मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के आशीर्वाद से सभासद के रूप अचिन्त मित्तल जी की पत्नी *भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पारुल मित्तल वार्ड 36* को और बेहतर बनायेगे व आप सभी की अपेक्षाओ पर खरे उतरेंगे । शासन द्वारा पाँचों वर्ष आदर्श वार्ड के रूप में चिन्हित हुए इस वार्ड को अगले पाँच साल भी सर्वश्रेष्ठ वार्ड बनायेंगे।
*जहां तक नगरपालिका को मैं समझ पाया हूँ वार्ड के काम कराने के लिए आपके संपर्क और संबंध अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से होना ज़्यादा आवश्यक है ना कि हर समय सड़क पर या नगरपालिका मे चक्कर काटना *
आप सभी से अनुरोध अपने वार्ड के लिए शिक्षित,सभ्य व प्रभावशाली व्यक्ति चुने ।
निवेदक--विपुल भटनागर, निवर्तमान सभासद,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें