्जू भाई, तनीश भारद्वाज, नरेश गुर्जर, 

अभिनव भारद्वाज, बिजेंद्र मिश्रा, अमित पंडितजी, विकास भारद्वाज, कामेश शर्मा, सुबोध जैन, कामिनी भारद्वाज, कुसुम शर्मा, राधा मित्तल, नैना भाटिया, दीपा मित्तल, प्रीति ठाकुर, बाला शर्मा, सीमा गोस्वामी भाजपा नेत्री, बरखा पाटिल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

एसडी पब्लिक स्कूल में जयश्री राम के नारे, छात्रों के कलावे व तिलक हटवाए


मुजफ्फरनगर । एस पब्लिक स्कूल पटेल नगर  में जय श्री राम बोलने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा  छात्रों को दंडित करने और उनके हाथ पर बंधे कलावे उतरवाने व स्टेज पर सबके सामने असेंबली में माफी मंगवाने का मामला तूल पकड़ रहा है। आरोप है कि छात्रों के हाथ से कलावा भी उतरवाया और माथे से टीका भी हटवा दिया गया। बताया जा रहा है कि सनातन धर्म पब्लिक स्कूल में कुछ छात्रों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने के बाद यह कार्रवाई की गई। इन आरोपों को लेकर एक वीडियो वायरल होने के बाद जब प्रबंधन से जानकारी चाही गई तो कोई जवाब नहीं मिला। 

सिखेड़ा में पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ


मुज़फ्फरनगर। सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव दाहखेड़ी के जंगल में तेंदुआ दिखाई देने से दहशत फैल गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां जुट गई। तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा नजर आया। सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। भारी भीड़ इस नजारे को देखने लाठी डंडे लेकर वहां पहुंच गई। 

श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले पर मुस्लिम पक्ष की याचिका हाईकोर्ट में खारिज

 


प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्म भूमि कटरा केशवदेव के नाम से दर्ज ईदगाह की जमीन पर विवाद को लेकर मथुरा में दाखिल सिविल वाद को तय करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने अंतरिम आदेश एवं पुनरीक्षण आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका वापस करते हुए निस्तारित कर दी है। याचिका की पोषणीयता के मामले में कोर्ट ने कहा इस मामले में पहले ही फैसला आ चुका है। ऐसे में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड व अन्य की याचिका पर दिया है। कोर्ट ने याचिका में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है।

मथुरा कोर्ट में श्रीकृष्ण विराजमान की तरफ से दाखिल वाद को खारिज करने की मांग को लेकर शाही ईदगाह पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। श्रीकृष्ण विराजमान के अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने बताया कि हाईकोर्ट शाही ईदगाह पक्ष द्वारा उनके मथुरा कोर्ट में दाखिल वाद को खारिज करने की मांग को लेकर याचिका पर फैसला सुनाया है। उन्होंने बताया कि केस की सुनवाई मथुरा जिला जज की अदालत में चल रही थी। मुस्लिम पक्ष के द्वारा जिला जज द्वारा केस की सुनवाई से संबंधित दिए गए निर्णय को होईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।

कमिश्नर ने लिया चुनावी व्यवस्था का जायजा


मुजफ्फरनगर । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज मण्डलायुक्त लोकेश एम0 व डी0आई0जी0 अजय कुमार साहनी की अध्यक्षता में विकास भवन  सभागार में  संबंधित प्रभारी अधिकारी ,सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि जनपद में दो नगर पालिका परिषद एवं आठ नगर पंचायत हैं जिनमें कुल 195 वार्ड ,210 मतदान केंद्र, 698 मतदेय स्थलो पर 647606 मतदाता मतदान करेंगे। कुल जोन 20, कुल सैक्टर 54 है। प्रत्येक मतदेय स्थल पर एक पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी प्रथम, दितीय, तृतीय तैनात किए गये है।

