मंगलवार, 2 मई 2023

अवैध हथियारों के जखीरे के साथ छह शातिर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पुलिस एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री की गई जब्त । 06 शस्त्र तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र एवं  शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। 


जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र निर्माण एवं शस्त्र तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 02.05.2023 को खुसरोपुर रोड पर बन्द पडे भट्टे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 06 शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 


प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग स्थान बदल-बदल कर अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हैं व आस-पास के क्षेत्रो व जनपदों मे मांग के अनुसार  05-10 हजार रूपये में अवैध शस्त्रों की सप्लाई करते है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-

*1.* इकबाल पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम तितावी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर। 

*2.* गोपाल पुत्र रूला निवासी ग्राम बढीवाला थाना छपार, मुजफ्फरनगर। 

*3.* सुभाष पुत्र कालूराम निवासी ग्राम शाहपुर, मुजफ्फरनगर। 

*4.* इरफान पुत्र इनाम निवासी ग्राम कैली थाना दौराला जनपद मेरठ।

*5.* गोपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम नंगला अजडी थाना फलावदा जनपद मेरठ।

*6.* जयपाल पुत्र भरतू निवासी ग्राम नंगली थाना दौराला जनपद मेरठ।


*बरामदगी का विवरणः-*

➡️ 27 तमंचा मय 05 जिंदा व 17 खोखा कारतूस 315 बोर।

➡️ 01 तमंचा मय 04 जिंदा व 20 खोखा कारतूस 12 बोर।

➡️ 02 पौनिया .315 बोर।

➡️ 13 अधबने पौने 12 बोर।

➡️ 07 अधबने पौने 315 बोर।

➡️ 21 अधबने तमंचे 315 बोर।

➡️ 62 अधबने तमंचे 12 बोर।

➡️ 01 हीरो स्पलेण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 एएल 8131।

➡️ 01 स्पलेण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 19 जे 1826।

अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों में  102 छोटे बडे लोहे के गुटके,  09 अधबने तमंचे की बोडी, 90 तमंचे की बोडी की पत्ति, 99 स्प्रींग, 12 रिपट रोर्ड, 14 पीली धातु की पत्ति, 09 लोहे की छोटी बडी पत्ति, 32 छोटी बडी नाल लोहा 12 बोर, 90 नाल लोहा छोटी बडी 315 बोर, अधबने ट्रेगर व हैमर, 80 पट पेच, 250 लकडी की चाप, 3 सिंकन्जे, 20 लोहा काटने के ब्लेड,01 ब्रुश 04 इंच, 07 छोटी बडी लोहे की छैनी, 60 लोहे की डिब्बी,02 कम्पास, 09 छोटी-बडी लोहे की रेती, 01 डिब्बी बैल्डिंग रोड, 03 पेच, 01 प्लास, 01 डिब्बी छोटे बडे बरमे, 01 हथौडा, 04 छोटी दृबडी लोहा काटने की आरी, 01 इंचीटेप, 02 लोहे के हैडिंल, 01 गुनिया, 02 गैस कटर नोजिल, 01 लोहे की ठीया, 03 हैण्ड ग्राण्डर, 01 हैण्ड ड्रील मशीन बिजली, 10 पीस लोहे की सरिया के टूकडे, 70 लकडी के गुटक, 40 ग्राण्डर के पत्थर घिसाई वाले, 01 बल्ब मय होल्डर व तार, 01 बल्ब स्टेण्ड, 01 एमरजेन्सी लाईट, 01 पावर ड्रील मशीन, 01 हाथ वाली ड्रील मशीन, 01 बैल्डिंग मशीन, 50- 60 मीटर केबिल, 01 पाईप कटर मशीन आदि बरामद किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया ध्वजारोहण

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिसर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र ब...