मंगलवार, 2 मई 2023

निवर्तमान सभासद ने वार्ड 36 से भाजपा प्रत्याशी पारुल मित्तल के लिए की यह अपील

 






मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के आशीर्वाद से सभासद के रूप अचिन्त मित्तल जी की पत्नी *भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पारुल मित्तल वार्ड 36* को और बेहतर बनायेगे व आप सभी की अपेक्षाओ पर खरे उतरेंगे । शासन द्वारा पाँचों वर्ष आदर्श वार्ड के रूप में चिन्हित हुए इस वार्ड को अगले पाँच साल भी सर्वश्रेष्ठ वार्ड बनायेंगे।

*जहां तक नगरपालिका को मैं समझ पाया हूँ वार्ड के काम कराने के लिए आपके संपर्क और संबंध अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से होना ज़्यादा आवश्यक है ना कि हर समय सड़क पर या नगरपालिका मे चक्कर काटना *

आप सभी से अनुरोध अपने वार्ड के लिए शिक्षित,सभ्य व प्रभावशाली व्यक्ति चुने ।

निवेदक--विपुल भटनागर, निवर्तमान सभासद,

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया ध्वजारोहण

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिसर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र ब...