मण्डलायुक्त ने कहा प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं उनके अनुसार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन शत्-प्रतिशत निर्वहन करें और अपने फील्ड व कार्य को समझ ले। मण्डलायुक्त ने कहा सभी को पूर्व की भांति जिस तरीके से स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी रूप से निर्वाचन सकुशल संपन्न कराएं हैं नगर निकाय का निर्वाचन भी सभी को टीम व एकता की भावना के साथ यह निर्वाचन भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। जनपद में दो नगर पालिका व आठ नगर पंचायतों के लिए सभासद व अध्यक्ष के लिए निर्वाचन कराया जाएगा जिसमें सभी अधिकारी सत्य निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।  उन्होंने सभी उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान के दिन सभी एसडीएम भ्रमण पर रहेगे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने निर्देश दिये कि नगर निकाय के बूथों का निरीक्षण कर लें वहां पर पानी छाया व बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। मण्डलायुक्त ने कहा कि पोलिग पार्टी की रवानगी, वाहनो की व्यवस्था, मतपत्रों की व्ययवस्था सुनिश्चत की जाये। ने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी/ सहायक प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित कराएं की आचार संहिता का पालन हो।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नें मण्डलायुक्त के समक्ष नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रभारी अधिकारियों के कार्या व तैयारियों के क्रम में कानून व्यवस्था, यातायात, वेब कास्टिग, भोजन एवं जलपान व्यवस्था, निर्वाचन व लेखा, प्राथमिक चिकित्सा एवं औषधी किट,मतपत्र व्यवस्था, प्रशिक्षण, निर्वाचन समाग्री, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, वीडियोंग्राफी, डॉक वितरण, सूचना प्रेषण, रूट चार्ट, निर्वाचक नामावली, बैरीकेटिंग/प्रकाश व्यवस्था, व्यय लेखा एवं डबल लॉक, निर्वाचन कार्मिकों की नियुक्ति, मीडिया दूर संचार व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल एवं सफाई, मतपेटिका, मतदान स्थल निर्माण, शिकायत प्रकोष्ठ, डाक मतपत्र, मतदान स्थल सत्यापन आख्या, नामांकन स्थलों का विवरण, पार्टी रवानगी, स्ट्रॉग रूम, मतगणना स्थल से सम्बन्धित सूचना, सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

डीआईजी सहारनपुर ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्वक निष्पक्ष संपन्न कराना हम आप सब का दायित्व है। उन्होने कहा कि निर्वाचन में पुलिस व प्रशासन आपसी समन्वय बनाकर कार्य करे। उन्होने समस्त प्रभारी/सहायक अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से रूबरू कराया उन्होंने कहा सभी अधिकारी इलेक्शन में मिली समस्त जिम्मेदारियों को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, लगन और तत्परता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने आयुक्त व डीआईजी को आश्वस्त करते हुआ कहा कि नगर निकाय निर्वाचन 2023 को सकुशल समपन्न कराया जायेगा। दिये गये निर्देशों का पूर्णतः पालन कराया जायेगा।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सजींव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार सहित सभी प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहें।

171.50 रुपये घटे 19 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम



नई दिल्ली। गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर कटौती हुई है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 171.50 रुपये की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1856.50 रुपये हो गया है। 

याद रहे कि पिछले कुछ महीनों में गैस सिलेंडर के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसमें सबसे ज्यादा असर कमर्शियल गैस सिलेंडरों में देखने को मिला। हाल ही में, दिल्ली में 19 किलो के व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये की कमी की गई थी। यह सिलेंडर 2,028 रुपये में मिलने लगे थे। हालांकि तब भी घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

देश की गैस कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। पेट्रोलियम और तेल कंपनियों ने इस साल मार्च में व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में 350.50 प्रति यूनिट की दर से इजाफा हुआ था और घरेलू सिलेंडर की कीमत भी 50 रुपये प्रति की दर से बढ़ी थी।

Featured Post

मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया ध्वजारोहण

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिसर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र ब...